- REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS/AGENCY
EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
नई दिल्ली।देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल रविवार से रूस की तीन दिनो की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।इस यात्रा की सभी तैयारियां पूरी हो गईं है। भारत के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को इस यात्रा के बारे में बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के रक्षा मंत्री एंड्री बेलौसोव भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग की 21वीं बैठक में भाग लेंगे।
यह इस बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।मंगलवार को मास्को में सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग पर विस्तृत विचार विमर्श होगा। इसके आलावा दोनों नेता सैन्य और औद्योगिक सहयोग सहित रक्षा क्षेत्र में बेहतर सहयोग की भी समीक्षा करेंगे।इसके आलावा दोनों नेता आपसी संबंधो और समसामयिक क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी पर भी विचार विमर्श करेंगे।
भारत के रक्षा मंत्री सोमवार को यंत्र शिपयार्ड, कलिनिनग्राद में भारतीय नौसेना के नवीनतम बहुउद्देशीय स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट आईएनएस तुशिल को नौसेना के बेड़े में भी शामिल करेंगे।इस मौके पर नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी मौजूद रहेंगे।
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मारे गए सोवियत सैनिकों के सम्मान में मास्को में अज्ञात सैनिक के मकबरे पर रक्षा मंत्री श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।इसके आलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी सवाद स्थापित कर उनका हालचाल भी जानेगे।