-पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किये दो मुकदमें
- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।मोहनलालगंज कस्बे में प्लाटिंग के नाम पर ग्राहको की गाढी कमाई का लाखो रूपये डकारने वाले बिल्डर भाईयो के खिलाफ शिकायते थमने का नाम नही ले रही है.रविवार को भूतपूर्व सैनिक व महिला की तहरीर पर मोहनलालगंज पुलिस ने दोनो भाईयो के विरूद्व धोखाधड़ी व पैसे हड़पने की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया।पहली शिकायत बिहार के जनपद छपरा के फुलवरिया निवासी सैनिक धीरज सिंह की पत्नी सोनी सिंह ने करते हुये बताया मोहनलालगंज कस्बे में एच के इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रमोद कुमार उपाध्याय व उनके भाई विनोद कुमार उपाध्याय के द्वारा की गयी प्लाटिंग में एक हजार वर्ग फिट प्लाट 17 अप्रैल2023 को नौ लाख रुपये में खरीदा था लेकिन अब तक कब्जा नही दिया।दूसरी शिकायत पूर्व सैनिक दिलीप कुमार सोनी निवासी नया बाजार भरवारी जनपद कौशाम्बी ने करते हुये बताया प्रमोद कुमार उपाध्याय व उनके भाई से मोहनलालगंज कस्बे में की गयी प्लाटिंग में एक हजार वर्गफिट प्लाट 20 अप्रैल 2022 को 6लाख72हजार रूपये में खरीदकर रजिस्ट्री करायी थी लेकिन अब तक प्लाट पर कब्जा नही दिया गया।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया पीड़ितो की तहरीर पर आरोपी बिल्डर भाईयो पर धोखाधड़ी व पैसे हड़पने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
सैनिक स्कूल छात्रों में अनुशासन, समर्पण और आत्म-नियंत्रण के मूल्यों को विकसित करेगा:सासंद
-मोहनलालगंज में पीपीपी मांडल पर खुले सूर्या सैनिक स्कूल का सांसद जगदम्बिका पाल ने किया उद्घाटन
पीपीपी मांडल पर मोहनलालगंज में खुले सूर्या सैनिक स्कूल का रविवार को उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा सासंद जगदम्बिका पाल व विशिष्ट अतिथि सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास लखनऊ के निदेशक बिग्रेडियर अतुल कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।जिसके उपरांत छात्र-छात्राओ ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धमाकेदार प्रस्तुति देकर अतिथियो का मन मोह लिया।मुख्य अतिथि जगदम्बिका पाल ने अपने सम्बोधन में कहा पीपीपी मांडल पर खुला यूपी का पहला सैनिक स्कूल छात्रों में अनुशासन, समर्पण और आत्म-नियंत्रण के मूल्यों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगा।उन्होने मूल्य आधारित शिक्षा के महत्व और युवाओ में अनुशासन व देशभक्ति की भावना विकसित करने पर बल दिया।उन्होने लक्ष्य आधारित शिक्षा को मजबूत करने की सरकार की प्रतिबद्धता का उल्लेख किया।विशिष्ट अतिथिहै।एसीपी ब्रिगेडियर अतुल कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा सैनिक स्कूल प्रशिक्षण प्रदान करते हैं, जो शुद्ध शिक्षा से कुछ अलग है। सैनिक स्कूलों में छात्रों को शैक्षणिक और शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है। इसका उद्देश्य बच्चों का शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास करना है। इससे सशस्त्र बलों में शामिल होने के इच्छुक छात्रों को अपने लक्ष्य आसानी से हासिल करने में मदद मिलती है। रक्षा और शिक्षा का संगम राष्ट्र निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है।बिग्रेडियर आर डी सिंह ने सैनिक स्कूलो द्वारा ईमानदारी और सेवा के मूल्यो को बनाये रखने के महत्व पर प्रकाश डाला ओर उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिये प्रेरक विचार साझा किए।सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट अनूप कुमार ने कहा सैनिक स्कूल का शैक्षिक माहौल दूसरे स्कूलों से भिन्न होता है। यहां केवल किताबी ज्ञान नहीं दिया जाता, बल्कि छात्रों को जीवन के हर पहलू में अनुशासन, नैतिकता और नेतृत्व कौशल सिखाए जाते हैं।स्कूल की सीईओ स्वाति पाल व वाइस चेयरमैन अभिषेक पाल ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेटकर स्वागत किया।इस मौके पर रिटायर्ड आईएएस ओएन सिंह,प्रधानाचार्य क्षितिज श्रीवास्तव,समन्वयक एसवी सिंह,कैप्टन आरजे पांडे समेत काफी संख्या में अतिथि व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।
निगोहां में 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन,पांच घंटे बिजली रही गुल
निगोहां विद्युत सबस्टेशन की 33 हजार वोल्ट की लाइन में रविवार को एक बार फिर ब्रेकडाउन हो गया, जिससे सबस्टेशन से जुड़े सभी फीडर ठप हो गए। इससे करीब 15 हजार उपभोक्ताओं सहित लगभग 50 हजार की आबादी को भीषण गर्मी में पांच घंटे तक बिना बिजली के रहना पड़ा।स्थानीय उपभोक्ताओं ने बताया कि रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, जो देर शाम तक बहाल नहीं हो सकी। अवर अभियंता विजय शर्मा ने बताया कि तेज आंधी-तूफान के कारण बछरावां के 220 केवी सबस्टेशन से निगोहा की 33 केवी लाइन बंद की गई थी। आंधी थमने के बाद सप्लाई बहाल करने की कोशिश की गई, लेकिन फीडर होल्ड नहीं हो पाया और ब्रेकडाउन शो हुआ।फॉल्ट लोकेटर मशीन और लेसा टीम की मदद से निगोहा से बछरावां तक पेट्रोलिंग कराई गई। जांच में रायबरेली जनपद के अमावां क्षेत्र में 33 केवी लाइन पर पेड़ गिरने से दो खंभों के तार टूटने की पुष्टि हुई। मरम्मत कार्य के बाद शाम करीब 6 बजे सभी फीडरों से आपूर्ति बहाल कर दी गई।उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने में निगोहा सबस्टेशन की 33 केवी लाइन में बार-बार ब्रेकडाउन की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे उपभोक्ताओं में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि एक बार लाइन ब्रेकडाउन होने पर 10 से 12 घंटे तक बिजली नहीं मिलती, जिससे दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार सिंह ने बताया निगोहा क्षेत्र के लिए एक नई 33 केवी लाइन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिसे एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद यदि एक लाइन में खराबी आती है, तो दूसरी लाइन से वैकल्पिक रूप से आपूर्ति की जा सकेगी।
श्री राम कथा में आठवें दिन भरत राम मिलाप की कथा सुनाई
श्री कालेवीर बाबा मन्दिर सेवादार समिति और श्री बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित संगीतमय श्री राम कथा के आठवें दिन रविवार को कथा व्यास मारुति नन्दन महाराज ने कैकेई द्वारा महाराज दशरथ से दो वरदान मांगने,राम वन गमन, केवट प्रेम, चित्रकूट निवास, भरत – राम मिलाप की कथा का रसपान करा कर भक्तों को भावविभोर कर दिया। संगीतकार यज्ञ शरण मिश्रा ने ” मैया तेने का ठानी मन में, राम सिया भेज दये रे वन में ” सुना कर सभी भक्तों की आंखें नम कर दीं।आज की कथा के मुख्य यजमान राघवेन्द्र उर्फ गोपाल शुक्ला रहे, जिन्होंने पूजन एवं आरती की। कथा व्यवस्थापक पं० कृष्णा नन्द महाराज के अथक प्रयास से कालेवीर बाबा मन्दिर प्रांगण में चल रही संगीत मय श्रीराम कथा के इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हरि गोविन्द मिश्र, कोषाध्यक्ष विजय कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ सदस्य राकेश द्विवेदी, देवी शंकर त्रिवेदी, अजय शुक्ला, अखिलेश द्विवेदी, अशोक मिश्र, अवधेश मिश्रा, कमलेश द्विवेदी, विजय चन्द्र तिवारी, हरि शंकर शुक्ला, बसन्त मिश्र, सहित बड़ी संख्या में भक्त जन उपस्थित रहे।
युवक ने सोशल मीडिया पर दो पन्ने का डाला सुसाइड नोट,मचा हड़कंप
-पुलिस पड़ताल में पता लगा युवक पीजीआई इलाके में रह रहा है,पुलिस ने संपर्क कर युवक की काउंसलिंग,समस्या के निदान का किया वायदा
निगोहां इलाके में रहने वाले एक युवक ने रविवार सुसाइड नोट लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कुछ ही देर में सुसाइड नोट तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और युवक तक पहुंचकर सोशल मीडिया से सुसाइड नोट डिलीट कराकर युवक की काउंसिंग कर समझाया बुझाया जिसके बाद युवक शांत होकर दोबारा ऐसी हरकत न करने का वायदा कर सोशल मीडिया से सुसाइड नोट डिलीट किया।वही पुलिस युवक से बातचीत कर उसकी समस्या का निदान कराने में जुटी हुई है।निगोहा के एक गांव का रहने वाले युवक ने रविवार सुबह दो पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।इसके बाद कुछ लोगों ने सुसाइड नोट को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।इसके बाद निगोहा पुलिस ने जब पता किया तो पता लगा कि सुसाइड नोट डालने वाला युवक पिछले काफी दिनों से निगोहा छोड़कर पीजीआई इलाके में रहता है।इसके बाद अधिकारियों ने पीजीआई पुलिस को निर्देशित किया।और हरकत में आई पीजीआई थाने की कल्ली चौकी इंचार्ज प्रभात बलियान ने सुसाइड नोट डालने वाले युवक से संपर्क किया तो युवक ने बताया कि वो कानपुर आया हुआ है।और सुसाइड नोट उसकी बेटी ने फेसबुक पर डाल दिया जिसे डिलीट करवा रहा इसको लेकर युवक ने फोन पर पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसे बहुत प्रताड़ित करती है।वही पीजीआई पुलिस ने फोन पर युवक को काफी देर तक समझा कर उसकी काउंसलिंग की और कानपुर से आने का इंतजार कर रही है।वही कल्ली चौकी इंचार्ज प्रभात बलियान ने बताया कि युवक का कानपुर से आने का इंतजार किया जा रहा है।और युवक के मिलने पर उसकी समस्या का निदान करने का प्रयास किया जायेगा।
निगोहा में चालीस लाख की लागत से सेकेंड लाइन का काम पूरा
-अब इलाकाई लोगों को फाल्ट होने पर घंटों नहीं करना पड़ेगा बिजली का इंतजार
निगोहां सब स्टेशन पर आए दिन होने वाली फाल्ट से जल्द उपभोक्ताओं को मिलेगी निजात इसके लिए करीब चालीस लाख की लागत से सेकेंड 33 केवी इंटरलिंक लाइन का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया।अब बछरावां से आने वाली लाइन में फाल्ट होने पर निगोहा के उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी. अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में निगोहा सब स्टेशन को बिजली 132 केवी बछरावां रायबरेली से करीब पच्चीस किलोमीटर दूर नहर और जंगलों से गुजरी लाइन से विद्युत आपूर्ति मिल रही है।जिसमें आने वाली आए दिन फाल्ट को तलाशने में घंटों लग जाते है।जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता था।इसी समस्या को मद्देनजर रखते हुए दूसरी लाइन का निर्माण समेसी होते हुए करीब चालीस लाख की लागत से किया गया है।जिसका कुछ काम बाकी है जोकि एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा।इसके बाद निगोहा सब स्टेशन में बिजली की दिक्कत आने पर सेकंड लाइन से बिजली शुरू कर उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति दी जायेगी। अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि सेकेंड लाइन का कुछ ही काम शेष रह गया है जिसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा।और आने वाले दिनों में निगोहा सब स्टेशन की समस्या से निजात पा लिया जाएगा।