-मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक निजी इंजिनियरिंग कालेज में बीटेक तृतीय वर्ष में पढने वाली छात्रा सदिग्धं परिस्थितियों में हुयी लापता
-
REPORT BY:ANUPAM MISHRA || AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्तरगांव में स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कालेज में बीटेक तृतीय वर्ष में पढने वाली छात्रा शनिवार की सुबह सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हो गयी।काफी खोजबीन के बाद भी छात्रा का पता ना चलने पर साथी छात्राओ ने परिजनो को सूचना दी।जिसके बाद बिहार से मोहनलालगंज पहुंचे पिता समेत परिजनो ने पुलिस से लिखित शिकायत कर लापता बेटी को तलाशने की गुहार लगायी है।लापता छात्रा का मोबाइल फोन कालेज के कमरे में ही परिजनो को मिला है।बिहार प्रदेश के जनपद चंपारण के थाना बैरिया निवासी पप्पू प्रसाद चौरसिया ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उनकी बेटी महक मोहनलालगंज के उत्तरगांव में स्थित अम्बालिंका इंजीनियरिंग कालेज में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्र थी ओर कुछ दूर पर बने कालेज के हास्टल में ही रहती थी।बेटी महक के साथ हास्टल में रहने वाली अन्य छात्राओ ने बताया शनिवार की सुबह साढे आठ बजे मोहनलालगंज जाने की बात कहकर कहकर निकली थी लेकिन वापस नही लौटी।जिसके बाद उसका मोबाइल फोन मिलाया तो वो कमरे में ही रखा मिला।तब जाकर छात्राओ ने कालेज में ही पढने वाले रिश्तेदार रोहित राज को सूचना दी।जिसके बाद उसने फोन पर परिजनो को छात्रा महक के लापता होने की सूचना पिता समेत परिजनो को फोन कर दी।जिसके बाद बिहार से मोहनलालगंज पहुंचे पीड़ित पिता ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये लापता बेटी को तलाशने की गुहार लगायी है।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पीड़ित पिता ने छात्रा के लापता होने की तहरीर दी है पुलिस टीमो को लापता छात्रा की तलाश के लिये लगाया गया है।
अज्ञात वाहन ने डाक पार्सल वाहन में मारी टक्कर,चालक की मौत
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हरकंशगढी के पास से गुजरे किसान पथ पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने डाक पार्सल डाले में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।दुर्घटना में डाक पर्सल वाहन के अगले हिस्से में घायल चालक बुरी तरह फंसकर तड़पने लगा।चालक की चीख पुकार सुनकर राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन के अगले हिस्से में फंसे चालक को बाहर निकालकर इलाज के लिये ट्रामा टू भेजा।जहां मौजूद डाक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया मृतक चालक की शिनाख्त ललित मिश्रा(35वर्ष)निवासी नारायपुरी थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ के रूप में हुयी।पुलिस ने मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।वही डाक पार्सल वाहन में टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन व चालक का पता लगाया जा रहा है।
जमीनी विवाद में मां-बेटे को पीटा,मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मीनापुर निवासी कंधईलाल ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बीते शुक्रवार की सुबह मेरा बेटा पीयूष व पत्नी रीना जानवरो को बंधाने के लिये ग्राम समाज की जमीन पर खूंटा गांड रहे थे तभी बड़े भाई रघुराज अपनी पत्नी सरिता व बेटो अनुज व रितिक के साथ मौके पर आ धमके ओर उक्त जमीन पर खूटा गांडने से मना करते हुये मेरी पत्नी व बेटे से गाली गालौज करते हुये लाठी डंडो व ईट गुम्मो से हमला कर बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी मौके से भाग निकले।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियो के विरूद्व मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।
पागल कुत्ते ने आधा दर्जन बच्चो को काटकर किया घायल,दहशत मे लोग
मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव में बीते दो दिनो में पागल कुत्ते ने आधा दर्जन से अधिक बच्चो को कांट कर घायल कर दिया।पागल कुत्ते के आतंक से दहशत में आये लोगो ने अपने बच्चो का घरो से निकलना बंद कर दिया ओर स्थानीय प्रशासन से पागल कुत्ते को पकड़ने की गुहार लगायी हैं।मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव में बड़ी मस्जिद के पास एक मोहल्ले में रहने वाले लोगो ने बताया बीते दो दिनो में एक पागल कुत्ते ने आधा दर्जन से अधिक बच्चो को कांट कर घायल कर दिया ओर पागल कुत्ते के डर से दहशत में आये लोगो ने अपने बच्चो का घर से निकलना बंद कर दिया।ग्रामीणो ने बताया पागल कुत्ते में बीते दो दिनो में यशु(7वर्ष),अक्षत(3वर्ष),कनक (6वर्ष),निहारिका(4वर्ष) समेत अन्य क ई बच्चो को काटकर घायल कर दिया है।मोहल्ले के निवासियो ने नगर पंचायत अधिकारी समेत एसडीएम से शिकायत कर पागल कुत्ते को पकड़वाये जाने की गुहार लगायी है।
मासूम से दुष्कर्म के अभियुक्त को बीस साल के कठोर कारावास की हुयी सजा
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे रहने वाली मासूम को टांफी दिलाने का लालच देकर एक जगंल में ले जाकर साढे तीन साल पहले फेरी लगाने वाले युवक राजेन्द्र सोनी निवासी ग्राम मुरलीनगर थाना जैतपुर जनपद बाराबंकी ने दुष्कर्म किया था।पुलिस ने पीड़ित परिजनो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी राजेन्द्र सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।अभियुक्त राजेन्द्र सोनी को सजा दिलाने के लिये आपरेशन कन्विक्शन के तहत लखनऊ पुलिस व अभियोजन विभाग संयुक्त रूप से प्रयासरत था,अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट ने अभियुक्त राजेन्द्र को बीस वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाने के साथ ही 20हजार रूपये अर्थदंड से भी दंडित किया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया अभियुक्त राजेन्द्र को न्यायालय से सख्त सजा दिलाने के लिये प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह व एडीजीसी शैलेश कुमार सिंह व कोर्ट पैरोकार सुनील कुमार बराबर पैरवी कर रहे थे,उक्त सभी की न्यायालय में मजबूत पैरवी से ही अभियुक्त राजेन्द्र को बीस साल के कठोर कारावास की सजा समेत 20हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया हैं।
टोलवे प्राइवेट लिमिटेड ने असहायों को बांटे कंबल
लखनऊ-रायबरेली टोल वे प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना प्रमुख प्रदीप सिंह ने शनिवार को निगोहां क्षेत्र के सूर्यबलीखेड़ा गांव पहुंचकर 200 जरूरतमंदों,बुजुर्गो व महिलाओ को ठंड से बचाने के लिये कंबलों का वितरण किया। यह पहल ठंड के मौसम में ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से की गई।परियोजना प्रमुख प्रदीप सिंह ने बताया कि क्यूब रूट फाउंडेशन के कम्बल वितरण किये गये।परिजनो प्रमुख ने कहा लखनऊ रायबरेली टोलवे प्राइवेट लिमिटेड एवं क्यूब रूट फाउंडेशन समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए भविष्य में भी ऐसी पहल जारी रखकर जरूरतमंदो की मदद करता रहेगा। इस अवसर पर टोल मैनेजर राकेश सिंह समेत अन्य टोलकर्मी व ग्रामीण मौजूद रहें।
ई रिक्शा से बैट्रिया चुराने वाले अज्ञात चोरो पर 11दिन बाद भी नही दर्ज हुआ मुकदमा
लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने भले ही छोटी से छोटी घटनाओ में मातहतो को मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दे रखे हो लेकिन मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र की हुलासखेड़ा चौकी पुलिस चोरी जैसी बड़ी घटनाओ में पीड़ितो की शिकायतो पर मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटनाओ का खुलासा करने की बजाय जांच की बात कहकर चलता कर देती है।बीती 8जनवरी को बैखोफ चोरो ने मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा चौराहे के पास जयकरन साहू के घर के बाहर खड़े ई रिक्शा में लगी चार बैट्रिया चुरा ले गये थे।पीड़ित जय करन साहू का आरोप है उसने हुलासखेड़ा चौकी पहुंचकर वहा मौजूद दारोगा व पुलिसकर्मियो से लिखित शिकायत कर अज्ञात चोरो पर कार्यवाही की मांग की तो उन्होने जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर उसे चलता कर दिया लेकिन घटना के 11दिन बीत जाने के बाद भी अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटना का खुलासा करने की बजाय पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।ग्रामीणो ने बताया इसके पहले भी गांव में एक माह के अंदर हुयी दो चोरियो की पीड़ितो ने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस ने शिकायतो को ठंडे बस्ते में डाल दिया।चौकी पुलिस की कार्यशैली से ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है।