LUCKNOW_CRIME:सरोज इंजीनियरिंग कालेज की सिक्योरिटी में लगे गार्ड पर हेराफेरी का आरोप,क्लिक करें और भी खबरें

-सरोज इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक ने दर्ज कराई एफआईआर

  • REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS || AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ। सुशान्त गोल्फ सिटी के अहिमामऊ स्थित सरोज इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक द्वारा वाइस चांसलर की पर्सनल सिक्योरिटी में लगे गार्ड द्वारा लेखा विभाग के प्रपत्रों की हेराफेरी कर 3 लाख 37 हजार 720 रुपये गबन का आरोप लगाते हुए संस्थान के निदेशक ने मुकदमा दर्ज कराया है।कालेज के निदेशक राम शरण उपाध्याय ने पुलिस को बताया कि उनके अहिमामऊ स्थित शिक्षक संस्थान में सरोज इंजीनियरिंग कालेज में वाइस चांसलर की सिक्योरिटी में  लगे ३ रूमा सरसौला जिला कानपुर नगर के रहने वाले अभय नाथ त्रिवेदी द्वारा अपने व्यक्तिगत खाते में क्यूआर के माध्यम से छात्रों से लेखा विभाग में हेराफेरी कर बीते 4 नवम्बर को 3 लाख 37 हजार 720 रुपये ले लिए। जब इस बात का पता चला तो फोंन कर पूछा गया तो 2 लाख अस्सी हजार 260 रुपये जमा कर दिया लेकिन 57, 460 रुपये जमा नहीं किया। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

बीएसएफ जवान के घर से दो माह में दो नई साईकिल चोरी

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित  एलडीए कालोनी में रहने वाले एक बीएसएफ जवान के घर से चोरो ने दो माह में दो नई साईकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी करतूत सीसी कैमरे में कैद हुई है। जवान की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर फुटेज आधार पर चोरो की तलाश में जुटी है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि 199 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल में एएसआई पद पर तैनात अभिषेक त्रिवेदी की पोस्टिंग वर्तमान में भारत बंग्लादेश बार्डर पर त्रिपुरा में नियुक्त है और उनका परिवार कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित एलडीए कालोनी के सेक्टर डी-1 में रहता है बच्चे सीएमएस स्कूल में पढ़ते है। पीड़ित जवान के अनुसार बीते 29 नवम्बर को उनके घर से साईकिल चोरी हुई थी। जिसकी शिकायत उन्होंने ईमेल द्वारा कृष्णा नगर पुलिस से किया था लेकिन उक्त मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया । जिसके पश्चात उन्होंने दिसम्बर माह में पुन: नई साईकिल खरीदी लेकिन एक माह में ही चोरो ने पुन: पूर्व के भांति ही उक्त स्थान से साईकिल चोरी घटना को अंजाम दे फरार हो गए। जिसका स्पष्ट फुटेज सीसी कैमरे में कैद हुआ है। कृष्णा नगर पुलिस के अनुसार पीड़ित जवान की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर फुटेज आधार पर चोरो की तलाश की जा रही है।

लापता बुजुर्ग का शव पेड़ से लटका मिला हत्या की आशंका

माल थाना क्षेत्र के आऊमऊ गांव में शनिवार सुबह बुजुर्ग का शव पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने जमीनी विवाद मे हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।मृतक प्यारेलाल (61) के बेटे अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। उन्होंने गांव के दो लोगों बबलू और शिवनाथ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अनिल के अनुसार, आरोपी उनके पिता को शराब पिलाकर जमीन का सौदा करवा चुके थे। पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। घटना से एक दिन पहले शुक्रवार शाम करीब 7 बजे दोनों आरोपी उनके घर आए और गाली-गलौज के साथ मारपीट की। जान से मारने की धमकी देने के बाद प्यारेलाल लापता हो गए, जिनका शव अगली सुबह पेड़ से लटका मिला। शव के नाक पर खून के निशान मिले हैं। माल थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक सड़क पर मिला

बीकेटी थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक युवक गंभीर हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-सीतापुर रोड पर मां चंद्रिका देवी मंदिर के पास की है। गश्त कर रही बीकेटी थाने की शक्ति मोबाइल टीम ने घायल युवक को देखा और तत्काल मदद की।
सब इंस्पेक्टर शिव शक्ति सिंह ने घायल को पहले रामसागर मिश्र शौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया।होश में आने पर युवक ने अपनी पहचान देवरई कलां थाना बीकेटी निवासी दिलीप तिवारी (34) पुत्र ठाकुर प्रसाद तिवारी के रूप में बताई। दिलीप ने बताया कि उसके गांव के ही दो लोगों ने उसकी पिटाई की है। उसके सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों से मिलने वाली जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

तेज रफ्तार पिकअप ने युवक को रौंदा, चालक की मौत

अलग-अलग इलाके में रोड एक्सीडेंट में दो लोगों मौत हो गई। चिनहट इलाके में सड़क पार करते वक्त अज्ञात वाहन ने टाइल्स कारीगर को टक्कर मार दी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित दिया। वहीं पीजीआई थानाक्षेत्र के किसान पथ पर रॉन्ग साइड में जा रहा पार्सल वाहन का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें चालक की मौत हो गई।पिपरा बाराखां गोंडी निवासी सुनिल कुमार (23) पुत्र बाबू राम टाइल्स लगाने का काम करता था। लखनऊ के कमता स्थित ज्ञान विहार में किराए के कमरे में साथी दिनेश के साथ रहता था। शुक्रवार रात करीब 8 बजे मटियारी इलाके से काम करके लौट रहा था। कमता पहुंचने के बाद पैदल घर की तरफ जाने के लिए सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। सुनिल की शादी नहीं हुई थी। परिवार में मां वसुंधरा देवी और 4 भाई एक बहन है। वहीं पीजीआई थाना क्षेत्र में किसान पथ पर शुक्रवार रात करीब 8 बजे गलत दिशा में जा रही पार्सल वाहन की टक्कर हो गई। जिसमें गौरी हैदर अमौसी निवासी ललित मिश्रा (35) पुत्र तेज कुमार मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया। ललित को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिता तेज कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को अज्ञात में पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवा दिया था। देर रात जब बेटा घर नहीं पहुंचा। तब पुलिस के पास गए। इस पर पूरी घटना की जानकारी हुई।

अपराधियों के घर पर नोटिस चस्पा भगोड़े आरोपियों को हाजिर होने का आदेश जारी

 सेंट्रल जोन की पुलिस टीम ने मदेयगंज इलाके में फरार चल रहे अपराधी के घर पर नोटिस चस्पा किया है। शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों के घर पर मुनादी की गई। पुलिस का मानना है कि आम जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ेगा और अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ आत्मसमर्पण की संभावना भी बढ़ेगी।नगरिया ठाकुरगंज निवासी आलोक मिश्रा पुत्र राजेश चन्द्र मिश्रा और तकिया थाना मदेयगंज रोहित निषाद पुत्र बाबूलाल निषाद के घर बाहर नोटिस लगाया गया। रोहित निषाद और आलोक मिश्रा मारपीट, चोरी व गैंगस्टर एक्ट जैसे मामले में फरार चल रहे। मदेयगंज पुलिस ने सरगना और उसके साथी के घर नोटिस चस्पा कर हाजिर होने को लेकर फरमान जारी किया गया है। पुलिस ने ऐलान करते हुए कहा कि अगर भगोड़े हाजिर नहीं होते हैं तो पुलिस इनाम जारी कर कुर्की की कार्रवाई करेगी।

भतीजे ने की थी चाची-और अपनी मासूम बहन की हत्या
-लॉकडाउन के समय हुआ था सम्बंध पद्रह दिनों से बंद थी बात चीत

मलिहाबाद के ईशापुर गांव में 16 जनवरी को हुई मां-बेटी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि भतीजे ने की थी। भतीजे का चाची के साथ प्रेम प्रसंग था। वह उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि भतीजा शादी नहीं करना चाहता था। इसी के चलते भतीजे ने घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस ने मृतका गीता की कॉल डिटेल निकाली। इसमें गांव के दो संदिग्ध मिले। दोनों से सख्ती के साथ पूछताछ की तो भतीजा विकास कन्नौजिया का नाम सामने आया। शनिवार को पुलिस ने मामले का खुलासा किया। वहीं, शुक्रवार को पति प्रकाश मुंबई से घर पहुंचा। पत्नी गीता और बेटी दीपिका का अंतिम संस्कार किया।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी विकास का अपनी चचेरी चाची गीता से लॉकडाउन के समय से प्रेम संबंध चल रहा था। इसके चलते वह कुवैत की नौकरी छोड़कर कपड़े की दुकान पर काम करने लगा। विकास अपनी चाची गीता को पैसे और जेवर गिफ्ट देता था। पिछले दिनों गीता और विकास के बीच अनबन हो गई। इधर 15 दिनों से गीता उससे बात नहीं कर रही थी, उसका फोन रिसीव नहीं कर रही थी। उसने घर आने से भी मना कर दिया था।

बिजली के खंभे के सहारे घर में घुसा

पूछताछ में विकास ने बताया कि घटना वाले दिन वह रात को मौका देख कर बिजली के खंभे के सहारे घर में घुसा। अंदर सारे बर्तन गिरा दिए। इस पर गीता दरवाजा खोलकर बाहर आई। मैंने उससे गुस्सा होने की वजह पूछी। गीता ने सही जवाब नहीं दिया तो वहीं पास में रखी लाठी उठाकर कहा कि मार दो मुझे। इसपर गीता ने कहा कि खुद जाकर मर जाओ। इस बात से मुझे गुस्सा आ गया। गीता के सिर व चेहरे पर लाठी से कई वार किए। जिससे उसका सिर फट गया और दांत टूट गए। फिर किचन से सब्जी का चाकू लाकर गला रेत दिया। तभी 6 साल की बेटी दीपिका की आंख खुल गई। पहचान होने के डर से उस पर भी डंडे से दो वार किए। लोग शक न करें, इसलिए जांच पड़ताल के दौरान मौके पर मौजूद रहा।इंस्पेक्टर सतीश चंद्र साहू ने बताया कि लॉकडाउन में गीता का पति मुंबई में फंस गया था। इस दौरान मदद के नाम पर विकास गीता के करीब आया। जिसके बाद दोनों में अवैध संबंध बन गए। पति के घर पर न होने के चलते कोई दोनों को मिलने के लिए टोकता भी नहीं था। विकास ने बताया, उसने गीता को खूब गिफ्ट और पैसे भी दिए। उसके कहने पर ही कुवैत में लगी नौकरी भी छोड़कर घर रहने लगा। अचानक उसके बोलना बंद करने से मुझे कुछ समझ नहीं आया और हत्या की योजना बना ली।पुलिस को पूछताछ में विकास ने बताया कि लोग घटना को चोरी समझें, इसलिए गीता के जेवर भी चुरा लिए थे। इसका एक और कारण था कि उसको उसने ही दिलवाया था। जब वह मेरी नहीं हुई तो मेरा सामान उसको क्यों रखने देता। हत्यारा बिजली के पोल का सहारा लेकर पीछे के रास्ते से घर के अंदर घुसा था। उसने मां-बेटी का गला चाकू से रेता। इसके बाद घर में ही हाथ धोया। पुलिस को कमरे के बाहर एक मग मिला है। इसमें खून के निशान है। इसी मग से पानी लेकर उसने अपना हाथ धोया था।

बेटे ने पुलिस से कहा- अंकल अक्सर आते थे

पुलिस ने जब गीता के बेटे दीपांशु से पूछताछ की तो उसने कहा- अंकल अक्सर घर पर आते थे। जानकारी के बाद पुलिस ने घर आने वाले युवक से घंटों पूछताछ की। दूसरी तरफ गीता के पति प्रकाश ने किसी से भी रंजिश होने की बात से इनकार किया है। उसने कहा- बुधवार रात पत्नी से फोन पर बात हुई थी। तब तक सब सही था। गुरुवार सुबह फोन किया लेकिन नहीं उठा। जिसके बाद ससुर सिद्धनाथ को फोन किया। गीता उनका भी फोन नहीं उठाई तो वह घर पहुंचे थे।

युवक को नशा-मुक्ति केंद्र में बंधक बनाकर पीटा

सरोजनी नगर में एक युवक का नशा छुड़ाने के लिए उसे जीवन ज्योति नशा मुक्ति केंद्र में छोड़ना महंगा पड़ गया। आरोप है कि वहां के कर्मचारियों ने युवक की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जानकारी पाकर परिजन उसे वहां से ले आए और सरोजनी नगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।पारा क्षेत्र में रहने वाली अंकिता शर्मा के मुताबिक उसका पति विकास शर्मा (38) नशे का आदी था। उसका नशा छुड़ाने के लिए 5 जनवरी 2025 को उसे सरोजनी नगर के सैनिक सोसाइटी कॉलोनी स्थित जीवन ज्योति नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवा दिया। चूंकि नशा मुक्ति केंद्र में मोबाइल रखने की इजाजत नहीं है, इसलिए अंकिता अपने पति का मोबाइल लेकर घर चली गई। अंकिता का कहना है कि वहां की व्यवस्था खान-पान और रहन-सहन सही नहीं होने के कारण विकास प्रबंधक से रोज शिकायत करता, लेकिन प्रबंधक ने उस पर ध्यान नहीं दिया और ना ही उसके घर वालों को कोई जानकारी दी। अंकिता के मुताबिक 13 जनवरी को विकास ने प्रबंधन से अपने परिवार वालों से बात कराने और वापस घर जाने की गुहार लगाई। लेकिन प्रबंधन द्वारा उससे झूठ बोला गया कि परिवार को जानकारी दे दी गई है। जल्द ही उसे घर वापस भेज दिया जाएगा।

अनियंत्रित होकर आटो ई रिक्शा से टकराया, सवार युवक की कटी दॉई हाथ की कटी उगली , मुकदमा दर्ज

आलमबाग कोतवाली इलाके में बीते पांच दिन पूर्व एक आटो चालक अनियंत्रित होकर एक ई रिक्शा से टकरा गई। वहीं इस दौरान उक्त आटो पर सवार युवक की दॉई हाथ की उगली कट गई। जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित के भाई ने उपचार कराने के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती करा स्थानीय आलमबाग कोतवाली में आरोपित आटो चालक के खिलाफ लापरवाही से आटो चलाने का आरोप लगा आटो नम्बर के आधार पर लिखित शिकायत की है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी कपिल गौतम ने बताया कि कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित एलडीए कालोनी में रहने वाले युवक  अमित कुमार पाठक पुत्र स्व जगदीश प्रसाद पाठक के अनुसार बीते 13 जनवरी सोमवार को उसका छोटा भाई रोहित पाठक सामान लेकर चारबाग से अपने घर से आटो रिक्शा यूपी 32 जी एन 4460 से जा राह था। आरोप है कि उसका भाई सरक्षा की दृष्टी से आटो रिक्शा में लगी हुई साइड को पकडे बैठा था उस दौरान अचानक आटो चालक की लापरवाही से उसकी आटो एक ई रिक्शा से टकरा गई जिससे उसके भाई के दॉई हाथ की उगली कट गई। जिसकी जानकारी होने पर उसने अपने पीड़ित भाई को ट्रामा सेंटर में भर्ती करा उक्त आटो चालक पर लापरवाही से आटो चलाने का आरोप लगा स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित के भाई की शिकायत पर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *