-नगराम थाना क्षेत्र में मेला दिखाने के बहाने तीन दिन पहले बाइक से पत्नी को ले जाकर पति ने साथी संग मिलकर डंडे से पीट-पीट कर की थी हत्या,घटना को एक्सीडेंट का रूप देने की थी कोशिश
-
REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।राजधानी के नगराम थाना क्षेत्र में बीते रविवार को कुबहरा मेले से बाइक से वापस लौटते समय पति ने अपने साथी संग मिलकर पत्नी की डंडे व लोहे के तार से पीट पीट कर हत्या कर दी थी,घटना को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की थी। पीएम में गम्भीर चोटे लगने से मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मृतका के चाचा की तहरीर पर आरोपी पति व साथी के विरूद्व हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।
बाराबंकी जनपद के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के शिवनाम निवासी राजाराम ने बताया अपनी भतीजी मालती का 15वर्ष पहले तिलकराम निवासी कंचनखेड़ा मजरा समेसी थाना नगराम से विवाह किया था।शादी के बाद ही दामाद तिलकराम ससुराल की जमीन अपने नाम कराने का दबाब पत्नी मालती पर बनाता था,मना करने पर मारपीट करता था।बीते रविवार को कुबहरा मेला देखने के बहाने पत्नी मालती को अपने साथी राजेश प्रजापति निवासी भवानीखेड़ा मजरा समेसी के साथ बाइक से ले गया था,मेला देखने के बाद अपने मौसा राधेश्याम निवासी कुबहरा के घर गया था,जहां से अपने मौसा के बेटे अनिल से बहाना कर डंडा मांग कर अपने साथ लेकर निकला था, बाइक में तीन फिट का लोहे का नंगा तार भी रखा था,मौसा के घर से निकलने के बाद रास्ते में सुनसान स्थान देखकर तिलकराम ने अपने साथी राजेश प्रजापति के साथ मिलकर पत्नी मालती की डंडे व लोहे के तार से पीट पीट कर हत्या करने के बाद घटना को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश करते हुये अपने जानने वालो को सूचना देकर मौके पर बुलाया था, एक निजी अस्पताल लेकर गये थे,जहां डाक्टर ने भतीजी मालती को मृत घोषित कर दिया ।
सूचना के बाद मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो मृतका मालती के शरीर पर गम्भीर चोटो व डंडे के निशान व काले धब्बे पड़े देखे।जिसके बाद मायके पक्ष के लोगो ने नगराम पुलिस को सूचना दी थी।तब जाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा था।बीते सोमवार को मृतक के शव का पीएम हुआ तो डाक्टरो ने गम्भीर चोटे लगने से मौत की रिपोट में पुष्टि की।मृतका के शव का अन्तिंम संस्कार करने के बाद मगंलवार को चाचा ने नगराम थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये दामाद व उसके साथी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किये जाने की तहरीर दी।थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया तहरीर के आधार पर आरोपी पति व उसके साथी के विरूद्व हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियो को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही हैं।
लापता युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला,मचा कोहराम
-नगराम थाना क्षेत्र के अनैया खरगापुर से लापता युवक का शव पेड़ में गमछे के फंदे के सहारे लटका मिला,पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला
नगराम थाना क्षेत्र के अनैया खरगापुर से लापता युवक का शव गांव के बाहर स्थित एक बाग में लगे पेड़ की डाल में गमछे के फंदे के सहारे लटका मिला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।मृतक युवक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।जिसमें मृतक युवक ने एक महिला से अपने प्रेम प्रेसंग होने का जिक्र करते हुये महिला द्वारा शादी कर घर में रखने का दबाब बनाने के चलते आहत होकर मां समेत परिजनो से माफी मगांते हुये आत्महत्या किये जाने की बात लिखी है।सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस जांच में जुट गयी है।
नगराम क्षेत्र के अनैया खरगापुर गांव में पीयूष मिश्रा (30 वर्ष ) अपनी पत्नी शांति व तीन वर्षीय बेटे कुंज के साथ रहते थे।पत्नी शांति ने बताया बीते सोमवार की सुबह पति पीयूष मिश्रा घर से निकले थे लेकिन घर वापस नही लौटे काफी खोजबीन के बाद भी पति का कुछ भी पता ना चलने पर मगंलवार की सुबह परिजनो के साथ नगराम थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करायी थी।जिसके बाद पुलिस फोर्स संग परिजन लापता युवक पीयूष को तलाश रहे थे तभी गांव के बाहर स्थित एक बाग में लगे चिलवल के पेड़ की डाल में गमछे के फंदे क सहारे युवक का शव लटकता हुआ मिला।सूचना के बाद थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को नीचे उतरवाकर जांच पड़ताल की तो मृतक की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला।थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में किसी महिला से प्रेंम प्रसंग के चलते व शादी के लिये दबाव बनाने से आहत होकर आत्महत्या किये जाने की बात पता चली है।पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
