LUCKNOW:अडानी व सहयोगियों पर रिश्वतखोरी की योजना बनाने के कांग्रेस के गंभीर आरोप,क्लिक करें और खबरें  

-अडानी और उनके सहयोगियों ने सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए बनाई 2,000 करोड़ की रिश्वतखोरी की योजना

-रिश्वतखोरी के आरोपों की जेपीसी से जांच की मांग करती है कांग्रेस-अजय राय

  • REPORT BY:K.K.VARMA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ 22 नवंबर ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि सेबी के अमेरिकी समकक्ष, प्रतिभूति विनिमय आयोग एसईसी का आरोप है कि गौतम अडानी और उनके सात सहयोगियों ने भारत में उच्च-मूल्य वाले सौर ऊर्जा अनुबंधों को हासिल करने के लिए 2,000 करोड़ यानि $250 मिलियन की रिश्वतखोरी की योजना बनाई। अमेरिकी अभियोग में आरोप लगाया गया है कि 2020 और 2024 के बीच अडानी और उनके सह-प्रतिवादियों ने 16,000 करोड़ यानि $2 बिलियनसे अधिक लाभ अर्जित करने वाले अनुबंधों को हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत की पेशकश की। ये अनुबंध आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा और तमिलनाडु राज्यों से संबंधित थे। इनमें से चार राज्यों में गैर बीजेपी दलों का शासन रहा है, जबकि जम्मू और कश्मीर राष्ट्रपति शासन के तहत सीधे केंद्र द्वारा शासित था। राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे भाजपा शासित राज्यों में हाल ही में अधिक कीमत वाले सौर ऊर्जा के अनुबंधों में भी इसी तरह का पैटर्न देखने को मिलता है।
अजय राय ने कहा,यह घटनाक्रम कांग्रेस पार्टी के “हम अडानी के हैं कौन” अभियान को सही साबित करता है, जिसमें प्रधानमंत्री के अडानी के साथ करीबी संबंधों के बारे में 100 सवाल उठाए गए थे।  यह स्पष्ट है कि सफेदपोश अपराध की जांच करने वाली संस्थाये सेबी, प्रवर्तन निदेशालय ईडी, केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई और आयकर विभाग, न केवल विश्वास करने लायक आरोपों के बावजूद अडानी की जांच करने में विफल रहा हैं, उच्च अधिकारियों के आदेशों पर उनकी कुछ जाँचों को भी रोक दिया गया है। इसके उलट इन एजेंसियों का दुरुपयोग प्रधानमंत्री की निगरानी में अडानी द्वारा हवाई अड्डों, बंदरगाहों, मीडिया कंपनियों और सीमेंट संयंत्रों के अधिग्रहण को सुविधाजनक बनाने के लिए किया गया है। उन्हें विपक्षी राजनेताओं को निशाना बनाने, विपक्षी दलों को खत्म करने और विपक्षी मुख्यमंत्रियों को जेल में डालने के लिए भी हथियार बनाया गया है। अमेरिका जैसे देश के अंतरराष्ट्रीय न्यायालयों से अडानी के खिलाफ जाँच सामने आ रही है।  अमेरिका में यह अपराध क्यों माना जाता है? गौतम अडानी और उनके सहयोगियों के खिलाफ अभियोग में अमेरिकी कानून का उल्लंघन शामिल है, विशेष रूप से विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम और संघीय प्रतिभूति कानूनों के तहत इसे गैर कानूनी माना गया है। एफ़सीपीए कानून अमेरिकी व्यक्तियों, व्यवसायों और अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध या अमेरिकी-संबंधित गतिविधियों में शामिल विदेशी संस्थाओं को विदेशी अधिकारियों को रिश्वत देने पर रोक लगाता है।प्रतिवादियों पर रिश्वतखोरी को छुपाकर और अपने भ्रष्टाचार विरोधी नीतियों के बारे में झूठे दावे करके अमेरिकी निवेशकों को गुमराह करने के लिए प्रतिभूति धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया गया है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड पर इन गतिविधियों का खुलासा किए बिना अमेरिकी निवेशकों से $175 मिलियन से अधिक जुटाने का आरोप है, इस प्रकार संघीय प्रतिभूति कानूनों का उल्लंघन किया गया है। अभियोग में वायर धोखाधड़ी करने की साजिश का आरोप लगाया गया है, जिसमें धोखाधड़ी करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक संचार शामिल है। इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से अमेरिकी निवेशकों और वित्तीय संस्थानों से रिश्वत योजना को छुपाना अमेरिकी कानून के तहत वायर धोखाधड़ी माना जाता है।कोयले के ओवर-इनवॉइसिंग से प्राप्त धन का कथित तौर पर अडानी समूह की कंपनियों में बेनामी होल्डिंग बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया, जो सेबी के नियमों का उल्लंघन है। इन गतिविधियों ने अडानी के शेयर के दाम  को कृत्रिम रूप से बढ़ा दिया, जिससे शेयर बाजार में 10 करोड़ भारतीय निवेशकों के लिए जोखिम पैदा हो गया।एसईसी की निर्णायक कार्रवाई सेबी की उस नाकामी को उजागर करती है, जो सुप्रीम कोर्ट की कार्यकारी समिति द्वारा दो महीने की तय मियाद के बावजूद 20 महीने बाद भी अडानी के खिलाफ अपनी जांच पूरी करने में नहीं कर पाई। सेबी की अध्यक्ष माधबी बुच के अडानी के साथ वित्तीय संबंध इस देरी के बारे को लेकर गंभीर चिंता पैदा करते हैं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि कांग्रेस रिश्वतखोरी के इन गंभीर आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी से गहराई से जांच की मांग करती है, जिसके कथित तौर पर भरोसेमंद सबूत हैं।अगर बीजेपी  विपक्षी शासित राज्यों और केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर  के इस मामले में शामिल होने का आरोप लगाती हैं, तो  अप्रत्यक्ष रूप से यह भी स्वीकार कर रही है कि अडानी ने अधिकारियों को रिश्वत दी।  क्या यह अपराध नहीं है?ऐसा क्यों है कि विपक्षी मुख्यमंत्रियों को 31 करोड़ या 100 करोड़ रुपये के आरोपों के लिए गिरफ्तार किया जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री के करीबी सहयोगी पर 2,000 करोड़ रुपये के आरोप होने के बावजूद वे खुलेआम घूम रहा हैं? कानून के अमल में ये भेदभाव राष्ट्र के साथ अन्याय है।प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत, डॉ. सुधा मिश्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

भाकपामाले और बंसत कुंज संघर्ष समिति ने एलडीए उपाध्यक्ष से की मुलाकात,बताई समस्याये

भाकपामाले और बंसत कुंज संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से मुलाकात कर बंसत कुंज योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना में बसाए गए अकबरनगर के पुनर्वासित समुदाय में नागरिक संकट पर चर्चा की।प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाकपामाले के लखनऊ जिला प्रभारी रमेश सिंह सेंगर और बंसत कुंज संघर्ष समिति के अध्यक्ष शकील जोगी ने किया। उन्होंने पुनर्वास और पुनर्स्थापन नीति के क्रियान्वयन में खामियों और कमियों के कारण उत्पन्न समस्याओं को उजागर किया। समुदाय को अपर्याप्त आवास, स्वच्छ पानी की कमी, खराब स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं, अपर्याप्त परिवहन, बेरोजगारी और खाद्य असुरक्षा जैसी गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।एलडीए उपाध्यक्ष ने स्थिति की गंभीरता को स्वीकार किया और प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रस्तुत 22-सूत्रीय ज्ञापन में उठाए गए मुद्दों को शीघ्र सुलझाने का आश्वासन दिया।प्रतिनिधिमंडल में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के शंतम निधि के साथ शफीक, शौकत अली, मोमिना, चंगा और मुबीन भी शामिल थे।भाकपा माले और बंसत कुंज संघर्ष समिति ने पुनर्वासित निवासियों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा करने तथा प्रभावित समुदाय को न्याय दिलाने के अपने संकल्प को दोहराया।

पच्चीस नवम्बर से शुरू होगी दुधवा और लखनऊ के बीच हेलीकॉप्टर सर्विस  -जयवीर 

उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने वाले पर्यटकों के लिए राज्य सरकार ने हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी की है। यह सेवा लखनऊ से दुधवा के बीच शुरू होगी। हेलीकॉप्टर के संचालन के लिए 25 नवंबर की तिथि निर्धारित की गयी है। लखनऊ से दुधवा सड़क मार्ग से जाने वाले पर्यटकों को साढ़े चार घंटे का समय लगता था, हेली सर्विस शुरू होने पर यह यात्रा घटकर मात्र एक घंटे रह जाएगी। हेलीकॉप्टर से यात्रा के लिए पर्यटकों को पांच हजार रुपए प्रति व्यक्ति किराए का भुगतान करना होगा। कल देर रात मेसर्स जेटसर्व एविएशन पर्यटन लि.के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर कराया गया।  पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सीएम ने दुधवा नेशनल पार्क, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी एवं पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चूका जैसे ईको टूरिज्म स्थलों पर सुगम आवागमन हेतु हेली सेवाएं प्रारम्भ करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में 25 नवंबर से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ से राजकीय हवाई पट्टी पलिया तक हवाई सेवा का शुभारंभ होना प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश का प्रमुख टाइगर रिजर्व दुधवा टाइगर रिजर्व का कोर जोन 884 वर्ग कि.मी. में स्थापित है। इसकी ख्याति न केवल देश में है, बल्कि विदेशों में भी है। दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में विद्यमान विभिन्न प्रकार के बेशकीमती वृक्ष, लता, पौधे, घास, बाघ, तेंदुआ, भालू, हाथी गैंडा, हिरण, सरीसृप, पक्षी व अन्य जीव जंतु इसकी आभा की अभिव्यक्ति स्वयं करते हैं। इस राष्ट्रीय उद्यान की जैवविविधता की अलौकिकता, इसके मनोहारी दृश्यों से स्वनेत्रों को अभिसिंचित करने घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यटक प्रतिवर्ष आते रहते हैं। दुधवा एक तरफ मोहाना नदी एवं दूसरी तरफ शारदा नदी जैसी विशालकाय नदियों से आच्छादित है। दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश का एकमात्र ऐसा राष्ट्रीय उद्यान है, जहां प्रथम गैंडा पुनर्वास केन्द्र अपनी सफलता के चरमोत्कर्ष पर पहुँचने के उपरान्त द्वितीय गैण्डा पुनर्वास केन्द्र का प्रारम्भ कराया जा चुका है।

नेताजी की नीतियों एवं आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प,नेताजी के सपनों को पूरा करना होगा -श्यामलाल

समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लखनऊ पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक, संरक्षक एवं मार्गदर्शक गरीबों के मसीहा धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव  के 85वें जन्मदिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल,  जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ एवं जिला महासचिव शब्बीर अहमद के साथ अन्य पार्टी पदाधिकारी  कार्यकर्ताओं ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। जिला कार्यालय पर भण्डारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर नेताजी के साथ संघर्ष करने वाले तमाम समाजवादी नेता मौजूद रहे और साथ ही सैकड़ों  महिलाओं को साड़ियां वितरित की गयीं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेताजी का जन्म 22 नवम्बर 1939 को इटावा जिले के सैफई गाॅंव में हुआ था, उनके पिता एक किसान थे। एक साधारण किसान परिवार मे जन्म लेने वाले नेताजी ने अपना राजनैतिक जीवन उत्तर प्रदेश में विधायक के रूप में शुरू किया। 1992 में उन्होंने समाजवादी पार्टी की स्थापना की। 1996 में नेताजी ग्यारहवीं लोकसभा के लिए मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से चुने गये और साथ ही देश के रक्षा मंत्री भी रहे। हम सभी को नेताजी के सपनों को पूरा करना होगा। जयंती कार्यक्रम में आयी हुयी महिलाओं को साड़ी वितरित की गयी। वही दूसरी ओर निर्बल विकास जन कल्याण सेवा संस्थान के तत्वावधान में संस्थान के प्रदेश महासचिव एवं समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता रमेश सिंह रवि ने फैजुल्लागज में समाजवादी पार्टी के संरक्षक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं रक्षा मंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव  की 85 वी जयंती पर  के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें याद करते हुए नेताजी द्वारा बताये गये विचारों, समाजवादी नीतियों एवं आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।  प्रातः 10 बजे संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा एव महासचिव रमेश सिंह रवि के नेतृत्व में पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण और गुलाची मंदिर, हनुमान सेतु, शनि देव मंदिर,पूडी के पैकेट का वितरण करते हुए अस्पतालों में भर्ती निर्धन एवं असहाय मरीजों में फल वितरण किया ।

रामा बिंद के हत्यारों की जल्द हो गिरफ्तारी

करण्डा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में रामा बिंद की हत्या की खबर बहुत ही दुखद है। 16 नवंबर को शाम 7 बजे हुई इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सदमे की लहर फैला दी है। पिछड़ों के नेता और यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, साथ ही सपा नेता सूरज राम बागी, ने रामा बिंद के परिवार से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की और घटना की जानकारी ली। मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष करण्डा ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर गई है। पिछड़ा दलित विकास महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री व यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने प्रशासन से मांग की है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। यह घटना न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए भी एक बड़ा आघात है। हमें उम्मीद है कि प्रशासन जल्द से जल्द अपराधियों को सजा दिलाएगा और क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल होगी बिंद समाज के नेता सूरज राम बाघी ने प्रशासन से मांग की है कि गाँव के बेगुनाह लोगो को पूछताछ के बाद पुलिस तुरन्त उनको छोड़ दे क्यो की गाँव मे इस से माहौल खराब हो रहा ये बात पीड़ित परिवारजनों ने नेताओं को बताया।

केंद्र गौतम अडानी के विरुद्ध भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर गिरफ़्तारी करे- एआईपीएफ 

अमेरिका में अडानी समूह पर भारत में अधिकारियों को भारी पैमाने पर रिश्वत देकर सोलर पावर से संबंधित महंगे ठेके लेने का आरोप लगा है जिसके आधार पर अडानी समूह ने अमेरिका के बाजार से पैसा निवेश करा कर अमेरिका के आपराधिक कानून का उल्लंघन किया है। इस घटना ने अडानी समूह की आपराधिक गतिविधियों का खुलासा ही नहीं किया है, बल्कि भारत की नियामक संस्थाओं और मोदी सरकार की अडानी समूह से साँठगांठ को भी उजागर किया है। आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने  कहा है कि इस मामले में भारत सरकार भ्रष्टाचार के संबंध में केस दर्ज कर गौतम अडानी की गिरफ़्तारी करे। इसमें आगे कहा है कि इसके साथ ही इस भ्रष्टाचार में लिप्त केन्द्र एवं राज्य सरकार के अधिकारियों के विरुद्ध भी भ्रष्टाचार निवारण कानून के अंतर्गत कार्रवाही की जाए।एसआर दारापुरी राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट ने कहा किएआईपीएफ का निश्चित मत है कि यह केवल भ्रष्टाचार का मामला ही नहीं बल्कि इससे राज्यों को महंगी दर पर बेची गई सोलर पावर से उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण भी हुआ है। यह राष्ट्रीय अपराध है यह मामला केवल नियामक संस्थाओं की सांठगांठ का ही नहीं बल्कि इसने देश राज्यों की अर्थ व्यवस्था को भी नुकसान पहुंचाया है। आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट भारत सरकार से मांग करता है कि अडानी समूह द्वारा भारी पैमाने पर किए गए भ्रष्टाचार के मामले में आपराधिक केस दर्ज कर सीबीआई द्वारा विवेचना कराई जाए, गौतम अडानी की गिरफ़्तारी हो तथा इसमें लिप्त  केन्द्र एवं राज्य सरकारों के अधिकारियों के विरुद्ध भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाही की जाए।

युवा उत्सव का शुभारंभ, आज होंगी मंडलीय प्रतियोगिताये

नेहरू युवा केंद्र, लखनऊ एवं युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के संयुक्त तत्वावधान में जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला का आयोजन आज गोमती नगर के लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज में हुआ। कार्यक्रम में पचास से ज्यादा स्कूलों और कॉलेज के लगभग पांच सौ प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। दो दिवसीय युवा उत्सव में शुक्रवार को जनपद स्तर पर प्रतियोगिताएं हुई, वही शनिवार को मंडल स्तरीय आयोजन होंगे। कार्यक्रम का उद्धाटन सामाजिक कार्यकर्ता और जूडो खिलाड़ी वर्षा वर्मा ने किया। एकल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा विभाग और अंतर्राष्ट्रीय राइफल शूटर दुर्गेश त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक महेंद्र सिंह सिसोदिया, भारतीय खेल प्रधिकरण के क्षेत्रीय निदेशक आत्म प्रकाश, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल अधिकारी रमेश कुमार, जिला युवा अधिकारी विकास सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी लखनऊ राहुल सिंह, व्यायाम प्रशिक्षक आशीष मिश्रा, संस्थान की प्रशासनिक प्रमुख एवं विधान परिषद पूर्व सदस्य कांति सिंह, प्रबंध निदेशक सुशील कुमार, संस्थान की निदेशक गरिमा सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में कई  प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें एकल लोक नृत्य में गरिमा, समूह नृत्य में एलपीसी वृंदावन, एकल गायन में स्नेहा, समूह गायन में एलपीसी ए ब्लॉक, कविता लेखन में उत्कर्ष, कहानी लेखन में आर्या, फोटोग्राफी में ऐश्वर्य, पेंटिंग में देवांश, भाषण प्रतियोगिता में मृणाली, विज्ञान मेला एकल में धवल, विज्ञान मेला समूह में एलपीसीपीएस तथा हैंडीक्राफ्ट में राम नायक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री ने 701 वन दरोगाओ को सौंपा नियुक्ति पत्र

पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक कर सकते हैं वन दरोगा-योगी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के दैरान सीएम योगी ने कहा कि इन वन दरोगाओं में से 140 महिला अभ्यर्थी हैं।मुख्यमंत्री योगी ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।मुख्यमंत्री योगी ने वन दरोगाओं से कहा कि इस समय पूरी दुनिया पर्यावरण को लेकर चिंतित है। हाल ये है कि कई शहरों में प्रदूषण के कारण स्कूल-कॉलेज तक बंद करने पड़ रहे हैं। ऐसे समय में आप सभी लोगों को जागरुक करके समाज और देश के लिए योगदान कर सकते हैं। इसके लिए अपने क्षेत्र में नए प्रयोग करें और अपने विभाग को सर्वोत्तम बनाने का प्रयास करें।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद हमने सभी बोर्ड और आयोगों को निर्देश दिया था कि भर्ती प्रक्रिया बिना किसी गड़बड़ी से किये जायें और कहीं भी गड़बड़ी होने पर जवाबदेही सुनिश्चित हो।यही कारण है कि परीक्षा पूरी होकर नियुक्ति पत्र वितरित हो रहे हैं। पहले यूपी में भर्ती निकलती थी और महाभारत के रिश्ते टपक पड़ते थे। हमने कहा कि भर्ती में किसी के साथ ही भेदभाव नहीं कया जाएगा।इसका परिणाम अब दिख रहा है। अभी कल गुरुवार को ही पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हुआ है। आगे के प्रक्रिया पूरी करने के बाद 60 हजार पदों पर पुलिस की भर्ती की जाएगी जिसमें 20 प्रतिशत संख्या महिला कर्मियों की होगी। हमने बीते साढ़े सात वर्षों में पारदर्शी और शुचितापूर्ण भर्ती की। जब भर्ती इतनी पारदर्शी और शुचिता के साथ सम्पन्न हो रही है तो राज्य की भी अपेक्षाएं आपसे हैं।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *