-
REPORT BY:AJAY SINGH KUSHWAHA || EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS DEASK
इटावा।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को परिवार के सदस्यों के साथ हरिद्वार में अपने चाचा स्वर्गीय राजपाल सिंह यादव की अस्थियों को विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच गंगा जी में नमामि घाट पर विसर्जित किया।
ज्ञात हो कि राजपाल सिंह यादव का 9 जनवरी को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था, वह 73 वर्ष के थे। स्वर्गीय चाचा राजपाल यादव की अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने के लिए अखिलेश यादव मंगलवार को ही सैफई (इटावा) से पारिवारिक सदस्यों सांसद प्रो. रामगोपाल यादव,विधायक शिवपाल सिंह यादव,सांसद धर्मेन्द्र यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष व (स्व.राजपाल सिंह के पुत्र)अभिषेक यादव अंशुल,( दूसरे पुत्र) आर्यन यादव, अनुराग यादव, सांसद अक्षय यादव,सांसद आदित्य यादव अंकुर,विधायक तेज प्रताप सिंह यादव,गौरव यादव, राजलक्ष्मी यादव व स्वीटी यादव समेत परिवार के अन्य सदस्य एवं पार्टी के कुछ नेता और कार्यकर्ताओं के साथ हरिद्वार पहुंच गए थे, जहां उन्होंने विधि-विधान पूर्वक पूजा व मंत्रोच्चार के साथ आज स्व.चाचा की अस्थियों को गंगा नदी में विसर्जित कराया।
भीषण सर्दी को देखते हुए जिले में कक्षा 1से 8 तक के स्कूल 18 तक रहेंगे बंद
इटावा में पड़ रही भीषण सर्दी,कोहरा और शीतलहर को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार कक्षा 1से 8 तक के सभी विद्यालयों में 18 जनवरी तक अवकाश रहेगा। 19 को रविवार है। अब 20 जनवरी से खुलेंगे जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय।
पत्रकार अपनी क्षमता का सही प्रयोग करते रहें तो भारत को विश्व गुरु बनने से रोका नहीं जा सकेगा-सरिता भदौरिया
प्रदर्शनी एवं पशु मेला के विशाल पाण्डाल में आयोजित किए गए पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि पत्रकार बंधु अपनी क्षमता का सही प्रयोग करते रहें तो भारत को विश्व गुरु बनने से रोका नहीं जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि कठिनाइयां पत्रकारिता में ही नहीं बल्कि राजनीति हो या अन्य कोई क्षेत्र सभी में आती हैं उनसे जूझकर जो अपना स्थान बना लेता है वही उसकी सफलता मानी जाती है।
उन्होंने कहा कि समाज में आज पत्रकार,वकील और डॉक्टर को भगवान समान देखा जाता है और समाज के तबके को इनसे बहुत सारी उम्मीदें होती हैं।उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सही व गलत के निर्णय में हम उलझे रहते हैं,कहा अगर कोई अच्छा लिखता है तो उसका सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्म ही मनुष्य को प्रधानता उपलब्ध कराता है इसलिए बिना चिंता किए हमें अपने क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में यहां हमारे सामने अनेक ऐसे चेहरे हैं जिनके सामने गरीबी जैसी चुनौतियां हैं उनसे जूझते हुए भी वह पत्रकार अपने काम को सफलतापूर्वक निर्वाह कर रहे हैं।
उन्होंने सभी तबके के प्रतिष्ठित महानुभावों से आह्वान किया कि सभी को मिलकर पत्रकारों की समस्याओं के प्रति भी चिंता करनी चाहिए।
इससे पूर्व वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप शर्मा ने पत्रकारिता की गरिमा और आज की पत्रकारिता के बारे में प्रकाश डालते हुए सभी पत्रकार साथियों से अच्छा काम करने के साथ-साथ एकजुटता बनाए रखने पर बल दिया ताकि पत्रकारिता की गरिमा बनी रहे।साहित्यकार,शिक्षक व पत्रकार कुश चतुर्वेदी ने मंच से पत्रकारों की कई समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान आकर्षित कराया।समारोह में जनपद के पत्रकारों के अलावा चिकित्सा, वकालत व समाज सेवा क्षेत्र के कई लोगों को सदर विधायक द्वारा सम्मानित किया गया और जिले भर से आए सभी पत्रकारों को भी सम्मान पत्र प्रदान किये गये।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे इटावा प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश शाक्य और कार्यक्रम संयोजक महेंद्र सिंह चौहान व बीरेश मिश्रा आदि के द्वारा मुख्य अतिथि सरिता भदौरिया एवं उपस्थित प्रदर्शनी कमेटी के सदस्य एडवोकेट शांति स्वरूप पाठक सहित अन्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट करके सॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। समारोह का संचालन प्रेस क्लब के महामंत्री विशुन कुमार यादव ने किया।