पड़ोसी युवक ने किशोरी से किया रेप,आरोपी गिरफ्तार
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी को पांच दिन पहले पड़ोसी युवक ने जबरन अपने घर के अंदर ले जाकर रेप किया था ओर किसी से कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुये चुप करा दिया था।जिसके बाद डरी सहमी किशोरी ने अपने परिजनो को घटना के बारे में बताने की बजाय चुप्पी साध गयी थी।लेकिन मगंलवार को किशोरी ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर अपनी मां से आपबीती बताई।जिसके बाद पीड़ित बेटी संग मां ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर आरोपी पर कार्यवाही की मांग की।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक पर रेप व पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। मोहनलालगंज के एक गांव निवासी महिला ने बताया उसकी 13वर्षीय बेटी 14मार्च को घर से कुछ दूर पर स्थित सरकारी नल पर पानी भरने गयी थी ओर पानी भरने के बाद वापस लौट रही थी तभी पड़ोसि युवक परमेश्वर उर्फ भऊवा उसे अकेला देखकर अपने घर के अंदर जबरन ले जाकर उसके साथ रेप करने के बाद किसी से कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देने के बाद छोड़ा था.जिसके बाद डरी सहमी बेटी ने किसी से कुछ भी बताने की बजाय चुप्पी साध गयी थी.मां ने बताया मगंलवार को बेटी ने हिम्मत जुटाकर आप बीती बताई तो उसके होश उड़ गये।जिसके बाद पीड़ित बेटी संग कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये आरोपी के विरूद्व कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़िता की मां द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी युवक पर रेप व पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
भाई-बहन की पिटाई के आरोपियो पर मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित डीएलएफ गार्डेन सिटी निवासी मोनी सिंह ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया 14मार्च की सुबह छ:बजे के करीब पड़ोसी आशीष दुबे अपने तीन साथियो के साथ उसके फ्लैट पर आ धमके ओर ईट से जोर जोर से दरवाजा पीटने लगे,जब उसने बाहर निकलकर विरोध किया तो उक्त सभी ने उसकी पिटाई कर दी।इस दौरान बीच बचाव को आये भाई आरव को भी पिटाई कर दी।चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोगो को इकट्ठा होता देख आरोपी आशीष व उसके साथी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपियो के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।
गर्मी की दस्तक ने ही मोहनलालगंज में लेसा की पोल खोली,जेई ने उपभोक्ताओं से अंधेरे में रात गुजारने की बात कहकर पल्ला झाड़ा
-अधिकारियों की फटकार पर 10 घंटे बाद वैकल्पिक व्यवस्था से लाइट शुरू हुई
मोहनलालगंज कस्बे का सोमवार दोपहर एक ट्रांसफार्मर जल गया।देर शाम तक ट्रांसफार्मर बदलने का उपभोक्ता इंतजार करते रहे।और देर रात इलाके के जेई से संपर्क किया तो जेई ने ट्रांसफार्मर बदलने और वैकल्पिक व्यवस्था से बिजली शुरू करने के लिए साफ मनाकर अंधेरे में रहने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।बाद में उपभोक्ताओं ने एक्सिएन से गुहार लगाई।तब जाकर फटकार पर कमर्चारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था कर देर रात लाइट शुरू कराई और मंगलवार देर शाम तक ट्रांसफार्मर बदला जा सका।
मोहनलालगंज कस्बे में एसडीएम आवास के निकट का सोमवार दोपहर को ट्रांसफार्मर जल गया।जिसके चलते एसडीएम आवास सहित कालोनीवासियों की बिजली बंद हो गई।शाम तक उपभोक्ता ट्रांसफार्मर बदलने का इंतजार करते रहे।घरों के इनवर्टर बैठने पर उपभोक्ताओं ने इलाके के जेई सतेंद्र कुमार से संपर्क किया तो जेई ने कहा आज ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सकता रात अंधेरे में ही काटनी पड़ेगी।इस पर कुछ उपभोक्ताओं ने एक्सियन से संपर्क कर पूरे मामले से अवगत कराया तो एक्सिएन ने वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली शुरू कराए जाने का आश्वासन दिया। मंगलवार एक्सियन श्रवण कुमार सिंह ने बताया ट्रांसफार्मर आ रहा शाम तक बदल दिया जाएगा।
फटकार पर देर रात पहुंचे कर्मचारी
बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि सोमवार देर शाम जब जेई से ट्रांसफार्मर बदलने की बात पूछी गई तो जेई ने ट्रांसफार्मर बदलने जाने से साफ मना कर दिया।इस पर उपभोक्ताओं ने वैकल्पिक व्यवस्था से लाइट शुरू करने को कहा तो जेई ने कह दिया कि वैकल्पिक व्यवस्था से लाइट नहीं शुरू की जा सकती।इस पर उपभोक्ताओं ने जब एक्सिएन से शिकायत की तो फटकार पर मोहनलालगंज सब स्टेशन कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लाइन देखकर कालोनी सहित एसडीएम आवास की लाइट दूसरी लाइन से जोड़कर देर रात शुरू की तब जाकर कालोनी के लोगों ने राहत की सांस ली।