सरोजनीनगर:बेहटा बाजार में मनाया गया बीरबल दिवस,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। सोमवार को सरोजनीनगर विधानसभा में बंथरा क्षेत्र के खुशहाल गंज मण्डल में बेहटा बाजार में बाबा गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों की शहादत के उपलक्ष्य पर पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया गया। मुगल सम्राट औरंगजेब की सेना से लड़ते हुए बलिदान हुए गुरू गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों की याद में इस दिवस को मनाया जाता है। गुरु गोविंद गोविंद सिंह के दो पुत्र जिनकी उम्र 9 वर्ष 6 वर्ष की आयु में बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह को औरंगजेब के सिपहसालार वजीर खान ने दिवाल में चुनवा दिया। उन्हें याद करते हुये नमन कर श्राद्धाजंलि अर्पित कर बेहटा बजार में उन्ही की यात्रा निकाली गयी।इस अवसर पर खुशहाल गंज मण्डल सेक्टर ऐंन के पूर्व बूथ अध्यक्ष अवधेश कुमार की आकस्मिक निधन पर मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष शिव बक्स सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि के रुप में चुनाव अधिकारी प्रदीप द्विवेदी,पूर्व जिला उपाध्यक्ष कु० राजेन्द्र सिंह(राजू),चन्द्र भान सिंह जैविक कृषि प्रशिक्षण प्रमुख विहिप,आशीष द्विवेदी,तेजनरायन दीक्षित,दलबहादुर सिंह, श्याम मनोहर,धर्मवीर यादव,रागिनी कटारिया,रेखा राजपूत,राजकुमार,तिवारी लाल रावत,सन्तोष वर्मा,जगदीश साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बंथरा में वाहन चालक ने फांसी लगाकर दी जान

बंथरा थाना क्षेत्र में सोमवार को दिन में एक व्यक्ति ने घर पर कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र की ग्राम सभा लतीफ नगर के रहने वाले बब्लू कश्यप पुत्र गंगा दीन कश्यप उम्र लगभग 35 वर्ष सोमवार की सुबह लगभग 11:30 बजे आत्महत्या कमरे के अंदर फांसी लगाकर जीवन-लीला समाप्त कर ली। मृतक की पत्नी गुड़िया उम्र लगभग 30 वर्ष ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना दिया है कि मेरे पति बब्लू को जबरदस्ती उससे गांव की महिला अर्चना पत्नी राकेश द्वारा मेरे पति से डरा धमका करके पांच लाख रुपए की रकम मांगी गई, जिससे वो डर कर फांसी लगा ली हैं। मृतक बब्लू पेसे से ड्राइवर था और वो वाहन चलाकर अपने परिवार की जीविका चलाता था। मृतक बब्लू के पत्नी गुड़िया के अलावा चार बच्चे भी हैं। बड़ी बेटी रिया उम्र लगभग 12 वर्ष, रिकिता उम्र लगभग 11 वर्ष, बड़ा बेटा दीपांशु उम्र लगभग 8 वर्ष, तेजस उम्र लगभग 4 वर्ष। इस बात की जानकारी जैसे ही बब्लू के परिजनों को हुई बदहवास हो गए रोने चिल्लाने लगे और लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। इस घटना की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दिन में लगभग 12 बजे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर नीचे रखा तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना को लेकर गांव से लेकर आसपास के गांवों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस मृतक बब्लू की पत्नी अर्चना के प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर हकीकत जानने का प्रयास कर रही हैं।

घर पर शिकायत करने गए व्यक्ति को पीटा

एक दिन पूर्व घर पर शिकायत करने गए व्यक्ति को लोगों ने मिलकर मारा पीटा जिसकी वजह से पीड़ित के शरीर में चोटें आई हैं।सरोजनीनगर थाने की पुलिस पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा लिखकर मामले की जांच पडताल कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।आशीष डेविड पुत्र नंहके निवासी आजाद नगर नियर आर के पी पब्लिक स्कूल थाना सरोजनीनगर ने बताया कि बीती 22 दिसंबर को राज की शिकायत करने उसके घर गया था, उसी समय राज, मनजीत, मोनू बिना किसी बात के ही मुझसे गाली गलौज करने लगे, मैंने इन लोगों को गाली देने से मना किया तो यह लोग मुझे मरने लगे और तब तक मोहल्ले के कुछ लोग मौके पर आ गए तो उन्होंने मुझे बचाया तथा यह लोग मुझे जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग निकले, इन लोगों की मार से मेरे सिर व शरीर में चोटें आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *