-लगातार हो रहे खनन और मिट्टी भरे डंफरो से भावाखेड़ा-मदारीखेड़ा सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने पर जताई नाराजगी, ग्रामीणो ने डंफरो को रोककर किया प्रदर्शन
- REPORT BY:अनुपम मिश्रा
EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ।निगोहां के हरिनामखेड़ा गांव में खनन की मिट्टी की ढुलाई कर रहे डंपरो से भावाखेड़ा-मदारीखेड़ा मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, इस मार्ग पर ग्रामीणो का चलना दूभर हो गया।खनन कार्य में लगे डंपरो द्वारा सड़क क्षतिग्रस्त किये जाने से नाराज मदारीखेड़ा के दर्जनो ग्रामीणो ने मिट्टी भरे डंपरो को रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया और क्षतिग्रस्त सड़क को तत्काल ठीक कराये जाने की मांग पर अड़ गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची निगोहां पुलिस ने खनन कराने वाले ठेकेदार को मौके पर बुलाकर कड़ी फटकार लगाते हुये तत्काल क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक कराये जाने समेत सड़क पर फैली मिट्टी को हटवाये जाने की चेतावनी दी,जिसके बाद ठेकेदार ने ग्रामीणो को क्षतिग्रस्त सड़क ठीक कराने का आश्वासन दिया,तब जाकर आक्रोशित ग्रामीणो का गुस्सा शांत हुआ।
ग्रामीणो ने बताया करीब दस दिन से भावाखेड़ा-मदारीखेड़ा मार्ग पर खनन की मिट्टी भरे दर्जनो डम्फरो के निकलने से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ ही मिट्टी फैलने से सड़क पर दो पहिया व साइकिल सवारो का चलना मुश्किल हो गया,खनन कराने वाले लोगो से सड़क पर फैली मिट्टी हटाने व क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक कराने के लिये कहा गया तो रायल्टी व एनओसी की मिट्टी खनन किये जाने की बात कहकर क्षतिग्रस्त सड़क ठीक कराने से मना कर दिया।
बीते रविवार को बाइक से मदारीखेड़ा गांव स्थित घर आ रहा युवक गुलजार अहमद खनन की मिट्टी सड़क पर फैली होने के चलते बाइक समेत फिसलकर गिरने से चोटिल हो गया।जिसके बाद ग्रामीणो के सब्र का बांध टूट गया ओर सोमवार की सुबह ग्रामीणो ने मिट्टी भरे डम्फरो को रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया खनन कराने वाले ठेकेदार को मौके पर बुलाकर तत्काल क्षतिग्रस्त की गयी सड़क को दुरूस्त कराने समेत सड़क पर फैली मिट्टी हटवाने की चेतावनी दी गयी है।पीडब्लूडी विभाग को भी सूचना दी गयी है उनके द्वारा शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
-उपनिरीक्षक ने सड़क सुरक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
वूमेन पावर लाइन 1090 लखनऊ में तैनात यातायात जन जागरूकता के महानायक उपनिरीक्षक भूप सिंह ने सोमवार को मोहनलालगंज कस्बे में स्थित नवजीवन इंटर कालेज व सी वी कान्वेंट स्कूल पहुंचकर छात्र-छात्राओ को सड़क सुरक्षा समेत महिला अपराधो से बचाव के लिये जागरूक किया।उपनिरीक्षक भूप सिंह ने दोनो ही स्कूलो के छा-छात्राओ को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए कहा पैदल यात्री हमेशा सड़क के बाएं चले। दोपहिया वाहन चालक और उस पर बैठी सवारी हेलमेट का प्रयोग करें। सड़क को कभी दौड़कर पार ना करें। पदयात्रा करते समय सड़क के बाएं बने फुटपाथ पर चले। बच्चे या पुरुष साइकिल का हैंडल छोड़कर साइकिल को सड़क पर ना चलाएं। रात में चलते समय बिना डिवाइडर वाली सड़क पर आमने-सामने से क्रॉस करने से पहले डिपर का प्रयोग करें। अगले वहां से अपने वाहन को उचित दूरी पर बनाए रखें।अपने वाहन को मोड़ने से पहले उचित दूरी पर संकेत करें। नींद और नशे की हालत में वाहन ना चलाएं। सड़क पर कोई वाहन चलाते समय कोई खेल या करतब ना दिखाएं। रेलवे फाटक बंद होने पर फाटक को नीचे से क्रॉस ना करें। वाहन चलाते समय वाहन चालक मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें। वाहन में बैठकर यात्रा करते समय शरीर का कोई अंग खिड़की पर बाहर निकाल कर ना बैठे और ना ही वाहन के पावदान पर खड़े होकर यात्रा करें। हल्के वाहन फोर व्हीलर सवारी वाहन में बैठकर यात्रा करते समय चालक एवं उसमें बैठी सवारी सीट बेल्ट का प्रयोग करें । सड़क को पार करने से पहले पहले दाएं फिर बाएं और फिर दाहिने देखकर सावधानी पूर्वक सड़क को क्रॉस करें। सड़क चलने के लिए है खड़े होकर गपशप करने के लिए नहीं है। वाहन को तेज रफ्तार से ना चलाएं अगले वहां को पास करते समय ओवरटेक ना करें। क्षमता से अधिक अपने वाहन में सवारी ना बैठाएं । अपने वाहन को चलाने से पूर्व अपने वाहन के पेपर, हवा, तेल एवं अपना लाइसेंस चेक कर लें।उन्होने छात्राओं को वूमेन पावर लाइन 1090 की कार्यप्रणाली के बारे में भी निःशुल्क जानकारी देते हुये महिला अपराधो से बचाव के लिये भी जागरूक किया।इस मौके दोनो कालेजो के प्रधानाचार्य समेत सभी शिक्षक व छात्र-छात्राये मौजूद रही।
सेना में टेक्निकल इंजीनियर बने उत्कर्ष मिश्रा का ग्रामीणो ने किया जोरदार स्वागत
भारतीय सेना में टेक्निकल इंजीनियर पद पर चयनित उत्कर्ष मिश्रा छ: माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर रविवार को मोहनलालगंज क्षेत्र में स्थित पैतृक गांव कुढा पहुंचने पर ग्रामीणो ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया।
किसान पिता देवेन्द्र मिश्रा व मां किरण मिश्रा बेटे उत्कर्ष को सीने से लगाया तो उनकी आंखो से खुशी के आंसू छलक पड़े।
उन्होने कहा बेटे ने अपनी मेहनत से जो मुकाम हासिल किया है उससे उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।टेक्निकल इंजीनियर उत्कर्ष मिश्रा ने सम्मान के लिये ग्रामीणो व क्षेत्रीय लोगो का आभार जताया।
सेना में टेक्निकल इंजीनियर बने उत्कर्ष मिश्रा को समाजसेवी दुर्गा प्रसाद मिश्रा, चौकी इंचार्ज अनूप सिंह, पूर्व प्रधान रामेन्द्र यादव,प्रधान अमरीश रावत,प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार,अजीत यादव,समर सिंह ने फूल माला पहनाकर बंधाई दी।