-एसीपी के समझाने पर माने दिव्यांग,प्रदर्शन करने पहुंचे दिव्यांगो को एसडीएम व एसीपी ने बांटे कम्बल,तब जाकर आक्रोशित दिव्यांग हुये शांत
-
REPORT BY: ANUPAM MISHRA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ।ठंड से दिव्यांगो को बचाने के लिये कम्बल देने की दिव्यांग सोसायटी की ब्लाक अध्यक्ष तारावती ने एसडीएम से मांग की तो उन्होने कम्बल देने से मना करते हुये ब्लाक अध्यक्ष से अभद्र तरीके से बात कर दी,जिससे नाराज ब्लाक अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर तहसील गेट पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी, दिव्यांग विकास सोसायटी की ब्लाक अध्यक्ष तारावती के नेतृत्व में कई दर्जन दिव्यांग गुरूवार को मोहनलालगंज तहसील में प्रदर्शन करने पहुंचे ओर बस स्टाप पर इक्ट्ठा होने लगे ,दिव्यांगो के प्रदर्शन की भनक लगते ही एसीपी रजनीश वर्मा ने ब्लाक अध्यक्ष तारावती समेत अन्य पदाधिकारियो से वार्ता कर तत्काल दिव्यांगो को समझा बुझाकर कंबल देने का आश्वासन देते हुये ब्लाक मोहनलालगंज भेजा।जिसके बाद एसडीएम बृजेश वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा ने ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर वहा मौजूद दिव्यांगो को ठंड से बचने के लिये कम्बल देने के साथ ही आगे भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।जिसके बाद आक्रोशित दिव्यांग शांत हुये ओर कम्बल मिलने के बाद अपने अपने घर वापस लौट गये।इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह आजाद,मंडल अध्यक्ष मनोज राजपूत,तहसील अध्यक्ष छोटेलाल समेत काफी संख्या में दिव्यांग मौजूद रहें।
बैखोफ चोरो ने घर के बाहर खड़े ई रिक्शा की बैट्रिया उड़ाई
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हुलासखेड़ा चौराहे के पास घर के बाहर खड़े ई रिक्शा में लगी चार बैट्रिया बीते बुद्ववार की रात बैखोफ चोरो ने उड़ा दी।गुरूवार की सुबह मालिक ने ई रिक्शा में लगी बैट्रिया गायब देख चौकी पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा निवासी जयकरन साहू ने बताया वो ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है,बीते बुद्ववार की देर रात घर के बाहर खड़े ई रिक्शा में लगी चार बैट्रिया बैखोफ चोर उड़ा ले गये।गुरूवार की सुबह सोकर उठने पर चार्जिग वाल तार टूटा देख ई रिक्शा के पास जाकर देखा तो उसमें लगी बैट्रिया गायब थी।जिसके बाद हुलासखेड़ा चौकी पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।
युवक की पिटाई के आरोपियो पर मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज के नेवलखेड़ा गांव निवासी अतुल ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बीते बुद्ववार को विपक्षी अभिषेक शुक्ला ने अपने साथी के साथ मिलकर उसके साथ गाली-गालौज कर रहे थे जब उसने विरोध किया तो बुरी तरह पिटाई करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकले।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर पर दो आरोपियो के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।
नहर कटने से दर्जन भर किसानो की 25बीघे गेंहू की फसल हुयी जलमग्न
मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा में बुधवार की रात अचानक नहर कटने से दर्जन भर किसानो की 25 बीघे के करीब गेहूं की फसल जलमग्न हो गई।ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे नहर कर्मियों ने पानी का बहाव कम कर कटी नहर को बंद किया। लेकिन खेतों से जल निकासी न
होने के कारण किसानों के खेतों पानी भरा हुआ है।नहर कटने से पदमिनखेड़ा निवासी किसान अंशुल यादव की पांच बीघे,शिव बहादुर की दो बीघे,समर सिंह की चार बीघे व हुलासखेड़ा के रामचन्द्र व कमलेश की तीन-तीन बीघे,बुद्धू,मदन,शिवकुमार की एक-बीघे के करीब गेहूं की फसल जलमग्न हो गयी।