-टाइटन वॉरियर्स ने कुरौनी क्रिकेट को रोमांचक मुकाबले में मात्र 2 रनों से हराया
-
REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। रविवार को कानपुर रोड स्थित जय जगत पार्क में खेले गए इंटर-क्लब मुकाबलों में खिलाड़ियों और दर्शकों का जोश चरम पर था। पहले मैच में टाइटन वॉरियर्स और कुरौनी क्रिकेट क्लब के बीच हुए बेहद रोमांचक खेल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुपर स्ट्राइकर्स और टॉक्सिक 11 के बीच हुए मुकाबले में सुपर स्ट्राइकर्स ने अपनी उत्कृष्ट बल्लेबाजी और गेंदबाजी से 26 रनों की जीत हासिल की। इसी तरह, टीआरसी स्पोर्ट्स क्लब और बप्पा श्री नारायण क्लब के बीच का मुकाबला भी बेहद दिलचस्प रहा, जिसमें टीआरसी स्पोर्ट्स क्लब ने अंतिम ओवर में 2 विकेट से जीत दर्ज की। दिन के अंतिम मुकाबले में बाबा के धुरंधर ने चंद्रावल टाइगर्स को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से पराजित किया।
विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा, खेल युवा पीढ़ी के शारीरिक, मानसिक और व्यक्तित्व विकास का आधार हैं। सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को न केवल पहचान दिलाना है, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है। डॉ. सिंह के प्रयासों से सरोजनीनगर में खेलों की संस्कृति ने नई ऊंचाइयां छुई हैं। इस आयोजन ने न केवल युवाओं, बल्कि क्षेत्रीय जनता में भी उत्साह और उम्मीद का नया संचार किया है। यह लीग सरोजनीनगर के लिए खेलों के एक स्वर्णिम युग की शुरुआत है।
बंथरा में अठ्ठाईसा क्षत्रिय समिति की हुई बैठक
शनिवार को बंथरा स्थित बाजपेई लान में अठ्ठाईसा क्षत्रिय समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का परिचय हुआ और नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ नये वर्ष के कार्यक्रम तय किये गये। समिति के नवनियुक्त प्रवक्ता जय सिंह चौहान ने बताया कि कई मुद्दों को लेकर पदाधिकारियों, सदस्यों ने चर्चा की समिति को और मजबूत किया इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
बंथरा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी का अल्टीमेटम,प्रतिबंधित पॉलीथिन के इस्तेमाल पर होगी कार्रवाई
सरकार के आदेशानुसार प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल करना अपराध है लोगों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जा रहा है इसके, बावजूद प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल हो रहा है। जिसकी लेकर नगर पंचायत बंथरा के अधिशासी अधिकारी ने अल्टीमेटम देते हुए प्रतिबंध पालिक थीम के इस्तेमाल पर अभियान चलाने की बात कही है। भारत सरकार के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम, 2022 के तहत लगाए गए प्लास्टिक बैन को सख्ती से लागू करने का फैसला लिया है। नगर पंचायत ने एक अधिसूचना जारी कर सभी नगरवासियों और व्यापारियों को 120 माइक्रोन से कम मोटाई की पालीथीन का उपयोग, वितरण, खरीद-बिक्री, भंडारण, आयात या निर्यात करने से पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है।
नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी पुलिस बल के साथ मिलकर नगर के विभिन्न बाजारों और अन्य स्थानों पर अभियान चलाकर प्लास्टिक बैग जैसी सामग्री जब्त करेंगे। जो भी व्यक्ति या संस्था प्लास्टिक बैन का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ नगर पालिका अधिनियम 1916 और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम (संशोधन 2022) के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।
101वां आपका विधायक आपके द्वार’ जनसंवाद शिविर आयोजित
-असरखेड़ा (कूडाईंटगांव) के ग्रामीणों ने रखी आवास, लाइट और पेंशन जैसी समस्याएँ
रविवार को सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के कूडाईंटगांव, मजरा असरखेड़ा में 101वें ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं एवं सुझावों को साझा किया।शिविर के दौरान ग्रामवासियों ने आवास, स्ट्रीट व सोलर लाइट, निराश्रित महिला पेंशन और किसान सम्मान निधि से संबंधित 30 से अधिक आवेदन प्रस्तुत किए। इन सभी समस्याओं पर विधायक की टीम द्वारा प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। शिविर के दौरान ‘गाँव की शान’ पहल के तहत गाँव के होनहार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने केसतत संकल्प क्रम में इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 2 मेधावियों अनामिका सिंह (79.8%), नैतिक पाल (71.8%) तथा हाईस्कूल परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले 2 मेधावियों मोहिनी (79.17%) और धीरज पाल (72.17%) को साइकिल, दीवार घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने तथा युवाओं को खेल संसाधन उपलब्ध कराने के क्रम में लगातर यूथ क्लबों की स्थापना भी की जा रही है, रविवार को आपका विधायक – आपके द्वार जन सुनवाई शिविर के दौरान 56 वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन कर कैरम, वॉलीबॉल, फुटबॉल आदि खेलों की स्पोर्ट्स किट प्रदान की गयी। शिविर के दौरान ग्राम प्रधान राम चन्द्र, सकरा प्रधान दिलीप मौर्या, बूथ अध्यक्ष बाबू पाल, समूह अध्यक्ष मधु सिंह, रेखा, गीता, सखी सोनी वर्मा एवं विमला, तथा वरिष्ठ नागरिक छोटे लाल एवं भगवती को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर के दौरान सभी उपस्थित क्षेत्रवासियों को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू की गयी ताराशक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से ताजा एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।
गहरवारा पहुंची सरोजनीनगर विधायक की टीम
रविवार को ग्राम पंचायत गहरवारा के मजरा रेवारी पहुंची यात्रा का ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। जनसंघ के समय के कार्यकर्ता, आपातकाल में 19 महीने जेल काटने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता एवं बूथ अध्यक्ष विजय कुमार द्विवेदी को सम्मानित कर यात्रा की शुरुआत हुई।इस दौरान विधायक की टीम द्वारा क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया गया कि सरोजनीनगर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 140 से अधिक सिलाई सेंटर खुलवाए गए, तारा शक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से प्रतिदिन 400 जरुरत मंदों को ताजा, पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से अब तक मुख्यमंत्री रहत कोष से 700 से अधिक जरुरतमंदों को 15 करोड़ से अधिक की सहायता राशि उपलब्ध करवाई गयी, लखनऊ विश्व विद्यालय के कृषि संकाय, अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय कैम्पस के लिए भूमि आवंटन, नीवां में आईटीआई की स्थापना, लातीफनगर में गर्ल्स डिग्री कॉलेज भवन के भवन के पुनर्निर्माण के लिए धनराशी स्वीकृत करवाई गयी। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने क्षेत्र के विकास सम्बंधित सुझावों से भी विधायक की टीम को अवगत कराया।
अचानक बंथरा थाने पहुंचे डीसीपी निपुण अग्रवाल
रविवार को डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बंथरा थाने का औचक निरीक्षण किया। वो
यहां करीब आधा घंटे रुके। इस दौरान उन्होंने रजिस्टर नंबर चार की जांच की और महिला हेल्प डेस्क के कार्यो को देखा। डीसीपी ने थाने के बैरक, हवालात, मेस भी चेक किए। इसके अलावा वह यहां के आवासीय परिसर भी पहुंचे। उन्होंने थाने की साफ-सफाई सहित तमाम चीजों की जांच की और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।