सरोजनीनगर:बात विवाद में उबलती हुई चाय शरीर पर डाली, झुलसा,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। तौफीक पुत्र मोहम्मद सलीम बदली खेड़ा थाना सरोजनीनगर ने बताया कि बीते मंगलवार को समय लगभग शाम 5:30 बजे सामान लेने के लिए आरटीओ ऑफिस पंडित चाय वाले की दुकान के पास मैं खाना पैक कराने गया था ,उसी समय वहीं पंडित चाय की दुकान खड़ा हो गया, जहां पर पहले से खड़े अनुराग ने उबलती हुई चाय मेरे ऊपर डाल दिया जो की अनुराग के दो साथियों में एक नाम अमजद रजा है दूसरा ज्ञात जिसका नाम मुझे नहीं पता है। थाने की पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

तक नक्सल मुक्त भारत केंद्र सरकार का लक्ष्य, डॉ. राजेश्वर सिंह

नक्सलवाद के विरुद्ध चलाये गए ऑपरेशन में छतीसगढ़ के गरियाबंद में एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर चलपति सहित 20 नक्सली मारे। इस बीच सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने ट्वीट कर केन्द्रीय नेतृत्व की प्रशंसा की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में असाधारण सफलता हासिल की है, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास सुनिश्चित हुआ है। उनके संतुलित दृष्टिकोण, निर्णायक सशत्र अभियानों और जमीनी विकास पहलों के संयोजन ने हाल के वर्षों में नक्सली उग्रवाद को काफी हद तक कमजोर किया है।डॉ. सिंह ने नक्सली घटनाओं में तेज़ी से गिरावट के आंकड़े प्रस्तुतु करते हुए आगे लिखा, वामपंथी उग्रवाद (एल डब्लू ई) की घटनाओं में 2010 से 77% की कमी आई है, जहां 2009 में 2,258 घटनाएं दर्ज हुई थीं, वहीं 2023 में यह संख्या घटकर सिर्फ 531 रह गई। 2024 में ही 287 नक्सलियों को निष्प्रभावी किया गया, जिनमें 14 शीर्ष पोलित ब्यूरो नेता शामिल थे, और 992 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। यह सुरक्षा बलों की प्रभावशीलता को दर्शाता है।” विधायक ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 40 वर्षों में पहली बार, वामपंथी उग्रवाद से संबंधित मौतों की संख्या 100 से कम हो गई, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। नक्सलवाद का भौगोलिक प्रभाव काफी घट गया है, पीआईबी डाटा के अनुसार प्रभावित जिलों की संख्या 2010 में 96 से घटकर 2024 में सिर्फ 45 रह गई है।
नक्सलवाद पर प्रभावी नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए विधायक ने आगे लिखा, वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए बजट 2024 में बढ़कर ₹3,006 करोड़ हो गया, जो पहले के वर्षों की तुलना में लगभग तीन गुना है। 2014 से अब तक वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में 11,000 किमी से अधिक सड़कें बनाई गई हैं, जिससे कनेक्टिविटी और विकास को बढ़ावा मिला है। 2024 में, प्रधानमंत्री मोदी ने इन क्षेत्रों में पुनर्वास और विकास को बढ़ावा देने के लिए 15,000 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी। 2014 से अब तक 22,000 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें से कई को छत्तीसगढ़ समर्पण नीति जैसी पुनर्वास योजनाओं के माध्यम से समाज में फिर से शामिल किया गया है, जिसे अब राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया जा रहा है।

 स्थापना दिवस पर भंडारों का किया गया आयोजन

क्षेत्र में अयोध्या में श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बंथरा कटी बगिया में बनी मोहान मार्ग पर स्थित होटल सिद्धार्थ स्टे इन भाजपा के जिला प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह उर्फ पिंकू सिंह के द्वारा सुंदरकांड और भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें तमाम संभ्रांत लोगों ने कार्यक्रम पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा क्षेत्र में कई जगहों पर स्थापना दिवस को लेकर भंडारे का आयोजन अपनी समर्थकता के अनुसार किया गया। जिसमें समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शिरकत की।

पीएसी अस्पताल में चन्दन डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ शुभारंभ

आई०पी०एस०, सेनानायक, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ प्राची सिंह द्वारा बुधवार को वाहिनी में संचालित पी०ए०सी० अस्पताल में चन्दन डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारम्भ किया गया तथा इस अवसर पर उपसेनानायक, प्रथम वाहिनी उ०प्र विशेष सुरक्षा बल लखनऊ, वीरेन्द्र कुमार, उपसेनानायक 32वी वाहिनी पीएसी लखनऊ अरूण कुमार सिंह, सहायक सेनानायक प्रथम अभय नाथ मिश्रा ,सहायक सेनानायक द्वितीय, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ जगदीश प्रसाद यादव, , सहायक सेनानायक, प्रथम वाहिनी उ०प्र० विशेष सुरक्षा बल लखनऊ नवीन कुमार नायक, तथा वाहिनी चिकित्साधिकारी एस०पी० यादव, डॉ० एम०सी० जोशी एवं वाहिनी शिविरपाल सुनील कुमार, सहायक शिविरपाल जुल्फकार अली तथा वाहिनी के अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।सेनानायक द्वारा किये गये उक्त सराहनीय पहल से वाहिनी में नियुक्त/आवासित पी०ए०सी० बल के जवानों एवं उनके परिवारिजनों तथा अन्य पुलिस बल यथा राज्य आपदा मोचल बल, ए०टी०एस० लखनऊ, उ०प्र० विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय एवं प्रथम वाहिनी उ०प्र विशेष सुरक्षा बल के अधि०/कर्मचारीगण निश्चित रूप से लाभान्वित होगें तथा वाहिनी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि सम्भव हो सकेगी।इस वाहिनी के अस्पताल में चन्दन डायगोनिस्टक सेंटर की स्थापना किये जाने के फलस्वरूप वाहिनी के जवानों एवं उनके परिवारिजनों की जहाँ एक ओर समस्त प्रकार की जाँचे बाजार से कम रेट में किया जायेगा, वहीं दूसरी ओर उक्त संस्था द्वारा एम्बुलेंस की सेवा 24 घण्टे निःशुक्ल उपलब्ध करायी जायेगी।सेनानायक द्वारा किये गये उक्त सराहनीय पहल/कार्य से वाहिनी के जवानों एवं उनके परिवारजनों में एक ओर जहाँ खुशी का महौल पैदा हुआ है, वहीं दूसरी ओर उन्हें अपने जीवन रक्षक / स्वास्थ्य लाभ की दिशा में सुखद एवं लाभान्वित दिशा भी महसूस हो रही है।

चटक धूप निकलने से मौसम में गर्मी का हुआ एहसास,ग्रामीण किसानों की फसलों को लेकर बढ़ी चिंताएं

अभी माघ मास को लगें आठ दिन बीते हैं ठंड गायब होने लगी है। हिंदी के महीने पौष और माघ मास में सर्दी जबरदस्त होती हैं। अंग्रेजी के महीने के हिसाब से 15 दिसंबर से लेकर 15 फरवरी तक कड़ाके की ठंड के दिन मानें गए हैं। अभी अगर हिंदी और अंग्रेजी दोनों की महीनों के हिसाब से देखा जाए तो ठंडी का भीषण समय चल रहा हैं। परंतु जिस प्रकार से बीते सोमवार और मंगलवार को दिन निकली तेज धूप पूरी तरीके से गर्मी का एहसास करा दिया है इसको लेकर हर कोई हैरान हैं। सबसे ज्यादा चिंता की बात ग्रामीण किसानों के सामने उत्पन्न होने लगी है। अगर इसी तरह मौसम का मिजाज बना रहा तो गेहूं सहित अन्य फसलों की पैदावार अच्छी न होने के साथ अधिक पानी देने पड़ेंगे। इस तरीके का मौसम जनवरी के महीने में वर्षों बाद संभवता लोगों को देखने को मिला होगा। जहां अभी तक 29 दिसंबर से 19 जनवरी तक कोहरा और बदलीं बादलों में अधिकांश समय छाई रही। बीच में कुछ घंटे के लिए धूप निकली नहीं तो अधिकतर दिनों में मौसम गड़बड़ ही रहा था। सोमवार और मंगलवार को जिस प्रकार से चटक धूप निकली और गर्मी का एहसास होने लगा। यहां तक लोग धूप की तेज किरणों की वजह से उसमें बैठ नहीं पाएं या फिर बैठ भी तो पसीना निकलने लगा। ग्रामीण किसानों का मानना हैं कि अभी से इतनी तेज धूप गेहूं की फसल पर सबसे अधिक बुरा असर डालेगी, अन्य फसलों पर भी इसका असर पड़ेगा जिससे पैदावार कम होने की संभावनाएं अधिक होगी और फसलों में पानी देने की व्यवस्था ज्यादा करनी पड़ेगी, उसके बावजूद भी फसलों की अच्छी पैदावार होगी इसकी कोई गारंटी नहीं है। किसान बताते हैं कि गेहूं की फसल पर जितना अधिक कोहरा और पाला पड़ता है अच्छी होती है,अन्य फसलों पर पाला कोहरा बुरा असर डालता है, लेकिन एकदम से मौसम का मिजाज ठंड से गर्मी में बादल जान के कारण फसलों पर अधिक बुरा प्रभाव छोड़ता है, धीरे-धीरे जब मौसम परिवर्तन होता है तो फसलें भी उन्हीं मौसम में आहिस्ता आहिस्ता ढल जाती हैं, एकदम से मौसम परिवर्तन होने से आमतौर पर बीमारियां भी फैलने लगती हैं। फिलहाल जिस तरीके की स्थिति मौसम को लेकर दो दिनों में देखने को मिली हैं।आगे भी इसी प्रकार मौसम जारी रहा तो किसानों की फसलों को करारा झटका लगने की उम्मीद ज्यादा है, क्योंकि मौसम वैज्ञानिक भी मौसम में कोई उलट-फेर होगा ऐसी बात बता नहीं पा रहे हैं। इससे साफ हो जाता है कि मौसम में परिवर्तन होने की सभावनाएं फिलहाल अभी कम है।

 बिजनौर थाने पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

बिजनौर थाने पर डेढ़ वर्ष पूर्व हुई शादी के बाद एक विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।रोली यादव पुत्री स्व अमर सिंह यादव उम्र लगभग 21 वर्ष ग्राम सभा जालिम खेड़ा थाना बिजनौर ने बताया की मेरा विवाह 20 मई 2023 को मोनू यादव उर्फ आदित्य यादव पुत्र स्व नौमीलाल निवासी ग्राम सभा कलिया खेड़ा थाना काकोरी के साथ हुआ था, उपरोक्त विवाह में लगभग 15 लख रुपए खर्च हुए थे। रोली का आरोप है कि पति मोनू उर्फ आदित्य मोबाइल फोन से सांस तुलसा देवी बड़ी ननद संतोषी यादव छोटी नंनद केशकली यादव व भांजियां मनीषा, पूजा एक राय होकर अतिरिक्त दहेज के रूप में दो लाख रुपए की मांग करने लगी, मेरे मायके वालों के मना करने पर भद्दी भद्दी गलियां देते हैं और मारते पीटते हैं काम करवाने के बाद पेट भर भोजन भी नहीं देते हैं। विवाहित रोली यादव ने ससुराल जनों पर तमाम अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए बिजनौर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर करते हुए आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

 दो मोटरसाइकिलें आपस में टकराईं एक घायल

एक दिन पहले शराब पीकर नशे की हालत में विपरीत दिशा में तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल से आ रहे एक व्यक्ति ने दूसरे मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा था, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल के भाई ने सरोजनीनगर थाने में नशेबाज मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।अरविंद वर्मा एटीएस मुख्यालय लखनऊ ने बताया कि बीती 20 जनवरी को मेरा भाई रविंदर कुमार पुत्र स्व राम प्रसाद वर्मा निवासी अहाता कप्तान हबीवपुर जनपद सीतापुर वर्तमान निवास स्थान एटीएस हैडक्वाटर नादरगंज लखनऊ मेरी पत्नी को मोटरसाइकिल यूपी 34 डब्लू 5162 से अमौसी लेकर आ रहा था, समय लगभग 7:30 बजे कन्हा उपवन से करीब 100 मीटर आगे मोटरसाइकिल चालक रुपेश पुत्र मंशाराम निवासी बेहटा लखनऊ द्वारा अपनी मोटरसाइकिल यूपी 32 बी जेड 4392 से मेरे भाई की मोटरसाइकिल में विपरीत दिशा में आकर तेज गति से खतरनाक तरीके से शराब के नशे में टक्कर मारकर घायल कर दिया, जिससे मेरे भाई को अत्यधिक चोटें आई हैं, इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी पुलिस ने टीएसएम मेडिकल कॉलेज भिजवाए था जहां वर्तमान समय में इलाज चल रहा है।

 घर से मोटरसाइकिल मोबाइल चोरी

बिजनौर थाना क्षेत्र में एक घर से मोटरसाइकिल एवं मोबाइल अज्ञात चोर चोरी करके निकल गए, पीड़ित ने इसका मुकदमा थाने में दर्ज कराया है।बब्लू अंसारी पुत्र मुख्तार अंसारी निवासी हसीन पुरखा कस्बा व थाना बिजनौर ने बताया कि बीती 16 दिसंबर 24 को सुबह लगभग 3:10 बजे घर के बाहर छज्जे से चढ़कर छत पर कमरे में गया व मौजूद गेट की चाबी एवं मोबाइल लेकर नीचे घर के अंदर आकर गेट खोला और मेरी बाइक नंबर अप 32 एनएक्स 1093 व मोबाइल को चोर चोरी कर ले गए, जब सुबह उठा तो देखा बाइक मोटरसाइकिल मौके पर मौजूद नहीं थी और घर का गेट खुला हुआ था मेरे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया।

सड़क दुर्घटना में ट्रक के पहिए के नीचे आया हांथ,कटा

सुनील कुमार पुत्र स्व गजराज सिंह ग्राम सभा रसूलपुर मजरा भटगांव थाना बंथरा ने बताया की बीती 18 जनवरी को समय शाम करीब 6:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से मोहनलालगंज की तरफ से अपने गांव आ रहा था, तभी मोहनलालगंज रोड़ से कानपुर रोड़ की तरफ मुड़ते ही पीछे से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 79 एपी 5833 के चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मेरे भाई अनिल कुमार वर्मा गिर गया और उसका बायां हाथ ट्रक के अगले पहिए के नीचे दब गया। सुनील का कहना हैं कि वहां से गुजर रहे शशिमाल पुत्र स्व दयाराम ग्राम सभा अमावां थाना बंथरा ने घटना को देखा वह आसपास के लोगों ने भी दुर्घटना देखकर उन्हें ट्रक के नीचे से निकाला और पास के अस्पताल में पहुंचाया गया,हम लोगों को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर परिजनों के साथ पहुंचे और अपने भाई को ट्रामसेंटर ले गए, अगले दिन प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनका ऑपरेशन करवाया बायां हांथ काट दिया गया और अभी भी अस्पताल में भर्ती है, जहां उपचार चल रहा है। थाने की पुलिस ने पीड़ित के भाई सुनील की तहरीर पर ट्रक और चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन कर रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *