-
REPORT BY:ANUPAM MISHRA || AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ।सड़क सुरक्षा को लेकर मोहनलालगंज कस्बे में एएसएन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली।एसीपी रजनीश वर्मा ने जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। तख्तियों पर लिखे जागरूकता संबंधी स्लोगनों के माध्यम से छात्रो ने सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता की अलख जगाई।
रैली कस्बे का भ्रमण करने के बाद स्कूल में आकर समाप्त हुई।सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली में शामिल छात्रो ने लोगो को जागरूक करते हुये कहा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके हम स्वयं की और सामने वाले की भी जान बचा सकते हैं। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएंगे। कार चलाते समय हमेशा सीट-बेल्ट बांधेंगे। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करेंगे। हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें तथा अपने स्वजन से पालन कराएंगे। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहने का प्रण भी दिलाया गया। कहा कि अधिकतर मार्ग दुर्घटनाएं यातायात नियम का पालन न करके के चलते होती हैं। इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि यातायात नियमों का अनुपालन खुद करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। मार्ग दुर्घटना में अगर कोई घायल दिखता है तो संवेदना दिखाते हुए स्थानीय पुलिस को सूचित करें, जरूरी हो तो उसे अस्पताल तक भेजने में मदद करें यह सच्ची मानवता है।इस मौके पर चौकी इंचार्ज वीर बहादुर दूबे व उपनिरीक्षक अतुल सिंह समेत स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहें।
फर्जी किसान खड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री करने वाला शातिर जालसाज गिरफ्तार,भेजा जेल
मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर निगोहां क्षेत्र के उदयपुर गांव की एक जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कर 31लाख रूपये हड़पने वाले शातिर जालसाज राजेश चन्द्र पांडे निवासी गणेशनगर थाना कैंट जनपद प्रयागराज को गुरूवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया तहसील क्षेत्र के उदयपुर गांव में स्थित एक बेशकीमती जमीन को राजेश कुमार पांडे व उनके बेटे संस्कार पांडे ने अपने साथियो के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी किसान खड़ा कर अवधेश सिंह निवासी आवाजापुर जनपद चंदौली को रजिस्ट्री कराकर 31लाख 18हजार रूपये हड़प लिये थे।पीड़ित अवधेश सिंह को अपने साथ जालसाजी का पता चला तो उसने पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी जिसके बाद मोहनलालगंज कोतवाली में जालसाज पिता-पुत्र समेत उसके साथियो के विरूद्व धोखाधड़ी,जालसाजी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी गयी थी।
पुलिस टीम ने शातिर जालसाज राजेश चन्द्र पांडे निवासी गणेशनगर थाना कैंट जनपद प्रयागराज को उसके लखनऊ के सुशान्तगोल्फ सिटी क्षेत्र में स्थित आवास से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।आरोपी के बेटे संस्कार पांडे को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है अन्य फरार आरोपियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।