मोहनलालगंज:जहर खुरानी गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश,तीन गिरफ्तार

-गैंग के सदस्य सवारी बनकर ई रिक्शा बुक करने के बाद चालक को नशीली चाय पीलाकर बेहोश होने पर ई रिक्शा,मोबाइल व पैसे लेकर हो जाते थे फरार
-पुलिस ने गिरोह द्वारा लूटे गये तीन ई रिक्शो समेत 12बैट्रिया,एक मोबाइल फोन व पांच हजार रूपये किये बरामद

  • REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS
    EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ।डीसीपी केशव कुमार ने एडीसीपी राजेश यादव व एसीपी रजनीश वर्मा की मौजूदगी में प्रेसवार्ता में बताया निगोहां के गौतमखेड़ा गांव निवासी हंसराज खुद का ई रिक्शा चलाता है बीते 5दिसम्बर को मोहनलालगंज कस्बे से दो अज्ञात लोगो ने खुजौली चलने की बात कहकर उसका ई रिक्शा बुक करने के बाद खुजौली बाजार में स्थित एक होटल से चाय खरीदकर उसमें नशीली दवा मिलाकर पीला दिया था,हंसराज के नशे में होने पर नगराम के करोरा गांव के पास उसे सड़क किनारे ढकेलकर ई रिक्शा,मोबाइल व पैसे लूटकर भाग निकले थे,घटना के दूसरे दिन 6दिसम्बर को पीड़ित ई रिक्शा मालिक हंसराज के तहरीर देने पर दो अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिये इंस्पेक्टर अमर सिंह के नेतृत्व में पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीमो को लगाया गया था,100से अधिक सीसिटीवी कैमरो की फुटेज खगांलने के साथ ही टेक्निकल व मैनुअल साक्ष्यो के जरिये पुलिस टीमो ने गुरुवार को खुजौली क्षेत्र से जहर खुरानी गैंग के तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया।डीसीपी ने बताया कोतवाली लाकर पुलिस ने कड़ाई से पुछताछ की तो तीनो बदमाशो ने अपना नाम संगम निवासी सरैया कस्बा गोसाईगंज,पकंज कश्यप निवासी खुजौली थाना मोहनलालगंज संदीप उर्फ भूरा निवासी हुलासखेड़ा थाना मोहनलालगंज बताया।पुछताछ में संगम ने बताया सात दिन पहले ‌मोहनलालगंज कस्बे से ई रिक्शा बुककर चालक हसंराज को नशीली चाय पिलाकर बेहोश होने पर ई रिक्शा,मोबाइल फोन लूटने की घटना समेत बाराबंकी क्षेत्र में भी जहर खुरानी कर दो ई रिक्शा लूटने की घटना को अजांम देने की बात कबूली।तीनो बदमाशो की निशानदेही पर तीन ई रिक्शा समेत कबाड़ी को बेची गयी 12बैट्रियां,एक मोबाइल फोन व पांच हजार रूपये समेत नशीली गोलियां बरामद की।पुलिस ने तीनो आरोपियो को बरामद माल के साथ न्यायालय में पेश किया,जहां‌ से तीनो को जेल भेज दिया गया।

गैंग का पर्दाफाश करने वाली टीमो को मिलेगा 25हजार का ईनाम..

डीसीपी दक्षिणी केशव कुमार ने जहर खुरानी गैंग को पकड़कर कई ई रिक्शा लूट की घटनाओ का खुलासा करने म अहम भूमिका निभाने वाले इंस्पेक्टर अमर सिंह,चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह,संजय कुमार वर्मा,वीर बहादुर दूबे,हेड कास्टेबल रविन्द्र कुमार ,कास्टेबल विकास जायसवाल व सर्विलांस सेल कर प्रभारी मुख्य आरक्षी मंजीत सिंह व बद्री विशाल तिवारी,आरक्षी सुनील कुमार समेत पूरी टीम को शबाशी देने के साथ 25हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की।

जेल में हुयी मुलाकात दोस्ती में बदली…

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया बाइक चोरी में संदीप उर्फ भूरा निवासी हुलासखेड़ा जेल में बंद था तभी चोरी के मामले में जेल गये पकंज कश्यप निवासी खुजौली व संगम निवासी सरैया से मुलाकात हुयी।जेल में रहने के दौरान तीनो की दोस्ती हो गयी।जेल से तीनो छुटे तो गैंग बनाकर जहर खुरानी कर ई रिक्शा,मोबाइल समेत सामान लुटने लगे।

सजग होकर यात्रा करने से जहर खुरानी का शिकार होने से बचा जा सकता है..

डीसीपी केशव कुमार ने कहा सजग होकर यात्रा करने से जहर खुरानी का शिकार होने से बचा जा सकता है,यात्रा के दौरान किसी भी अंजान व्यक्ति पर बिल्कुल भरोसा ना करे।क्यो कि यात्रा के दौरान आप से मेलजोल बढाकर अंजान व्यक्ति आप को नशीला बिस्कुल,चाय समेत अन्य खाद्य पदार्थ खिलाकर बेहोश होने पर आप का कीमती सामान व पैसे लेकर चपंत हो सकता है,ट्रेन,बस,ई रिक्शा,आटो में यात्रा के दौरान भीअलर्ट रहे।अजनबी लोगो की कार समेत अन्य वाहनो में कभी भी लिफ्ट ना ले।ई रिक्शा व आटो चालक भी अंजान यात्रियो के द्वारा खाने के लिये दिया सामान बिल्कुल ना खाये ओर चाय व तम्बाकू ना ले।संदेह होने पर रूट पर पकड़े‌ वाली पुलिस चौकी या बूथ पर सूचना दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *