LUCKNOW:शाहजहांपुर में आतंकी हमला होने की फर्जी पोस्ट सोशल मीडिया पर हुई वायरल,डीजीपी नाराज

-दर्ज हुआ मुकदमा,जाँच में सामने आया फर्जी है सांसद बदायु की बनायी गई फेक आई.डी. 

-फर्जी पोस्टो से नाराज डीजीपी एक्शन में, पुलिस कर रही कड़ी कार्रवाई

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ। यूपी पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट करने वालों से परेशान हों गईं है। इसको लेकर डीजीपी नें अपनी टीम को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये। जिसके बाद प्रदेश के कई स्थानों पर मुकदमें दर्ज कर मामले की जाँच शुरू की गईं है। अभी ताज़ा मामला प्रदेश के शाहजहांपुर का प्रकाश में आया है। आतंकी हमले से संबंधित भ्रामक पोस्ट करने वाले तीन विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की गईं।इस पोस्ट की जानकारी होते ही डीजीपी प्रशांत कुमार एक्शन में आ गये। डीजीपी के एक्शन में आते ही मतहतो के भी हाथ पाँव फूलने लगे।सोशल मीडिया की निगरानी शुरू की गईं तो पता चला कि मीडिया पर शाहजहांपुर की वीडिओ मिली जिसे यह बताकर प्रचारित किया जा रहा था कि शाहजहांपुर में आतंकी हमला हुआ है। जबकि शाहजहांपुर में ऐसी कोई भी घटना घटित नहीं हुई है ।इस भ्रामक पोस्ट का उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट से खण्डन भी किया गया है।

डीजीपी के निर्देश के बाद पुलिस नें भ्रामक पोस्ट करने वाले तीन सोशल मीडिया अकाउंट को चिन्हित करके उनके विरुद्ध कोतवाली शाहजहांपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया।बतादे कि फर्जी पोस्ट करने वाले नें आदित्य भैया सांसद बदायूं के नाम से फेक आई.डी. बनाकर पोस्ट की है। आदित्य भैया सांसद बदायूं के नाम से किसी अज्ञात के द्वारा फेक आई.डी. बनाकर संचालित की जा रही थी, जिसको लेकर आदित्य यादव की शिकायत पर जनपद बदायूं के थाना सिवल लाइंस में अलग से मुकदमा भी दर्ज हुआ है।इसके अलावा यूपी के प्रतापगढ़ जिले में भी सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट कर पुलिस को परेशान किया गया। इसमें भी कहा गया कि पुलिस से परेशान पीड़ित परिवार कचहरी पर धरने पर बैठा। लेकिन जब मामले की पुलिस नें जाँच की तो पता चला कि जो मामला दिखाया गया है कहानी उसके ठीक बिपरीत है। पुलिस नें इसका भी खंडन किया। इसके अलावा प्रदेश के अन्य स्थानों से भी फर्जी पोस्ट वायरल हों रही है। इन फर्जी पोस्टो से पुलिस परेशान है। कइयों में मुकदमा दर्ज हुए और गिरफ्तारी भी हुई लेकिन उसके बाद भी फर्जी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होनें का सिलसिला थम नही रहा है।लगातार फर्जी पोस्ट कर लोग प्रदेश का माहौल खराब कर रहे है।

बिना सत्यापन के सोशल मीडिया पर कतई न करें कोई पोस्ट-डीजीपी

सोशल मीडिया पर वायरल हों रही फर्जी और मनगढंत पोस्टो को लेकर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार नें आम जनों से अपील की है कि वर्तमान परिस्थितियों में तथ्यों को सत्यापित किये बिना सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी भ्रामक पोस्ट न करें, जिससे जनमानस के मन में भय व्याप्त हो अथवा भारतीय सेना के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भ्रामक पोस्ट करने, अफवाह फैलाने वालों एवं साइबर अपराध के प्रति निरन्तर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म की चौबीस घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी सूचना, घटना, फ़ोटो अथवा वीडियो का सत्यापन उत्तर प्रदेश पुलिस के फैक्ट चेक अकाउंट से अवश्य कर ले।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *