- REPORT BY:ANUPAM MISHRA
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
-निगोहां थाने में एसीपी ने प्रधानो व सभ्रांत लोगो के साथ बैठक कर दिये सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश
लखनऊ। सोमवार को सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने निगोहां थाने में थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी की मौजूदगी में प्रधानों व सभ्रांत लोगो के साथ बैठक कर उनसे गांवो में सीसीटीवी कैमरे लगवाने जाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इससे अपराधों और अपराधियों पर शिकंजा कसने में मदद मिलेगी।निगोहां थाने में सोमवार को आयोजित प्रधानो की बैठक को एसीपी रजनीश वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रधान गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर पुलिस का सहयोग करें। इससे चोरी समेत अन्य अपराधों को रोका जा सकेगा।गांव के चौराहो व प्रमुख स्थानो पर यदि सीसीटीवी कैमरा लग जाएंगे तो अपराधी और समाज विरोधी तत्वों पर सख्त निगाह रखी जा सकेगी।उन्होंने कहा कि गांव में भी व्यवसाय हो रहे हैं। इसके चलते वहां भी सीसी कैमरों की आवश्यकता है,जो लोग सक्षम है वह इसमें सहयोग करें।एसीपी ने बैठक में मौजूद सभी को साइबर अपराध से बचाव के तरीके भी बताते हुये जमीन सम्बंधी विवाद के सम्बंध में भी जागरूक किया।उन्होने बैठक में मौजूद लोगो से आगामी गणेश पूजा व बारावफात के त्यौहारो को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने की अपील की।एसीपी ने बैठक के बाद पुलिस फोर्स के साथ निगोहां कस्बे में पैदल गश्त कर व्यापारियो समेत स्थानीय लोगो को सुरक्षा का अहसास कराया।बैठक में काफी संख्या में प्रधान व सभ्रांत लोग मौजूद रहें।
एसीपी ने चौकीदारो के साथ बैठक……
ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की आंख और कान चौकीदार होते हैं। चौकीदार गांव में पुलिस का सबसे सशक्त प्रतिनिधि होता है। गांव का होने के कारण ग्रामीण चौकीदार पर विश्वास कर अपराध नियंत्रण में मदद करते हैं। उक्त बातें सोमवार को एसीपी रजनीश वर्मा ने चौकीदार के साथ बैठक कर कही।निगोहां थाने में आयोजित इस बैठक का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण करना था।एसीपी ने चौकीदारों को आने वाली समस्या एवं विभाग से उन्हें किस प्रकार की मदद चाहिए, चौकीदारों से उनके विचार जाने।
साइबर जालसाजो ने दो दुकानदारो से 65हजार रूपये ठगे
आनलाइन सक्रिय साइबर जालसाजो ने एक बार फिर मोहनलालगंज के दो ट्रेडर्स दुकानदारो को अपनी ठगी का शिकार बना डाला।साइबर जालसाजो ने पेमेंट लिंक भेजकर दोनो दुकानदारो से 65हजार रूपये ठग लिये।पीड़ित दुकानदारो की शिकायत पर पुलिस अज्ञात जालसाजो पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।मोहनलालगंज के मऊ निवासी ट्रेडर्स दुकानदार अनस राईन ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते शनिवार को साइबर जालसाजो ने फोन कर मौरंग गिट्टी मंगवाये जाने के लिये आर्डर देने की बात कहते हुये क्रेडिट कार्ड से पेमेंट भेजने की बात कही इस दौरान जालसाज ने भरोसे के लिये फोन पे पर चालीस रूपये का पेमेंट भी डाला जिसके बाद जालसाज ने भेजी गयी लिंक पर पेमेंट फिल करने पर खाते में पैसा आने की बात कही,जालसाज के द्वारा भेजे गये लिंक पर दो बार में 25-25हजार रूपये व एक बार में 5हजार रूपये फिल किये,तत्काल खाते से तीन बार 55हजार की रकम उड़ गया जिसके बाद जालसाज ने अपने मोबाइल नम्बर भी बंद कर दिये।इसी तरह जालसालो ने मोहनलालगंज कस्बा निवासी अमन असलम से भी मौरंग गिट्टी लेने का झांसा देकर लिंक भेजकर 10हजार रूपये ठग लिये।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ितो की तहरीर पर अज्ञात जालसाजो पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
पति-पत्नी का विवाद सुलझाने के दौरान ससुराल व मायके पक्ष में मारपीट
निगोहां थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में बीते रविवार को पति-पत्नी के विवाद में बातचीत के दौरान ससुराल व मायके पक्ष के लोगो में मारपीट हो गयी,जिसके दोनो पक्षो के आधा दर्जन लोग घायल हो गये।दोनो पक्षो की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओ में क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी आशीष तिवारी का अपनी पत्नी शेफाली से विवाद हो गया था जिसको लेकर रविवार को पत्नी के मायके वाले आये थे जिसके बाद ससुराल व मायके पक्ष के लोग आपस में बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे थे तभी किसी बात को लेकर दोनो पक्षो में विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गयी।जिसमें दोनो पक्षो के आधा दर्जन लोग घायल हो गये।पति की तहरीर पर पत्नी समेत चार लोगो पर व पत्नी की तहरीर पर पति व ससुर के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।