- REPORT BY:ANUPAM MISHRA
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ:राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के फत्तेखेड़ा में स्थित चूल्हा चौकी रेस्टोरेंट पर पहुंचे चार रईसजादो ने जमकर हंगामा कर रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करते हुये वंहा बैठे ग्राहको से भी अभद्रता की,मैनेजर के विरोध करने पर उसकी भी जमकर पिटाई की,सूचना पर पहुंची पुलिस ने मैनेजर की तहरीर पर मारपीट व तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर रईसजादो के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की हैं। चूल्हा चौकी रेस्टोरेंट के मैनेजर प्रफुल्ल पांडे ने बताया कि रविवार की देर रात सफेद रंग की कार से शराब के नशे में धुत होकर आये चार रईसजादो ने खाना आर्डर किया और खाना खाने के बाद बिना पैसा दिये जाने लगे,जब वेटर ने पैसे मांगे तो रईसजादो ने अभद्रता करने के साथ गाली-गालौज शुरू की,जब मैनेजर ने मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास किया तो रईसजादो ने मैनेजर की पिटाई कर रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करते हुये वहा बैठे ग्राहको से भी अभद्रता की।सूचना के बाद मौके पर पहुंची कनकहा चौकी पुलिस से भी रईसजादे अपनी ऊची पहुंच का रौब दिखाते हुये अदब में लेने की कोशिश की।जिसके बाद तीन रईसजादो को पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली ले गयी।
मोहनलालगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया तीनो युवको मे पुछताछ में अपना नाम विवेक सिंह,शुभम गुप्ता,शिवम सिंह निवासी रायबरेली बताया।पीड़ित मैनेजर की तहरीर पर आरोपियो पर मारपीट व तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर शांतिभंग में चालान किया गया हैं।
-मजदूर की हत्या के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में मजदूर रमेश शर्मा की लोहे की राड से पीट पीट कर हत्या के आरोपी सोनू रावत को पुलिस ने आलाकत्ल लोहे की राड के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया।
मजदूर रमेश की पत्नी से पड़ोसी सोनू के अनैतिक सम्बंध थे जिसका वो विरोध करता था ये बात सोनू को नागवार गुजरती थी और मौका मिलते ही उसने मजदूर को मौत के घाट उतार दिया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया मोहनलालगंज के जबरौली गांव में निवासी मजदूर रमेश शर्मा की पत्नी के पड़ोसी सोनू रावत से बीते दो सालो से नजदीकियां थी। जिसके चलते आये दिन रमेश व उसकी पत्नी के बीच झगड़ा होता था।आठ दिन पहले भी पति-पत्नी में झगड़ा होने के बाद पत्नी अपने मायके जनपद उन्नाव के हिलौली चली गयी थी। बीते शनिवार को पत्नी वापस घर लौटी तो सोनू के साथ मायके से आने के शक में मजदूर रमेश ने पत्नी से झगड़े के बाद उसकी डंडे से सरेराह पिटाई शुरू कर दी। उधर से गुजर रहे पड़ोसो सोनू को ये बात नागवार गुजरी ओर उसने लोहे की राड से मजदूर रमेश के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर मौत के घाट उतारने के बाद मौके से भाग निकला था.मजदूर की हत्या करने की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुयी थी।
मृतक के बड़े भाई रामनरेश की तहरीर पर आरोपी सोनू समेत तीन के विरूद्व हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये इंस्पेक्टर अमर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमो को लगाया गया था।रविवार को अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह व चौकी इंचार्ज दुर्गेश सिंह ने पुलिस टीम के साथ मिलकर हत्यारोपी सोनू को अतरौली रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आलाकत्ल लोहे की राड बरामद किया।पुलिस ने सोमवार को हत्यारोपी सोनू को आलाकत्ल के साथ न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया गहनता से की गयी जांच में मजदूर की हत्या में नामजद किये गये अन्य दो लोगो की सलिप्ता नही पायी गयी है।
मजदूर की करंट से मौत मामले में टेंट मालिक पर मुकदमा दर्ज
-पीएम के बाद मजदूर का शव घर पहुंचने पर मुआवजे की मांग को लेकर परिजनो ने काटा हगांमा
निगोहां थाना क्षेत्र के कुर्मिनखेड़ा गांव के मेले में बीते रविवार को टेंट लगाने गये मजदूर अनीस की पेड़ पर चढकर डाल कटाने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गयी थी.सोमवार को मृतक मजदूर अनीश का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके ननिहाल नगराम के छोटीखेड़ा गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया,परिजन टेंट मालिक की गिरफ्तारी समेत मुआवजे की मांग को लेकर हगांमा करने लगे ओर शव का अन्तिम संस्कार किये जाने से मान कर दिया जिसके बाद मौके पर मौजूद नगराम थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी व निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने आक्रोशित परिजनो को समझा बुझाकर शांत कराने के साथ मुआवजा दिलवाये जाने का आश्वासन देने के साथ टेंट मालिक सुधीर को निगोहां पुलिस मौके से थाने लेकर गयी। तब जाकर परिजनो का आक्रोश शांत हुआ ओर मजदूर अनीस के शव को अन्तिम संस्कार के लिये लेकर गयें।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया मृतक मजदूर के मामा मनीष कुमार ने दी गयी तहरीर में टेंट मालिक सुधीर पर भांजे को जबरन पेड़ पर डाल काटने के लिये चढा दिया था तभी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी थी।तहरीर के आधार पर टेंट मालिक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।
नींद और नशे की हालत में वाहन ना चलाऐं :भूप सिंह
समाज सेवा के लिए समर्पित एव वूमेन पावर लाइन 1090 लखनऊ में तैनात उपनिरीक्षक भूप सिंह ने सोमवार को मोहनलालगंज कस्बे में स्थित ए एस एन पब्लिक स्कूल पहुंचकर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुये जागरूक किया।
उपनिरीक्षक भूप सिंह ने छात्र-छात्राओ को जागरूक करते हुये बताया कि नींद और नशे की हालत में वाहन ना चलाऐं,दो पहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग करें। पैदल यात्री हमेशा सड़क के बाएं चले। दोपहिया वाहन चालक और उस पर बैठी सवारी हेलमेट का प्रयोग करें। सड़क को कभी दौड़कर पार ना करें।
पदयात्रा करते समय सड़क के बाएं बने फुटपाथ पर चले। बच्चे या पुरुष साइकिल का हैंडल छोड़कर साइकिल को सड़क पर ना चलाएं। रात में चलते समय बिना डिवाइडर वाली सड़क पर आमने-सामने से क्रॉस करने से पहले डिपर का प्रयोग करें। अगले वाहन से अपने वाहन को उचित दूरी पर बनाए रखें।अपने वाहन को मोड़ने से पहले उचित दूरी पर संकेत करें। नींद और नशे की हालत में वाहन ना चलाएं। सड़क पर कोई वाहन चलाते समय कोई खेल या करतब ना दिखाएं। रेलवे फाटक बंद होने पर फाटक को नीचे से क्रॉस ना करें। वाहन चलाते समय वाहन चालक मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें। वाहन में बैठकर यात्रा करते समय शरीर का कोई अंग खिड़की पर बाहर निकाल कर ना बैठे और ना ही पैरदान पर खड़े होकर यात्रा करें।
हल्के वाहन फोर व्हीलर सवारी वाहन में बैठकर यात्रा करते समय चालक एवं उसमें बैठी सवारी सीट बेल्ट का प्रयोग करें । सड़क को पार करने से पहले पहले दाएं फिर बाएं और फिर दाहिने देखकर सावधानी पूर्वक सड़क को क्रॉस करें। सड़क चलने के लिए है खड़े होकर गपशप करने के लिए नहीं है। वाहन को तेज रफ्तार से ना चलाएं अगले वहां को पास करते समय ओवरटेक ना करें।उपनिरीक्षक भूप सिंह ने छात्राओं को वुमेन पावर लाइन 1090 की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी दी।
ट्रैक्टर चालक से मारपीट के आरोपी पर मुकदमा दर्ज
औरेया जनपद के तिवर निवासी उदयवीर सिंह ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते रविवार को वो मोहनलालगंज के सुल्सामऊ में एक प्लाटिंग साइड की जमीन को अपना ट्रैक्टर लगाकर बराबर करा रहा था तभी मौके पर आये शैलेश सिंह निवासी ललूमर थाना मोहनलालगंज मेरे ट्रैक्टर चालक आकाश से भीड़ गये ओर गाली-गालौज करने लगे,जब चालक ने विरोध जताया तो उसकी पिटाई कर दी.मेरे मौके पर पहुंचने पर गाली-गालौज कर जान से मारने की धमकी दी।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़ित ट्रैक्टर मालिक के द्वारा दी गयी तहरीर पर आरोपी के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।
एसीपी ने बैंको व एटीएम बूथो में पहुंचकर सुरक्षा मानक जांचे,मिली खामियां
मोहनलालगंज कस्बे में स्थित बैकों व एटीएम बूथो में सोमवार को पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर एसीपी रजनीश वर्मा ने सुरक्षा मानक जांचे।इस दौरान एसीपी ने कई एटीएम बूथो पर सुरक्षा गार्ड ना मिलने पर बैंक अधिकारियो को तत्काल एटीएम बूथो की सुरक्षा के लिये गार्ड रखने के निर्देश दिये।
एसीपी ने बैंकों व एटीएम बूथो में लगे सीसीटीवी कैमरे और अलार्म सिस्टम को भी परखने के साथ ही बैंकों के बाहर मौजूद संदिग्धों की चेकिंग कर पूछताछ करते हुये बिना वजह बैंको के आस-पास मौजूद न रहने की हिदायत भी दी।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण और बैंक, एटीएम की सुरक्षा के लिए सोमवार को पुलिस फोर्स के साथ मोहनलालगंज कस्बे में स्थित पजांब नेशनल बैंक,आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक समेत अन्य बैकों व एटीएम बूथो की चेकिंग की गयी।
बैंक के पास खड़े संदिग्धों की भी चेकिंग की गयी। वहीं चेकिंग के दौरान बैकों व एटीएम बूथो में लगे सुरक्षा उपकरणों सीसीटीवी कैमरों, अलार्म आदि को भी चेक किया गया।सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात गार्डो को जरूरी दिशा निर्देश दिए गये।एसीपी ने बताया कई एटीएम बूथो पर सुरक्षा गार्ड नही थे,बैंक अधिकारियो को एटीएमो की सुरक्षा के दृष्टि से तत्काल गार्ड रखने ने निर्देश दिये गये।मोहनलालगंज इंस्पेक्टर को कस्बे के बाहर स्थित बैंको की सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि में पुलिस पिकेट लगाये जाने के निर्देश भी दिये गये हैं।