मोहनलालगंज:ACP ने किया कोतवाली का किया वार्षिक निरीक्षण,क्लिक करें और भी खबरें

-वार्षिक निरीक्षण कर चौकीदारो के साथ बैठक कर बांटे कंबल

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।मोहनलालगंज सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने  कोतवाली मोहनलालगंज का वार्षिक निरीक्षण किया।उन्होंने प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह को लंबित विवेचनाओं और प्राप्त शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने को कहा।एसीपी रजनीश वर्मा ने निरीक्षण के दौरान कोतवाली परिसर,महिला हेल्पडेस्क बैरक, हवालात, मालखाना का भ्रमण करते हुए शस्त्रों की सफाई और रखरखाव का जायजा लिया।वही शस्त्रों के संचालन सहित विभिन्न गतिविधियों का अपने सामने पुलिसकर्मियों से डैमो भी करवाया।कोतवाली के अभिलेखों और लंबित विवेचनाओं तथा लंबित शिकायती पत्रो की जांच और वांछित अभियुक्तों के संबंध में गहराई से समीक्षा की।उन्होने हिस्ट्रीशीटरो की निगरानी के भी निर्देश दिये।उन्होने मालखाने में जमा माल के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये एसीपी ने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुये डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा महिला शिकायतकर्ताओ की गोपनीयता का पूरी तरह सम्मान करे।किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी या मामले की जानकारी को बिना अनुमति के बाहर साझा ना करे।एसीपी ने सभी पुलिसकर्मियों को डयूटी के दौरान अच्छी वर्दी धारण करने तथा रुचि लेकर कार्य करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जनता से प्राप्त शिकायतों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिये।एसीपी ने कोतवाली में साफ सफाई व्यवस्था की प्रशंसा की।उन्होने निरीक्षण के उपरान्त मेस में पुलिसकर्मियो के संग भोजन भी किया।निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह,अतिरिक्त निरीक्षक राम बाबू सिंह,एसएसआई यशवंत सिंह समेत सभी उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

एसीपी ने चौकीदारो को किया सम्मानित…

एसीपी रजनीश वर्मा ने कोतवाली में चौकीदारो के साथ बैठक करते हुये कहा चौकीदार समाज की सुरक्षा के महत्वपूर्ण भागीदार है और उनके योगदान को सच्ची सराहना मिलनी चाहिए.चौकीदारो की मेहनत से ही स्थानीय स्तर अपराध को नियंत्रित करने में मदद मिलती है और उनकी सहायता से पुलिस प्रशासन को कान करने में आसानी होती हैं।क्षेत्र के गांवो में अच्छा कार्य करने वालो चौकीदारो को एसीपी ने सम्मानित करते हुये उनके कार्यो की सराहना की।एसीपी व प्रभारी निरीक्षक ने चौकीदारो को ठंड से बचाने के लिये कंबलो का वितरण किया।

 निगोहां के नटौली में पूर्व प्रधान ने 800जरूरतंदो को बांटे कंबल

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर निगोहां के जमादारखेड़ा गांव में पूर्व प्रधान ने विशाल भंडारे व कंबल वितरण का आयोजन किया।पूर्व प्रधान ने 800जरूरतमंदो को कंबल बांटे।निगोहां के नटौली मजरा जमादारखेड़ा गांव में बुधवार को पूर्व प्रधान सज्जन सिंह द्वारा अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर विशाल भंडारे का आयोजन कर ग्रामीणो को प्रसाद वितरित किया गया।पूर्व प्रधा‌न ने इस मौके पर ग्राम पंचायत के सभी मजरो के 800जरूरतंदो को ठंड से बचाने के लिये कम्बलो का वितरण किया।कंबल पाकर लोगो के चेहरे खिल उठे।इस मौके पर प्रधान नीरज सिंह ,रजनीकांत रावत,अजय कुमार सिंह, साधन लाल पाल, अंजनी पाल, उपेंद्र सिंह यादव, मुन्नू सिंह, मोनू यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

शीतला माता मंदिर पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

मोहनलालगंज कस्बे के शिवाला वाली गली में‌ स्थित शीतला माता मंदिर पर बुधवार को हवन-पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमे क्षेत्रीय लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।मोहनलालगंज के शिवाला वाली गली में स्थित शीतला माता मंदिर पर बीते वर्षो की भांति बुद्ववार को हवन-पूजन के साथ कन्या भोज के बाद आयोजित विशाल भंडारे में पूड़ी सब्जी,बूंदी,छोला-चावल के प्रसाद का वितरण किया गया।क्षेत्रीय लोगो ने शीतला‌ माता मंदिर में मत्था टेकने के बाद प्रसाद ग्रहण किया।भंडारे का आयोजन बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री व वरिष्ठ अधिवक्ता ललित मिश्रा द्वारा किया गया।इस भाजपा विधायक अमरेश कुमार रावत,एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा,तहसीलदार शंशाक नाथ उपाध्याय,नायाब तहसीलदार भानु प्रताप त्रिपाठी,प्रियवंदा मिश्रा,अनुपम वर्मा,ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला,बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री रामलखन,वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक तिवारी, नागेश्वर द्विवेदी,चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे,प्रधान ललित शुक्ला समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोगो व अधिवक्ताओ ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

 सिसेंडी में आयोजित भंडारे में एसीपी व प्रभारी निरीक्षक ने बांटा प्रसाद

अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर सिसेंडी गांव में स्थित बृद्वेश्वर शिव मंदिर में अंखड रामचरित मानस पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।एसीपी रजनीश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने भंडारे में पहुंचकर ग्रामीणो को प्रसाद वितरित किया। सिसेण्डी मे महाभारतकालीन बृद्धेश्वर शिव मंदिर मे रामचरितमानस मानस पाठ का आयोजन करने के साथ ही प्रभात फेरी निकाली गयी।बुद्ववार को रामचरित मानस पाठ के समापन पर हवन पूजन के बाद आयाजित विशाल भंडारे में ग्रामीणो को पूड़ी-सब्जी,छोला चावल व बूंदी के प्रसाद का वितरण देर शाम तक किया गया।भंडारे में पत्रकार अखिलेश दुबेदी, उपाध्यक्ष ललित दीक्षित, जिला संरक्षक शिक्षा मित्र संघ के प्रदीप सिंह,भाजपा नेता हंसराज, सुशील सिंह, सुरेन्द्र मिश्रा, विष्णु प्रताप सिंह, दिलीप सिंह, अमित दीक्षित, राकेश जायसवाल,चौकी इंचार्ज आशुतोष दीक्षित, सौरभ सिंह, सर्वेश कुमार, कान्हा मिश्रा, कल्लू तिवारी, मुकेश चौधरी समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

पुलिस से शिकायत करने से नाराज देवरानी ने परिवार संग मिलकर जेठानी को पीटा,मुकदमा दर्ज

निगोहां थाना क्षेत्र के उतरावां मजरा शिवपुरा गांव निवासी सुनीता ने बताया उसकी देवरानी अक्सर शराब के नशे में धुत होकर लड़ाइ झगड़ा करने लगती थी,जिससे परेशान होकर उसने निगोहां पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी,ये बात देवरानी व उसके परिवार को पता चली तो नागवार गुजरी जिसके बाद देवरानी सोनी व देवर गयाप्रसाद,रामप्रकाश व राजेन्द्र ने लाठी डंडो से लैस होकर हमला कर मेरी बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़िता की शिकायत पर आरोपियो के विरूद्व मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *