मोहनलालगंज:जमालपुर ददुरी गावं में हो रहा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण,क्लिक करें और भी खबरें

-शिकायत में आरोप लेखपाल मिलकर करवा रहे निर्माण 

-एडीएम ने  एसडीएम को जांच कर सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाये जाने के निर्देश

  • REPORT BY: ANUPAM MISHRA || AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ ।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में सरकारी जमीनो पर कब्जा कर अवैध निर्माण थमने का नाम नही ले रहा है।तहसील क्षेत्र के जमालपुर ददुरी गांव में बंजर भूमि पर गावं के हरिश्चंद्र वर्मा  द्वारा लेखपाल की मिलीभगत से सरकारी जमींन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कराने का आरोप लगाते हुये पूर्व प्रधान ने एडीएम सिटी अमित कुमार से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।पूर्व प्रधान ने आरोप लगाया दो बार सरकार द्वारा मुकदमा खारिज किये जाने के बाद भी अवैध निर्माण कराया जा रहा हैं।जमालपुर ददुरी के पूर्व प्रधान रामकुमार ने शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम सिटी अमित कुमार से लिखित शिकायत करते हुये बताया उनके गांव में गांटा संख्या -1187 सरकारी अभिलेखो में बंजर भूमि दर्ज है उक्त भूमि पर एक नेता के द्वारा हल्का लेखपाल की मिलीभगत से अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है,जब कि उक्त भूमि का वाद दो बार खारिज किया जा चुका है।तहसील प्रशासन समेत सम्पूर्ण समाधाम दिवसो में कई शिकायतो के बाद भी लापरवाह अफसरो व हल्का लेखपाल ने कोई कार्यवाही अब तक नही की हैं।एडीएम अमितकुमार ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम को जांच कर तत्काल सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाये जाने के निर्देश दियें।

कूड़ादान की बजाय सरकारी जमीन पर दुकाने बनाने का आरोप..

ग्रामीणो ने एडीएम से दूसरी शिकायत करते हुये जमालपुर ददुरी गांव में ही खाली पड़ी सुरक्षित बंजर जमीन पर कूड़ादान बनाये जाने की बात कहकर लेखपाल की मिलीभगत से प्रधान व स्थानीय नेता मार्केट व दुकाने बनवा रहे है,हल्का लेखपाल समेत तहसील अफसरो को सरकारी जमीन पर बनायी जा रही मार्केट व दुकानो की फोटो भी भेजी गयी जिसके बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नही हुयी।एडीएम अमित कुमार ने नाराजगी जताते हुये एसडीएम को तत्काल सरकारी जमीनो पर हो रहे अवैध निर्माणो पर कार्यवाही के निर्देश दिये।

लेखपाल लगातार करा रही अवैध कब्जा,नहीं की आज तक कोई कार्रवाई

गौरतलब है कि जमालपुर ददुरी की लेखपाल लगातार गाव में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करा रही है,एक भी अवैध कब्ज़ा करने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है,ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल यह सब पैसा लेकर कर रही है,हलांकि ग्रामीणों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।

तीन सगे भाईयो को सात साल के कठोर कारावास की न्यायालय से हुयी सजा
-निगोहां पुलिस व अभियोजन विभाग के संयुक्त प्रयास से 13साल पहले बुजुर्ग की गैर इरादन हत्या के आरोपी तीन सगे भाईयो को न्यायालय से सात

-सात के कठोर कारावास समेत 16500 रूपये अर्थदंड जमा करने की मिली सजा

निगोहां के अहिनवार गांव में 13साल पहले बुजुर्ग माता प्रसाद की पीट पीट कर हत्या करने के आरोपी सगे भाईयो उमेश साहू,दिनेश कुमार साहू रमेश कुमार साहू को न्यायालय ने सात-सात साल के कठोर कारावास व 16500रूपये अर्थदंड जमा करने की सजा सुनाई।तीनो अभियुक्तो को सजा दिलाने के लिये आपरेशन कन्विक्शन के तहत लखनऊ पुलिस व अभियोजन विभाग संयुक्त रूप से प्रयासरत था,अभियोजन व निगोहां पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते बीते शुक्रवार को न्यायालय एडीजे-12 ने तीनो अभियुक्तो उमेश,दिनेश,रमेश को सात -सात साल के कठोर करावाअ की सजा समेत 16500रूपये का अर्थदंड से दंडित किया। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया बुजुर्ग की गैर इरादन हत्या के आरोपी तीनो अभियुक्तो को न्यायालय से सख्त सजा दिलाने के लिये थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी व पैरोकार मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह बराबर पैरवी कर रहे थे,उक्त सभी की न्यायालय में मजबूत पैरवी से ही तीनो अभियुक्तो को सात सात साल के कठोर कारावास की सजा समेत 16500 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।

 25 दिन पहले अपहर्ता किशोरी सकुशल बरामद,आरोपी गिरफ्तार

निगोहां पुलिस ने किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर अपहर्ता किशोरी को सकुशल बरामद किया‌‌।पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पिता ने 13दिसम्बर को तहरीर देते हुये बताया था उसकी 17वर्षीय नाबालिग बेटी को युवक ललित निवासी भावाखेड़ा थाना मोहनलालगंज बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है।पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमो को किशोरी के सकुशल बरामदगी के लिये लगाया गया था,जिसके बाद पुलिस टीम ने रविवार को आरोपी ललित को गिरफ्तार कर उसके पास से किशोरी को सकुशल बरामद किया।पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *