शाहजहांपुर:बाइक की टक्कर से ग्रामीण घायल,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 
शाहजहांपुर। लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम बतलैया के पास सड़क पार कर रहे ग्रामीण को तेज रफ्तार बाइक चालक ने
टक्कर मार दी। जिससे ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्राम सराय लोहानी उर्फ दिउरिया, निवासी प्रमोद कुमार,42, पुत्र बुलाकीराम लकड़ी का कार्य करते हैं अपने किसी काम से ग्राम बतलैया आया था। वापस लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर रहे प्रमोद कुमार को कटरा की तरफ से जा रही तेजरफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में राहगीरों ने उसके परिजनों को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल प्रमोद को उठाकर इलाज हेतु तिलहर के स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करा दिया। प्रमोद कुमार ने बताया कि बाइक चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। इंस्पेक्टर जुगल किशोर पाल ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है मामले की जांच की जा रही
है।

करप्शन के खिलाफ आवाज उठाने वाले जसमीत साहनी के स्कूल की किताबें ही सबसे महंगी !

प्रतिष्ठित दून इंटरनेशनल स्कूल के मालिक जसमीत साहनी हाल ही में कॉन्वेंट स्कूलों में किताबों की बढ़ती कीमतों और उनमें हो रहे कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर हुए थे। उनकी इस पहल की लोगों ने खूब सराहना की, लेकिन अब उन्हीं के स्कूल की किताबों की कीमतों को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, दून इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी कक्षा की किताबों का पूरा सेट 5108 रुपये का है, जो 20ः छूट के बाद भी 4087 रुपये में मिल रहा है। वहीं, जब क्षेत्र के अन्य कॉन्वेंट स्कूलों की किताबों की कीमतों की तुलना की गई, तो पाया गया कि पुवायां और अन्य क्षेत्रों के स्कूलों में किताबें काफी सस्ती दरों पर उपलब्ध हैं। इस मुद्दे पर अभिभावकों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने सवाल उठाए हैं कि जो व्यक्ति स्कूलों में हो रही लूट और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहा है, उसके ही स्कूल में किताबों की कीमतें इतनी अधिक क्यों हैं? क्या यह खुद भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का एक दिखावा था, या फिर असली मुद्दा प्रतिस्पर्धा से जुड़ा है? अभिभावकों का कहना है कि यदि शिक्षा को सुलभ और पारदर्शी बनाना ही मकसद है, तो सबसे पहले इसे अपने ही स्कूल में लागू करना चाहिए। अन्यथा, यह केवल दूसरों पर आरोप लगाने और
अपनी छवि चमकाने का प्रयास मात्र बनकर रह जाता है।
अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर जसमीत साहनी क्या सफाई देते हैं और क्या वास्तव में शिक्षा जगत में बदलाव लाने की उनकी मंशा है या फिर यह सिर्फ एक प्रचार अभियान था?

तीन सबसे अच्छे कार्य करने वाले नोडल अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा’डीएम
 जन चौपाल अब प्रत्येक शुक्रवार को अपरान्ह 01.00 बजे से

 जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामों में प्रत्येक गुरूवार को आयोजित होने वाली जन चौपाल के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद के 64 ग्रामों में जन-चौपाल का आयोजन अब प्रत्येक शुक्रवार को अपरान्ह 01.00 बजे से किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि माह अप्रैल, 2025 में आयोजित होने वाली जन-चौपालों का
रोस्टर के अनुसार आयोजन किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि नोडल अधिकारी  रोस्टर के अनुसार अपने नाम के अंकित ग्रामों में जन चौपाल का आयोजन सुनिश्चित करायें तथा साथ ही निर्धारित प्रारूपों पर अपनी सूचना प्रत्येक शनिवार की सायं काल तक जिलाधिकारी
कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। आयोजित होने वाली ग्राम चौपालों में प्राप्त शिकायते तथा उनके निस्तारण सहित अन्य सुचनाओं को
दर्ज करने हेतु एक नया जनचौपाल पोर्टल बनाया गया है जिस पर सभी सुचानाए दर्ज की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जन चौपाल की सभी सूचनाओं को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि चौपाल
के दौरान संबधित गांव में नोडल अधिकारी पहुंचकर विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत घर, जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी की टंकी एवं पेयजल सप्लाई नाली खड़ंजे साफ सफाई, आरसी सेंटर, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, सामुदायिक शौचालय, गांव में जन सहभागिता के अंतर्गत दिए गए गोवंश, कैटल सेड एवं गांव के भूमि विवाद आदि का सत्यापन करेंगे। उन्होंने कहा कि भ्रमण के समय पंचायत सहायक पंचायत सचिव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि जन चौपाल में सभी शिकायतें लिखित में ली जाए। जन चौपाल आयोजन से एक दिन पहले ही सारी तैयारियां पूर्ण करली जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में डोर टू डोर कूड़ा उठाकर आरआरसी सेंटर तक पहुंचना चाहिए और सभी घरों से 50-50 रुपए प्रति परिवार से यूजर चार्ज लिया जाए। जिलाधिकारी ने कह कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत आशा एएनएम घर घर जाकर निरीक्षण करना सुनश्चित करेगीं। जिलाधिकारी ने कहा कि तीन सबसे अच्छे कार्य करने वाले नोडल अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा
कि सभी लोग अच्छे से मेहनत से कार्य करके सफल आयोजन करें।

बदलते मौसम में आने वाली बीमारियों की दवा निशुल्क दी जाएंगी-डॉ प्रदीप शुक्ला

शाहजहांपुर नगर के प्रसिद्ध श्रीनाथ सूर्या हॉस्पिटल के एमडी, भाजपा नेता डाक्टर प्रदीप शुक्ला ने हमेशा जनहित मे निष्पक्ष समाजसेवा मे अपना विशेष योगदान दिया है। डाक्टर प्रदीप शुक्ला ने पहले भी कोरोना की दवाईयों का कई माह तक निशुल्क वितरण किया है। इसके
अलावा नित्य गरीब लोगो का इलाज हॉस्पिटल में निशुल्क किया जाता है।

अब इस बदलते मौसम में डॉक्टर प्रदीप शुक्ला ने कहा कि अगर किसी गरीब मजलूम के गले मे खराश, जुकाम, बुखार खांसी आदि की समस्या है तो वह खुटार में पूरनपुर रोड पर श्रीनाथ सूर्या हॉस्पिटल में आकर निशुल्क दवाई ले सकता है। श्रीनाथ सूर्या हॉस्पिटल के एमडी सामाजिक कार्यो में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेते है।

नगर क्षेत्र में फागिंग का कार्य  के साथ-साथ एंटीलार्वा छिड़काव कराये जाने के निर्देश दिये गये

 शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में नगर आयुक्त डॉ० बिपिन कुमार मिश्र के निर्देश पर वैक्टरजनित रोगो की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु दिनांक 01 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2025 तक चलने वाले संचारी रोग नियत्रंण अभियान के अन्तर्गत महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार विशेष सफाई अभियान संचालित किया जा रहा है।

नगर आयुक्त के निर्देश पर महानगर में आमजन को विभिन्न प्रकर की बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से नगर निगम,  द्वारा महानगर क्षेत्र में संचारी रोग नियत्रंण अभियान द प्रारम्भ किया गया है, जिससे महानगर में सफाई व्यवस्था और अधिक बेहतर हो सके व नगर को एक अच्छा
वातावरण मिल सकें। नगर आयुक्त द्वारा समस्त सफाई एवं खादय निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि इस अभियान के अन्तर्गत होने वाले किसी भी कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न की जायें। साथ ही निर्देशित किया गया है कि महानगर में जहाँ कहीं खुली नालियां हो उनको ढक दिया जायें व नगर क्षेत्र में फागिंग का कार्य नियमित रुप से कराये जाने के साथ-साथ एंटीलार्वा छिड़काव कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त इस अभियान को सफल बनाने हेतु नगर निगम के सभी संसाधनो का उपयोग किये जाने
के भी निर्देश दिये गये।

सड़क के किनारे व डिवाइडर के आसपास उगी घास व झाडि़यों की कटाई व सफाई कार्य कराये जाने के भी दिये गये। नगर आयुक्त
द्वारा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत नागरिको को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु पाइप लाइनो की टूट-फूट की मरम्मत एवं जल रिसाव वाले स्थानो को चिन्हित करते हुये उनकी मरम्मत कराने एवं समय-समय पर जल शुद्धीकरण के लिये दवाओ का प्रयोग किये जाने हेतु सहायक अभियंता (जल) को निर्देश दिये गये है। साथ ही सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों, पब्लिक टॉयलेट आदि की समुचित सफाई व्यवस्था एवं रख रखाव सुनिश्चित करने के लिये समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों को निर्देश दिये गये।

दिये गये निर्देशों के अनुपालन में समस्त सफाई एवं खादद्य निरीक्षकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार महानगर क्षेत्र के सदर बाजार, मामूड़ी, अहमदपुर निवाजपुर एवं अजीजगंज में विशेष सफाई अभियान बलाया गया। जिसमें सफाई एवं खादय निरीक्षकों की देखरेख में सफाई कार्य के साथ-साथ एंटीलार्वा छिड़काव कार्य कराया गया। माइको प्लान के अन्तर्गत व रोस्टर के अनुसार कल दिनांक 04.04. 2025 को एमनजई जलालनगर, बीबीजई हददफ, अहमदपुर व तिराही में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। इसके अतिरक्त नियमित रुप से नाले-नालियों की सफाई कराये जाने के उपरान्त निकलने वाली सिल्ट का भी तत्काल निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

सहयोग संस्था ने शहीदों की नगरी में आए अधिकारियों से मिलकर स्मृति चिन्ह भेंट किए

समाजसेवी सहयोग संस्था के पदाधिकारियो ने जिलाधिकारी , पुलिस कप्तान ,एसपी सिटी एवं सीओ सिटी से मुलाकात कर होली एवं ईद के पर्व को पूरी शांति और सुंदर तरीके से सम्पन्न कराने पर मुलाकात कर  धन्यवाद दिया । सभी अधिकारियों ने कहा कि एक दूसरे
के सहयोग से ही हर काम अच्छे तरीके से निपटाया जा सकता है , सहयोग संस्था जनपद में बहुत ही अच्छे तरीके से कार्य कर रही है संस्था के सभी पदाधिकारी पूरी मेहनत व लगन और ईमानदारी के साथ अच्छे-अच्छे कार्यों को कर रहे हैं ,सभी बधाई के पात्र हैं । मुलाकात करने वाले संस्था के पदाधिकारियो में सहयोग संस्था के संरक्षक एडवोकेट शाहनवाज खा ,महेंद्र दुबे ,स्तुति गुप्ता ,शालू यादव, शिवम वर्मा, एडवोकेट जितेंद्र कुमार,एडवोकेट प्रगति यादव, विकास सक्सेना,  सैयद अनवर  आदि सभी उपस्थित रहे।

डीएम की अध्यक्षता में राजस्व वादों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राजस्व वादों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी नेे धारा 144, 24, 34, 67, 80, 116 एवं धारा 38 (2) का तहसीलवार  राजस्व वादो समीक्षा करते हुए उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि 03 से 05 वर्ष से अधिक लंबित वादों को प्राथमिकता पर नियमानुसार निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने धारा 229बी एवं 144 के 3 से 5 वर्ष के लंबित वादों को इस माह में निस्तारित हेतु निर्देशित किया। उन्होंने धारा 34 के 45 दिनों से
अधिक लंबित वादों को 15 अप्रैल तक निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि धारा 38(2) में 1 वर्ष से अधिक लंबित वादों को इसी माह निस्तारित किया जाए। जिलाधिकारी ने धारा 116 के 3 वर्ष से अधिक लंबित
वादों को जल्द से जल्द निस्तारण हेतु कहा।

उन्होने सख्त निर्देश दिये कि यदि एक भी वाद दर्ज होने में विलम्ब होता है तो तहसीलदार व नायव तहसीलदार के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी  न्यायिक राशिद अली एवं नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *