-बैठक कर जताया विरोध की दुकानों के नवीनीकरण की मांग,कहा नहीं बिक पा रहा निर्धारित कोटा
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS || AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ: शराब के फुटकर कारोबारी आबकारी निति की घोषणा न होने से परेशानी में है,वह पहले से ही तय कोटा की समुचित बिक्री नहीं कर पाने की बात लगातार आबकारी अफसरों को बता रहे है लेकिन वह उनका निराकरण नहीं करा रहे है,इससे फुटकर कारोबारी काफी आक्रोशित है,इसको लेकर उन्होंने एक बैठक कर शुक्रवार को कड़ी नाराजगी जताई है। राजधानी के हजरतगंज स्थित रायल कैफे में शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक में लखनऊ कानपुर बाराबंकी बनारस लखीमपुर फैजाबाद इलाहाबाद बरेली आदि जिले के तमाम प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।इस बैठक की अध्यक्षता एसपी सिंह ने की, प्रदेश के शराब फुटकर कारोबारियों ने सरकार से आबकारी नीति 2025 26 में नवीनीकरण की मांग की।
बैठक के बाद शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल ने आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि अलग-अलग जिले से लगभग 1 हजार से ज्यादा शराब व्यापारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री , आबकारी मंत्री, प्रमुख सचिव आबकारी व आयुक्त को पत्र दे चुकें है कि 90% दुकानों में विभाग का कोटा अधिक लगा हुआ है जबकि माह फरवरी व मार्च का कोटा अभी उठाना बाकी है, स्थिति काफी गंभीर है।विकास मोहन श्रीवास्तव जयप्रकाश जयसवाल ने कहा कि यदि नवीनीकरण नहीं होता है तो वर्तमान समय के शराब कारोबारी व उनसे जुड़े सभी कर्मचारी बेरोजगार होकर रोड पर आ जाएंगे तथा प्रदेश के लगभग 3 लाख व्यापारियों का परिवार तथा कर्मचारी जो प्रदेश सरकार को हमेशा सहयोग देते हैं वह बहुत नुकसान में आ जाएंगे व बेरोजगार हो जाएंगे।इस मौके पर मीडिया प्रभारी देवेश जायसवाल व सहकोषाध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि संगठन ने 14 नवंबर 2024 व 11 दिसंबर 2024 को आबकारी आयुक्त के साथ मीटिंग करके उनको अवगत कराया था और प्रमुख सचिव से भी मिलकर लिखित प्रस्ताव दिया था तथा अन्य तमाम समस्याओं की वार्ता हुई थी इनमें नवीनीकरण की मांग प्रमुखता से की गई थी।लेकिन आज तक समस्या हल नहीं हुई। प्रेस वार्ता में रमेश जायसवाल जय जयसवाल शुभम मौर्य शंकर लाल कनौजिया धर्मेंद्र सिंह आशीष जग्गी और प्रदेश के बड़े कारोबारी मौजूद रहे।