-त्योहारो के साथ कई मौकों पर बंद रहेंगे स्कूल,उत्तर प्रदेश में 18 दिन स्कूलों की रहेगी छुट्टी !
-
REPORT BY: K.K.VARMA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

योगी का मास्टरप्लान,रोजगार पर फोकस,बुंदेलखंड और पूर्वांचल के विकास के साथ ही युवाओं को मिलेगी नौकरी और रोजगार

श्रावस्ती और बटेश्वर में होगा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन का विकास
-परियोजनाओं का मकसद धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण

स्वामी ब्रह्मानंद जयंती पर कार्यक्रम में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री भी पहुंचे

हज यात्रियों को प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षकों के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

श्री तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के समय निर्धारित प्रपत्र भी अपलोड करना आवश्यक होगा। प्रशिक्षक हेतु आयु 30 नवम्बर को 25 वर्ष से कम व 60 वर्ष से अधिक न हो जन्म तिथि 01 दिसम्बर, 1964 से पूर्व की न हो समुचित संख्या में महिलाओं का भी चयन किया जाए जिससे कि महिला हज आवेदकों को प्रशिक्षण दे सकें। आवेदक के विरुद्ध किसी भी आपराधिक रिकार्ड उपलब्ध होने की स्थिति में उनका चयन नहीं किया जायेगा।
दशमोत्तर कक्षाओं के एससी एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति हेतु संशोधित समय-सारिणी जारी
समाज कल्याण विभाग ने वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र 2024-25 में दशमोत्तर कक्षाओं में अध्यननरत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति छात्रों के लिए छात्रवृत्ति शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति व अन्य कार्यों हेतु संशोधित समय-सारिणी जारी कर दी है।समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दशमोत्तर छात्रवृत्ति शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना से संबंधित पाठ्यक्रमों का प्रदेश के अंदर एवं वाह्य प्रदेशों में संचालित शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने, छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन सहित अन्य कार्यवाही हेतु जारी संशोधित समय-सारिणी समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति पोर्टल की वेबसाइट पर उपलब्ध है।इस संबंध में जारी संशोधित समय-सारिणी का निदेशक, समाज कल्याण एवं निदेशक, जनजाति विकास विभाग को अपने स्तर से प्रचार-प्रसार कराते हुए वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र 2024-25 में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के दशमोत्तर कक्षाओं अध्ययनरत छात्रों के लिए छात्रवृत्ति शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं।
मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में नवम्बर माह में प्राप्त हुआ 18389.80 करोड़ राजस्व,नवम्बर 23 के सापेक्ष नवम्बर 24 में 1779.27 करोड़ का इजाफा -खन्ना
उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि प्रदेश के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवम्बर माह में कुल 18389.80 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 के नवम्बर माह में 16610.53 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवंबर माह में गत वर्ष के इसी अवधि की तुलना में 1779.27 करोड़ रूपये राजस्व अधिक प्राप्त हुआ है।श्री खन्ना ने बताया कि कर राजस्व के अंतर्गत जीएसटी मद के अन्तर्गत माह नवम्बर में 7793.48 करोड़ रूपये की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि इसी माह में प्राप्ति 6652.20 करोड़ रूपये रही थी। वैट के अन्तर्गत माह नवम्बर में 2685.19 करोड़ रूपये की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत् वर्ष माह नवम्बर, 2023 में प्राप्ति 2737.13 करोड़ रूपये रही थी।वित्त मंत्री ने बताया कि आबकारी के अन्तर्गत माह नवम्बर 2024 में 4071.27 करोड़ रूपये की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत् वर्ष इसी माह में प्राप्ति 3788.55 करोड़ रूपये रही थी। स्टाम्प तथा निबन्धन के अन्तर्गत माह नवम्बर 2024 की राजस्व प्राप्ति 2263.77 करोड़ रूपये है जबकि गत् वर्ष माह नवम्बर, 2023 में प्राप्ति 1961.94 करोड़ रूपये रही थी। परिवहन के अन्तर्गत माह नवम्बर 2024 की राजस्व प्राप्ति 1205.28 करोड़ रूपये है जबकि गत् वर्ष इसी माह में प्राप्ति 1065.08 रूपये करोड़ रही थी। उन्होंने बताया कि कैरेक्टर राजस्व की प्रमुख मद भू-तत्व तथा खनिकर्म के अन्तर्गत माह नवम्बर 2024 में प्राप्ति 370.81 करोड़ रूपये है, जबकि गत् वर्ष इसी माह में प्राप्ति 405.63 करोड़ रूपये रही थी। राज्य कर के अंतर्गत जीएसटी एवं वैट मद में वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवंबर माह तक 74582.01 करोड रुपए की प्राप्ति हुई, जो माह नवंबर तक निर्धारित लक्ष्य का 73.1 प्रतिशत है।आबकारी मद में माह नवंबर तक 30403.28 करोड रुपए की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 83.3 प्रतिशत है। स्टांप तथा निबंधन मद में नवंबर 2024 तक 19987.09 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है जो इस अवधि के निर्धारित लक्ष्य का 84.5 प्रतिशत है। परिवहन मद में माह नवंबर 2024 तक 7579.74 करोड रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई है जो इस अवधि तक निर्धारित लक्ष्य का 93.2 प्रतिशत है।
यूपीएसटीडीसी ने किया रूबरू वॉक्स, एनरूट इंडियन हेरिटेज और गंगा जमुनी फाउंडेशन के साथ समझौता
-हेरिटेज वॉक: प्रशिक्षित गाइड महाकुम्भ के इतिहास व महात्मय की सुनायेंगें कहानियां-जयवीर
उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने महाकुंभ-2025 मेले के दौरान प्रयागराज में हेरिटेज वॉक आयोजित और संचालित करने के लिए दो एमओयू साइन किए हैं। यूपीएसटीडीसी ने ’रूबरू वॉक्स’ और ’एनरूट इंडियन हेरिटेज’ के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। यूपीएसटीडीसी ने हाल ही में ’गंगा जमुनी फाउंडेशन’ के साथ भी एमओयू साइन किया था। पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि ये साझेदारियां प्रयागराज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने, पर्यटन को प्रोत्साहित करने और आगंतुकों को संगम नगरी की ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का गहन अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। ’एमओयू की शर्तों के तहत, रूबरू वॉक्स और एनरूट इंडियन हेरिटेज, प्रयागराज के प्रमुख स्थलों जैसे- संगम, इलाहाबाद किला, अक्षयवट और आनंद भवन आदि पर आधारित गहन शोध और योजनाबद्ध टूर डिज़ाइन करेगा। हेरिटेज वॉक प्रशिक्षित और बहुभाषी गाइडों द्वारा सटीक व रोचक विवरणों के साथ प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसका मकसद प्रतिभागियों को आकर्षक और ज्ञानवर्धक यात्रा अनुभव प्रदान करना है। इन वॉक्स को यूपी पर्यटन द्वारा पर्यावरण और भीड़ प्रबंधन के तय मानकों के अनुरूप पूरा किया जाएगा, ताकि पर्यटकों के लिए यह अनुभव सुरक्षित और यादगार हो।
रुबरू वॉक्स और एनरूट इंडियन हेरिटेज, प्रयागराज में होने वाले वॉक्स के संचालन का प्रबंधन करेगा, जिसमें बुकिंग, टिकटिंग और शेड्यूलिंग आदि शामिल हैं। महाकुंभ-2025 में यूपीएसटीडीसी की ओर से केंद्र आदि भी स्थापित किए जाएंगे, जो पर्यटकों को संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराएगा।यूपीएसटीडीसी इस पहल के जरिए आवश्यक अनुमतियां प्रदान करने, तय मार्ग, सुरक्षा-व्यवस्था तथा भीड़ प्रबंधन जैसी सहायता उपलब्ध कराने के साथ विरासत स्थलों तक आगंतुकों की पहुंच सुनिश्चित करेगा।यूपीएसटीडीसी और रूबरू वॉक्स इस प्रयास को ’गंगा जमुनी वेबसाइट’ से जोड़ेंगे, जो वॉक में शामिल प्रतिभागियों की पहुंच और सुविधा को सुगम बनाएगा। ’हेरिटेज वॉक के लिए ये साझेदारियां अहम हैं। यह उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि को संरक्षित और प्रचारित करने के प्रति यूपीएसटीडीसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। महाकुंभ- 2025 जैसे वैश्विक आयोजन के दौरान पर्यटकों को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए यूपीएसटीडीसी का प्रयास सराहनीय है। पर्यटन विभाग की कोशिश है, कि ऐसे वॉक से आमजन जुड़ें और प्रयागराज की ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से जानें। इसे उत्सव के रूप में मनाएं।
उच्च शिक्षा मंत्री ने समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा के विकास पर दिया जोर,शोध और नवाचार के बिना शिक्षा का उद्देश्य अधूरा -योगेंद्र

पंजाब सरकार की लापरवाही है सुखबीर सिंह बादल पर हमला- औलख
निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा पहुंची बागपत,प्रदेश की 200 विधानसभा से होकर निकलेगी यात्रा

जीरो टॉलरेंस नीति के लिए प्रतिबंद्ध है स्टांप विभाग- रवीन्द्र
