-
REPORT BY:AJAY SINGH KUSHWAHA || EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS DEASK
इटावा। इटावा जिले को आवंटित किए गए अत्याधुनिक ड्रोन का आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण करते हुए आस-पास की गतिविधियों को ड्रोन से परखा ।पुलिस मुख्यालय से इटावा को आवंटित किए गए ड्रोन कैमरा का एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन के ग्राउंड में पहुंचकर निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस अत्याधुनिक ड्रोन कैमरा के आ जाने से अब जनपद की छोटी से छोटी गतिविधि पर निगरानी रखी जा सकेगी और जो कोई भी अवाँछनीय गतिविधि करेगा वह पुलिस से नहीं बच पायेगा। उन्होंने बताया कि यह ड्रोन 04 किलोमीटर की दूरी तक जा सकता है एवं इससे 4 किलोमीटर तक के एरिया में निगरानी रखी जा सकेगी,यह शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगा।कहा यह हाईटेक ड्रोन 400 मीटर की ऊंचाई तक उड़ सकता है। निरीक्षण के समय जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
रामोत्सव यात्रा के नगर भ्रमण में नागरिकों ने उड़ेला श्रद्धा भक्ति भाव
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री राम जी के नवीन विग्रह स्थापना एवं मंदिर निर्माण की अंग्रेजी तारीख के हिसाब से एक वर्ष पूर्ण होने पर आज 22 जनवरी को यहां एक यात्रा का आयोजन किया गया।यह यात्रा सदर तहसील से आरंभ होकर साबितगंज, नौरंगाबाद चौराहा व पक्का तालाब चौराहा होते हुए तालाब के निकट स्थित राम जी की मूर्ति के समक्ष विसर्जित हुई। तत्पश्चात वहां श्री जागेश्वर नाथ मंदिर में भंडारा संपन्न हुआ।चार रथों पर भगवान राम की मूर्ति,और झांकियों के साथ नगर भ्रमण पर निकली यात्रा का जगह जगह श्रद्धालुओं ने आरती उतारी और स्वागत किया। न्यू हिंद टाकीज के पास व्यापार मंडल वालों ने भंडारा वितरित किया। नौरंगाबाद चौराहे पर लड्डू वितरित हुए। चाणक्य होटल स्वामिनी सोमिका वर्मा ने आरती उतारी। नगर वासियों ने रामोत्सव यात्रा को उत्साहपूर्वक अपना आशीर्वाद प्रदान किया ।
शोभायात्रा के दौरान आयोजकों गोविंद सिंह व गौरव ज्ञानार्थी का संरक्षण करते हुए प्रदीपानंद जी महाराज,सभासद शरद बाजपेई,नरेश भदौरिया, गिरीश चंद्र वर्मा,दौलत राम,हिंदू सेवा समिति के प्रदीप शर्मा,एबी वीपी के आशीष बाथम,हिंदू जागरण मंच के अभिषेक ज्ञानार्थी,अनुरुद्ध गुप्ता,हरेंद्र कुमार व कुलदीप कुमार आदि ने रास्ते भर सतर्कता पूर्वक जिम्मेदारी निभाई। शोभायात्रा का पावेंद्र शर्मा शुभम होटल, सुरजन सिंह शिवम टाकीज, छदामी लाल टेंट हाउस,अशोक चौहान मोबाइल वर्ल्ड व भारत भारती भंडार आदि तमाम प्रतिष्ठानों ने स्वागत किया।
इस दौरान राम नरेश आचार्य,जय नारायण ,वीरेंद्र सिंह,अनुभव सिंह,करण कुमार, कुणाल कुमार,ऋषभ शर्मा निशांत कुमार,विशाल मिश्रा, अभिजीत कुमार,आदि पचासों युवा और एक सैकड़ा महिलाएं, युवतियां व बच्चे शोभा यात्रा में आरएम धुन पर नाचते-गाते हुए भक्ति का वातावरण उपस्थित कर श्रद्धालुओं के भक्ति भाव को आकर्षित करते रहे।सामाजिक कार्यकर्ता गणेश ज्ञानार्थी ने यात्रा के संयोजकों का उत्साहवर्धन करने वाले नागरिकों की प्रशंसा करते हुए सबके भक्ति भाव को प्रणाम किया और साथ रहे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की सजगता सतर्कता की तारीफ की जिसके कारण आयोजन शांति पूर्वक संपन्न हो सका।
स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान की पुरानी वॉल पेंटिंगों को नया दर्शाकर किया गया गड़बड़ झाला
जसवंतनगर नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2023 में की गई दो दर्जन से अधिक वॉल पेंटिंगों में सिर्फ 2023 पर ओवरलेपिंग करते हुए 2024 लिखकर इतिश्री कर ली गई जबकि पुरानी और अस्पष्ट होने लगीं सभी वॉल पेंटिंग्स जस की तस छोड़ दीं गईं।
यहां उपनगर में हाईवे चौराहे पर हाई-वे पिलर की दौ दर्जन से अधिक दीवारों पर जसबंतनगर नगर पालिका परिषद ने वर्ष 2023 में वॉल पेंटिंग कराई थीं। लोगों का कहना है कि पिछले वर्ष की पेंटिंग पर ही ओवरलेपिंग करते हुए वर्ष 2024 अंकित कराकर बड़े पैमाने पर गबन किया गया । इन दीवारों पर एक बार फिर से कहीं भाजपा सरकार तो कहीं लेंटर उठवाएं जैसे प्रचार लिखे हैं,तो कहीं गुप्त रोगी मिलें तो किसी वॉल पेंटिंग पर निजी शैक्षणिक संस्थाओं व कोचिंग सेंटर के पोस्टर बैनर आदि से प्रचार किया गया है। अधिकांश स्थानों पर लोग पेशाब भी करते हैं। कुछ जगह पर भीषण गंदगी देखने को मिली तथा बदबू का आलम तो यह था कि आसपास निकलने वाले भी परेशान हो जाते हैं। स्थानीय लोगों कहना है कि नगर में अन्य स्थानों पर भी इसी तरह वॉल पेंटिंग में लिखे हुए 2023 को 2024 करवाकर बड़े पैमाने पर गबन किया गया है।वैसे भी नगर पालिका में गड़बड़झालों और घोटालों की कमी नहीं है। पिछली बार भी सभासदों के नाम वाले बोर्ड की कीमत अनाप-शनाप दिखाए जाने को लेकर समाचार प्रसारित किया गया था। नगर के एक भाजपा नेता ने महीने भर पहले नगर पालिका परिषद पर आरोप लगाया था कि कुछ शौचालयों पर टेंडर से पहले ही वॉल पेंटिंग करवाकर मुंह लगे ठेकेदारों के साथ सरकारी धन का बंदरबांट कर लिया गया है। अब फिर भाजपा व सपा से जुड़े कुछ नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सरकारी धन की लूट नहीं होनी चाहिए। उच्चाधिकारियों को जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।इस संबंध में अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज ने बताया था कि इस वर्ष इस मद में कोई बजट नहीं होने के कारण 2023 लिखे वर्ष को ही 2024 करा दिया गया था। अब हैरत की बात यह है कि करोड़ों के बजट वाली नगर पालिका जसवंतनगर किन कारणों से भारत सरकार की प्राथमिक योजनाओं को आम जन मानस तक पहुंचाने में ढील वरते हुए है। बहरहाल लोगों की मांग है कि सरकारी योजनाओं के प्रचार में लीपापोती करने वाली नगर पालिका के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
सपाजनों ने सैफई में फूंका संत राजूदास का पुतला
अयोध्या के संत राजू दास द्वारा दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव पर की गई टिप्पणी से सपा कार्यकर्ताओं में उबाल देखा जा रहा है और इसी रोष को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज सैफई में महंत राजू दास के चित्र पर जूते मारकर पुतला फूंका,पुतला फूंककर अपना रोष जताते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने महंत राजू दास माफी मांगो के नारे भी लगाए।
दिन और रात की बिजली दरों के अलग-अलग रेट के जनविरोधी प्रस्ताव को लेकर व्यापार मंडल ने दी आन्दोलन की चेतावनी
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने दिन की बिजली का रेट अलग और रात का अलग के विद्युत विभाग के प्रस्ताव को जनविरोधी कदम बताया है।व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा कि अगर यह प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया तो व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रदेश व्यापी आन्दोलन करेगा।जिलाध्यक्ष ने कहा कि वैसे ही उत्तर प्रदेश में बिजली की दर अन्य प्रदेशों के मुकाबले ज्यादा है,उस पर अब ये नया नियम आम विघुत उपभोक्ताओं और व्यापारियों को आर्थिक नुकसान पहुंचायेगा। उन्होंने यह भी कहा वैसे भी नये विघुत मीटर संदिग्ध हैं ऊपर से अलग-अलग समय पर अलग दर लागू होने से बिल की गणना में आये दिन बिलों मे समस्याएं आयेंगी।बिजली विभाग के इस नये नियम से पहले से मंहगाई की मार झेल रही जनता पर 20% तक अतिरिक्त बोझ आयेगा।जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
विद्युत विभाग द्वारा लाये जा रहे इस नये नियम का व्यापार मंडल जिला महामंत्री रिषी पोरवाल,जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी,शहर अध्यक्ष संजय वर्मा,उपाध्यक्ष हाजी शेख आफताब,अशोक जाटव,सरदार मनदीप सिंह,हाजी गुड्डू मंसूरी, नितीश पुरवार,राहत हुसैन, साजिद हुसैन,जिलाध्यक्ष उघोग मंच भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, जिलाध्यक्ष युवा रियाज अहमद, महिला विंग जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा,शहर अध्यक्ष महिला पूजा श्रीवास्तव,रेडीमेड ऐसोसिएशन अध्यक्ष देव गुप्ता, अजीत कुमार व धर्मेंद्र यादव आदि व्यापारी नेताओं ने भी विरोध जताया है।
लेखपाल का कारनामा सोशल मीडिया में आने के बाद मचा हड़कंप
चकरनगर तहसील क्षेत्र के इकनौर गांव के लेखपाल का एक हैरान कर देने वाला मामला सोशल मीडिया में आने के बाद सरकारी तबके में हड़कंप मच गया है, लेखपाल द्वारा एक सहमति पत्र पर अपनी जांच आख्या लगाकर तहसीलदार और एसडीएम के पास भेज दी तो दोनों अधिकारियों ने भी कर दी स्वीकृति,जब यह पूरा मामला वायरल हुआ तो अफसरों में हड़कंप मच गया।इस स्वीकृति पत्र के बारे में गांव सहित अन्य लोगों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह स्टांप शपथ पत्र पूरी तरह फर्जी साइन करके तैयार किया गया है जिसमें लेखपाल ने आख्या रिपोर्ट लगाकर चकरनगर तहसीलदार को भेज दी जिसके बाद यह फ़ाइल एसडीएम के पास पहुंची तो उन्होंने भी स्वीकृति कर दी।
जब यह मामला सोशल मीडिया में तूल पकड़ा तो अधिकारी लेखपाल को बचाने में जुट गए।
राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों का जिम्मा लेखपाल पर होता है, परन्तु जब लाल,हरे,नीले नोटों के लालच में लेखपाल अनेक कार्यों में आंख बंद करके रिपोर्ट लगाकर उच्च अधिकारियों को भेज देते हैं और रिपोर्ट में लिख देते हैं कि मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण कर जांच आख्या रिपोर्ट प्रेषित की गई है, लेकिन सच्चाई तो यह है कि कई मामलों में जांच पड़ताल करने वह मौके पर कभी जाते ही नहीं अगर मौके पर पहुंचते तो ऐसी फर्जी आख्या सामने नहीं आती। यह मामला सोशल मीडिया में आने के बाद चकरनगर एसडीएम ब्रह्मानंद कठेरिया द्वारा लेखपाल पर अब तक कोई कार्रवाई आखिर क्यों नहीं की जा रही,जनता के सामने यह चिंता का विषय बना हुआ है।इस पूरे मामले में एसडीएम चकरनगर से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है और शपथ पत्र को खारिज कर दिया गया,अब देखना होगा कि जांच के बाद किस पर क्या कार्यवाही होगी?
राजपाल यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा स्वर्गीय राजपाल सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भाजपा के केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल बुधवार को उनके फ्रेण्ड्स कालौनी स्थित आवास पर पहुंचे।केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल ने जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव से मिलकर उनके पिता राजपाल सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया और स्व राजपाल सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहर में दिन दहाड़े गोवंश लादते लोडर पकड़ा गया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने बुधवार को दिनदहाड़े पालतू गोवंश को लोडर में लादते हुए पशुपालक ने पकड़ लिया।
घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंची।बताया गया कि उस गाय की डिलीवरी का समय निकट है,यह गाय आज सुबह 8 बजे खूंटे से खुलकर घर से निकल गई थी जिसको गाय पालक ढूंढ रहा था। उधर उस गाय को लोडर संख्या यूपी 75 बीटी 5274 में लादते हुए ड्राइवर संजय वर्मा निवासी एआरटीओ ऑफिस कॉलोनी इटावा को पुलिस ने पकड़ लिया गया। यह घटना दिन के लगभग 12 बजे की है। बताया गया कि गाय को लोडर चालक व तीन अज्ञात लोगों ने बुरी तरह पीटा भी है। इस मामले को लेकर गाय पालक श्याम प्रकाश दीक्षित निवासी आवास विकास कॉलोनी ने कार्यवाही के लिए थाना सिविल लाइन में तहरीर दी है।
जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर सपाजनों ने की उनके व्यक्तित्व एवं विचारों की चर्चा
समाजवादी चिंतक एवं दार्शनिक छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर सिविल लाइन स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ स्वर्गीय मिश्रा जी के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके विचारों एवं व्यक्तित्व पर चर्चा की ।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने कहा कि श्री मिश्र जी का सपना था कि समाज के हर व्यक्ति को शिक्षा, रोजगार,चिकित्सा निशुल्क प्राप्त हो,उन्होंने श्री मिश्र के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला l
सांसद जितेंद्र दोहरे ने स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं को उनके आदर्श पर चलने का संकल्प दिलाया l
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आशीष राजपूत, अनवार हुसैन,चच्चु शुक्ला, लीलावती राजपूत, जिलाध्यक्ष महिला सभा सीमा यादव,वरिष्ठ नेता के के यादव,पं. रतन चौधरी,वृजवीर सिंह यादव लाला, प्रवक्ता /मीडिया प्रभारी विक्की गुप्ता,शहर अध्यक्ष अब्दुल अंसारी,जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी किशन यादव, जिलाध्यक्ष युवजन सभा आदित्य गोविंद,हमीद पहलवान,जिला सचिव राजकुमार यादव,प्रवीन कुशवाहा,सीताराम कश्यप, रामबेटी गोयल,शशि यादव, अखिलेश प्रधान,संत प्रकाश आर्य,रामवीर सिंह यादव,रविंद्र यादव,वी के यादव,अमित कठेरिया, जिलाध्यक्ष सा. प्रकोष्ठ राजेंद्र निराला,गौरव यादव, हुकुम सिंह यादव,ब्रजेंद्र यादव, अवनीश आगवान,कुलदीप जाटव,रोहित जाटव,मान सिंह राहुल टेलर,अंकुर यादव,अनुज यादव,मोहित शाक्य आदि पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।