-चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार,किसान पथ से एसटीएफ दबोचा
- REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS
EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ: बीती आठ दिसंबर को राजधानी लखनऊ में हुए डाक्टर के अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइण्ड सहित चार लोगो को यूपी एसटीएफ नें बीबीडी थाना क्षेत्र के हाइट के पास किसान पथ से गिरफ्तार किया हैँ।पकड़े गये गोड़ा के रामबाबू वर्मा सरगना और अमित कुमार तथा बस्ती के राजन कुमार और राज कुमार यादव के पास से रूपये 113000 नगद और एक इटिंगा कार तथा चार मोबाइल और एक आधार कार्ड बरामद किया।
एडीजी एसटीफ/क़ानून व्यवस्था अमिताभ यश नें बताया कि मास्टरमाइण्ड राम बाबू वर्मा इण्टरमीडिएट करने के बाद वर्ष 2021 में साकेत कालेज अयोध्या से डी-फार्मा कोर्स किया है। उसी समय डी-फार्मा करने वाले राजन कुमार से अच्छी दोस्ती हो गयी थी। मटियारी में अपने दोस्त अमित कुमार व राज कुमार यादव के साथ गुरुकुल हास्टल में किराये का कमरा लेकर रह रहा था। राम बाबू वर्मा की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी इस वजह से उसने राजन कुमार से कहा कि काफी कर्ज हो गया हैं कोई काम बताओं जिससे पैसा कमा लें। जिस पर राजन ने कहा कि शिवपुरी कालोनी कमता निवासी डा० सुरेन्द्र कुमार सिंह की विश्वास होमियो क्लीनिक एवं डायबटिक सेन्टर के नाम से क्लीनिक है एवं उनके पास डिस्टेन्स से होमियोपैथी फार्मेसी का डिप्लोमा कराने की चेन्नई की फ्रेन्चाइजी बी०एस०एस० (भारत सेवक समाज) है। वह बच्चों का एडमिशन कराते रहते है। एडमिशन के नाम पर बुलाने पर वह कही पर भी आ जाते है। उनके मकान में काफी लड़के-लड़कियां किराये पर रहते है।एडीजी एसटीफ/क़ानून व्यवस्था अमिताभ यश नें बताया कि डाक्टर सुरेन्द्र सिंह के मकान में राजन कुमार करीब 10 माह पूर्व किराये पर कमरा लेकर रहता था। राजन ने इससे कहा कि उनका अपहरण कर लिया जाय तो 40-50 लाख रूपये आसानी से मिल जायेगे। राजन की इस बात पर सरगना अमित कुमार वर्मा, राज कुमार यादव व राजन ने मिलकर षड्यंत्र बनाकर बीती आठ दिसंबर को डाक्टर को पांच बच्चों का डी-फार्मा में एडमिशन कराने की बात करके पैसे व कागजात देने के लिए ग्लोबल हास्पिटल के सामने अयोंध्या रोड पर बुलायेगा तो डाक्टर अपनी कार से वहां पहुंच गये। उनसे बातचीत के बहाने यह लोग उनकी कार में बैठ गये और उनके साथ मारपीट कर जबरदस्ती चालक सीट से उनको हटाकर गाड़ी में पीछे बैठाकर उनका अपहरण कर अयोध्या होते हुए बस्ती व गोडा क्षेत्र में लगातार कार से घुमाते रहे और डाक्टर को डरा धमकाकर कर 20 लाख की फिरौती माँगे थे। डाक्टर ने 10 लाख रूपये देने की सहमति कर लिया था। डाक्टर ने अपने दामाद व एक मित्र से 09 लाख रूपये खाते में मंगा लिया था।एडीजी एसटीफ/क़ानून व्यवस्था अमिताभ यश नें बताया कि पकड़े गये लोगो नें मोबाइल से अलग-अलग खातों में सात लाख रूपये ट्रान्सफर कर लिया था। जिसके बाद डाक्टर को तिवारीगंज में कार सहित दस अक्टूबर को दो बजे छोड़ कर भाग गये थे।
नौकरी का झांसा और शादी का वादा कर तलाकशुदा से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में रहने वाले युवक ने खुद को डॉक्टर बताकर तलाकशुदा महिला को नौकरी का झांसा और शादी का वादा कर दुष्कर्म किया। फिर बलरामपुर अस्पताल का फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। जब पीड़िता को सच्चाई पता चला तो आरोपी ने पिटाई की और धमकी देकर भगा दिया। जानकारी के अनुसार चौक की रहने वाली महिला जिसका साल 2015 में तलाक हो गया। जिसके बाद से वो अपने पिता के घर रहकर नौकरी की तलाश में थी। इसी बीच उसकी मुलाकात अलीगंज के चांद गंज निवासी आकाश अवस्थी पुत्र विजय कुमार से हुई। उसने अपना परिचय डॉक्टर के रूप में दिया और कहा की वो एक क्लीनिक खोलने वाला है। जब तक बलरामपुर अस्पताल में काम करें जिसके बाद धीरे धीरे दोनों के बीच नजदीकियां हुई और आरोपी उसे ठाकुरगंज स्थित एक घर में बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जब कुछ दिन बीते तो महिला ने पूछा तो कहां पैसे लगेंगे जिस पर उसने अपने जेवर बेचकर रकम दी। और उसने फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया । और कहां ज्वाइनिंग के वक्त सब हो जाएगा। लेकिन जब उसे आरोपी की पत्नी ने फोन कर सारी सच्चाई बताई तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। और जाकर आकाश से शादीशुदा होने की बात पूछी तो उसने मारपीट और धमकी दी। पुलिस के अनुसार पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
शोहदे के भय से युवती भागी विदेश, राह चलते छेड़छाड़ और ब्लैकमेल से थी त्रस्त
-शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस,सोशल मीडिया अकाउंट पर ग्रुप बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप
राजधानी के कैसरबाग इलाके में रहने वाली महिला ने एक शोहदे पर बेटी को स्कूल से आते जाते और इंस्टाग्राम पर ग्रुप बनाकर ब्लैकमेल करने सेे इतना परेशान हो गई की उन्होंने बेटी को विदेश पढ़ने भेज दिया। लेकिन फिर भी उसकी हरकत नहीं रुकी तो उन्होंने पुलिस से शिकायत कर मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार चौक इलाके की रहने वाली महिला ने बताया की उनकी बेटी हजरतगंज स्थित एक निजी स्कूल की छात्रा है। वहां से वापस लौटते वक्त रास्ते में साद नाम का युवक उसके साथ छेड़छाड़ और ब्लैकमेल करता था। जब उन्हें इस बात की खबर लगी तो उन्होंने बेटी को विदेश पढ़ने भेज दिया। दोनों का संपर्क तो टूट गया लेकिन आरोपी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर किंगडम नाम गुप बनाकर उन्हें करीब दो सालों से मैसेज भेजकर बेटी के फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल और बदनामी का डर दिखाकर विभिन्न नंबर से पैसों की समीर नकवी, और साद ने मांग की। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी के पीजीआई क्षेत्र में तीस वर्षीय विवाहिता ने शुक्रवार की देर रात फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।पति दिलीप ई रिक्शा चलाता है और कोतवाली क्षेत्र के एल्डिको उद्यान दो स्थित आश्रय कालोनी में परिवार संग रहता है।दिलीप के अनुसार शुक्रवार की रात दस बजे सभी खाना खा कर सो गये थे।देर रात लगभग तीन बजे उसकी नींद खुली तो देखा पत्नी आरती छत की राड में दुपट्टे के फंदे से लटकी हुई है।दौड़ कर उसने पत्नी को नीचे से पकड़ कर सहारा दिया और पड़ोसियों को आवाज लगाई।किसी तरह आरती को नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।मृतका आरती के दो बेटे जिसमें एक दस वर्ष तो दूसरा महज सात महीने का है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक रविशंकर त्रिपाठी के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
बीकेटी पुलिस उत्तरी की सर्विलांस सेल ने आरोपी को दबोचकर किया हत्या का पर्दाफाश
राजधानी के बीकेटी इलाके में दस दिसंबर को युवक की हत्या कर कातिल शव को सड़क किनारे खेत में फेंककर फरार हो गया था। जिसके मामला दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्विलांस सेल प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह की संयुक्त टीम तकनीकी और जमीनी तंत्र के सहारे घटना का राजफाश करने में जुटी थी। शनिवार सुबह मुखबिर की खबर पर कातिल रजनीश उर्फ छोटू पुत्र केशव निषाद निवासी रैथा को इलाके के अंडरपास छठा मील जाने वाले रास्ते से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने अपना गुनाह कबूल किया। और कत्ल के पीछे की वजह बताई कहां की सोनू ने करीब आठ साल पहले उसे अपमानित कर गांव वालों के सामने बेरहमी से पीटा था। जिसके कारण उसके मान सम्मान को चोट पहुंची थी। और सभी लोग उसका मजाक उड़ाते थे। जिसके बाद से में लगातार मौका खोज रहा था। दस तारीख को मौका पाकर मैंने सोनू को मार डाला और फरार हो गया। पुलिस के अनुसार आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
दबंगों ने ट्रक चालक संग किया विवाद रिपोर्ट दर्ज
आलमबाग कोतवाली इलाके में बीते शुक्रवार शाम उसके ट्रक ड्राइवर से हुये विवाद की जानकारी होने पर वहां पहुंचे ट्रक मालिक सहित उसके मित्र के विरोध करने पर वहां मौजूद दबंगों ने ट्रक मालिक सहित उसके मित्र की जमकर पीटाई करने के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे फरार हो गए । आलमबाग कोतवाली प्रभारी कपिल गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित आनन्द नगर जेलरोड निवासी चेतन भारद्वाज पुत्र पन्नालाल भारद्वाज के अनुसार बीते शुक्रवार 13 दिसम्बर की शाम करीब 6 बजे सामान सप्लाई के संबध मे कैण्टीन स्टोर्स डिपार्टमेण्ट, क्षेत्रीय कार्यालय, जेलरोड पर उसके ट्रक ड्राइवर से हुये विवाद की जानकारी होने पर वह वहां पहुंचा। आरोप है कि उस दौरान वहां पर गेट पर मौजूद रुद्रेश पाण्डेय, बली राम चौधरी, रुपलाल ने पीड़ित सहित उसके मित्र राजू राय संग अकारण ही गाली गलौज करने के साथ मारपीट करने लगे और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे फरार हो गए। वहीं पीड़ित का कहना था कि जब वहां से चला आया तथा पुनः क्षेत्रीय प्रबन्धक नित्यानन्द से मिलने गया तो पुनः आरोपियों ने पीड़ित सहित उसके मित्र के साथ पुनः गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गयी। जिसके चलते उसने स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
बहन के शादी की खरीदारी करने गए युवक को दबंगों ने पीटा, लहुलुहान
कृष्णा नगर इलाके स्थित फिनिक्स माल के निकट बीते बुधवार को बहन के शादी की खरीदारी करने गए युवक की एक दबंग ने पैसे लेन-देन के विवाद के चलते अपने साथियों संग मिलकर जमकर पीटाई करने के साथ उसका सर फोड़ लहुलुहान हालत में छोड़ फरार हो गए। वहीं गंभीर हालत में चोटिल अवस्था में युवक को नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उसका हाथ फैक्चर सहित सीने में गंभीर चोटे बताई है। पीड़ित का अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है । कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि पारा थाना क्षेत्र स्थित सदरौना निवासी रीना यादव पत्नी सचिन यादव के साथ अपनी दो बेटियो के साथ रहती है । उसके पति सचिन यादव द्वारा मकान खरीद में पैसे लेन देन को लेकर दीलीप द्विवेदी से विवाद चल रहा है।आरोप है कि बीते 11 दिसम्बर को उसके पति सचिन 11.30 बजे फिनिक्स माल अपनी बहन की शादी कि खरीददारी करने गए थे। उस दौरान लौटते समय दीलीप द्विवेदी ने अपने अन्य 4 से 5 अज्ञात साथियों संग उसके पति पर लाठी डांडा से हमला कर पीटाई कर लहुलुहान कर फरार हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने जांच के बाद उसके पति का हाथ फैक्चर व सीने में गंभीर चोटे बताई गई जिनका लोक बन्धु अस्पताल में भार्ती कर इलाज चल रहा है। जिसकी जानकारी होने पर उसने आरोपी दीलीप द्विवेदी सहित उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में लिखित शिकायत की है।पुलिस के अनुसार पीड़ित की पत्नी की नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
अनियंत्रित स्कार्पियो की टक्कर से स्कूटी सवार युवती चोटिल
आशियाना थाना इलाके में बीते बीते पांच दिन पूर्व 9 दिसम्बर को किला की तरफ जा रही स्कुटी नम्बर यूपी32 एल के 7258 पर सवार युवती को एक अनियंत्रित स्कार्पीयो नम्बर यूपी 32 पी डब्लू 7275 पर सवार चालक ने उसकी पुत्री की स्कूटी में पीछे से टक्कर मार फरार हो गया। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने बेटी का उपचार कराने के बाद गाडी नम्बर के आधार पर आरोपित स्कार्पीयो सवार के खिलाफ स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से शिकायत की है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि सुलभ आवास ट्रांसपोर्ट नगर थाना सरोजनी नगर उषा शर्मा निवासिनी पीड़िता की मां की शिकायत पर गाडी नम्बर के आधार पर आरोपित स्कार्पीयो सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही
दो पक्षों में प्लाट पर निर्माण दौरान हुआ विवाद, दबंगो ने जमकर किया उत्पात
आशियाना थाना इलाके में बीते शुक्रवार शाम एक प्लाट पर चल रहे निर्माण के दौरान दूसरे पक्ष से दर्जनों की संख्या में पहुंचे दबंगो ने जमकर उत्पात मचाने के साथ ईट पत्थर चला मजदूरों को भगाने लगे। जिसकी सूचना प्लाट का निर्माण करवा रहे मालिक ने कंट्रोल नंबर समेत स्थानीय थाना प्रभारी को जानकारी दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुला निर्णय होने तक प्लाट पर काम न करवाने कर इर्द गिर्द न भटकने की हिदायत दी इसके बावजूद एक पक्ष ने देर रात्रि प्लाट पर पहुँच दीवाल क्षतिग्रस्त कर लोहे की गेट चोरी कर लिए। दूसरे पक्ष ने तोड़फोड़ और चोरी का आरोप लगा स्आथानीय शियाना थाने पर लिखित शिकायत की है। आशियाना क्षेत्र के सेक्टर एच निवासी पेशे से अधिवक्ता सुनील शुक्ला पुत्र आरपी शुक्ला के अनुसार सेक्टर एच के अन्नपूर्णा काम्प्लेक्स के पीछे दिल्ली निवासी अरविन्द तिवारी का खाली प्लाट है जिसका सौदा उन्होंने किया था और करीब एक माह पूर्व उन्होंने दस लाख रूपये का एडवांस भुगतान कर प्लाट का एग्रीमेंट किया था जिसके बाद वह प्लाट पर निर्माण कार्य करवा रहे थे। शुक्रवार शाम करीब 8:00 क्षेत्र का दबंग विनय चौधरी व गुरुजोत सिंह “सरदार” करीब दो दर्जन लोगो के साथ उनके निर्माणाधीन प्लाट पर पहुँच प्लाट को अपना बता दबंगई करते हुए उत्पात करना शुरू कर दिया और इट पत्थर चलाने लगे जिससे मजदुर दहशत में आ गए और भाग खड़े हुए इस दौरान कई गाडी भी क्षतिग्रस्त हुई। प्लाट पर काम करवा रहे क्रेता ने कन्ट्रोल नंबर समेत स्थानीय थाना प्रभारी को फोन पर जानकारी दी। जिसके बाद थाने पर दोनों पक्ष का पंचायत हुआ इंस्पेक्टर आशियाना ने विवाद के बाद एलडीए से प्लाट के असली मालिक की पुष्टि हो जाने बाद ही प्लाट पर निर्माण कार्य की हिदायत दी और साथ ही यह भी कहा कि फैसला होने के पूर्व कोई भी प्लाट के इर्द गिर्द न भटके इसके बावजूद दूसरे पक्ष के लोगो ने अर्धरात्रि प्लाट पर पहुँच दीवाल तोड़ लोहे का गेट चोरी कर ले गए। पीड़ित अधिवक्ता ने शनिवार सुबह आशियाना थाने पहुँच तोड़फोड़ और चोरी की नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
नर्स ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में शुक्रवार दोपहर एक नर्स 30 वर्ष ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची गुडंबा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया।गुडंबा थाना प्रभारी प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महमूदाबाद, सीतापुर निवासी सुधा सिंह भार्गव 30 वर्ष कल्याणपुर के विवेकानंदपुरम में किराए के मकान में रहती थी। वह लोहिया अस्पताल में प्राइवेट नर्स थी। पति कन्हैया लाल का करीब डेढ़ वर्ष पूर्व निधन हो गया था। तभी से वह गुमसुम रहती थी। शुक्रवार को सुबह से सुधा अपने कमरे से बाहर नहीं निकली। जिस पर पड़ोसी दूसरे किराएदार ने खिड़की से झांककर देखा तो उसका शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक रहा था। पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची गुडम्बा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इससे सुसाइड की वजह स्पष्ट नहीं पता चल सकी है।
खनन में लगे डंपरो ने कार व बुलेरो में मारी टक्कर
सड़क पर तेज रफ्तार में मौत बनकर दौड़ रहे खनन कार्य मे लगे डंपरो ने सुशांत गोल्फ सिटी व गोसाईंगंज में एक एक गाड़ियों को टक्कर मार दी। जिसमें कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने ने साथ डंपर व उसके चालक को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के अनुसार गुमटी नम्बर 5 पर साई मंदिर के निकट मोड़ पर एक तेज रफ्तार डंपर ने कार सवार को टक्कर मार दी। जिसमे कार छतिग्रस्त हो गई। चालक बाल बाल बाख गया। वही दूसरी ओर सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके में उल्टी दिशा से आ रहे डंपर ने एचसीएल चौकी के पास एक बुलेरो में टक्कर मार दी। जिसमे अमेठी जनपद निवासी धनंजय सिंह , समरसेन सिंह, मैसम सिंह, चंद्रसेन व प्रभाकर घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। तथा डंपर समेत चालक धीरज को हिरासत में ले लिया। एसएसओ अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
नशीला पदार्थ खिलाकर ई रिक्शा किया चोरी, मुकदमा
सरोजनी नगर इलाके मे दो अज्ञात लोगो ने ई रिक्शा चालक को कोई जहरीला पदार्थ खिला कर ई रिक्शा चोरी कर लिया। पीड़ित ने थाने पर ई रिक्शा चोरी का मुकदमा दर्ज कराया हैँ।थाना कृष्णा नगर के एल डी ए कानपुर रोड निवासी नीरज कश्यप पुत्र शिव कुमार कश्यप का कहना हैँ की हम ई रिक्शा का पंजीकृत मालिक हूं.।बीती उनतीस नवंबर को मेरा ई रिक्शा मेरा ड्राइवर प्रमोद कुमार पुत्र अवध राम निवासी हाता खलिया, थाना हजूर पुर, जिला बहराइच शहीद पथ से उतरेठिया ले जा रहा था.। तभी इसी दौरान दो अज्ञात लोगो ने ड्राइवर प्रमोद कुमार को कोई नशीला पदार्थ खिलाफ दिया।जिससे वह बेहोश हो गया.।तभी वह लोग मेरा ई रिक्शा चोरी कर ले गए।जब प्रमोद कुमार को होश आया। तब खोजबीन की।लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।नीरज कश्यप ने सरोजनी नगर थाने पर शिकायती पत्र देकर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर विधिक कार्य वाई की मांग की।
फोन हाथ से छीन कर फरार, मुकदमा
राजधानी के चौक के राजा गली, अंगूरी बाग़ निवासी जो अयोध्या के मूल निवासी और मूक बधिर हैँ।जो बंथरा स्थिति अमेजन वैयर हाउस मे काम करता हैँ। बीती दस दिसंबर को शाम करीब पौने छह बजे कम्पनी मे काम करने के बाद वापसी के दौरान रास्ते मे पीछे से आये मोटर सायकिल से दो अज्ञात ब्यक्तियों ने मोबाइल हाथ से छीन कर मौके से भाग गए.। पीछा किया लेकिन अंधेरा होने के चलते पहचान नहीं सके.। पीड़ित ने अज्ञात चोरो के खिलाफ फोन छीनने का आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज कराया हैँ।
पांच लाख का लालच दे, 45 हजार हड़पे
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में एक जालसाज ने महिला को पांच लाख रूपये देने का लालच देकर 45 हजार रूपये हड़प लिये। यही नही ठग पीड़िता के पति को भी धमका रहा है। पीड़िता के पति की तहरीर पर स्थानीय पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर ठग की तलाश कर रही है।
मूलरूप से बलिया जिले के रजमलवपुर में रहने वाले सच्चिदानन्द थाना क्षेत्र की जयराजपुरी में परिवार सहित किराये पर रहते है। सच्चिदानन्द के मुताबिक बीते चार सितम्बर को एक जालसाज ने उनकी पत्नी रिंकू देवी को फोन कर पांच लाख रुपये की सहायता करने को कहा। जिस पर उनकी पत्नी को लालच आ गया और उन्होंने जालसाज को अपनी पासबुक व आधार कार्ड की फोटो भेज दी। इसके बाद उसने उनसे इनकम टैक्स के 18 हजार रुपये फोन पर भेजने को कहा। उन्होंने पैसे भेजने से मान किया तो उसने झांसे में लेते हुए फिर पांच लाख रूपये देने का लालचा दिया। इसके बाद से वह थोडे-थोडे पैसे मांगता रहा और उनकी पत्नी उसे पैसे भेजती रही। जालसाज ने तीन दिन में 45 हजार रूपये हड़प लिये।