भदोही:आखिर इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो डालना युवक को पड़ा भारी, केस दर्ज

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

भदोही:यूपी  के भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र में किशोरी को मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजने और  इंस्टाग्राम पर उसकी निर्वस्त्र तस्वीर साझा करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है,पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी एक  युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जाँच पडताल कर रही है।हलांकि आरोपी युवक मुक़दमा दर्ज होने की भनक लगते ही फरार हो गया है,पुलिस उसकी तलाश कर रही है ।पुलिस के एक अफसर  ने बताया कि इस मामले को लेकर किशोरी की मां की तहरीर पर माधो सिंह के विरुद्ध  सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया की औराई थाना के घोसिया नगर पंचायत के एक वार्ड की रहने वाली 16 साल की किशोरी के मोबाइल पर कैफ नामक युवक काफी दिनों से निर्वस्त्र तस्वीरें एवं अश्लील बातें लिखकर भेज रहा था, जिससे परेशान होकर किशोरी की मां ने बेटी से मोबाइल लेकर उसे तोड़कर फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद कैफ ने इंस्टाग्राम पर किशोरी की निर्वस्त्र तस्वीर और अश्लील बातें डालीं और इसका विरोध करने पर युवक ने पांच दिसंबर को कट्टा और तमंचा की फोटो इंस्टाग्राम पर भेजते हुए धमकी दी थी कि पुलिस उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकती।

उन्होंने कहा कि आरोपी ने धमकी दी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो जान से मार डालेंगे। कात्यायन ने बताया कि बुधवार देर रात मुकदमा कायम कर फरार आरोपी कैफ के खिलाफ औराई थाना प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया
गया है।पुलिस कप्तान का निर्देश मिलते ही पुलिस उसकी तलाश कर रही है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *