- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने एडीएम पूर्वी अमित कुमार व एसडीएम बृजेश वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा समेत अन्य विभागो केअधिकारियो की मौजदूगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकरवाला निस्तारण के निर्देश दियें।सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब से सभासदों ने शिकायत करते हुए बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाले बीते दो तहसील दिवसो में ईओ मनीष राय की कार्यशैली एवं मनमानी के विरुद्ध शिकायत की जिस पर एडीएम वित्त एवं राजस्व को जांच कर आख्या मांगी थी परन्तु अबतक तहसील दिवस की शिकायत में जांच आख्या रिपोर्ट नहीं लगाई गई है जिस पर मंडलायुक्त ने एडीएम वित्त एवं राजस्व को शिकायती पत्र जांच आख्या रिपोर्ट मांगी है। दूसरी शिकायत बछरावां मदारपुर निवासी रामेश्वर सिंह ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उनका नाबालिग बेटा सूर्यांश सिंह सेना में भर्ती के लिए निगोहां स्थित ‘द वर्ड फिटनेस जिम’ जाता था। जिम संचालकों की लापरवाही से बेटे का हाथ टूट गया, लेकिन प्रतियोगिता जारी रही और उसे इलाज के बिना छोड़ दिया गया।जिस पर कार्यवाही की मांग करते हुए आरोप लगाया कि जिम अवैध रूप से चल रहा था जिस पर मंडलायुक्त ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। तीसरी शिकायत दिलीप कुमार निवासी भद्दी सिर्ष ने प्रार्थना पत्र दिया कि वर्ष नवंबर 2021, जून-जुलाई 2022, जनवरी व जुलाई 2023, और अक्टूबर 2024 से तहसील दिवसों में लगातार शिकायत दर्ज करवाई तथा उच्चाधिकारियों से भी मिल चुका है लेकिन उसे कब्जा नहीं मिला है चौथी शिकायत कमलकांत सिंह निवासी 12 पुराना हैदराबाद नियर कालकाकर हाउस लखनऊ में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी लालपुर में स्थित गाटा संख्या 227रकबा 0.125 हे० है, दिनांक 23/4/2024 को एसडीएम मोहनलालगंज ने आदेश जारी कर मेड़बन्दी कराने के लिए 6/5/2024 को निश्चित किया लेकिन अभी तक मेड़बन्दी नहीं हुई।पांचवी शिकायत गोविंदपुर गांव निवासी कलावती ने शिकायत करते हुए बताया कि वर्ष 2021 में आदेश के बाद भी जमीन की पैमाइश नहीं हुई जिसपर मंडलायुक्त डॉ रोशनड जैकब द्वारा मामले की जानकारी लेने पर वर्तमान और पूर्व कानू गो के पल्ला झाड़ने पर दोनों को फटकार लगाते हुए उन्होंने प्रार्थना पत्र पर एडवर्स एंट्री दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया।
मां कालेश्वरी देवी के दर्शनो को उमड़े श्रद्धालु ,मेले में सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
मोहनलालगंज क्षेत्र के हुलासखेड़ा गांव में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा पर प्राचीन मां कालेश्वरी देवी मंदिर में विशाल मेले का आयोजन किया गया।हजारो की संख्या में पहुंचे श्रद्वालुओ ने कालेश्वरी देवी के दरबार में मत्था टेकने के बाद मेले का लुत्फ उठाया।मेले में भारी भीड़ की आमद को देखते हुये अतिरिक्त निरीक्षक के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज ने भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था की कमान सभांली।एसीपी रजनीश वर्मा ने मेला स्थल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओ का जायजा लेने के साथ ही इंस्पेक्टर आलोक राव व पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त कर दुकानदारो व श्रद्वालुओ को सुरक्षा का अहसास कराया।एक दर्जन के करीब सीसीटीवी कैमरो से पूरे मेले को लैस किया गया था।कन्ट्रोल रूम में बैठकर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो की मदद से पूरे मेले पर नजर बनाये रखी। सुबह से शुरू हुआ मेला देर शाम सकुशल सम्पन्न होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।मेले में बने खोया पाया केन्द्र में मौजूद समिति के सदस्यो ने मेले में घूमने के दौरान खोये बच्चो व महिलाओ को उनके परिजनो से मिलाया।मेला अध्यक्ष धर्मेन्द्र बहादुर सिंह व चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया पुलिस के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला सकुशल सम्पन्न हुआ।
ड्यूटी से घर जा रहे कर्मचारी की बाइक का दारोगा ने काटा 11हजार का चालान
मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा में आयोजित प्राचीन मेले में एक तरफ मित्र पुलिस का फर्ज निभाती नजर आयी तो मेले में ड्यूटी पर लगे एक दारोगा ने वर्दी का रौब दिखाते हुये मेले के रास्ते अपने घर जा रहे बाइक सवार निजी कम्पनी के कर्मचारी का 11हजार रूपये का चालान काटकर पुलिस की किरकिरी करा दी।दारोगा की इस हरकत से नाराज ग्रामीणो ने मेले का जायजा लेने पहुंचे एसीपी रजनीश वर्मा व इंस्पेक्टर आलोक राव से शिकायत की।जिस पर उन्होने दारोगा को ग्रामीणो की बाइक का चालान करने से मना किया।इंस्पेक्टर ने पीड़ित कर्मचारी को चालान का निस्तारण कराने का आश्वासन भी दिया।जिसके बाद ग्रामीणो का आक्रोश कम हुआ।मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा गांव निवासी निजी कम्पनी के कर्मचारी अनुज त्रिवेदी ने बताया प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की दोपहर 12:00बजे के करीब अपनी बाइक से ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था,जैसे ही चौराहे से गांव जाने वाले रास्ते पर मुड़ा तो ड्यूटी पर लगे एक दारोगा आन्नद राव अम्बेडकर ने मेला होने की बात कहकर रास्ता बंद होने की बात कही जिस पर उसने गांव के अंदर घर जाने की बात कही तो दारोगा बिगड़ गया ओर अभद्रता करते हुये जाने से मना कर दिया जिस पर उसने कुछ दूर आगे पर बाइक खड़ी करने की बात कही तो वर्दी के रौब में चूर दारोगा का पारा सातंवे आसमान पर चढ गया ओर दारोगा ने मिन्नतो को दरकिनार करते हुये उसकी बाइक का 11हजार रूपये का चालान काट दिया।जिसके बाद कर्मचारी ने बाइक खड़ी कर ग्रामीणो से पूरी बात बताई तो सभी आक्रोशित हो गये तभी मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंवे एसीपी रजनीश वर्मा व इंस्पेक्टर आलोक राव से दारोगा की शिकायत की जिसके बाद उन्होने दारोगा को ग्रामीणा का चालान ना करने की हिदायत देते हुये समझाने की बात कही।इंस्पेक्टर ने कर्मचारी को चालान का निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया।वही पूरे मामले में दारोगा आनन्द राव ने कहा जबरन मेले के रास्ते बाइक से कर्मचारी के घर जाने पर अड़ा था जिसके चलते उसका चालान किया गया है।दारोगा ने अभद्रता के आरोपो को निराधार बताया।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में मारी टक्कर,पिता की मौत
दो बेटिया व बहनोई घायल,ट्रामा में भर्ती कर इलाज जारी
निगोहां के अहिनवार धाम का मेला देखकर शुक्रवार को वापस घर जा रहे एक परिवार की बाइक में मंगटईया मोड़ के पास तेज रफ्तार ईट लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना में बाइक चला रहे पिता समेत दो बेटियां व बहनोई गम्भीर रूप से घायल हो गये।पुलिस ने सभी घायलो को इलाज के लिये एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर भेजा,जहां मौजूद डाक्टर ने पिता को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टमके लिये भेजा।मोहनलालगंज के भरसवा गांव निवासी संजय गौतम ने बताया चचेरा भाई राजू (35 वर्ष)अपनी बेटी काव्या व आराध्य व बहनोई रतिपाल निवासी लोनी कटरा जनपद बाराबंकी के साथ बाइक से शुक्रवार को अहिनवार धाम का मेला देखने गया था,जहां सरोवर में स्नान कर मेला देखने के बाद सभी एक ही बाइक से वापस घर लौट रहे थे,बाइक बहनोई रतिपाल चला रहा था जैसे ही बाइक से चारो निगोहां के मगटईया मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि तभी ईट लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद बाइक से छिटककर राजू ट्रैक्टर ट्राली के पहिये के नीचे आ गया ओर गम्भीर रूप से घायल हो गया ओर उसकी बेटिया व बहनोई भी घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से चारो घायलो को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर भेजा,जहां डाक्टर ने राजू को मृत घोषित कर दिया। घायल काव्या व आराध्य समेत बहनोई रतिपाल का ट्रामा में भर्ती कर इलाज जारी है।मृतक के परिवार में पत्नी हेमलता व तीन बेटियां है वो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।मौत की खबर घर पहुंचने पर कोहराम मच गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया मृतक के चचेरे भाई संजय की तहरीर पर ट्रैक्टर-ट्राली समेत चालक पर मुकदमा दर्ज कर दुर्घटना करने वाली ट्रैक्टर -ट्राली को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी गयी
अहिनवार धाम में बने सरोवर में श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी,मेले में सुरक्षा के रहे पुख्त इंतजाम
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर निगोहां के अहिनवार धाम में लगने वाला मेला बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने अहिनवार धाम पहुंचकर पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई और सूर्य भगवान को अर्ध्य अर्पित किया। श्रद्धालु एक दिन पहले से ही यहां पहुंचने लगे थे, और सुरक्षा के मद्देनज़र भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।बताया जाता है कि इस मेले का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है। जो लोग गया (बिहार) अपने पुरखों के श्राद्ध के लिए जाते हैं, वे वहां के पांडवों द्वारा अहिनवार धाम के सरोवर में स्नान करने के महत्व के बारे में सुनते हैं। महाभारत से जुड़े इस स्थल का संदर्भ भी मिलता है, जहां पांडवों ने जल की मांग की थी।इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों ने भी पूरी सतर्कता बरती, क्योंकि बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों से मेले में पहुंचते हैं।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौके पर एक प्लाटून पीएसी बल,एसडीआरएफ टीम और अन्य पुलिस बल तैनात थे।
मासूम से दुराचार के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
निगोहां थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में अकेली मासूम बच्ची से दुराचार के प्रयास के आरोपी अधेड़ को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। निगोहा के एक गांव में रहने वाला किसान अपनी पत्नी व छोटी बेटी के साथ गुरूवार को दवा लेने लखनऊ चला गया था,घर पर 9वर्षीय बेटी अकेली थी,मासूम को घर पर अकेला देख पड़ोसी चतुरी कश्यप घर में घूसकर अंदर से दरवाजा बंद कर मासूम की पिटाई कर उसके कपड़े जबरन उतारकर रेप का प्रयास करने लगा गलीमत रही तभी लखनऊ से दवा लेकर लौटे किसान ने अंदर से बंद दरवाजा खटखटाया तो आरोपी दरवाजा खोलकर भगाने लगा इस दौरान परिजनो ने आरोपीको पकड़ने के साथ ही घर के अंदर जाकर मासूम की हालत देखी तो आगबबूल हो गये।जिसके बाद आरोपी की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्व रेप के प्रयास समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
तहसील गेट पर मृतक का शव रखकर परिजनो ने किया प्रदर्शन
निगोहां के अहिनवार धाम का मेला देखकर अपनी दो मासूम बेटियो व बहनोई के साथ बाइक से घर जा रहे युवक राजू निवासी भरसवा थाना मोहनलालगंज की ट्रैक्टर ट्राली टक्कर से बीते शुक्रवार को मौत हो गयी।शनिवार को पीएम के बाद मृतक राजू के शव को मोहनलालगंज तहसील गेट पर हाइवे पर रखकर 20लाख रूपये मुआवजे व ट्रैक्टर-ट्राली व चालक पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।सूचना पाकर एसडीएम बृजेश वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा व इंस्पेक्टर आलोक राव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराने के साथ मुआवजा दिलाये जाने व दुर्घटना करने वाले वाहन व चालक पर कड़ी कार्यवाही का आश्वसन दिया तब जाकर आक्रोशित परिजन शांत हुये ओर शव को वाहन में रखकर अन्तिम संस्कार के लिये भरसवा स्थित घर लेकर गये। जिसके बाद परिजनो ने शव का अन्तिम संस्कार किया।
मोबाइल फाइनेंस कराने की बात नाम पर 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के रानीखेड़ा निवासी सचिन पाल ने अपने छोटे भाई विपिन के साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। सचिन पाल ने आरोप लगाते हुये बताया उसके नासमझ भाई विपिन को बहला-फुसलाकर आकाश यादव और मोनू यादव समेत अन्य दो लोगो ने मोबाइल फाइनेंस के बहाने बैंक में जाकर उसके दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद आरोपियों ने विपिन के बैंक खाते में बिना उसकी जानकारी के लगभग 17 लाख रुपये का लेन-देन किया।सचिन पाल ने बताया कि आरोपितों ने उसके भाई का मोबाइल नंबर भी बदलवाया,जिसके चलते लेनदेन का पता नही चक सका।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपियो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
दोस्त से मिलने गये युवक की सदिग्धं परिस्थितियों में मौत
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कोडरा रायपुर गांव में अपने साथी से मिलने गये युवक की अचानक तबियत बिगडने के बाद सदिग्धं परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मोहनलालगंज के शहजादपुर गांव का युवक पुत्तन (35वर्ष) कोडरा गाँव अपने दोस्त से मिलने गया था तभी अचानक उसकी तबियत बिगड और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया मृतक शराब का आदी था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।