-नवीन परिसर के तीन साल पूरे होने पर परिसर में हुआ सप्तचिरन्जीवियों का आह्वान पूजन, नवग्रह आराधना एवं महामृत्युंजय होम का आयोजन
-
REPORT BY: MUKESH JAISWAL||AAJNATIONAL NEWS DEASK
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम के नवीन परिसर के लोकार्पण के तीन साल पूरे होने पर परिसर में विशेष अनुष्ठान किया गया। इस दौरान पंचमुखी गणेश के सामने विशिष्ट शास्त्रीय पूजन किया गया इसके साथ ही सप्तचिरन्जीवियों का आह्वान पूजन, नवग्रह आराधना एवं महामृत्युंजय होम का आयोजन संपन्न हुआ।बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दिव्य और भव्य धाम के तीन वर्ष पूरे होने पर बाबा के दरबार में विशेष आराधना की गई। प्रथम देवता पंचमुखी गणेश जी मंदिर में विशेष पूजन कार्यक्रम हुआ जिसमें मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी यजमान की भूमिका में दिखे। बताते चलें कि विक्रमी सम्वत की गणना के अनुसार मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि, सम्वत 2078 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के नवीनीकृत परिसर का लोकार्पण किया था।इस शास्त्रीय आयोजन में आचार्य विश्वेश्वर शास्त्री द्राविड़ और गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ पुरोहित की भूमिका में दिखे इसके साथ ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्यकार्यपालक अधिकारी यजमान बने और विश्वकल्याण की कामना की गई।
BHU का दीक्षांत समारोह: गुलाबी साफा और पीला उत्तरीय पाकर खिल उठे छात्रों के चेहरे
बीएचयू के 104वें दीक्षांत समारोह के लिए छात्र- छात्राओं में पीला उत्तरीय और गुलाबी साफा का वितरण किया गया। इस दौरान उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। बीएचयू के 104वें दीक्षांत समारोह के पांच दिन पहले से ही साफा और उत्तरीय का वितरण होने लगा है। इसी क्रम में मंगलवार को भी छात्रों में साफा और उत्तरीय का वितरण किया गया। सभी मेधावियों के चेहरे की रौनक बता रही थी कि दीक्षांत समारोह का उन्हें कितनी बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले सोमवार को भी सामाजिक विज्ञान संकाय के पांच विभागों के 2000 उपाधि धारकों को दिया गया। मेडल और उपाधि से पहले ही पीला उत्तरीय और गुलाबी साफा पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। धारण कर फोटोग्राफी भी की गई। इधर, मंगलार से बीएचयू के 16 हजार से ज्यादा पूर्व छात्र-छात्राओं को साफा और उत्तरीय बांटने का सिलसिला शुरू किया गया। इस बार स्टॉक की कमी की गुंजाइश कम है। साफा और उत्तरीय के स्टॉक को जरूरत से 10 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है। सबसे ज्यादा 2500 साफा और उत्तरीय कला संकाय में बांटे जाएंगे। बाकी संस्थाओं और संकायों में 2-3 दिन के अंतराल में इसे दिया जाएगा। 13 दिसंबर तक सभी संकायों, महिला महाविद्यालय और अलग-अलग कॉलेजों के छात्र और छात्राओं को उनके कैंपस में वितरण होगा।
काशी विद्यापीठ में चयन सूची जारी, 15 तक कर सकते हैं आवेदन
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 2024-25 में प्रवेश के लिए नियमित और पेड सीट के लिए चयन सूची जारी कर दी गई है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 2024-25 में प्रवेश के लिए बीए एलएलबी, बीकॉम, एमएसडब्ल्यू सहित 13 पाठ्यक्रमों में नियमित और पेड सीट के लिए चयन सूची जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय के विभागों में 12 दिसंबर को काउंसिलिंग की प्रक्रिया करवाई जाएगी।अब स्नातक, स्नातकोत्तर की नियमित सीट की प्रक्रिया अंतिम दौर में हैं। इस बीच स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। एमए भूगोल, एमएससी मैथ्स व बॉटनी स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम में रिक्त सीट पर प्रवेश विभाग स्तर पर 14 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। अभ्यर्थी जिन्होंने काउंसिलिंग के बाद प्रवेश शुल्क नहीं जमा किया है, उन्हें पेड सीट की काउंसिलिंग के बाद पूल काउंसिलिंग में अवसर दिया जाएगा। वहीं, एमए/एमएससी गृह विज्ञान पाठ्यक्रम (2024-25) में सीटें रिक्त हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को विवि प्रशासन की ओर से एक और मौका दिया है। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 15 दिसंबर तक समर्थ पोर्टल पर पंजीकृत कर आवेदन कर सकते हैं।