नयी दिल्ली:बुधवार-गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में नहीं होगी रेगुलर मामलों की सुनवाई,CJI खन्ना ने बदला बड़ा नियम

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

नयी दिल्ली।भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद की कमान जब से जस्टिस संजीव खन्ना ने संभाली है तभी से ही सुप्रीम कोर्ट में बड़े बदलाव देखने को मिल
रहे हैं।मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना ने एक और अहम फैसला लेकर सभी को चौका दिया  है। जस्टिस खन्ना लगातार पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ की व्यवस्था को बदलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार-गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में रेगुलर मामलों की सुनवाई नहीं होगी बल्कि इनकी जगह ट्रांसफर याचिका, बेल केस और दूसरे मामले लिस्ट होंगे। बता दें कि इससे पहले सीजेआई खन्ना ने वकीलों को झटका देते हुए मामलों की तत्काल लिस्टिंग और मौखिक तौर पर सुनवाई बंद करवा दी थी। वकीलों से इसके लिए ईमेल या रिटर्न लेटर भेजा होगा। सीजेआई ने ज्यूडिशियल रिफोर्म के लिए सिटिजन सेंट्रिक एजेंडे की रूपरेखा तैयार की है। अपने इन फैसलों को लेकर जस्टिस संजीव खन्ना लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *