वाराणसी: रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य ने  कैंट स्टेशन का जाना हाल,परखी महाकुंभ की तैयारियां,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY: MUKESH JAISWAL||AAJNATIONAL NEWS DEASK

वाराणसी। महाकुंभ को लेकर रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में वाराणसी कैंट स्टेशन पर सोमवार को रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य ने पहुंचकर तैयारियों को परखी।रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य राजेश पाठक ने सोमवार की सुबह वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान महाकुंभ की तैयारियों को परखा। नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से उतरते ही निरीक्षण की शुरुआत प्लेटफॉर्म 4, 5 के विकास कार्यों से की। सेकंड एंट्री होल्डिंग एरिया, रोपवे की कार्य प्रगति ,यात्री आश्रय टिकट घर पर पहुंचकर  यात्रियों से संवाद किया।यात्रियों से जनरल टिकट के बारे में पूछा, यात्री सुविधाओं के बारे में जाना। वेटिंग रूम, लाउंज,वन स्टेशन वन प्रोडक्ट पर लकड़ी के खिलौने को देखा। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई से संतुष्ट दिखे।निरीक्षण में स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता, खान पान निरीक्षक एसके पांडेय, वाणिज्य निरीक्षक धनंजय कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रशांत पंसारे , अमित कुमार, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक अजय मिश्रा, मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक जेपी मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हंगामे की भेंट चढ़ी नगर निगम सदन की बैठक, पार्षद के खिलाफ FIR मामले पर विवाद

वाराणसी नगर निगम सदन की बैठक में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। इसी बीच शहर के विकास की रूपरेखा भी तय की गई।नगर निगम सदन की बैठक सोमवार को टाउनहॉल में हुई। हालांकि ये बैठक हंगामे की भेंट चढ़ी। बैठक के दौरान सदन में गणेशपुर सपा पार्षद संदीप यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के मामले में हंगामा हो गया। दरअसल, सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गए पार्षद के खिलाफ कार्य करा रहे संबंधित ठेकेदार द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। मेयर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शुरू हुई इस बैठक में शहर के विकास की रूपरेखा तय की गई। इस बैठक के लिए सभी पार्षदों से प्रस्ताव मांगे गए थे। बैठक में सड़क, सीवर, पेयजल, सफाई, सड़क चौड़ीकरण, अतिक्रमण आदि से जुड़े मुद्दे उठाए गए।

रोपवे के निर्माण में बाधक बन रहे भवनों को किया गया ध्वस्त

रोपवे के निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अवैध निर्माण के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई शुरू हुई। वीडीए अधिकारियों की मौजूदगी में तोड़फोड़ का कार्य शुरू किया गया। वाराणसी में रोपवे के निर्माण में बाधक बन रहे भवनों के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई वीडीए ने शुरू कर दी है। सोमवार को गिरजाघर से गोदौलिया के बीच जल योग मिठाई की दुकान के पास कुछ भवनों को बुलडोजर लगाकर तोड़ा गया।मौके पर वीडीए के सचिव डॉक्टर वेद प्रकाश मिश्रा की अगुवाई में कार्रवाई शुरू हुई। अधिकारियों ने बताया कि रोपवे के निर्माण में बाधक बन रहे अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *