Breaking News

LUCKNOW:यातायात कर्मियों की ड्यूटी लगाने में अब नहीं चलेगी मनमानी, शीघ्र लगेगी लगाम 

-तैयार होगा पारदर्शी एप, सप्ताह वार लगेगी ड्यूटी, यातायात पुलिस की बड़े बदलाव की तैयारी  

-सभी पुलिस कर्मियों को मिलेगा समान अवसर, नहीं होंगी लम्बे समय तक मठाधीशी 

  • REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS DESK
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ।यातायात पुलिस लाइन में यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने और चौराहे अवंटित करने में अब किसी की मनमानी नहीं चल पायेगी। इस पर अंकुश लगाने की पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने बड़ी तैयारी कर ली है। जल्द ही यातायात पुलिस नई व्यवस्था को ऑनलाइन करने जा रही है। जिसमे रूटीन के हिसाब से यातायात व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों की डियूटी सप्ताह भर एक ही चौराहे पर लगेगी।साथ ही ड्यूटी लगाने में कोई भेदभाव नहीं होगा।इसमें सीनियर्टी के हिसाब से ड्यूटी लगाने का प्रविधान होगा । सभी को समान अवसर मिलेगा। डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस जल्द ही इस तरह का एक एप तैयार कर अब उसके  जरिए ड्यूटी लगाएगी।अभी इस एप को तैयार करने का क्रम यातायात पुलिस की पाइप लाइन में है। इसे जल्द ही सक्रिय करा दिया जायेगा। ड्यूटी लगाने में इस एप में अब किसी भी तरह की जुगाड़ और सिफारिश कामयाब नहीं होंगी ।यह एप्प ड्यूटी लगाने में हो रहे भृष्टाचार पर पूरी तरीके से अंकुश लगाएगा। इस ऍप के जरिए  सप्ताह वार ड्यूटी का रोटेशन तय होगा  । एक सप्ताह बाद सिपाही और उप निरीक्षक की ड्यूटी में परिवर्तन होगा। उसे एक चौराहे से दूसरे चौराहे पर भेजा जायेगा। इस नई व्यवस्था से यातायात पुलिस कर्मियों को कोई परेशानी नहीं होंगी। डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि यातायात ड्यूटी लगाने में मिल रही शिकायतों को लेकर इस व्यवस्था में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। जब तक इस व्यवस्था का संचालन नहीं होता है। तब तक ड्यूटी को पुराने ही तरीके से लगाया जायेगा। इसकी मॉनिटरिंग के लिए यातायात के अफसरों को जिम्मेदारी दी गईं है। यदि कही पर भी ड्यूटी लगाने में मनमानी की शिकायत मिलेगी तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

जाम  के झाम से चौराहों को मिलेगी जल्द  मुक्ति

 यातायात पुलिस अब चौराहो पर लगने वाले जाम पर भी नई रणनीति के तहत काम कर रही है।लालबत्ती और तेलीबाग तथा उतरठिया और पीजीआई व आलमबाग तथा बारबिरवा व  केकेसी तथा चारबाग में प्रतिदिन लग रहे जाम को लेकर विभिन्न विभागों से समन्वय बना लिया गया है। जल्द ही कार्रवाई शुरू की जायेगी। डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि सडक के दोनों ओर लगने वाली दुकानों के ग्राहकों के वाहन चालकों को जागरूक कर उनसे अपील की जायेगी कि वह सड़क पर अपने वाहनों को पार्क न करें। इसके आलावा टैम्पो और टैक्सी को भी रोड पर सवारी भरने से रोका जायेगा। इसके आलावा उनके वाहनों को भी व्यवस्थित कर यातायात सुधारा जायेगा। ताकि सड़को पर  जाम की स्थिति उत्पन्न न हो सके।यातायात की टीमें जल्द ही सड़को पर निकल कर यातायात के दबाव का आकलन कर मजबूत व्यवस्था कराएंगी। ताकि प्रतिदिन लगने वाले जाम के झाम से मुक्ति मिल सके।

नो इंट्री में वाहन दिखे तो होंगी कड़ी कार्रवाई

यूँ तो राजधानी में भारी वाहनों की नो इंट्री सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक तथा शहीद पथ पर कामर्शियल वाहनों की नो इंट्री रात्रि ग्यारह बजे तक रहती है।लेकिन नो इंट्री में वाहन लगातार फर्राटा भरते है।जबकि नो इंट्री जोन में गाड़ी चलाने पर पांच सौ से एक हजार रूपये और तीन महीने के कैद का भी प्रविधान है। लेकिन इसका पालन नहीं करवाया जाता है। डीसीपी यातायात ने सभी विन्दुओ का खुद अवलोकन किया है। इसको लेकऱ अब सख़्ती की तैयारी है।डीसीपी यातायात ने बताया कि अब कोई भी भारी वाहन नो इंट्री जोन में मिला तो उस इलाके में तैनात टीएसआई आई की जिम्मेदारी तय की जायेगी। शहर के बाहरी हिस्सों से आने वाले बड़े वाहन अब नो इंट्री जोन में नहीं घुसने पाएंगे। यदि आये तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *