-भाजपा मना रही 26 नवम्बर संविधान दिवस से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस तक संविधान गौरव पर्व
- REPORT BY:K.K.VARMA
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ 05 दिसम्बर । बीजेपी बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर प्रदेश के सभी बूथों पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धांजलि
अर्पित करेगी। प्रत्येक बूथ पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन होगा। विभिन्न स्थानों पर गोष्ठियों के माध्यम से राष्ट्र नवनिर्माण में डा. भीमराव अम्बेडकर के योगदान पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी बुलन्दशहर तथा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह लखनऊ में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर कृतज्ञ नमन करेगें।प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि 06 दिसम्बर को भाजपा प्रदेश के सभी बूथों पर पुष्पार्चन करते हुए कृतज्ञ नमन करेगी। भाजपा 26 नवम्बर संविधान दिवस से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस तक संविधान गौरव पर्व मना रही है। 06 दिसम्बर को प्रत्येक बूथ पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जाएगा। भाजपा प्रत्येक संगठनात्मक जिले में विभिन्न स्थानों पर गोष्ठियों का आयोजन करके बाबा साहेब के व्यक्तित्व व कृतित्व के साथ ही संविधान निर्माण तथा भारत के विकास में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के योगदान पर चर्चा करेगी। विभिन्न स्थानों में समरसता भोज के कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें। कार्यक्रमों में पार्टी के प्रदेश, क्षेत्र, जिला, मंडल, शक्तिकेन्द्र तथा बूथ पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सांसद, विधायक, महापौर व नगर निगम पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष व सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य आयोग, निगम, बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्य सहित स्थानीय नागरिक सम्मिलित रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी बुलन्दशहर, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह लखनऊ, केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल आगरा महानगर एवं केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा बदायूं में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर संविधान निर्माता को कृतज्ञ नमन करेगें।प्रदेश मंत्री शंकर लोधी ने बताया कि प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही लखनऊ स्वतंत्र देव सिंह फिरोजाबाद, सुरेश खन्ना लखनऊ रामकेश निषाद बांदा, मनोहर लाल मन्नू ललितपुर, रविन्द्र जायसवाल वाराणसी गिरीश चन्द्र यादव जौनपुर आजाद आजाद लखनऊ विजय लक्ष्मी देवरिया राकेश सचान कानपुर देहात अजीत पाल कानपुर देहात प्रतिभा शुक्ला कानपुर देहात, लक्ष्मी नारायण मथुरा, बेबी रानी मौर्य आगरा जिला संदीप सिंह अलीगढ, जसवंत सैनी सहारनपुर जिला ब्रजेश सिंह सहारनपुर जिला सुनील शर्मा गाजियाबाद महानगर नरेन्द्र कश्यप गाजियाबाद महानगर सोमेन्द्र तोमर मेरठ महानगर एवं गुलाब देवी संभल में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर संविधान निर्माता को कृतज्ञ नमन करेगें। प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक गाजियाबाद, कान्ताकर्दम नोएडा, संतोष सिंह लखनऊ सलिल विश्नोई कानपुर उत्तर सत्यापाल सिंह सैनी मुरादाबाद जिला नीलम सोनकर आजमगढ़, बृजबहादुर अयोध्या सुनीता दयाल गाजियाबाद, मानवेन्द्र सिंह कानपुर, डा. धर्मेन्द्र सिंह गोरखपुर, देवेश कोरी मुरादाबाद महानगर, त्रयंबक त्रिपाठी लखनऊ महानगर में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर संविधान निर्माता को कृतज्ञ नमन करेगें।प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल लखनऊ जिला अनूप गुप्ता लखीमपुर खीरी, प्रियंका सिंह रावत बाराबंकी संजय राय लखनऊ व बाराबंकी सुभाष यदुवंश देवरिया राम प्रताप सिंह चौहान आगरा जिला में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित रहेंगे।

प्रदेश मंत्री शंकर गिरि वाराणसी, डा. चन्द्रमोहन सिंह हापुड़, मीना चौबे, अंजुला माहौर हाथरस विजय शिवहरे आगरा महानगर शंकर लोधी लखनऊ, डा. शकुन्तला चौहान मऊ अनामिका चौधरी प्रयागराज महानगर, सुश्री पूनम बजाज अलीगढ़ अर्चना मिश्रा लखनऊ अमित वाल्मीकि बंसत त्यागी बुलन्दशहर शिव भूषण सिंह लखनऊ अभिजात मिश्रा नोएडा, डीपी भारती बदायूं, सुरेश पासी अमेठी, मनीष कपूर वाराणसी, प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल बरली, प्रदेश मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित लखनऊ, प्रदेश मुख्यालय सहप्रभारी अतुल अवस्थी लखनऊ व प्रदेश मुख्यालय सहप्रभारी चौधरी लक्ष्मण सिंह लखनऊ में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित रहेंगे।
पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग वैश्य जाति को ओबीसी में शामिल करने की मांग पर करेगा सर्वेक्षण
उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने प्रदेश में निवासरत सनमाननीय वैश्य जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में सम्मिलित करने के
अनुरोध पर सर्वेक्षण कराने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत सनमाननीय वैश्य जाति के सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक और राजनैतिक स्तर का अध्ययन किया जाएगा।आयोग का शोध दल 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक हरदोई जनपद का भ्रमण करेगा और व तहसीलों, कस्बों व गांवों में जाकर सनमाननीय वैश्य जाति से संबंधित आंकड़े और जानकारी एकत्र करेगा। इस शोध दल में कृष्ण कुमार शोध अधिकारी, सत्यप्रकाश सिंह अपर शोध अधिकारी और राधेकृष्ण अपर शोध अधिकारी शामिल हैं। पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के अध्यक्ष ने सनमाननीय वैश्य जाति के प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे शोध दल को जानकारी उपलब्ध कराएं और सर्वेक्षण में सहयोग करें। यह अध्ययन सनमाननीय वैश्य जाति की सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक और राजनैतिक स्थिति को समझने और अन्य पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित करने के लिए आधार तैयार करने में सहायक होगा।

महाकुंभ के आमंत्रण हेतु गुजरात जायेंगे मंत्री एके शर्मा और कपिल देव
प्रयागराज में दिव्य और भव्य रूप से आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को वैश्विक स्तर पर
प्रचारित करने और इसमें अधिकाधिक सहभागिता के उद्देश्य से प्रदेश सरकार कार्य कर रही। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों द्वारा विभिन्न राज्यों में जाकर वहां के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और गणमान्य व्यक्तियों से भेंटकर उन्हें महाकुंभ में आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल को गुजरात में आमंत्रण देने के लिए नामित किया गया है। मंत्री गुजरात पहुंचकर वहां के राज्यपाल, मुख्यमंत्री व अन्य प्रमुख हस्तियों से मुलाकात करेंगे और उन्हें प्रदेश सरकार का आमंत्रण पत्र और महाकुंभ की जानकारी संबंधी साहित्य प्रदान करेंगे। उन्हें और गुजरातवासियों को महाकुंभ में आने के लिए आमंत्रित करेंगे। महाकुंभ के आयोजन का प्रचार प्रसार के लिए मंत्रीगण वहां पर रोड शो करेंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से महाकुंभ 2025 की महत्ता और आयोजन की विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।योगी सरकार की यह अनुपम पहल प्रयागराज महाकुंभ को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अद्वितीय आयोजन के रूप में प्रस्तुत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान महाकुंभ की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता को भी रेखांकित किया जाएगा।

विकसित भारत के लिए समन्वय व तारतम्य बनाकर करना होगा काम
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में राज्य,क्षेत्रीय, जिला ग्राम्य विकास संस्थानो द्वारा हो रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमो, जागरुकता अभियानो, तथा
मूल्यांकन, शोध, अध्ययन सम्बन्धी गतिविधियों व्यापक प्रचार प्रसार हेतु एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब लखनऊ में किया गया।महानिदेशक दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम विकास संस्थान बक्शी का तालाब लखनऊ, स्टेट नोडल आफीसर मिशन कर्मयोगी एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए हम सबको आपसी समन्वय व तारतम्य बनाकर नि:स्वार्थ भाव से काम करना होगा। हम सबको अपने दायित्व के निर्वहन में अपनी क्षमता व ज्ञान का उपयोग करने के साथ ही अपने व्यवहार को मधुर व सरल बनाए रखने की जरूरत है। विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एल वेंकटेश्वर लू आज दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान में राज्य स्तरीय एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे थे। विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी क्षेत्रों का समग्र व चहुंमुखी विकास की आवश्यकता है, इसमें मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। कर्तव्यों के निर्वहन में टेक्नोलॉजी के साथ आध्यात्म के सिद्धांतों को अपनाना होगा।गीता में भारत के अध्यात्म की उत्कृष्टता समाहित है। गीता वेदों व उपनिषदों का सार है। गीता भारत के अध्यात्म की पूंजी है।अमृत की भावना का प्रगटीकरण त्याग की भावना से होता है। गीता के तमाम श्लोकों का उद्धरण करते हुए उन्होंने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन में गीता से सीख लेने की सलाह दी। कहा कि टेक्नोलॉजी का सदुपयोग होना चाहिए, दुरुपयोग कतई नहीं होना चाहिए। अपर निदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बीडी चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान की गतिविधियों के परिप्रेक्ष्य में मीडिया की अपेक्षित भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि विकास कार्यक्रमों में मीडिया संस्थान सकारात्मक, प्रासंगिक व उपयोगी भूमिका निभा रहे हैं।

उद्यान मंत्री ने की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा,कहा औद्यानिक फसलों की उपयोगिता एवं लाभों की जानकारी किसानों को दी जाय-दिनेश प्रताप
प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार और कृषि निर्यात राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि योगी सरकार उद्यान विभाग के माध्यम
से किसानों की आय में बढ़ोतरी करने का कार्य कर रही है। किसानों को खेती एवं औद्यानिक फसलों में आधुनिक तकनीकों के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे उन्हें कम लागत और कम मेहनत में उन्हें उनकी फसल का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। प्रदेश के किसानों की फसलों की प्रदेश के साथ देश-विदेश में भी भेजने का कार्य किया जा रहा है। किसानों को विभिन्न प्रशिक्षण एवं गोष्ठियों के माध्यम से फसलों को बेहतर तैयार करने एवं उच्च मूल्य की औद्यानिक फसलों की उपयोगिता एवं लाभों की जानकारी दी जाय।उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह गुरूवार को लखनऊ स्थित अपने मंत्री आवास पर वीडियो क्रान्फेंसिंग के माध्यम से विभागीय समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि उद्यान विभाग की संचालित औद्यानिक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र किसानों तक पहुंचाने का कार्य किया जाय। औद्योनिक विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उद्यान विभाग की योजनाये सीधे किसानो से जुड़ी होती है, जिससे किसानों को लाभ पहुंचता है, इसमें किसी भी प्रकार हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नही की जा सकती है।उद्यान मंत्री ने पर ड्राप पर मोर क्राप-माईक्रोइरीगेशन योजना, एकीकृत बागवानी विकास मिशन, नमामि गंगे, गंगा के तटवर्तीय औद्यानिक विकास योजना, अनुसूचित जाति व जनजाति, बुन्देलखण्ड एवं विन्धय क्षेत्र में औद्योनिक विकास योजना आदि योजनाओं तथा निर्माण कार्यों की समीक्षा जनपदवार की। उन्होंने जिन जनपदों में योजना और निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक नही थी, उन जनपदों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को योजना की प्रगति बढ़ाने के कड़े निर्देश दिये। नोडल अधिकारी प्रदेश में स्थापित होने वाले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की प्रगति मे तेजी लाने का कार्य करें। राजकीय पौधशालाओं व प्रक्षेत्रों का सुदृढ़ीकरण करते हुए पौध उत्पादन में तेजी लायी जाय। प्रदेश में 150 हाईटेक नर्सरी स्थापित किये जाने की समीक्षा की। जिन जनपदों में अभी तक कार्य प्रारम्भ नही हुआ, वहां पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उसे गुणवत्ता एवं समयबद् रूप से करवाया जाय। तैयार हो चुकी नर्सरी को शीघ्र हस्तान्तरित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने प्रदेश में मसाला, लीची, स्ट्राबेरी, पुष्प क्षेत्र आदि पर गहन चर्चा की। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाय। उप निदेशक 07 दिनों में तथा निदेशक 15 दिनों में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करने के बाद उसकी वस्तुस्थिति से उद्यान मंत्री को अवगत करायेंगे।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव बीएल मीणा, निदेशक उद्यान वीबी द्विवेदी, निदेशालय स्तर के वरिष्ठ अधिकारी सहित मण्डल एवं जनपद स्तर के अधिकारी वीडियो क्रान्फेंसिंग के माध्यम से जुडे रहे।

विधानसभा सत्र 16 दिसम्बर से
विधानसभा का सत्र आगामी 16 दिसम्बर को शुरू होगा। प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप कुमार दुबे के मुताबिक राज्यपाल आनंदीबेन के निर्देशानुसार आगामी 216 दिसम्बर को पूर्वान्ह11बजे से विधानसभा मंडप विधानभवन लखनऊ में 2024 का तृतीय सत्र शुरू होगा।
देहरी पूजन के लिये मथुरा जा रहे जत्थे को पुलिस प्रशासन ने रोका
अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के नेतृत्व में श्रीकृष्ण जन्मभूमि में देहरी पूजन के लिये मथुरा जा रहे कार्यकर्ताओं के जत्थे
को आज यहां पार्टी मुख्यालय कुर्सी रोड पर पुलिस प्रशासन ने रोक लिया। कल छह दिसम्बर को प्रात: 11 बजे श्रीकृष्ण जन्म भूमि के मुख्य द्वार की देहरी पर यमुना के जल को अर्पण कर पूजन करने की घोषणा की है और जिसमें अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा सहित कई संगठनों ने संयुक्त रूप पर देहरी पूजन कर शौर्य दिवस मनाने के लिये देश के विभिन्न हिस्सों से कार्यकर्ताओं को पहुंच रहै। आज कुर्सी रोड स्थित अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के नेतृत्व में विभिन्न जनपदों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मथुरा के लिये रवाना होना था, इससे पहले ही यहां कार्यकर्ता एकत्र होते उससे पहले ही पुलिस प्रशासन दर्जनों अधिकारी और पुलिस कर्मियों ने पार्टी मुख्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया और मथुरा निकलने की तैयारी कर रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को देहरा पूजन में शामिल होने से रोक दिया। वहां मौजूद कार्यकर्ताओं में आक्रोश पैदा हो गया औरे जमकर नारेबाजी की।

तिरंगा शाखा के कार्यक्रम में शामिल हुए आप सांसद संजय सिंह
लखनऊ के सहकारिता भवन में बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर आम आदमी पार्टी की तिरंगा शाखा द्वारा विचार गोष्ठी में मुख्य
अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ लक्ष्मण यादव शामिल रहे।गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने “संविधान और सामाजिक न्याय” विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने भारतीय संविधान को इस तरह से तैयार किया था, जिससे हर नागरिक को समान अधिकार मिल सके और समाज में व्याप्त असमानता को समाप्त किया जा सके।संजय सिंह ने आगे कहा कि आज भी समाज में कई तरह की असमानताएं मौजूद हैं, और हमें संविधान के माध्यम से इन असमानताओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध रहना होगा। उन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए समान अवसर और न्याय सुनिश्चित करने पर जोर दिया।विचार गोष्ठी में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने घोषणा की कि तिरंगा शाखा इस साल 12 विचार गोष्ठियों का आयोजन करेगी। इन गोष्ठियों का उद्देश्य समाज में संविधान, सामाजिक न्याय और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना है।संजय सिंह ने आगे बताया कि तिरंगा शाखा की दूसरी विचार गोष्ठी 5 जनवरी को गाजियाबाद में आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जागरूक किया जाएगा और उन्हें संविधान और सामाजिक न्याय के महत्व से अवगत कराया जाएगा।इस अवसर पर बाबा साहेब अम्बेडकर के योगदान को याद करते हुए, संजय सिंह ने उनके दृष्टिकोण को लागू करने के लिए सभी से मिलकर काम करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद प्रोफेसर लक्ष्मण यादव ने “संविधान और सामाजिक न्याय” पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने भारतीय संविधान को इस उद्देश्य से तैयार किया था कि समाज के कमजोर और उत्पीड़ित वर्गों को समान अधिकार मिले और उन्हें न्याय मिल सके।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तिरंगा शाखा प्रमुख जनक प्रसाद, दिनेश पटेल, विनय पटेल, वंशराज दुबे, हैदर अली, इरम रिजवी, विवेक जैन, संजीव निगम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

मनरेगा दे रही हैं आंगनबाड़ी केन्द्रों को पहचान,इस साल बने 1122 आंगनबाड़ी केंद्र, 13262.15 लाख रुपये खर्च
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जा रहा है। मनरेगा योजनांतर्गत मनरेगा,
बाल विकास विभाग,पंचायती राज विभाग के माध्यम से अभिसरण कर वित्तीय वर्ष 2019-20 से अब तक 13,360 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।किराये के भवन में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को खुद की छत देने का कार्य लगातार किया जा रहा है। ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र जो किराये के मकान में चल रहे हैं उनके लिये मनरेगा योजना से भवन तैयार करने की कार्यवाही जारी है। मनरेगा योजना के अंतर्गत बाल विकास विभाग,पंचायती राज विभाग के माध्यम से अभिसरण कर आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण हो रहा है। मनरेगा योजनांतर्गत मनरेगा, बाल विकास विभाग,पंचायती राज विभाग के माध्यम से अभिसरण कर बीते 5 साल में 12 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। वर्ष 2019-20 में 2015, वर्ष 2020-21 में 4042, वर्ष 2021-22 में 1871, वर्ष 2022-23 में 2329 तो वहीं वर्ष 2023-24 में 1981 एवं इस वर्ष 2024-25 में अब तक 1122 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 8778 कार्य निर्माणाधीन प्रक्रिया में हैं।

इन आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के खेलने आदि की व्यवस्था भी की गई है। कोई आंगनबाड़ी केन्द्र नोशनल हाईवे के बगल में ना बने। सभी पंचायतों में आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने की योजना के साथ इस पर कार्य किया जा रहा है।मनरेगा योजना के अंतर्गत जहां बीते वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1981 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया गया, वहीं वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी अब तक 1122 से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है, और इस वर्ष अब तक योजनांतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों को बनाने में 13262.15 लाख की धनराशि व्यय भी की जा चुकी है। जबकि करीब 8 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्य प्रगतिशील है।आयुक्त ग्राम्य विकास जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि मनरेगा, बाल विकास विभाग,पंचायती राज विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरंतर निर्माण कार्य जारी है। शासन के आदेश के अनुसार मनरेगा कंवर्जेंस से नियमानुसार निर्माण कार्य किया जा रहा है।