-ठेकेदार ने कहा रेंजर के ड्राइवर को पैसे देकर कटवाए हैं पेड़
- REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में एक लकड़ी के ठेकेदार छ गूलर के पेड़ काटकर उठा ले गया। इसकी जानकारी होने पर जब दूरभाष पर बात की गई तो ठेकेदार ने रेंजर के ड्राइवर को पैसे देकर पेड़ कटाई किये जाने की बात कही है। बीते सोमवार को बंथरा थाना क्षेत्र की ग्राम सभा लोनहा में रेलवे क्रॉसिंग के लगभग सौ मीटर की दूरी पर ठेकेदार ने हरे भरे गूलर के पड़ों को काटकर हरियाली को उजाड़ दिया । इस संबंध में एक व्यक्ति ने दूरभाष पर बात की तो ठेकेदार ने अपना नाम विकास ग्राम सभा लोनहा थाना बथरा बताया और कहा रेंजर के ड्राइवर मनोज से इस संबंध में बात हुई है और उनको रुपए भी दिए हैं। ठेकेदार ने रेंजर के ड्राइवर मनोज का नंबर भी बात करने के लिए उपरोक्त व्यक्ति को दिया। जिस तरीके से ठेकेदार ने विकास ने बेहिचक रेंजर के ड्राइवर मनोज का नाम लेकर गूलर के छः पेड़ों को कटवाने के लिए पैसे देने के लिए कहा जा रहा है, उससे यह जरूर प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं इसमें विभागीय कोई ना कोई जरुर शामिल हैं। ठेकेदार की बात सुनकर तो अब यही लग रहा है कि विभागीय अमला और लकड़ी माफियाओं की गठजोड़ अच्छी तरीके से हो चुकी हैं। जिसके चलते निडर होकर आए दिन लड़ककटें प्रतिबंधित और हरे भरे फलदार पेड़ों पर भी आरा चलाने से परहेज नहीं कर रहे हैं।रेंजर सरोजनीनगर डीसी पंत से जब इस मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है मैं अभी मौके पर टीम भेज कर मामले की जांच करवाता हूं, मामला सही पाए जाने पर दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
बंथरा में बीमारी से मजदूर की मौत
बंथरा में लखनऊ कानपुर हाईवे पर बन रहे एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे में काम कर रहे एक मजदूर की बीमारी के चलते मौत हो गई। थाना क्षेत्र में सोमवार को किराए पर रह रहे एक मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। थाने की पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच पड़ताल में सामने आया कि मजदूर की मौत बीमारी के चलते हुई है। पश्चिम बंगाल के मैगलगंज का रहने वाला तरुण आरंग (40) वर्ष लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे निर्माण में मजदूरी करता था। बताया गया कि वो क्षेत्र के कटी बगिया में किराए पर रहता था। बंथरा थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि वो एक दिन पहले ही घर से आया था। सोमवार को उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की तो पता चला कि वह बीमार था । फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जो भी कारण होगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा।
बनी गांव में केबिल तार कटा बड़ा हादसा होते-होते बचा,पानी की पाइपलाइन डालने की खुदाई कर रहे मजदूरों से कटा ग्यारह हजार विद्युत लाइन का केबिल तार
बनी गांव में जल निगम द्वारा पानी की लाइन डालने को लेकर खुदाई कर रहे मजदूरों ने जमीन के अंदर पड़े अंडरग्राउंड ग्यारह हजार विद्युत लाइन का केबिल तार काट दिया और अनहोनी जैसी घटना घटित होते-होते बच गई । जिसकी वजह से गांव की बिजली सप्लाई चार घंटे से अधिक समय तक बाधित रही हैं। सोमवार की दोपहर लगभग ढाई बजे बनी गांव में दलित बस्ती में पप्पू रावत के घर के पास बनी आर सी सी सड़क के किनारे मजदूर फड़वा , गैंती से पानी पाइप लाइन डालने को लेकर खुदाई कर रहे थे। जहां पर मजदूरों द्वारा सड़क के किनारे खुदाई की जा रही थी, वहीं नीचे जमीन में अंडरग्राउंड ग्यारह हजार लाइन का विधुत केबिल तार पड़ा हुआ था। इसकी जानकारी पानी की लाइन डालने को लेकर खुदाई कर रहे शायद मजदूरों को नहीं थीं और खुदाई करते समय विधुत लाइन का अंडरग्राउंड केबिल तार कट गया। जिससे गांव बिजली सप्लाई काफी देर के लिए ठप हो गई।जिस समय ग्यारह हजार विद्युत लाइन का केबिल तार कटा उसमें बिजली का करंट दौड़ रहा था। गली मत रही मजदूर विधुत करंट की चपेट नहीं आएं नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। संविदा कर्मी लव कुश यादव ने बताया ग्यारह हजार लाइन का विद्युत तार काट देने के बाद मौके से पानी की पाइपलाइन डाले जाने का कार्य कर रहा ठेकेदार मौके से भाग निकला। अवर अभियंता रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गांव में पानी की पाइप लाइन डाले जाने को लेकर खुदाई कर रहे मजदूरों ने जमीन पड़े अंडरग्राउंड केबिल तार को काट दिया है, जिसकी वजह से आज केबिल तार को सही नहीं किया जा सकता हैं ,क्योंकि इसको जोड़ने के लिए ज्वाइंटर को बुलाना पड़ेगा और उसके आने के बाद ही यह केबिल तार सही हो पायेगा, गांव की बिजली सप्लाई दूसरी लाइन से चालू करवाई जा रही है।
बंथरा में फैक्ट्री के अंदर से चोर उठा ले गए ट्रक
बीती रात बंथरा में बेखौफ चोरों ने फैक्ट्री के अंदर खड़े ट्रक को चुरा ले गए। फैक्ट्री और ट्रक की रखवाली कर रहे गार्ड की आंख लग गई और वो सो गया। इतने में चोरों ने ट्रक को फैक्ट्री के अंदर से बाहर निकाल कर भाग निकले जिसकी भनक गार्ड को भी नहीं लगी। थाने की पुलिस चोरी हुए ट्रक पता लगाने का प्रयास कर रही है।थाना क्षेत्र में सोमवार की रात बेखौफ चोरों ने सीमेंट ईंट निर्माण फैक्ट्री के अंदर खड़े ट्रक को चोरी कर रफूचक्कर हो गए। घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो वो मौके पर पहुंची और मामले छानबीन शुरू की लेकिन चोरों का कुछ अता-पता नहीं चला। बंथरा के रहने वाले वीरू चौरसिया की बंथरा थाना क्षेत्र की ग्राम सभा खसरवारा में सीमेंट ईंट निर्माण फैक्ट्री है। उसी के अंदर उनका ट्रक भी खड़ा था। बताया गया कि सोमवार की रात फैक्ट्री का गार्ड सो गया इसी बीच कुछ अज्ञात चोर अंदर दाखिल हुए और उनकी ट्रक चोरी कर ले गए। गार्ड की जब नींद खुली तो गाड़ी गायब देखकर उसके होश उड़ गए। उसने फौरन इसकी जानकारी मालिक वीरू को दी। इसके बाद वीरू भी भागकर मौके पर पहुंचे और फिर सूचना पुलिस को दी।
बंथरा में गेस्ट हाउस से मोटरसाइकिल चोरी
एक पार्टी में शामिल होने आए व्यक्ति की मोटरसाइकिल अज्ञात चोर उठा ले गए। जिसका मुकदमा दर्ज पीड़ित ने बंथरा थाने पर दर्ज कराया है। थाने की पुलिस अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पिंटू पुत्र राम चंदर दरोगा खेड़ा थाना सरोजनीनगर ने बताया कि बीती 24 नंबर को मैं अपनी पत्नी रत्ना के नाम रजिस्टर्ड ब्लैक कलर लाल पट्टीदार हांडा साइन मोटरसाइकिल नं यूपी 32 पीक्षके 7101 से बंथरा स्थित आजाद गेस्ट लेकर निमंत्रण में गया था, रात लगभग नौ बजे गेस्ट हाउस के बाहर पार्किंग में मोटरसाइकिल लाक कर खड़ी कर मैं अंदर जाकर पार्टी में खाना खाकर करीब एक घंटे बाद घर जाने के लिए हुआ तो मेरी मोटरसाइकिल वहां से गुम थी। पिंटू का कहना है कि मैंने मोटरसाइकिल की काफी खोजबीन इधर-उधर की लेकिन कहीं पता नहीं चला, इसकी सूचना मैंने डायल 112 पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करके वापस चली आई।