-विश्व को भारत की समृद्ध विरासत और एकता का परिचय कराता है महाकुंभ- गजेंद्र सिंह शेखावत
-
REPORT BY: K.K.VARMA || AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ/महाकुम्भ नगर।केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज महाकुंभ मेले के नागवासुकी क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित 10
एकड़ से अधिक क्षेत्र में पर बने भारतीय सांस्कृतिक धरोहर के केंद्र ‘कलाग्राम’ का लोकार्पण और उद्घाटन किया। मीडिया से मुखातिब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कुंभ मेला भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विविधताओं का ऐसा उत्सव है, जो पूरे विश्व को भारत की समृद्ध विरासत और एकता का परिचय कराता है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की शक्ति, क्षमता और भव्यता को विश्व के समक्ष प्रस्तुत करेगा। कुंभ दुनिया के सबसे बड़े मेलों में से एक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पूर्णिमा के साथ इस दिव्य समागम का शुभारंभ होगा। विविधता से भरे भारत के एकता के प्रतीक कुंभ में पूरे भारत का विराट स्वरूप दिखाई देगा। संस्कृति मंत्रालय ने कुंभ को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए हैं। इस बार 15 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक कुंभ देखने आएंगे। इन विदेशी मेहमानों के लिए पर्यटन मंत्रालय ने एक टेंट सिटी तैयार की है, जिसमें आयुर्वेद, योग और पंचकर्म जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कलाग्राम महाकुंभ का एक मुख्य आकर्षण होगा, जहां चार धामोंका मंच प्रदर्शन, 12 ज्योतिर्लिंगो का भव्य प्रवेश द्वार, अविरल शाश्वत कुंभ प्रदर्शनी, 7 क्षेत्रीय संस्कृति आंगन में सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन होगा। अनुभूति मंडपम का गहन अनुभव, 230 से अधिक मास्टर कारीगरों द्वारा भारत की शिल्प कला को प्रदर्शित करेगा। देश के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक भोजन स्टॉल्स के माध्यम से भारतीय व्यंजनों का स्वाद, 14,630 से अधिक सांस्कृतिक कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियां और विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में सहभागिता का अवसर मिलेगा।केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से आग्रह किया कि वे कुंभ के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता को विश्व के सामने प्रस्तुत करें। भारत की 10 क्षेत्रीय भाषाओं में मार्गदर्शन के लिए टोल फ्री नंबर 1800111363 शुरू किया गया है।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालु अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे स्थलों की यात्रा कर सकें, इसके लिए ‘ हवाई यात्राओं की व्यवस्था की गई है।श्री शेखावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता के चलते कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है।

कलाग्राम में देश भर के कोने-कोने से आए कलाकारों, शिल्पकारों एवं कलाविदों को उनकी असाधारण प्रतिभा एवं चिरकालिक परम्पराओं को प्रदर्शित करने के लिए एक ही छत के नीचे लाने का प्रयास किया गया है, जहां प्रदर्शन, दृश्य एवं साहित्यिक कलाओं के लिए एक ही स्थान पर मंच प्रदान किया गया है। महाकुम्भ के 45 दिनों में, कलाग्राम, गंगावतरण एवं समुद्र मंथन की कथा का वर्णन करने वाले अनुभव क्षेत्रों, महाकुम्भ के विभिन्न पहलुओं को समाहित करने वाले प्रदर्शनी क्षेत्रों, कारीगरों के कौशल, शास्त्रीय एवं लोक कलाकारों के मंत्रमुग्धकारी प्रदर्शन, सात्विक व्यंजनों की सुगन्ध, एवं यहाँ तक कि विशेष खगोल रात्रि के माध्यम से रात्रि के आकाश का अवलोकन करने के अवसर के माध्यम से एक गहन सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करेगा। यहां बच्चों, युवाओं के लिए सेल्फी पांइट भी बनाया गया है। कलाग्राम का उद्देश्य भारतीय लोक कला, संस्कृति और परंपराओं को जीवंत मंच प्रदान करना है। कलाग्राम मंच, चार धाम को अपनी पृष्ठभूमि के रूप में जीवन्त करता है। इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकारों द्वारा निर्मित दो विशाल पट्टचित्र माँ दुर्गा एवं गणपति की कथा का वर्णन किया गया है।
000000
ग्राम चौपालों में 04 लाख 53 हजार समस्याओं का निस्तारण,प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के पात्रों के चयन में सहायक होंगी ग्राम चौपालें – केशव
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में ग्रामीणो की समस्यायों के निराकरण हेतु प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्ड की दो ग्राम
पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल, गांव की समस्या -गांव में समाधान का आयोजन किया जा रहा है। बहुत बड़ी संख्या में लोगों की समस्यायों का निराकरण उनके गांव में ही हो रहा है।सरकार खुद चलकर गांव व गरीबों के पास जा रही है, ग्राम चौपालों से जहां गांवों में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की जमीनी हकीकत का पता चलता है, वहीं सोशल सेक्टर की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आ रही है।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के अनुपालन में ठोस व प्रभावी रूपरेखा बनाकर चौपालों का आयोजन किया जा रहा है तथा चौपालों से पूर्व गांवों में सफाई पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है और चौपालों के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है व्यक्तिगत समस्याओं के अलावा सार्वजनिक समस्याओं का समाधान चौपालों में हो रहा है।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्राम चौपालों का आयोजन विधिवत किया जाता रहे।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण में नये मानकों के अनुरूप नये पात्र लाभार्थियों के चयन में ग्राम चौपालो की अहम् भूमिका रहेगी, इन चौपालों में सम्बन्धित ग्राम सभाओं के पात्रों के चयन में पारदर्शिता का विधिवत आंकलन भी हो जायेगा।ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश की 1366 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, 3570प्रकरणो का निस्तारण गांव पंचायतों में ही कर दिया गया।इन ग्राम चौपालों मे 3360 ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी तथा 6176 ग्राम स्तरीय कर्मचारी मौजूद रहे और इन चौपालों में 74 हजार से अधिक ग्रामीणों ने सहभागिता की।
आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि जनवरी 23 से अब तक 01 लाख 18 हजार से अधिक ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा चुका है,जिनमें 81 लाख 36 हजार से अधिक ग्रामवासी मौजूद रहे और 04 लाख 53 हजार से अधिक समस्याओं प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
कन्नौज हादसा रेलवे के निजीकरण का परिणाम,सरकारी लापरवाही से मजदूरों की जान पर संकट
कन्नौज रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन भवन की छत गिरने से 40 से अधिक मजदूरों की जान पर आए संकट और सात मजदूरों की हालत गंभीर
होने व कई मजदूरों के मलबे में दबे होने को वर्कर्स फ्रंट ने सरकार की अपराधी लापरवाही का परिणाम बताया है। वर्कर्स फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर दुर्गा प्रसाद और महासचिव राम शंकर ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना और कुछ नहीं रेलवे के निजीकरण का ही एक प्रयास है। रेलवे में स्टेशन के निर्माण से लेकर पटरी तक का सारा काम प्राइवेट ठेकेदारों को दिया जा रहा है, जिसके कारण आए दिन रेल दुर्घटनाएं हो रही है। कन्नौज की घटना में भी यह साफ दिखा कि स्टेशन को बनवाने वाली कंपनी आशुतोष इंटरप्राइजेज को हैवी कंस्ट्रक्शन का कोई भी अनुभव नहीं था। पहली बार उसने इस तरह का कार्य करने का ठेका लिया था। वर्कर्स फ्रंट ने मजदूरों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि एक ऐसी कंपनी को कन्नौज स्टेशन के प्रतीक्षालय, बुकिंग हाल और शौचालय के निर्माण का टेंडर दिया गया जो अनुभवहीन थी और इसी वजह से उसने लोहे के पाइप और लकड़ी पर शटरिंग डाल दी थी। करीब 7500 वर्ग फीट की छत डाली जा रही थी, जिसमें लकड़ी के खिसकने के कारण डेढ़ सौ फीट लंबा लिंटर टूट कर गिर गया। वर्कर्स फ्रंट ने कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मौजूद कन्नौज जैसे शहर में 2:20 दोपहर में हुई घटना में एनडीआरएफ की टीम पहुंचने में चार घंटा लग गया। हद यह है कि इतना बड़ा कंस्ट्रक्शन कराया जा रहा था लेकिन रिपोर्ट के अनुसार वहां रेलवे के इंजीनियर तक मौजूद नहीं थे। वर्कर्स फ्रंट ने लापरवाही बरतने वाले रेलवे अधिकारियों को दंडित करने, रेलवे के निजीकरण पर रोक लगाने और मजदूरों को पर्याप्त मुआवजा व उनके इलाज की व्यवस्था करने की भारत सरकार से मांग की है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत आज छठे अंतिम दिन पश्चिम जोन के रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल
गाजियाबाद, सहारनपुर, मुज्जफरनगर, शामली, बागपत, बुलंदशहर गौतमबुद्धनगर, मेरठ हापुड़ एवं जनपद बिजनौर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय की बैठक हुई। बैठक में पश्चिम जोन के सह प्रभारी, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, सांसद किशोरी लाल शर्मा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, दानिश अली, उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, तथा पूर्व विधायक संजय कपूर भी मुख्य रूप से शामिल रहे।बैठक में आये कार्यकर्ताओं से प्रदेश में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने में उनकी राय मांगी गई जिस पर सुझाव शीर्ष नेतृत्व के समक्ष प्रस्तुत किये।

भाजपा सरकार बुजुर्गों, युवाओं, व्यापारियों और किसानों की दुश्मन-अंगारा
बीजेपी हुकूमत न बुजुर्गों की हितैषी है न युवाओं की,न छोटे व्यापारियों के भले की सोचती है न ही किसानों की हमदर्द है। समय की मांग है कि
हर तबके की प्रगति खातिर एनडीए सरकार को हटा दिया जाए। यह काम अब जनता करेगी। आम चुनाव तो अभी बहुत दूर है लेकिन उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को हराकर सरकार को नाखुशी का मैसेज देना ही होगा। यह उदगार व्यक्त करते हुए राजद के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ‘अंगारा’ ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के मतदाताओं से अपील बीजेपी उम्मीदवार को पराजित करें। उन्होंने कहा कि जब अटल जी प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने सरकारी कर्मचारियों की पेंशन बंद कर दी। मोदी जी आये तो उन्होंने सरकारी नौकरियों पर रोक लगाई। युवा बेरोजगार हैं, उन्हें काम नही मिल रहा।बुजुर्गों और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।पेंशन सरकारी कर्मचारियों के जीवन का सहारा थी,छीन ली। सरकारी नौकरियो से नवजवानों का जगमगाता भविष्य था लेकिन अब वो भी नही। बिहार मे विद्यार्थियों पर लाठीडंचार्ज किया गया ।लोग जख्मी हुए, सरकार कान में रुई डालकर बैठी हुईं।यह सरकार गरीबों की विरोधी और पूंजीवादी सरकार है। 11 वर्ष हो गये हैं, किसी गरीब का भला नहीं हुआ।अडानी और अम्बानी को अवश्य लाभ पहुंचाया गया है। गरीबों को और गरीब बनाने का कार्य किया है। झुगी झोपड़ी, लोगों के मकानों को तोड़ना सरकार की उपलब्धि बताई जा रही है। डकैतीऔर हत्या आम बात हो गई है। मोदी सरकार ने सदैव गरीबों को और गरीब बनाने का कार्य किया है और मोदी अडानी जैसे पूंजीपतियों को बढ़ावा देकर, गरीबों और अमीरों के बीच की दूरियां और बढ़ा दी है।यह स्वच्छ लोकतंत्र के लिए खतरा है। संवैधानिक संस्थाये सरकार के इशारे पर कार्य कर रही। मिल्कीपुर मतदाताओं से अपील है कि सरकार के खिलाफ वोटिंग करके अपनी नाखुशी का इजहार करें और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को जिताकर विधानसभा भेजें ताकि उनके हक खातिर आवाज उठाने वाला उनका प्रतिनिधित्व करे।
