शिक्षा के पिछड़े क्षेत्र की निकली होनहार बेटियां। परिस्थिति चाहे कोई भी हो, संघर्ष करते रहो : नंदिनी

शाहजहांपुर यूपी प्रयागराज बोर्ड परिणाम दोपहर शनिवार दो बजे जारी हो गया। जिले के कलान क्षेत्र की मिथिलेश कुमारी इंटर कॉलेज, जीआईसी इंटर कॉलेज सगेड़ी की छात्रा नंदनी 93.86 प्रतिशत व शिवम पाल ने 93.66 प्रतिशत अच्छे अंकों के साथ टॉप 10 लिस्ट में दसवां स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरे ओर श्री सरताज सिंह मै मोरियल इंटर कॉलेज श्रीनगर हाई स्कूल की छात्रा साक्षी ने 500 में 428, व इंटरमीडिएट की छात्रा अंशिका ने 500 में 426 नम्बर प्राप्त कर कॉलेज टॉप की। वैसे विकास और शिक्षा में कलान अत्यधिक पिछड़ा क्षेत्र माना जाता है। शिवम पाल अन्य बच्चियों को भी पढ़ाई करने का संदेश देती है। इसी के साथ जीआईसी इंटर कॉलेज सगेड़ी की छात्रा नंदिनी ने हाई स्कूल 93.66 प्रतिशत नंबर…

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *