LUCKNOW:गणतंत्र दिवस व महाकुम्भ की सुरक्षा को लेकर डीजीपी नें अफसरों को किया अलर्ट

-जल व थल और वायु मार्गो पर रखी जाये कड़ी नजर, जिला व प्रदेश के बार्डरो पर हो सघन चेकिंग

-नियमों व मानको के विपरीत होने वाली उड़ान पर तत्काल लगाये प्रतिबन्धित-डीजीपी

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS || AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ।यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार गणतंत्र दिवस और महाकुम्भ-2025 की सुरक्षा को लेकर काफ़ी सख्त हो गये है।अनहोनी की आशंका को लेकर उन्होंने पुलिस अफसरों को अलर्ट करते हुए सतर्कत और सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिये है।

डीजीपी प्रशान्त कुमार नें प्रदेश के सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक और पुलिस आयुक्त तथा परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस उपमहानिरीक्षक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक तथा जिले के प्रभारी और पुलिस अधीक्षक रेलवे सहित अन्य अफसरों से कहा है कि गणतंत्र दिवस एवं महाकुम्भ को लेकर प्रदेश और जिलों के सभी प्रवेश द्वारों पर निरन्तर कड़ी चेकिंग की जाये।

उन्होंने कहा कि अन्तर जनपदीय व अन्तः जनपदीय चेक पोस्ट एवं बैरियर डियूटी को सतर्क व समुचित ब्रीफ किया जाए।सभी सीसीटीवी कैमरों को चालू रखा जाये।गणतंत्र दिवस के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, आयोजनों यथा तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी, झॉकी आदि के आयोजकों से पूर्व में ही वार्ता कर भीड़ का आंकलन कर पर्याप्त सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की जाय।उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा व प्रभात फेरी तथा झॉकी आदि को लेकर विशेष सुरक्षा प्रबन्ध किये जायें। मार्ग में पड़ने वाली इमारतों पर रूफ-टाप ड्यूिटी लगायी जाये तथा सुरक्षा कर्मियों को ड्यूिटी लगाने से पूर्व ब्रीफ किया जाये।

भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं धार्मिक स्थलों पर किये जाये विशेष रूप से सुरक्षा प्रबन्ध 

डीजीपी नें कहा है कि रेलवे स्टेशन व मेट्रो स्टेशन तथा बस स्टेशन और एयरपोर्ट व सिनेमाहाल तथा मल्टीप्लेक्स और मनोरंजन के स्थल शॉपिंग मॉल व होटल तथा धर्मशाला और गेस्ट हाउस तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं धार्मिक स्थलों पर विशेष रूप से सुरक्षा प्रबन्ध किये जाये। साथ ही एण्टी सेबोटॉज चेकिंग करायी जाये।यूपी के सीमावर्ती जिलों के मार्गों पर सुरक्षा को लेकर रेल व सड़क एवं हवाई आवागमन पर विशेष सतर्कता बरती जाए। अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर गतिविधियों की कड़ी निगरानी की जाये तथा बार्डर पर तैनात सुरक्षा बलो के साथ समन्वय बनाया जाये।डीजीपी नें कहा कि माइक्रोलाइट एयर काफ्ट और पैराग्लाइडर तथा हैंगग्लाइडर और ड्रोन्स एवं अन्य मानव रहित विमानों की उड़ानों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। नियमों व मानको के विपरीत होने वाली उड़ान को प्रतिबन्धित किया जाये।

सक्रिय रखा जाय अभिसूचना तन्त्र

डीजीपी नें कहा कि अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय रखा जाय तथा छोटी सी छोटी लाभप्रद सूचनाओं पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाये।इसके अलावा प्रतिबन्धित संगठनों तथा आतंकवादी संगठनों की प्रत्येक गतिविधियों पर कड़ी नजर रख़ते हुए सख्त कार्रवाई की जाये।कमिश्नरेट और जिलों की सोशल मीडिया टीम चौबीसों घंटे विभिन्न प्लेटफार्मों पर सक्रिय रहकर कड़ी निगरानी रखे तथा इसकी सूचना तत्काल मुख्यालय की सोशल मीडया टीम को देकर आपत्ति जनक एवं भ्रामक पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करें।

अवैध शस्त्रों और कारतूसों एवं विस्फोटक पदार्थों की तस्करी पर रहे   कड़ी नजर 

डीजीपी नें कहा कि अवैध शस्त्रों और कारतूसों एवं विस्फोटक पदार्थों की तस्करी रोकने एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए स्थायी चेक पोस्ट के अलावा अतिरिक्त अस्थायी चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की आकस्मिक चेकिंग की जाये।सभी जिलों और कमिश्नरेट में प्रातःकालीन पोस्टर पार्टी का गठन कर चेकिंग की जाये।डीजीपी नें कहा कि गणतंत्र दिवस के आयोजनो की अचूक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं पुलिस बल को समुचित ब्रीफ कर उच्च सतर्कता रखी जाए। नियमित चेकिंग व प्रभावी फुट पेट्रोलिंग एवं अधिक से अधिक बल के साथ फ्लैग मार्च किया जाये।महाकुम्भ के अन्य अमृत स्नानों में श्रद्धालुओं के आवागमन के मार्गों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाये।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *