Breaking News

LUCKNOW:स्कूली बच्चों की मौज,छुट्टियों की भरमार,क्लिक करें और भी खबरें

-त्योहारो के साथ कई मौकों पर बंद रहेंगे स्कूल,उत्तर प्रदेश में 18 दिन स्कूलों की रहेगी छुट्टी !

  • REPORT BY: K.K.VARMA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ 04 दिसंबर। साल का आखिरी महीना दिसंबर न सिर्फ सर्दी का प्रतीक है बल्कि  बच्चों के लिए खुशियों भरा है। दिसंबर में क्रिसमस की छुट्टियाँ और नया साल सभी को बेसब्री से इंतजार करवाता है। उत्तर भारत के राज्यों उत्तर प्रदेश और बिहार में इस महीने के आखिरी सप्ताह से स्कूलों में छुट्टियाँ शुरू हो जाती हैं। छुट्टियों को अक्सर मौसम की स्थिति के अनुसार तय किया जाता है और जिला प्रशासन द्वारा घोषणा की जाती है।दिसंबर के महीने में क्रिसमस की वजह से 25 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे। रविवार के दिन भी स्कूल बंद रहते हैं, 1, 8, 15, 22 और 29 दिसंबर को बन्दी रहेगी।  उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में दिसंबर के अंत तक और उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी से 14 जनवरी तक स्कूल विंटर वेकेशन के लिए बंद रह सकते हैं। हर साल की तरह इस बार भी छुट्टियों की तारीखें पूरी तरह से मौसम और स्थानीय प्रशासन के निर्णयों पर निर्भर करती हैं।दिसंबर महीने में क्रिसमस के अलावा और भी कई त्योहार होते हैं। नव वर्ष का जश्न भी इसी महीने का खास मौका है। स्कूलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और बच्चों को इन त्योहारों की छुट्टी दी जाती है। त्योहारों के दौरान स्कूल बंद रहने की पूरी संभावना होती है। यह बच्चों के लिए उत्सव का समय होता है।

योगी का मास्टरप्लान,रोजगार पर फोकस,बुंदेलखंड और पूर्वांचल के विकास के साथ ही युवाओं को मिलेगी नौकरी और रोजगार 

बुंदेलखंड और पूर्वांचल को उत्तर प्रदेश के सबसे पिछड़े इलाकों के तौर पर देखा जाता था लेकिन अब तस्वीर बदल रही है। सीएम योगी की सरकार ने पूर्वांचल और बुंदेलखंड में विकास के लिए कई प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू किया है। बुंदेलखंड और पूर्वांचल के औद्योगिक विकास के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। बुंदेलखंड को सोलर एनर्जी का हब बनने के साथ डिफेंस कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है। सरकार नोएडा से भी बड़ा औद्योगिक कॉरिडोर बुंदेलखंड में बनाने जा रही है।बुंदेलखंड और पूर्वांचल को लेकर प्रदेश की सरकार की जो योजना है, उससे इन इलाकों में नौकरियों की बरसात तय है। इन इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर बनाने पर भी काम हुआ है। अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को चित्रकूट से लिंक एक्सप्रेसवे के जरिए जोड़ने की योजना है।मुख्यमंत्री ने 13 अरब रुपए की मंजूरी दी है। इस योजना के अमल में आने से न केवल बुंदेलखंड की तस्वीर बदलेगी बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। सरकार की योजना कानपुर और झांसी के बीच 36 हजार एकड़ में नोएडा से भी बड़ा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बीडा यानि बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाने की है। इस प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू है।सरकार की पिछली कई योजनाएं बताती हैं कि यूपी के हर इलाके में काम हो रहा है।गोरखपुर के दक्षिणांचल में धुरियापार के आसपास जहां खेती मुश्किल काम है, वहां सरकार एक नई इंडस्ट्रियल सिटी बना रही है। इसके पूरा होने पर गोरखपुर को फायदा होगा। इंडस्ट्रियल सिटी के अस्तित्व में आने से यूपी का यह शहर पटना और काठमांडू के बीच निवेश का सबसे बड़ा हब बन सकता है।

श्रावस्ती और बटेश्वर में होगा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन का विकास

-परियोजनाओं का मकसद धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण

पर्यटन मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख स्थलों श्रावस्ती और बटेश्वर, को विश्व स्तरीय पर्यटन गंतव्यों में बदलने की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की घोषणा की है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करते हुए रोजगार के अवसर बढ़ाना और क्षेत्रीय विकास को गति देना है।उत्तर प्रदेश के देवीपाटन मंडल में श्रावस्ती बौद्ध धर्म का पवित्र स्थल है, जहां भगवान बुद्ध ने 25 वर्षा ऋतुएं जेतवन मठ में बिताई थीं। इस ऐतिहासिक स्थल को समृद्ध बनाने के लिए 80.24 करोड़ रुपये की लागत से एकीकृत बौद्ध पर्यटन विकास परियोजना प्रारंभ की गई है।परियोजना में प्रवेश द्वार, इंटरप्रिटेशन सेंटर, भूनिर्माण, सड़क सौंदर्यीकरण, पार्किंग, छात्रावास और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके माध्यम से पर्यटकों को आधुनिक और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का लक्ष्य है। परियोजना के जरिए 5,278 रोजगार अवसर सृजित होंगे।आगरा से 70 किमी दूर यमुना के तट पर बसे बटेश्वर को धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में उभरने के लिए 74.05 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है। बटेश्वर न केवल अपने 101 प्राचीन शिव मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मस्थान भी है।परियोजना के तहत व्याख्या केंद्र, ध्यान क्षेत्र, वाटिका, नटराज प्रांगण, डिजिटल अनुभव, आभासी पर्यटन, और पर्यावरण-अनुकूल सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। “नो प्लास्टिक जोन” जैसी योजनाओं के साथ, यह स्थल धार्मिक और साहसिक पर्यटन के लिए आदर्श गंतव्य बनेगा। यहां 11,519 रोजगार अवसर सृजित होने का अनुमान है।दोनों परियोजनाओं से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय समुदायों को रोजगार और आर्थिक प्रगति का अवसर  प्राप्त होगा। पीपीपी मॉडल के तहत श्रावस्ती और बटेश्वर में क्रमशः 30 लाख रूपये और 317.57 करोड़ रूपये की निजी निवेश योजनाएं लागू होंगी।पर्यटन मंत्रालय के अनुसार ये परियोजनाएं उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और वैश्विक मंच पर उसकी पहचान को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं।

स्वामी ब्रह्मानंद जयंती पर कार्यक्रम में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री भी पहुंचे

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज स्वामी ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय राठ हमीरपुर में आयोजित स्वामी ब्रह्मानंद की130वीं जयंती समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। उप मुख्यमंत्री के साथ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा संदीप सिंह भी सम्मिलित रहे। उपमुख्यमंत्री ने स्वामी ब्रम्हानंद की समाधि प्रेरणा स्थल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उन्होंने अखंड मंदिर में स्वामी की चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं महाविद्यालय में कंप्यूटरीकृत कार्यालय का उद्घाटन किया।  उपमुख्यमंत्री एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार  संदीप सिंह ने श्रद्धांजलि सभा में प्रतिभाग कर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में स्वामी के सपने पूरे न हों ,यह असंभव है।    डबल इंजन की सरकार में बुंदेलखंड के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। 2017 से  2024 तक बुंदेलखंड में बदलाव आया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से आवागमन सुलभ हुआ है। गरीबी के कारण हो रहा पलायन रुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना- व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण से जरूरतमंदों के घर बन रहे हैं। हर घर  नल से जल पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने उल्लेखनीय काम किया है। बुंदेलखड में तीन विश्वविद्यालय हैं। डबल इंजन की सरकार बुंदेलखंड के विकास के लिए समर्पित है। उपमुख्यमंत्री  ने निरीक्षण भवन राठ में पहुंचकर जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। उपमुख्यमंत्री ने ग्राम्य विकास विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय कार्यो एवं योजनाओं को धरातल पर तेजी से आगे बढ़ाया जाए, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। अधिकारी सरकार की मन्शा के अनुरूप कार्य करें। गांव गरीब, किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाये।इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत जयंती राजपूत, विधायक सदर डॉ मनोज कुमार प्रजापति, विधायक राठ  मनीषा अनुरागी, सदस्य विधान परिषद जितेंद्र सेंगर, जिलाधिकारी घनश्याम मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा, सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजय शंकर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, सुनील पाठक तथा जनप्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।

हज यात्रियों को प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षकों के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार हज यात्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु प्रशिक्षकों के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इस संबंध में सचिव उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति एसपी तिवारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आनलाइन आवेदन दिनांक 04 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे आरम्भ होगा जो  13 दिसम्बर को रात्रि 11.59 बजे तक जारी रहेगा। ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी आफ इण्डिया की वेबसाइट पर किया जायेगा। हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा दिसम्बर के तीसरे सप्ताह में लिखित परीक्षा ली जाएगी। प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिल्ली में जनवरी, 2025 के प्रथम सप्ताह में सम्भावित है। ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। 150 हज आवेदकों पर 01 प्रशिक्षक का चयन किया जायेगा। समस्त जिलों से प्रशिक्षकों का प्रतिनिधित्व हो। किसी जनपद में 150 हज आवेदकों से कम संख्या होने पर भी 01 प्रशिक्षक का चयन किया जायेगा। पूर्व प्रशिक्षक जिनको पिछला अनुभव है व पर्याप्त ज्ञान हो का चयन किया जाएगा। गत वर्षों में जिनका बार-बार चयन हुआ है परन्तु उनके द्वारा निराशाजनक प्रदर्शन किया गया है उनका चयन नहीं किया जाएगा। प्रशिक्षक के रुप में शिक्षित, ईमानदार, कुशल, मेहनती और मृदुभाषी व्यक्तियों का चयन किया जाए।
श्री तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के समय निर्धारित प्रपत्र भी अपलोड करना आवश्यक होगा। प्रशिक्षक हेतु आयु 30 नवम्बर को 25 वर्ष से कम व 60 वर्ष से अधिक न हो जन्म तिथि 01 दिसम्बर, 1964 से पूर्व की न हो समुचित संख्या में महिलाओं का भी चयन किया जाए जिससे कि महिला हज आवेदकों को प्रशिक्षण दे सकें। आवेदक के विरुद्ध किसी भी आपराधिक रिकार्ड उपलब्ध होने की स्थिति में उनका चयन नहीं किया जायेगा।

दशमोत्तर कक्षाओं के एससी एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति हेतु संशोधित समय-सारिणी जारी

समाज कल्याण विभाग ने वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र 2024-25 में दशमोत्तर कक्षाओं में अध्यननरत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति छात्रों के लिए छात्रवृत्ति शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति व अन्य कार्यों हेतु संशोधित समय-सारिणी जारी कर दी है।समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दशमोत्तर छात्रवृत्ति शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना से संबंधित पाठ्यक्रमों का प्रदेश के अंदर एवं वाह्य प्रदेशों में संचालित शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने, छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन सहित अन्य  कार्यवाही हेतु जारी संशोधित समय-सारिणी समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति पोर्टल की वेबसाइट पर उपलब्ध है।इस संबंध में जारी संशोधित समय-सारिणी का निदेशक, समाज कल्याण एवं निदेशक, जनजाति विकास विभाग को अपने स्तर से प्रचार-प्रसार कराते हुए वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र 2024-25 में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के दशमोत्तर कक्षाओं अध्ययनरत छात्रों के लिए छात्रवृत्ति शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं।

मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में  नवम्बर माह में प्राप्त हुआ 18389.80 करोड़ राजस्व,नवम्बर 23 के सापेक्ष नवम्बर 24 में  1779.27 करोड़ का इजाफा -खन्ना

उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री  सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि प्रदेश के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवम्बर माह में कुल 18389.80 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 के नवम्बर माह में 16610.53 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।  वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवंबर माह में गत वर्ष के इसी अवधि की तुलना में 1779.27 करोड़ रूपये राजस्व अधिक प्राप्त हुआ है।श्री खन्ना ने बताया कि कर राजस्व के अंतर्गत जीएसटी मद के अन्तर्गत माह नवम्बर में 7793.48 करोड़ रूपये की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि इसी माह में प्राप्ति 6652.20 करोड़ रूपये रही थी। वैट के अन्तर्गत माह नवम्बर में 2685.19 करोड़ रूपये की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत् वर्ष माह नवम्बर, 2023 में प्राप्ति 2737.13 करोड़ रूपये रही थी।वित्त मंत्री ने बताया कि आबकारी के अन्तर्गत माह नवम्बर 2024 में 4071.27 करोड़ रूपये की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत् वर्ष इसी माह में प्राप्ति 3788.55 करोड़ रूपये  रही थी। स्टाम्प तथा निबन्धन के अन्तर्गत माह नवम्बर 2024 की राजस्व प्राप्ति 2263.77 करोड़ रूपये है जबकि गत् वर्ष माह नवम्बर, 2023 में प्राप्ति 1961.94 करोड़ रूपये रही थी। परिवहन के अन्तर्गत माह नवम्बर 2024 की राजस्व प्राप्ति 1205.28 करोड़ रूपये है जबकि गत् वर्ष इसी माह में प्राप्ति 1065.08 रूपये करोड़ रही थी। उन्होंने बताया कि कैरेक्टर राजस्व की प्रमुख मद भू-तत्व तथा खनिकर्म के अन्तर्गत माह नवम्बर 2024 में प्राप्ति 370.81 करोड़ रूपये है, जबकि गत् वर्ष इसी माह में प्राप्ति 405.63 करोड़ रूपये रही थी। राज्य कर के अंतर्गत जीएसटी एवं वैट मद में वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवंबर माह तक 74582.01 करोड रुपए की प्राप्ति हुई, जो माह नवंबर तक निर्धारित लक्ष्य का 73.1 प्रतिशत है।आबकारी मद में माह नवंबर तक 30403.28 करोड रुपए की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 83.3 प्रतिशत है। स्टांप तथा निबंधन मद में नवंबर 2024 तक 19987.09 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है जो इस अवधि के निर्धारित लक्ष्य का 84.5 प्रतिशत है। परिवहन मद में माह नवंबर 2024 तक 7579.74 करोड रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई है जो इस अवधि तक निर्धारित लक्ष्य का 93.2 प्रतिशत है।

यूपीएसटीडीसी ने किया रूबरू वॉक्स, एनरूट इंडियन हेरिटेज और गंगा जमुनी फाउंडेशन के साथ समझौता
-हेरिटेज वॉक: प्रशिक्षित गाइड महाकुम्भ के इतिहास व महात्मय की सुनायेंगें कहानियां-जयवीर

उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम  ने महाकुंभ-2025 मेले के दौरान प्रयागराज में हेरिटेज वॉक आयोजित और संचालित करने के लिए दो एमओयू साइन किए हैं। यूपीएसटीडीसी ने ’रूबरू वॉक्स’ और ’एनरूट इंडियन हेरिटेज’ के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। यूपीएसटीडीसी ने हाल ही में ’गंगा जमुनी फाउंडेशन’ के साथ भी एमओयू साइन किया था। पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने  कहा कि ये साझेदारियां प्रयागराज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने, पर्यटन को प्रोत्साहित करने और आगंतुकों को संगम नगरी की ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का गहन अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।  ’एमओयू की शर्तों के तहत, रूबरू वॉक्स और एनरूट इंडियन हेरिटेज,  प्रयागराज के प्रमुख स्थलों जैसे- संगम, इलाहाबाद किला, अक्षयवट और आनंद भवन आदि पर आधारित गहन शोध और योजनाबद्ध टूर डिज़ाइन करेगा। हेरिटेज वॉक प्रशिक्षित और बहुभाषी गाइडों द्वारा सटीक व रोचक विवरणों के साथ प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसका मकसद प्रतिभागियों को आकर्षक और ज्ञानवर्धक यात्रा अनुभव प्रदान करना है। इन वॉक्स को यूपी पर्यटन द्वारा पर्यावरण और भीड़ प्रबंधन के तय मानकों के अनुरूप पूरा किया जाएगा, ताकि पर्यटकों के लिए यह अनुभव सुरक्षित और यादगार हो।
रुबरू वॉक्स और एनरूट इंडियन हेरिटेज, प्रयागराज में होने वाले वॉक्स के संचालन का प्रबंधन करेगा, जिसमें बुकिंग, टिकटिंग और शेड्यूलिंग आदि शामिल हैं। महाकुंभ-2025 में यूपीएसटीडीसी की ओर से केंद्र आदि भी स्थापित किए जाएंगे, जो पर्यटकों को संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराएगा।यूपीएसटीडीसी इस पहल के जरिए आवश्यक अनुमतियां प्रदान करने, तय मार्ग, सुरक्षा-व्यवस्था तथा भीड़ प्रबंधन जैसी सहायता उपलब्ध कराने के साथ विरासत स्थलों तक आगंतुकों की पहुंच सुनिश्चित करेगा।यूपीएसटीडीसी और रूबरू वॉक्स इस प्रयास को ’गंगा जमुनी वेबसाइट’ से जोड़ेंगे, जो वॉक में शामिल प्रतिभागियों की पहुंच और सुविधा को सुगम बनाएगा। ’हेरिटेज वॉक के लिए ये साझेदारियां अहम हैं। यह उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि को संरक्षित और प्रचारित करने के प्रति यूपीएसटीडीसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। महाकुंभ- 2025 जैसे वैश्विक आयोजन के दौरान पर्यटकों को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए यूपीएसटीडीसी का प्रयास सराहनीय है। पर्यटन विभाग की कोशिश है, कि ऐसे वॉक से आमजन जुड़ें और प्रयागराज की ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से जानें। इसे उत्सव के रूप में मनाएं।

उच्च शिक्षा मंत्री ने समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा के विकास पर दिया जोर,शोध और नवाचार के बिना शिक्षा का उद्देश्य अधूरा -योगेंद्र

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने आगामी वित्तीय वर्ष के बजट की तैयारी और विभागीय योजनाओं की प्रगति को लेकर अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक की। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने मंत्री को विभिन्न विषयों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी।मंत्री ने कहा कि योगी सरकार उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बजट प्रस्ताव तैयार करते समय छात्रों और शिक्षकों के हितों को प्राथमिकता दी जाए। शिक्षा में नई तकनीकों का उपयोग बढ़ाने और डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान देने की बात कही।बैठक में उच्च शिक्षा में शोध एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाओं पर चर्चा हुई। मंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए विशेष फंड का प्रावधान किया जाए। शोध और नवाचार के बिना शिक्षा का उद्देश्य अधूरा है। हमें युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना है।बैठक में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और शिक्षकों की नियुक्ति के मुद्दों पर भी चर्चा की गई। मंत्री ने कहा कि सभी संस्थानों में बुनियादी सुविधाओं का विकास और शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। मंत्री ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। एनईपी को लागू करने के लिए एक रोडमैप तैयार किया जाए, जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी मिल सकें।मंत्री ने बैठक के अंत में अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं में देरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना हमारी प्राथमिकता है और सभी को मिलकर काम करना होगा।बैठक में प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल, विशेष सचिव गिरिजेश त्यागी, शिबू गिरी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

पंजाब सरकार की लापरवाही है सुखबीर सिंह बादल पर हमला- औलख

कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर अमृतसर में हुए जानलेवा हमले को लेकर पंजाब सरकार की आलोचना की है।  इसे पंजाब सरकार की लचर कानून व्यवस्था, लापरवाही और असफलता करार दिया। दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए।

निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा पहुंची बागपत,प्रदेश की 200 विधानसभा से होकर निकलेगी यात्रा

निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” के तत्वावधान में निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा का आज पाँचवे दिन बागपत पहुँची। यात्रा आज बागपत निरीक्षण भवन से बावली रोड से मेनबाज़ार से दिल्ली अड्डा हाईवे से छपरौली चुंगी से गायत्री कॉलेज में सभा से मलकपर से जॉनमाना से ढींकाना से लुहारी से खामपुर से फ़ेज़पुर से नीनना से गौरीपुर से काँठा से खेखडा तक पहुंची।निषाद पार्टी द्वारा माँ शाकुंभरी देवी शक्तिपीठ सहारनपुर से संवैधानिक अधिकार यात्रा की शुरुआत की गई है। निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद के नेतृत्व में यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। श्री निषाद ने कहा की निषाद पार्टी की स्थापना मछुआ समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए की गई थी। संवैधानिक अधिकार यात्रा प्रदेश के 18 मण्डल, 200 विधानसभा में जाएगी, तीन चरणों में यात्रा अपने अंतिम पड़ाव नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंदौर स्टेडियम में समापन किया जायेगा। पूर्ववर्ती सरकारों में मछुआ समाज की अनदेखी की वजह से  उन्हें निषाद पार्टी बनाने का फ़ैसला लेना पड़ा था, प्रदेश में मछुआ समाज की सभी उपजातियों को एकजुट करने के लिए यात्रा निकाली जा रही है, क्योंकि उत्तर प्रदेश सेंसर मैनुएल 1961 के तहत  प्रदेश में मझवार व तुरैहा को अनुसूचितजाति का अधिकार मिलना चाहिए।

जीरो टॉलरेंस नीति के लिए प्रतिबंद्ध है स्टांप विभाग- रवीन्द्र 

प्रदेश के स्टांप तथा पंजीयन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल द्वारा आज पक्षकार को उनकी मूल डीड समय से वापस न किये जाने पर उप निबंधक कार्यालय मथुरा सदर में कार्यरत सभी कार्मिकों को अन्यत्र सम्बद्ध किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। मामले की जांच के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों की कमेटी गठित करने के निर्देश भी दिए हैं।उप निबंधक कार्यालय मथुरा सदर में निबंधन के उपरांत पक्षकार को उनकी मूल डीड समय से वापस न किये जाने एवं डीड प्राप्त करने में पक्षकार को हुई प्रताड़ना के सम्बन्ध में स्टांप तथा पंजीयन मंत्री को उनके मोबाइल पर शिकायत प्राप्त हुई। मंत्री द्वारा उप निबंधक कार्यालय मथुरा सदर में कार्यरत सभी कार्मिकों उप निबंधक ,निबंधन सहायक सहित सभी को अन्यत्र सम्बद्ध किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रकरण की गहनता से जांच करने हेतु निरंजन कुमार उप महानिरीक्षक निबंधन अयोध्या मंडलअयोध्या तथा अविनाश पाण्डेय नव प्रोन्नत उप महानिरीक्षक निबंधन को जांच अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग योगी सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के लिए प्रतिबद्ध है। भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *