सरोजनीनगर:बंथरा – हाईवे सड़क पर कंटेनर का पहिया धंसा लगा जाम,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। बंथरा में रविवार की रात करीब दो बजे कानपुर हाईवे पर उस वक्त जाम लग गया जब एक कंटेनर डिवाइडर के लिए छोड़ी गई जगह से यूं टर्न लेने लगा और उसका पिछला पहिया मिट्टी में धंसकर फंस गया। कंटेनर के फंसने से उसके अगले हिस्से ने लखनऊ से कानपुर जाने वाले ओर को पूरी तरह से बंद कर दिया। जिसके बाद हाईवे का यातायात रूकने से यहां जाम लगना शुरू हो गया। कुछ ही देर में वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम पीछे सरोजनीनगर थाना क्षेत्र की सीमा पार कर चुका था। उधर इसकी जानकारी जब बंथरा पुलिस को हुई तो वो मौके पर पहुंची और रास्ते से कंटेनर हटाने के लिए हाईड्रा मशीन बुलाई, लेकिन वो करीब करीब डेढ़ घंटे के बाद आ सकी, जिसके बाद कंटेनर हटाकर सड़क खाली कराई गई। बाद में धीरे-धीरे जाम में फंसे वाहनों को निकलवाया गया । तब जाकर यातायात व्यवस्था पटरी पर आ सकी। इस दौरान तमाम लोगों ने जाम से निकलने के चक्कर में अपने वाहन विपरीत दिशा से भी निकाले। हाईवे पर करीब दो घंटे तक लोग परेशान हुए। जाम से वाहन निकालने के चक्कर में एक दो लोगों के बीच कहासुनी भी हो गई। जिसमें पुलिस को हस्ताक्षेप कर उन्हें शांत भी कराना पड़ा। स्थानीय लोगों ने घटना का जिम्मेदार सड़क निर्माण कर रही कंपनी के लोगों को भी ठहराया। लोगों ने कहा कि सड़क निर्माण में लगी कंपनी के लोग ढंग से काम नहीं कर रहे। कहीं डिवाइडर बनाया गया कहीं ऐसे ही छोड़ दिया गया। खाली जगहों से चौबीसों घंटे वाहन निकलते रहते हैं। जिससे बड़ी घटनाएं भी हो सकती है। नागरिको का कहना है कि जो काम किया जाए वह एक शिरे से हो। कायदे से काम होने पर समस्याओं से काफी हद तक बचा जा सकता है। जहां कंटेनर धंसा और सड़क जाम होने से लोगों को घंटों परेशान होना पड़ा इसमें भी कहीं न कहीं निर्माण कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही ही है, क्योंकि जहां गाड़ी फंसी उसके आसपास डिवाइडर के लिए ईंटों की चुनावी करा दी गई, लेकिन यहां ऐसे ही छोड़ा गया है। जबकि अगले बगल काम किए हुए भी दो सप्ताह से अधिक का समय हो रहा है।

वकीलों के इलाज के लिए बनेगा अस्पताल, बृजेश पाठक

-डिप्टी सीएम ने तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई

सोमवार को सरोजनीनगर तहसील में बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे।उन्होंने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह और महामंत्री राजेंद्र यादव सहित समस्त बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बधाई दी।इस अवसर पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि हम वकीलों के साथ हैं और उनके साथ मिलकर न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वकीलों को गरीब और निर्धन लोगों की मदद करनी चाहिए और उनका हर तरह से सहयोग करना चाहिए। श्री पाठक ने कहा कि इस तहसील के वकीलों के चिकित्सा स्वास्थ्य के लिए एक अस्पताल की व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह से कहा कि अस्पताल के लिए जमीन की तलाश कर लीजिए, अस्पताल हम देंगे।इस अवसर पर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, पूर्व एमएलसी गुड्डू त्रिपाठी, तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह, महामंत्री राजेंद्र यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष मध्य मनोज कुमार यादव, उपाध्यक्ष मध्य गिरधारी लाल गुप्ता, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार, संयुक्त मंत्री रेनू वर्मा, संयुक्त मंत्री अजय रावत, संयुक्त मंत्री मोहम्मद इस्लाम, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार यादव और समस्त कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

बंथरा में सक्रिय हैं हरियाली के दुश्मन लकड़ी माफिया,ट्रांसफर के बाद भी नहीं हटा  डिप्टी रेंजर

बंथरा थाना क्षेत्र में काफी समय से लकड़ी के अवैध सौदागर प्रतिबंधित फलदार पेड़ों पर आरा चलाकर धाराशाही कर रहे हैं।फिर भी वन विभाग के मुख्यालय में बैठे अधिकारियों ने सरोजनीनगर क्षेत्र के किसी अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्यवाही आज नहीं की गई लोग हैरान है। यहां तक डिप्टी रेंजर का तबादला तो हो गया, लेकिन फिर नहीं हटें और आज भी बंथरा की अमावां बीट में डटे हैं और लकड़हारों को अपना पूरा संरक्षण देकर हरियाली को नेस्तनाबूत कर रहे हैं। जिसकी अभी चंद दिनों पहले हकीकत भी देखीं गई‌। इसके बावजूद विभाग अधिकारियों के कांन में भ्रष्ट डिप्टी रेंजर के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जूं नहीं रेंगी, हैरान कर देने वाली बात है। अभी बीती चार दिसंबर को बंथरा क्षेत्र की अमावां बीट के अंतर्गत ग्राम सभा मवई पडियाना में ठेकेदार ने दर्जनों आम के पेड़ों को छंटाई और कटाई की गई। जब इस संबंध में जानकारी करने के लिए डिप्टी रेंजर ए के सिंह चौहान से बात की गई तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से ही साफ इनकार कर दिया और जब रेंजर सुरेंद्रनाथसिंहसे  पूंछा तो उन्होंने कहा कि डिप्टी रेंजर को  इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भेज कर पहले ही दी जा चुकी थी।

डिप्टी रेंजर की ऐसी करतूतें एक नहीं बल्कि अनेकों हैं। डिप्टी रेंजर ए के सिंह चौहान ने 1 नवंबर 2023 को चार्ज संभाला था। उसी दिन अमावां बीट के ग्राम सभा रौतापुर मजरा नारायनपुर में बनी मोहान मार्ग के किनारे एक आम की बाग में लगभग चार दर्जन पेड़ों को ठेकेदारों ने काटकर बेंच लिया था और जब मौके पर डिप्टी रेंजर पहुंचे तो लकड़ी उसके पहले वाहनों में भरकर लकड़हारे उठाल गए थे। इसमें भी डिप्टी रेंजर के द्वारा जो खेल किया गया था वह भी हैरान कर देने वाला था। बताते हैं कि काटे गए आम के पेड़ों की संख्या कम दिखाई गई उनकी जगह पर प्रतिबंध पेड़ों की जगह पर अन्य कुछ पड़ों को दिखाकर जुर्माना मामूली करके मामले को इति श्री कर दिया गया था। सूत्रों का यह भी कहना है क्षेत्र में संचालित कई अवैध लकड़ी की अड्डियों पर भी डिप्टी रेंजर के द्वारा अवैध वसूली का कार्य अधिकांश अकेले ही किया जाता है और इस क्षेत्र में लकड़ी कटान का कार्य दिन-रात संचालित होता रहता है, सबसे बड़ा सवाल यह है कि लगभग एक महीने पूर्व डिप्टी रेंजर का ट्रांसफर हो गया था, उसके बावजूद अभी तक टस्स से मस्स नहीं हुएं आखिरकार विभागीय अधिकारियों की क्या ऐसी मजबूरी है जो ऐसे डिप्टी रेंजर को नहीं हटाया गया।रेंजर सरोजनीनगर सुरेंद्रनाथ सिंह ने बताया कि इस संबंध में मुझे अभी कोई जानकारी नहीं है मैं पता करवाता हूं डिप्टी रेंजर का ट्रांसफर कब हुआ था।

सरकारी जमीनों पर भूमाफिया प्रॉपर्टी डीलरों ने किया कब्जा,सरकारी जमीनों पर भूमाफिया प्रॉपर्टी डीलरों ने किया कब्जा

-नगर पंचायत बंथरा का मामला,कार्यवाही के लिए अधिशासी अभियंता ने दो माह पूर्व उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर को पत्र लिखकर मांगा था सहयोग, आज तक नहीं मिला कोई जबाब

बंथरा नगर पंचायत में सरकारी जमीन पर प्रॉपर्टी डीलरों ने अवैध तरीके से कब्जा करके निर्माण कार्य कर दिया गया। इसकी शिकायत लोगों ने नगर पंचायत बंथरा की अधिशासी अभियंता से की थी।अधिशासी अभियंता ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कर्मचारियों को मौके पर भेज कर जांच में मामला सही पाए जाने पर उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर को दो महीने पूर्व पत्र लिखकर अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने में सहयोग मांगा था जो अभी तक नहीं किया गया। जिसके चलते भू माफिया प्रॉपर्टी डीलरों ने जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि प्लाटिंग करके इन सरकारी जमीनों की बिक्री की जा रही है। अधिशासी अभियंता नगर पंचायत बंथरा ने बीती 4 अक्टूबर को उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर को पत्रांक संख्या 160, 161 देकर अवगत कराया गया कि खसरा संख्या 35 स पर वार्ड संख्या 12 रानी लक्ष्मीबाई नगर में प्रॉपर्टी डीलरों और खसरा संख्या 295 पर प्रॉपर्टी डीलर मे,एम,जी बिल्डर्स ने अवैध तरीके से सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर निर्माण-कार्य किया जा रहा हैं। अधिशासी अभियंता ने उपजिलाधिकारी को लिखे गए पत्रों में यह भी कहा गया है कि स्थानीय लोगों के शिकायत करने पर मौके पर कर्मचारियों को भेज कर निरीक्षण कराया गया तो पता चला अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है, जिसको रोकने के लिए कहा गया, लेकिन उपरोक्त भूमाफियाओं प्रॉपर्टी डीलरों ने बात नहीं मानी और अवैध अतिक्रमण करते रहे। सरकारी जमीन पर भू माफियाओं प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा करके निर्माण-कार्य किए जाने का लगातार चला रहा और अधिशासी अभियंता नगर पंचायत उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर अवैध तरीके से कब्जा कर रहे अतिक्रमणकारियों को रोकने और सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए सहयोग मांगा रही हैं,लेकिन अभी तक उप जिलाधिकारी की तरफ से कोई भी सहयोग नगर पंचायत को नहीं मिल सका है। जिसकी वजह से भू माफियाओं के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं और उनकी नजर अन्य सरकारी जमीनों पर हैं जिस पर भी कब्जा किसी भी समय कर सकते हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि रंजीत रावत ने बताया कि लगातार इन अवैध कब्जदारों के खिलाफ शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी को दिए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही नहीं हो रही है, जिसकी वजह से उनकी नज़रें अन्य सरकारी जमीनों पर भी है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि का कहना है कि ग्राम सभा रामचौर में खसरा संख्या 295 जिसका रकबा लगभग पौने तीन बीघा हैं और बंजरा में दर्ज है उस पर कब्जा करके भूमाफियाओं ने रास्ता बना लिया जिसकी शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इस संबंध में जानकारी करने के लिए उपजिलाधिकारी का मोबाइल मिलाया लेकिन फोन नहीं उठा।

बंथरा में ट्रेन से कटे अधेड़ के पैर, हालत गंभीर

सोमवार को बंथरा थाना क्षेत्र के लखनऊ-कानपुर रेल खंड पर स्थित हरौनी रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम करीब 7 बजे लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन से उतरने के दौरान एक युवक के साथ हादसा हो गया। हादसे में युवक के दोनों पैर मौके पर कट गए वहीं उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी पाकर पहुंची जीआरपी पुलिस ने एंबुलेंस को सूचित किया, इसके बाद एंबुलेंस से युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सहिजनपुर गांव का निवासी रामबाबू पुत्र स्व लाल बहादुर उम्र करीब 50 वर्ष प्लंबरिंग का काम करने के लिए लखनऊ रोजाना आता जाता था। सोमवार सुबह भी वो घर से काम के लिए शहर गया था और शाम को ट्रेन से जब स्टेशन पर उतर रहा था इसी दौरान हादसा हो गया। बताते हैं कि हरौनी रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर एक मालगाड़ी खड़ी थी इसी दौरान पैसेंजर ट्रेन के आने का समय होने पर ट्रेन को मेन लाइन पर लिया गया जिसके दोनों और प्लेटफार्म नहीं है जिस वजह से ट्रेन से काफी नीचे उतरना पड़ता है यह भी हादसे की मुख्य वजह रही। फिलहाल अधेड़ युवक को इलाज के लिए गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। बताया जाता है कि अधेड़ युवक हादसे का शिकार होकर करीब एक घंटे तक मौके पर ही तड़पता रहा और उसे कोई इलाज न उपलब्ध हो सका जिस वजह से उसकी हालत और भी नाजुक बन गई। इस वजह से आस-पास मौजूद ग्रामीण आक्रोशित भी होने लगे। जानकार बताते हैं कि इस क्षेत्र में कोई भी हादसा होने पर एंबुलेंस के आने में घंटो लग जाते हैं जिससे हादसे के शिकार का जीवन बचाना और भी मुश्किल हो जाता है, इसे प्रशासनिक उदासीनता कहा जाए या दूरी का कारण फिलहाल हादसे का शिकार होने वाले पीड़ित को एंबुलेंस की इस आम समस्या से भी दो-चार होना पड़ता है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *