– चेकिंग के दौरान बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग,मौके से कई शातिर हुए फरार, तलाश में जुटी पुलिस
-बरामद हुए असलहा व कारतूस, मिला अन्य सामान
-
REPORT BY: AAJ NATIONAL NEWS || AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ। यूपी क़े औरैया और बुलंदशहर तथा मेरठ में पुलिस नें चेकिंग दौरान बदमाशों को रोका तों उन्होंने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे पुलिस कर्मी बाल बाल बच गये। लेकिन पुलिस नें जब फायरिंग की तों तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गये। वही मौके से कई बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। पुलिस नें इनके पास से असलहे और कारतूस तथा अन्य सामान बरामद किया है।
यूपी पुलिस क़े मुताबिक यूपी क़े औरैया जिले की थाना कोतवाली औरैया पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम नें नहर पुल के पास चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस नें अपनी जान बचाते हुए जबाबी फायरिंग की तों बदमाश राजदीप घायल हो गया। पुलिस नें उसे गिरफ्तार किया। जबकि पुलिस टीम को चकमा देकर एक अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुटी है। गिरफ्तार बदमाश क़े कब्जे से एक अवैध तमंचा तथा जीवित और खोखा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को इलाज क़े लिए अस्पताल भेजा है।पुलिस क़े मुताबिक घायल बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है। उसके विरूद्ध औरैया के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, चोरी, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट के करीब बीस मुकदमे दर्ज है। पुलिस नें बताया कि पकड़ा गया बदमाश थाना कोतवाली औरैया पर दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर जिला स्तर से पच्चीस हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।
यूपी पुलिस क़े मुताबिक यूपी क़े बुलन्दशहर ज़िले क़े थाना कोतवाली नगर पुलिस नें खालसा तिराहा के पास चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस नें जबाबी कार्रवाई की तों बदमाश शानू उर्फ नन्हे घायल हो गया। पुलिस नें उसे गिरफ्तार किया।वही एक अन्य बदमाश पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पकड़े गये घायल बदमाश क़े कब्जे से एक अवैध तमंचा व जीवित और खोखा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल बरामद की ।पुलिस नें घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा।पुलिस क़े मुताबिक घायल अपराधी काफ़ी शातिर किस्म का है,इसके विरूद्ध बदायूँ, बुलन्दशहर व दिल्ली के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट के करीब नौ मुकदमे दर्ज है।यह थाना कोतवाली नगर पर दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर जिला स्तर से दस हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।
यूपी पुलिस क़े मुताबिक यूपी क़े मेरठ जिले क़े थाना सरूरपुर पुलिस टीम नें बरनावा पुल के पास चेकिंग के दौरान बदमाश की घेराबन्दी की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस नें जबाबी कार्रवाई की तों बदमाश इस्तकार घायल हो गया। पुलिस नें उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और जीवित तथा खोखा कारतूस बरामद किया । घायल को उपचार क़े लिए अस्पताल भेजा।पुलिस क़े मुताबिक घायल अपराधी शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके विरूद्ध मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत व कमिश्नरेट गाजियाबाद के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के करीब तेतीस मुकदमे दर्ज है।