-मुख्यमंत्री ने मौनी अमावस्या को लेकर दिए व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश,कहा महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनों का हो समय से आवागमन
-मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क रहे बेहतर,लगातार कराया जाए बसों, शटल बसों और इलेक्ट्रिक बसों का संचालन
-घाटों की बैरिकेडिंग के साथ ही सभी सेक्टरों में करायी जाये बिजली और पेयजल की चौबीसों घंटे आपूर्ति
-
REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS || AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महाकुम्भ के बीते 03 दिनों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की सम्भावना है। इसको लेकर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के दो प्रमुख स्नान पर्वों पर 06 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। उन्होंने निर्देश दिए कि रेलवे के साथ संवाद बनाकर महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनों का समयबद्ध आवागमन सुनिश्चित कराया जाए। नियमित और विशेष ट्रेनों का संचालन लगातार किया जाता रहे। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इनकी संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को और बेहतर किया जाए। उन्होंने बसों, शटल बसों और इलेक्ट्रिक बसों का संचालन लगातार कराए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शौचालयों की नियमित सफाई की जाए। घाटों की बैरिकेडिंग की जाए और सभी सेक्टरों में चौबीस घंटे बिजली और पेयजल आपूर्ति की जाए।
बैठक में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल, पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन आशीष कुमार गोयल तथा निदेशक सूचना शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।