MOHANLALGANJ NEWS:सरकारी चकमार्गो पर अवैध कब्जों की शिकायतों की भरमार,क्लिक कर देखें और भी खबरें

सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों पर भी नही हट रहे सरकारी चकमार्गो समेत जमीनो से अवैध कब्जे,फरियादियों में आक्रोश

  • अनुपम मिश्रा

लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सरकारी चकमार्गो समेत अन्य जमीनो पर कब्जे की शिकायतों की भरमार रही।हालाकि शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों को समाधान दिवस में बड़े अफसरो के मौजूद ना रहने पर निराशा हाथ लगी।सम्पूर्ण समाधान दिवस में नायाब तहसीलदार महिमा मिश्रा व गुरूमीत सिहं ने फरियादियो की शिकायते सुनकर सम्बंधित विभाग के अफसरो को शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिये।मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई कर रही नायाब तहसीलदार महिमा मिश्रा से किसान अतुल शर्मा ने लिखित शिकायत करते हुये बताया उत्तरगांव में उनकी कृषि योग्य गांटा स०-1878 रकबा 0.468 हेक्टेयर भूमि है जिसके बगल से गुजरे सरकारी चकमार्ग पर अवैध रुप से कब्जा कर कुछ लोगो ने अपने खेतो में मिला लिया है।जिससे खेतो में किसानो का पहुंचना मुश्किल हो गया है।दूसरी शिकायत बरवलिया के उमेश ने करते हुये उनके गांव में स्थित सरकारी चकमार्ग जिसका गाटा स०594 है जो कि दो सम्पर्क मार्गो को जोड़ता है ओर किसान अपने खेतो तक जाते है जिस पर दबंग छोटू गुप्ता अवैध रूप से कब्जा कर पक्का अवैध निर्माण कराकर चकमार्ग बंद कर रहे है।तीसरी शिकायत सुखई निवासी करोरी गढी,अमेठी ने करते हुये सरकारी परती भूमि,चकमार्ग, नाली व खलिहान की जमीनो पर अमेठी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व कर्मचारियों पर प्लाटिगं कम्पनियों को अवैध रूप से कब्जा कराने की शिकायत की।चौथी शिकायत शत्रोहन निवासी हरिकुंवरखेड़ा मजरा रघुनाथखेड़ा ने करते हुये उनकी कृषि योग्य जमीन समेत सरकारी चकमार्ग गांटा स०622 पर कमलावती व राधेलाल ने कब्जा कर अवैध रूप से पक्का निर्माण करा लिया,उन्होने 6अगस्त को समाधान दिवस में शिकायत भी की तो हल्का लेखपाल ने अवैध कब्जा ना होने की झूठी रिपोट लगाकर पल्ला झाड़ लिया।नायाब तहसीलदार महिमा मिश्रा ने सरकारी चकमार्गो समेत सभी अवैध कब्जो की शिकायतों को गम्भीरता से लेकर राजस्व निरीक्षको को टीम बनाकर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें है।

पूर्व मुख्यमंत्री स्व०मुलायम सिहं यादव को श्रद्वाजंली देने के लिये सभा का आयोजन

सपा सरंक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को श्रद्वाजंली देने के लिये शनिवार को मोहनलालगंज बार एसोसिएशन कार्यालय समेत धनुवासाढ,मरुई बाजार में सपा पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ द्वारा श्रद्वाजंली सभा का आयोजन किया गया। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दिवंगत मुलायम सिहं यादव के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।कार्यकर्ताओं ने उनके राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री किसानों और असहाय लोगों के लिए मसीहा थे।बार एसोसिएशन सभागार में अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला,महामंत्री राम लखन यादव,पूर्व अध्यक्ष केपी सिहं,श्रवण यादव अधिवक्ताओं समेत धनुवासाढ में पूर्व चेयरमैन सेस सहदेव सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, पूर्व सांसद सुशीला सरोज, पूर्व विधायक उदयराज यादव, पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव,पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर, सीएल वर्मा, देवकली रावत, श्रवण यादव, बीर बहादुर सिंह, प्रधान कृष्ण शरण प्रद्युम्न सिंह यादव, प्रधान ललित शुक्ला, प्रधान शंकर यादव, हरिनाम सिंह यादव, केपी यादव, नवनीत सिंह, विजय यादव, ज्ञानेंद्र सिंह, कन्हैया लाल यादव, अनिल पासी, यदुनाथ यादव, अरुणेश प्रताप सिंह दल्लू, गुड्डू यादव, मनोज यादव समेत सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओ व क्षेत्रीय लोग श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे ।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *