-अधिकारियों को हिदायत, मेला में श्रद्धालुओं को न हो परेशानी-शर्मा
-
REPORT BY: K.K.VARMA || AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ । नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को प्रयागराज पहुँचकर महाकुम्भ को भव्य, दिव्य व
अलौकिक बनाने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का कुम्भ मेला क्षेत्र में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। कुम्भ मेला को आख़री स्वरूप देने तथा बेहतर व्यवस्थापन हेतु उच्च अधिकारियों के साथ कुम्भ मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद देर शाम तक आईसीसीसी पर बैठक कर व्यापक चर्चा किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास, निदेशक नगरीय निकाय, मंडलायुक्त, मेलाधिकारी, नगर आयुक्त एवं विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता तथा जल निगम के एमडी और जॉइंट एमडी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।श्री शर्मा ने बैठक के बाद संगम क्षेत्र पर बनाए गए नए घाटों, मार्ग प्रकाश, पीने के पानी सहित अनेक व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ये सारी व्यवस्थाएँ विश्व स्तर की की जा रही हैं। प्रयागराज शहर में घूमकर सामुदायिक सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था व सफ़ाई, मार्गों की सफ़ाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुशोभन के कार्यों का विस्तृत जायज़ा लिया। गलियों, नाले नालियों की सफ़ाई के साथ हवाई अड्डे के नव निर्मित मार्ग पर भव्य कलशनुमा स्तंभ के निर्माण को देखने के बाद अधिकारियों को इन्हें और सुंदर रूप से प्रस्तुत करने के लिए मार्गदर्शन दिया। महाकुंभ भारत की श्रद्धा, गौरवगाथा, संस्कृति और यहां की दिव्य व भव्य विरासत के साथ देश के विकसित व विराट स्वरूप तथा आधुनिक भारत की महानता को दुनिया को दिखाने का भी अवसर है। इस आशय से कुम्भ मेलाक्षेत्र सहित प्रयागराज नगर को वैश्विक स्तर की सुंदरता देने का पूरा प्रयास किया जा रहा हैं।उन्होंने शनिवार को देर रात तक नगर शुशोभन के कार्यों का निरीक्षण करके अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश भी दिये। उन्होंने तीर्थराज प्रयाग को नमन करते हुए कहा कि शास्त्रों में वर्णन है कि स तीर्थ राजो जयति प्रयागः।श्रुतिः प्रमाणम् स्मृतयः प्रमाणम् । पुराणम्प्यत्र परम् प्रमाणम् ।यत्रास्ति गंगा यमुना प्रमाणम् स तीर्थ राजो जयति प्रयागः ।
उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दृष्टिगत हज़ारों की संख्या में पीने के पानी के नल कार्यरत करने के अतिरिक्त 250 से ज्यादा वाटर एटीएम मेला क्षेत्र में जगह-जगह लगाये गये हैं। वास्तविकता जानने के लिए उन्होंने उनमें से कुछ का औचक निरीक्षण किया। उपस्थित तीर्थयात्रियों ने बताया कि वे सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को देर रात तक प्रयागराज नगर में घूमकर सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति एवं साफ़-सफ़ाई का निरीक्षण किया और जहां कहीं पर भी कमियां मिली उसके लिए ज़रूरी निर्देश दिये।नगर विकास मंत्री श्री शर्मा ने रविवार को प्रयागराज के सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के आशीर्वाद और मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रयागराज महाकुंभ 2025 की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, कहीं पर भी थोड़ा बहुत कार्य रह गया होगा वह भी जल्द पूरा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि महाकुंभ को दिव्य, भव्य और अलौकिक बनाने के लिए 15 हज़ार करोड रुपए से अधिक के कार्य कराए गए हैं, इसमें से 07 हज़ार करोड़ रुपए के कार्य राज सरकार द्वारा और 08 हज़ार करोड रुपए के कार्य केंद्र सरकार द्वारा कराए गए, जिसमें रेलवे, एयरपोर्ट, सड़क चौड़ीकरण, घाटों का निर्माण, जल निकासी के लिए नाले नालियों का निर्माण, सफाई, शहर के द्वार आदि के कार्य हुए हैं। विगत 06 महीने में प्रयागराज की क्रॉसिंग की समस्या का समाधान हुआ है, इसके लिए कई फ्लाइओवर बनाए गए।
उन्होंने कहा कि ने महाकुंभ की तैयारी को अंतिम स्वरूप देने तथा कुम्भ मेला क्षेत्र की बेहतर व्यवस्था, साफ-सफाई, स्वच्छ पेय जल, शौचालयों की व्यवस्था, शेल्टर होम्स, लाइटिंग, सुशोभन, रास्तों का निर्माण, घाटों की सफाई आदि व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उपस्थित तीर्थयात्रियों से भी व्यवस्था को लेकर बातचीत की, जिसमें सभी ने इस बार के महाकुंभ के आयोजन को लेकर की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। उन्होंने प्रयागराज शहर की व्यवस्था, साफ-सफाई, सुशोभन, लाइटिंग, आदि का भी एयरपोर्ट तक जाकर निरीक्षण किया, जहां कहीं पर भी कमियां मिलीं या और बेहतर करने की गुंजाइश रही, उसके लिए अधिकारियों का मार्गदर्शन कर जरूरी निर्देश भी दिए। अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रयागराज से जुड़ने वाले सभी मार्गाे, निकायों में बेहतर सफ़ाई कराने तथा काशी, विंध्यवासिनी, अयोध्या तथा चित्रकूट धाम के निकायों को श्रद्धालुओं को लेकर बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए।
उन्होंने महाकुंभ के दौरान प्रयाग क्षेत्र में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को ठंढी में रात बाहर न बितानी पड़े इसके लिए पर्याप्त संख्या एवं क्षमता के बनाए गए आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया। नगर विकास मंत्री ने तीर्थराज प्रयाग में होने वाले इस वैश्विक स्तर के महाकुंभ को विश्व पटल पर प्रदर्शित करने वाले सभी इन्फ्लूएंसरों को भी बुलाकर उनके साथ बैठक किया और प्रचार प्रसार में क्या अच्छा हो सकता है इस विषय पर चर्चा की। उन्होंने सभी इन्फ्लूएंसरों का मनोबल बढ़ाते हुए उनको इस कार्य को निरंतर करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान मेयर प्रयागराज गणेश केसरवानी, नगर आयुक्त प्रयागराज, प्रयागराज के व्यापार मंडल के अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
महाकुम्भ में पर्यटक एवं श्रद्धालु 1296 रूपये में ले सकेंगे 07 से 08 मिनट तक हेलीकाप्टर जॉयराइड का आनंद -जयवीर
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि महाकुम्भ में हेलीकाप्टर जॉयराइड के लिए पूर्व निर्धारित 3000 रूपये प्रति व्यक्ति किराये के
स्थान पर अब जॉयराइड करने वालों को 1296 रूपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। उन्हांेने बताया कि यह जॉयराइड 07 से 08 मिनट तक की होगी और कल 13 जनवरी से डिजिटली इसका शुभारम्भ किया जायेगा। पर्यटक एवं श्रद्धालु 07 से 08 मिनट में आसमान की ऊंचाई से महाकुम्भ क्षेत्र का विहंगम दृश्य देख सकेंगे।पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री आज अपने शासकीय आवास पर पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा की जा रही महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। हेलीकाप्टर जॉयराइड के लिए ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से की जा सकती है। हेलीकाप्टर जॉयराइड के लिए भारत सरकार के उपक्रम पवनहंस द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। मौसम साफ रहने पर पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की उपलब्धता देखते हेलीकाप्टर लगातार पर्यटकों को आसमान से प्रयागराज का विलक्षण दृश्य दिखायेगा। महाकुंभ भक्ति और विरासत का उत्सव है। यह महाकुम्भ श्रद्धालुओं और आगन्तुकों को आस्था और संस्कृति का अद्भुत अनुभव प्रदान करेगा। इसके अलावा पर्यटन और संस्कृति विभाग द्वारा वाटर स्पोर्टस एवं एडवेंचर स्पोर्टस में रूचि रखने वाले पर्यटकों को रोमांचकारी अनुभव देने के लिए तैयारी की गयी है। इसके लिए महाकुम्भ मेला क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह महाकुम्भ मात्र धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति और परम्पराओं का जीवंत उत्सव भी है।पर्यटन मंत्री ने कहा कि अधिकारी अपने दायित्वों को सुरक्षित एवं सफलता पूर्वक पूरा करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। महाकुम्भ भारत की आस्था एवं सांस्कृतिक विरासत का उत्सव होने के साथ ही वैश्विक मंच पर भारत के सामर्थ्य एवं उच्चतम सांस्कृतिक, अध्यात्मिक एवं परम्परा का प्रदर्शन भी है। महाकुम्भ में देश और दुनिया के कोने-कोने से पर्यटक एवं सनातन संस्कृति को मानने वाले श्रद्धालु पधारेगे। उनके ठहरने, सुख-सुविधा एवं आसानी से आस्था की डुबकी लगाने में किसी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए। हेलीकाप्टर जॉयराइड के अलावा प्रयागराज में स्थापित विभिन्न मंचों से देश के जाने माने कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुति भी देगे। इसके अलावा लेजर शो, ड्रोन शो एवं यूपी दिवस से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगे। इस समीक्षा बैठक में अधिकारी उपस्थित थे।

काशी और अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी, पेइंग गेस्ट व्यवस्था व अयोध्या में भव्य सिटी व आश्रय स्थल बनाने की तैयारी-जयवीर
प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम महाकुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए प्रभु श्रीराम और
बाबा भोलेनाथ की नगरी में विशेष तैयारी है। काशी में 212 पेइंग गेस्ट सहित अन्य तैयारियां की गई हैं तो अयोध्या में तीन स्थानों पर भव्य टेंटसिटी व आश्रय स्थल बनाने की तैयारी है। रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट और बस अड्डे पर पर्यटन सूचना केंद्र के माध्यमों से आगंतुकों को महाकुंभ के साथ-साथ महत्वपूर्ण स्थलों और वहां की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि महाकुंभ को देखते हुए पेइंग गेस्ट के लिए हाल में 212 लाइसेंस दिए गए हैं। पहले से संचालित लगभग 06 पर्यटक सूचना केंद्रों के साथ-साथ कैंट रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर भी केंद्र बनाए गए हैं। यहां सुबह 05-06 बजे से रात लगभग 11 बजे तक कर्मचारी उपस्थित रहेंगे, जो कि पर्यटकों को साहित्य पुस्तिका आदि के माध्यम से महाकुंभ, प्रयागराज, अयोध्या के अलावा सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली और जौनपुर में स्थित धार्मिक, आध्यात्मिक और प्राकृतिक सहित्य अन्य स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। विभिन्न हाइवे पर साइनेजेज लगाए गए हैं। ताकि श्रद्धालु इन गंतव्य स्थलों पर आसानी से पहुंच सकें। महाकुंभ देखते हुए टेंट सिटी, आश्रय स्थल सहित अन्य ठहराव स्थल तैयार किए जा रहे हैं। पर्यटन निगम द्वारा निजी सहभागिता के माध्यम से अयोध्या में ग्राम जमथरा में 400 व्यक्तियों के ठहरने एवं खान-पान सुविधा हेतु टेन्ट सिटी निर्माण का कार्य अन्तिम चरण में है। फटिक शिला आश्रम रामनाम आश्रम की रिक्त भूमि पर 1000 व्यक्तियों हेतु आश्रय स्थल रैन बसेरा एवं ग्राम माझा बरहरा, परगना हवेली अवध, तहसील सदर में 2000 व्यक्तियों हेतु आश्रय स्थल रैन बसेरा का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम यूपीएसटीडीसी ने कई नए पैकेज बनाए हैं, जो पर्यटकों को आकर्षित करेंगे। यूपीएसटीडीसी ने प्रयागराज- अयोध्या, प्रयागराज-वाराणसी, प्रयागराज-अयोध्या सहित अन्य स्थलों के लिए टूर पैकेज तैयार किए हैं। उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास करने वाला राज्य हैं। यहां अयोध्या, काशी, प्रयागराज आदि तीर्थ स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इन पर्यटकों की सुविधा के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

महाकुंभ में प्रयागराज के लिए सभी जिलों से चलेंगी बसें,श्रद्धालुओं को मिलेंगी बेहतर सहज एवं सस्ती परिवहन सेवाएं -दयाशंकर
परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने प्रदेशवासियों को संगम स्नान के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बसें चलाने के निर्देश दिए हैं।
परिवहन निगम के सभागार कक्ष में उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में महाकुम्भ को लेकर यूपी रोडवेज द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुक्रम में विभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू, एम डी परिवहन निगम मासूम अली सरवर सहित अन्य विभागीय अधिकारी शामिल थे महाकुम्भ अवधि में सभी जिलों में प्रयागराज के लिए बसों का संचालन किया जाए। बसों के संचालन से संबंधित समय सारणी का व्यापक प्रभार कराया जाए। परिवहन निगम द्वारा संचालित सभी बसों एवं बस स्टेशनों पर साफ सफाई बेहतर रखी जाए, जिससे कि यात्रियों को यात्रा के अच्छे अनुभव मिल सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी चालकों परिचालकों की ट्रेनिंग कराई जाए, जिससे कि वह यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार रखें। चालक परिचालक मादक द्रव्य का सेवन कर गाड़ी ना चलाएं। ब्रेथ एनलाइजर से इसकी नियमित जांच करें। परिवहन निगम के साथ साथ प्राइवेट बस ड्राइवरों के स्वास्थ्य की जांच की जाए, जिससे दुर्घटना रोका जा सकें। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बस अड्डों पर पेय जल एवं अलाव की व्यवस्था हो। बस अड्डों एवं पार्किंग के जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। अधिकारियों को महाकुंभ के दौरान अपनी ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया, अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रयागराज में यात्रियों को बस अड्डे पर ठहरने की भी व्यस्था किये जाने के भी निर्देश उन्होंने दिए।

शिक्षामित्रों की होगी बल्ले बल्ले, डबल हो जाएगी डबल !
-8 लाख कर्मियों की बदलने वाली है जिंदगी
यूपी के शिक्षामित्रो की सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर महत्वपूर्ण फैसला ले लिया गया है। राज्य के शिक्षामित्र की सैलरी डबल करने का ऐलान
किया गया है। करीब 8 लाख कर्मियों को खुशखबरी मिलने वाली है। उत्तर प्रदेश में 8 लाख संविदा आउटसोर्सिंग व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं जो कि मानदेय के आधार पर यह कार्य कर रहे हैं।बढ़ती महंगाई को देखते वित्त विभाग ने मानदेय बढोत्तरी प्रस्ताव मंजूर कर दिया है। मानदेय बढ़ोतरी के बाद शिक्षामित्र का जीवन बेहतर होने वाला है। शिक्षामित्रों को 10000 प्रति महीने के हिसाब से दिया जा रहा है जो कि वह मानदेय महंगाई के दौर में काफी अल्प है।

शिक्षामित्र के मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर सरकार ने काफी बड़ा ऐलान किया है और सरकार ने कहा है कि शिक्षामित्र को जो वेतन दिया जा रहा है,इसके अलावा जो अन्य संविदा कर्मियों को वेतन दिया जा रहा है। उसमें भौतिक किया जाए और भौतिक किए जाने का सीएम ने अफसरों को निर्देश दिया है। वित्त विभाग ने प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है। वित्त विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट में पेश किया जाएगा।शिक्षामित्र का मानदेय डबल होने की संभावनाएं जताई जा रही है। सीएम योगी का निर्णय है शिक्षामित्र के जीवन को और बेहतर बनाने वाला है। शिक्षामित्र की सैलरी में इस बार 100 फीसदी की बढोत्तरी किया जाने वाला है यानि 10000 से सीधा 20000 रूपये मानदेय होने जा रहा है मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी में ही मानदेय बढोत्तरी संबंधी आदेश पारित हो सकता है।
शिक्षामित्र के सहभागिता की वजह से बेसिक शिक्षा स्तर में काफी सुधार हुआ है। शिक्षामित्र स्कूलों में पढ़ने के साथ शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं।
सपा मनाएंगी सोशलिस्ट फेस्टिवल,अखिलेश यादव ने लांच किया समाजवादी कैलेंडर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव ने विवेकानंद की जयंती के मौके पर रविवार को समाजवादी कैलेंडर जारी लांच किया। उन्होंने
कहा कि विवेकानंद ने सहनशीलता और स्वीकार्यता का संदेश दिया। उन्होंने भारत का परिचय दुनिया में प्रभावी तरीके से दिया। सपा समाजवादी सोशलिस्ट फेस्टविल मनाएगी।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी कैलेंडर जारी करते हुए कहा कि वह कुंभ जाएंगे और पुण्य के लिए जाएंगे। कुछ लोग अपने पाप धोने जाएंगे। इंडिया गठबंधन एकजुट है, सपा और मजबूत करेगी। जो भाजपा से लड़ सकती है उसे मजबूत करने की जरूरत है। मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी हर हाल में चुनाव जीतेगी। अगर गन प्वाइंट पर चुनाव जीतने की कोशिश की गई तो उनके कार्यकर्ता उस समय जो फैसला ले सकते हैं वह लें, इस बात को मन में रखें।मीडिया के लोग भी कह रहे हैं कि सारे समीकरण सपा के पक्ष में हैं। मीडिया से आग्रह है कि ऐसी खबर न चलाये क्योंकि भाजपा पुलिस लगा देगी। मिल्कीपुर की जनता हमें जिताने जा रही है।कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणधीन भवन का लिंटर गिरने को लेकर अखिलेश यादव ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा, “कन्नौज के रेलवे विभाग का हादसा भाजपा के महाभ्रष्टाचार के महालालच के कारण हुआ है। जब सारे ठेके कमीशन लेकर दिये जाएंगे, और ठेकेदार भी किसी और को ठेके पर देकर, अपना लाभ काम किये बिना कमाकर निकल जाएगा तो आधे से भी कम बचे पैसों में ऐसे ही थर्ड क्लास जानलेवा निर्माण कार्य होंगे, जिनमें न तो क्वॉलिटी होगी, न ही सिक्योरिटी का ध्यान रखा जाएगा मतलब गुणवत्ता और सुरक्षा दोनों की बुरी तरह उपेक्षा होगी, जिसके परिणामस्वरूप ऐसे हादसे होंगे।
