LUCKNOW_CRIME:महिला की हत्या का मामला,सात पुलिसकर्मी सस्पेंड,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।राजधानी के  आलम बाग बस स्टैंड से आटो में चिनहट आने के लिए बैठी एक युवती को आटो ड्राइवर ने किडनैप कर लिया। महिला को रॉन्ग रूट में 35 किलोमीटर दूर ले गया। जहां पर वह आलमबाग, पारा, ठाकुरगंज, दुबग्गा, काकोरी थाने की सीमा पार करते हुए मलीहाबाद पहुंचा और फिर  गला घोंटकर हत्या कर दी।
वहीं, इस मामले में आलमबाग इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें प्रभारी निरीक्षक आलमबाग कपिल गौतम, चौकी प्रभारी आलमबाग बस स्टैंड उपनिरीक्षक राम बहादुर,रात्रि अधिकारी-एसआई कमरूजमा, रात्रि ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, विजय यादव, पीआरवी 4821 कमाडंर एसआई शिव नन्दन सिंह और हेड कांस्टेबल पंकज यादव शामिल हैं।
गौरतलब है कि महिला वाराणसी में एक प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देकर रोडवेज बस से लखनऊ आई थी। फिर रात में करीब ढाई बजे आलमबाग से आटो पर बैठकर भाई के घर चिनहट जा रही थी। इस बीच उसने घर वालों को अपने आने की सूचना देने के साथ अपनी लाइव लोकेशन भी भेज दी। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आटो ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ महिला को आधीरात को किडनैप किया। फिर उसे मलिहाबाद की तरफ ले गया। यहां हत्यारों ने सुनसान इलाके में उसको लूट कर मार डाला।

सीबीसीआईडी का नाम हुआ परिवर्तित अब सीआईडी
-पुलिस महानिदेशक, अपराध शाखा के प्रस्ताव पर हुआ निर्णय,जारी हुआ आदेश

शासन नें सीबीसीआईडी का नाम परिवर्तित कर अब सीआईडी कर दिया है। इस बदलाव को प्रदेश के राज्यपाल नें अनुमति प्रदान कर दी है।राज्यपाल की अनुमति के बाद उत्तर प्रदेश शासन, गृह (पुलिस) अनुभाग-1 के द्वारा विशेष सचिव राकेश कुमार मालपाणी नें इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है।
जारी पत्र में कहा गया है कि पुलिस महानिदेशक, अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग, उप्र लखनऊ के द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्ताव पर सम्यक विचारोपरांत वर्तमान में आपराधिक मामलों के जांचों के कार्य हेतु क्राइम ब्रांच और फिंगर प्रिंट ब्यूरो क्रिमिनल ट्राइबस ब्रांच  सीबीसीआईडी से अलग हो जाने एवं गृह विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश द्वारा विशेष अनुसंधान शाखा (सहकारिता) को अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग (सीबीसीआईडी) में संविलीन किये जाने के फलस्वरूप प्रशासनिक एवं कार्यकारी दृष्टिकोण से औचित्यपूर्ण पाते हुए अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग सीबीसीआईडी का नाम परिवर्तित कर अपराध अनुसंधान विभाग सीआईडी किये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।यह शासनादेश निर्गत होने की तिथि से प्रवृत्त होगा।विशेष सचिव राकेश कुमार मालपाणी नें इसकी प्रति सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली व प्रमुख सचिव, सचिव, विशेष सचिव, गृह विभाग, उत्तर प्रदेश शासन व पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश को भेजी है।

बाइक ने दुकानदार को मारी टक्कर गंभीर घायल

सरोजनी नगर में पैदल जा रहे दुकानदार को बाइक ने टक्कर मार दी। हज हाउस के सामने स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले भास्कर पांडेय (49) अपनी दुकान से सड़क पर निकले। इसी दौरान बाइक सवार मां-बेटे से उनकी टक्कर हो गई।
हादसे में बाइक सवार सक्षम सिंह (19) और उनकी मां बेबी सिंह (39) को मामूली चोटें आईं। दोनों को सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। सक्षम अपनी मां को बाइक से गौरी बाजार ले जा रहा था। भास्कर पांडेय को गंभीर चोटें आने के कारण ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। वहां उनका इलाज जारी है। शांति नगर निवासी सक्षम एक निजी कॉलेज में 11वीं का छात्र है। कानपुर रोड पर हुए इस हादसे में तीनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

अज्ञात युवक का इंदिरा नहर में पांच दिन पुराना मिला  शव

गोसाईगंज क्षेत्र में इंदिरा नहर से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है। सुबह 4:30 बजे स्थानीय थाने को सूचना मिली कि उदावतखेड़ा गोसाईगंज की तरफ नहर में एक शव बह रहा है।
पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। मृतक की उम्र लगभग 30-35 वर्ष के बीच है। शव की हालत से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह करीब 5-7 दिन पुराना है।पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पहचान के लिए मॉच्युर्री भेज दिया है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में जानकारी जुटाई जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

प्राइवेट नौकरी कर रहे युवक ने फांसी लगाकर दी जान

वजीरगंज इलाके में एक व्यक्ति फांसी पर लटक गया। पुलिस ने परिवार की मदद से युवक को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पांडेयगंज वजीरगंज निवासी सियाराम कश्यप (48) पुत्र मूलचंद कश्यप प्राइवेट नौकरी करता था। गुरुवार सुबह सियाराम ने कमरे में लगे पंखे के सहारे फांसी लगा ली। परिजनों ने पंखे से लटकता देख पुलिस को सूचना दी। मौके से पहुंची पुलिस ने सियाराम को उतारकर बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मौके से कोई सुसाइड नहीं मिला है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एसटीएफ ने  फर्जी मार्कशीट बनाने तीन को दबोचा

एसटीएफ ने फेक मार्कशीट बनाने का धंधा करने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार किया। ये हाईस्कूल से लेकर टअ तक की मार्कशीट आॅन डिमांड बेचते थे। स्टूडेंट्स को पास कराने के लिए अच्छी खासी फीस भी लेते थे। यूपी बोर्ड, सीबीएसई और किसी भी यूनिवर्सिटी की मार्कशीट बनाकर बेचते थे। नकल माफियाओं से पास कराने का ठेका भी लेते थे। इसके लिए इन्होंने फर्जी वेबसाइट बनाई थी। रळऋ ने इन्हें गुरुवार उठा लिया। ये फेक वेबसाइट पर लोगों से बोर्ड और यूनिवर्सिटी का फॉर्म भरवाते थे। पैसा लेकर फर्जी मार्कशीट कुरियर से भी भेजते थे। एसटीएफ की टीम ने इन ठगों को लखनऊ में पारा स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय स्कूल की बाउंड्री वॉल के पास सर्विस लेन से पकड़ा।
यूपी एसटीएफ के मुताबिक, पारा मुन्नू खेड़ा निवासी गिरफ्तार अल्ताफ राजा, आलमबाग स्नेहनगर निवासी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव और फैजुल्लागंज श्याम विहार कॉलोनी निवासी लक्ष्य राठौर मिलकर फर्जी मार्कशीट बनाने का गिरोह चला रहे थे। इनके पास से 51 मार्कशीट्स, सर्टिफिकेट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, दो लैपटॉप, चार मोबाइल और चार मुहर बरामद हुई हैं। पूछताछ में ठगों ने बताया कि एक ऐप  पर कई वेबसाइट बनाई हैं। इन बेवसाइट पर फेक रिजल्ट भी अपलोड करते थे। जिससे लोग वेबसाइट पर रोल नंबर डालकर रिजल्ट आॅनलाइन चेक करते थे। वेबसाइट पर शिक्षा बोर्ड और यूनिवर्सिटी की मार्कशीट बिल्कुल असली लगने के चलते कोई शक नहीं करता था। आरोपियों ने रळऋ को बताया कि इनके दिए फर्जी मार्कशीट के आधार पर लोगों को प्राइवेट नौकरी तक मिल जाती थी। इसके साथ ही लोगों का आॅनलाइन और आॅफलाइन वेरिफिकेशन भी कराने का ठेका लेते थे। एक फर्जी मार्कशीट के लिए 15 से 20 हजार रुपए लेते थे। अबतक करीब 2 हजार लोगों को फर्जी मार्कशीट कुरियर से भेज चुके हैं। अल्ताफ ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली में डॉ. एसपी पांडेय के साथ फर्जी वेबसाइट बनाकर मार्कशीट आदि बनाने का काम करते थे। 2017 में दिल्ली के गीता कालोनी थाने से डॉ. एसपी पांडेय के साथ अल्ताफ जेल गया था। जेल से छूटने के बाद अपना गिरोह चलाने लगा। लक्ष्य और कृष्णकुमार के साथ गिरोह चलाने लगा। 2019 में लक्ष्य के साथ फिर दिल्ली के चाणक्य पुरी थाने से जेल भेजा गया। जेल से छूटने के बाद लखनऊ में आकर दोबारा काम शुरू कर दिया। कृष्ण कुमार श्रीवास्तव 2009 में विकास नगर से फर्जी मार्कशीट मामले में जेल गया था। उसके खिलाफ पारा थाने में गैंगस्टर और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।

एयरपोर्ट से दो घंटे ज्यादा उड़ेंगी फ्लाइट 21 मार्च से बदलेगा समय

अमौसी एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने के लिए अब दो घंटे ज्यादा मिलेंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रनवे की री-कार्पेटिंग के समय में बदलाव किया है। नया शेड्यूल 21 मार्च यानी की शुक्रवार से लागू हो जाएगा।
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मेंटेनेंस का काम अदानी समूह कर रहा है, जिसके तहत एयरपोर्ट के रनवे पर री-कार्पेटिंग और एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग का काम 15 अगस्त तक चलेगा।सुबह 11 बजे से 5 बजे के बीच में अब यह काम किया जाएगा। इस दौरान लखनऊ से सभी उड़ाने सुबह 11 बजे से पहले और शाम 5 बजे के बाद ही संचालित होंगी। इससे पहले मरम्मत का काम सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया जा रहा था।
लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे की मरम्मत पहले 15 जुलाई तक होनी थी। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद समय सीमा बढ़ाकर 15 अगस्त तक कर दी गई है। यह समय इसलिए बढ़ाया गया है, ताकि दिन में फ्लाइटों की संख्या बढ़ाई जा सके। 21 मार्च से सिर्फ 6 घंटे नो फ्लाइंग टाइम रहेगा। 16 जुलाई से 15 अगस्त 2025 तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच रनवे की सेन्टर लाइन से 105 मीटर के भीतर रनवे री-कार्पेटिंग और एजीएल का काम जारी रखेगा। उस अवधि के दौरान, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीयजम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल दोनों उड़ानें सुबह 11 बजे से पहले और दोपहर 3 बजे के बाद संचालित होंगी।

मोटर साइकिल चोरी

सरोजनी नगर के ट्रांसपोर्ट नगर चौकी निवासी अमित कुमार पुत्र शिव लाल ने पुलिस को बताया कि होली में त्यौहार के चलते 13 मार्च 25 को शाम 17 बजे बाजार गया था।तभी तीन नंबर कानपुर रोड पर मोटर साइकिल करिज्मा संख्या यू पी 32 एफ पी 8470 खड़ी थी ।जो लखनऊ कानपुर हाइवे से चोरी हो गई ।अमित कुमार ने थाने पर तहरीर देकर मोटर साइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।

मार पीट में दाहिने कंधे की हड्डी टूटी

सरोजनी नगर इलाके में एक मार पीट में दाहिने हाथ के कंधे की हड्डी टूट गई।पीड़ित ने सरोजनी नगर थाने पर तहरीर देकर मारने पीटने और हड्डी टूटने का मुकदमा दर्ज कराया है।
जनपद बाराबंकी के नवाबगंज निवासी सोनू मिश्रा पुत्र राधे श्याम मिश्रा ने पुलिस को बताया कि मै सरोजनी नगर के ट्रांसपोर्ट नगर में काम करके जीवन यापन करता हूं।किसी आपसी विवाद के चलते नौमीलाल , हीरा ,लाल सचिन जो पान की दुकान चलते है ने हमे बिना किसी कारण के मारा पीटा ।जिससे हमारे दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई और गंभीर छोटे भी आ गई है ।सोनू मिश्रा ने थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए विधिक कार्य वाई कर रही है।

दबंगों ने रास्ते में घात लगाए बैठे लोगों ने लाठी व रॉड से किया हमला गंभीर

थाना बिजनौर इलाके में कुछ दबंगों ने रास्ते में घात लगाए बैठे लोगों ने एक युवक पर जान से मारने की नियत से लाठी डंडों व रॉड से हमला कर दिया ।इस हमले में गंभीर चोते आई हैं।पीड़ित ने सरोजनी नगर थाने पर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्य वाई कर रही है।
थाना बिजनौर के गढ़ी मोहल्ला निवासी राम नरेश पुत्र हेमराज ने पुलिस को बताया कि 13 मार्च 25 को शाम करीब 8 बजे सामान खरीदनेवजे किए बाजार गया था और वापस लौट रहा था।तभी इसी दौरान रास्ते में जान से मारने की नियत से बैठे कुछ दबंगों ने लाठी डंडों व रॉड से हमला कर दिया ।हमला करने वालो में अशोक, मटोले,सुरेश पुत्र स्वर्गीय मक्का ,अमित ,सुमित व पुत्ती पुत्र अशोक व किशोर व शिवा पुत्र स्वर्गीय गोपाल निवासी बिजनौर के गढ़ी मोहल्ला ने रास्ते ने रोक कर अकारण ही यह कहते हुए लाठियों  व रॉड से मारने लगें।तभी दौरान गांव के कुछ गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।उक्त लोगो ने मेरे सिर पर कई बार किया ।जिससे काफी चोटे आ गई और बेहोश होकर गिर गया ।हमे बेहोशी की हालत मोहल्ले वाले लोगों ने अस्पताल पहुंचाया ।जहां पर गेम मारा गया वहां पर मेरा पुस्तैनी मकान है । मारने बदले लोग बेहोशी की हालत और मरा हुआ समझ कर हमे छिड़ कर भाग गए ।इस बार पीट में हमारे पैर की हड्डी टूट गई है ।इससे हमारे पैर में प्लास्टर लगा हुआ है।पीड़ित राम नरेश ने बिजनौर पुलिस को तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और मांग की है कि जांच पड़ताल कर विधिक कार्य वाई की जाय ।

घरेलू कलह में नशे की हालत में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके में एक व्यक्ति ने पारिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।पुलिस के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अहिमामऊ के रहने वाले रमेश कुमार रावत (30) राजगीर का  काम करते थे ।भाई महेश ने बताया कि बुधवार शाम उनके भाई नशे की हालत में घर लौटे थे उसको लेकर उनका अपनी पत्नी रूबी से विवाद हो गया जिससे आहत होकर उन्होंने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया जाया जहां उनकी मौत हो गई उनके परिवार में दो बच्चे है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *