LUCKNOW:किसान की हत्या का प्रयास,खून से लतपथ खेत में पड़ा मिला,क्लिक करें और भी खबरें

-मोहनलालगंज के दीवानगंज गांव का मामला,खेत की रखवाली करने गया था  किसान

-पत्नी की तहरीर पर पुलिस तीन के विरुद्ध  हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज,पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूंछताछ

  • REPORT BY: AN NEWS/ANUPAM MISHRA 

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के दीवानगंज गांव में शनिवार की रात खेत में सोने गये किसान की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया गया।रविवार की सुबह किसान के घर ना पहुंचने पर पत्नी खोजते हुये खेत पहुंची तो वहा खून से लतपथ मरणासन्न हालत में पति को पड़ा देख चीख पड़ी।जिसके बाद मौके पर ग्रामीणो की भीड़ जमा हो गयी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल किसान को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी,जहां मौजूद डाक्टर ने किसान की हालत गम्भीर देख ट्रामा टू रेफर कर दिया‌।जिसके बाद परिजन घायल किसान को इलाज के लिये ट्रामा टू लेकर पहुंचे जहां भर्ती कर किसान का इलाज जारी है‌‌ ओर हालत नाजुक बनी हुयी है।घायल किसान का मोबाइल फोन व पैसे भी गायब थे।पीड़ित पत्नी ने पुरानी रंजिश में पति पर दो सगे भाईयो समेत तीन के विरूद्व जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुये पुलिस को कार्यवाही के लिये तहरीर दी।पुलिस तीनो के विरूद्व हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।मोहनलालगंज के दीवानगंज गांव स्थित ननिहाल में किसान अरूण कुमार अपनी पत्नी सुमन व बच्चो के साथ रहते है।

पत्नी सुमन ने बताया शनिवार की रात आठ बजे के करीब घर से खाना खाकर पति खेत में सोने के लिये चले गये थे,रविवार की सुबह पति के घर ना पहुंचने पर मोबाइल फो‌न मिलाया तो स्वीच आंफ बता रहा था।जिसके बाद बेटे संग खेत पहुंची तो खेत में पेड़ के नीचे पुआल पर पति अरूण कुमार खून से लतपथ हालत में पड़े हुये थे ओर उनका गला धारदार हथियार से रेता हुआ था।पति का मोबाइल फो‌न व पैसे भी गायब थे।पत्नी सुमन व बेटे की चीख सुनकर आस-पास खेतो में मौजूद किसानो समेत ग्रामीणो की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गयी।ग्रामीणो की सूचना के बाद इंस्पेक्टर अमर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घायल किसान को इलाज के लिये सीएचसी भेजा।जहां मौजूद डाक्टर ने किसान की हालत गम्भीर देख ट्रामा टू रेफर कर दिया।जिसके बाद परिजन एम्बुलेंस से किसान को ट्रामा टू लेकर गये,जहां भर्ती कर किसान का इलाज जारी है ओर हालत गम्भीर बनी हुयी है।पत्नी सुमन ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है गांव के अवधेश व दो सगे भाईयो लवकुश व अकुंश से पूर्व में विवाद हुआ था,तीनो ने पति को जान से मारने की धमकी दी थी।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़िता की तहरीर पर तीन के विरूद्व हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर नामजद किये गये दो आरोपियो को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही हैं।

 हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कल नशामुक्त फुल महिला मैराथन दौड़ का करेंगे शुभारंभ…..

नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत नशामुक्त महिला फुल मैराथन का आयोजन आगामी 31 दिसम्बर को लखनऊ के आईआईएम रोड पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर की अध्यक्षता में आयोजित की गई है।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला शामिल होकर महिला फुल मैराथन दौड़ का शुभारंभ करेंगे।
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके आमंत्रण पर मुख्य अतिथि के रूप हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल महामहिम शिव प्रताप शुक्ला जी द्वारा प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किए जाने की सहमति प्रदान की गई है।उन्होंने कहा कि नशामुक्त महिला फुल मैराथन का उद्देश्य आने वाले नए वर्ष 2025 में देश की नई पीढ़ी के लड़के व लड़कियां जिन्होंने अभी तक नशा करने की शुरुआत नहीं की हैं उनको नशे की शुरुआत करने से रोकने का है यदि नई पीढ़ी के लोग नशा नहीं करेंगे तो मादक पदार्थों के ग्राहकों की संख्या घटती जाएगी जिससे नशे का कारोबार अपने आप ख़त्म हो जाएगा। कौशल किशोर ने आगे बताया कि इस मैराथन में प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार में जो महिला प्रथम स्थान पर आएगी उसको 5 लाख का पुरस्कार व द्वितीय स्थान पर आने वाली महिला को 3 लाख रुपये का पुरस्कार व तृतीय स्थान पर आने वाली महिला को 1.5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा तथा तीसरे स्थान के बाद आगे आने aवाली अन्य पचास महिलाओं को भी मिलाकर कुल पच्चीस लाख रुपये का पुरष्कार दिया जाएगा।

इस महिला फुल मैराथन दौड़ की विशेषता है कि पुरस्कार की कुल धनराशि जनसहयोग से दी जाएगी जिसमें लगभग 5,000 महिलाएं इस मैराथन में भाग ले रही हैं। महिला मैराथन में शिक्षक, वकील, डॉक्टर, व्यापारी,कर्मचारी,शिक्षा मित्र, शिक्षा प्रेरक,विद्यालय प्रबंधक समिति के लोगों सहित सभी वर्ग व समुदाय के लोग शामिल हो रहे हैं। जिनका मकसद अपने पड़ोस के बच्चों के साथ ही भारत को नशे से बचाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *