LUCKNOW:सनातन संस्कृति के संरक्षण व सम्वर्धन को लेकर हुई सनातन महा परिषद भारत की बैठक 

-सदस्यों नें लिए कई अहम निर्णय, अगली बैठक  26 को होंगी 

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS || AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ। रामलला की प्रथम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चन्द्र मोहन सिंह (वरिष्ठ वैज्ञानिक) के अध्यात्मिक मार्ग दर्शन में सनातन महा परिषद भारत के सदस्यो की बैठक की गयी।इस बैठक की अध्यक्षता बी० एस० रावत द्वारा की गयी है। सदस्यो द्वारा सनातन संस्कृति के संरक्षण व सम्वर्धन के लिए दृढ़ संकल्प व्यक्त किया गया है। आम सभा की बैठक में कई विशिष्ट हस्तियों जे०पी० पाण्डेय एन०एआर० सिस्टमस प्रा० लि० वाईस प्रेसिडेंट, अमेरिका, प्रभात कुमार कन्सलटेण्ट इंजीनियर,  रचना श्रीवास्तव सेवानिवृत्त जिला विकलांग अधिकारी एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं प्रसिद्ध समाजसेवी एवं लेखक स्व० डा० शिवा नन्द नौटियाल के सुपुत्र दिव्य नौटियाल वर्तमान में सम्पादक/निदेशक / सचिव उत्तरखण्ड क्रिकट एसोसिएशन द्वारा सनासन संस्कृति को आगे बढ़ाने एवं उसके लिए संस्था से जुड़ कर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है जिस पर आम सभा में सर्वसम्मति निर्णय लिया कि इन विशिष्ट जनों की संस्था सदस्यता प्रदान करते हुए सेवा प्राप्त किया जाय। इसी क्रम में तेज सिंह वरिष्ठ सरकारी अधिवक्ता, रमेश सिंह समाजवादी विचारक एवं समाज सुधारक उच्च न्यायालय उ०प्र० लखनऊ खण्ड पीठ लखनऊ, तथा देश के सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक डा0 चन्द्र मोहन नौटियाल से संस्था के लिए सेवा प्राप्त करने हेतु आग्रह करने का निर्णय लिया गया एवं इसके लिए उनसे मिलकर संस्था से जुड़ने के लिए सम्पर्क स्थापित करने हेतु अध्यक्ष बी० एस० रावत एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी० एम० पाण्डेय और राष्ट्रीय महासचिव जयश्री पाण्डेय को अधिकृत किया गया है। अग्रिम बैठक 26 जनवरी 2025 को बी० एस० रावत के स्कूल स्थित वृन्दावन कालोनी लखनऊ में होंगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *