सरोजनीनगर:जनहित व्यापार मंडल की समीक्षा बैठक में जुटे व्यापारी,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ। गुरुवार को उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा द्वारा निर्देशित विधानसभा सरोजनीनगर के व्यापार मण्डल इकाईयों की समीक्षा बैठक विधानसभा प्रभारी जितेंद्र कुमार हजेला (शेरू) के द्वारा बुलाई गई। जिसमें प्रदेश महामंत्री विनोद सिंह,सभी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष एवम् पदाधिकारियों की उपस्थिति रहे। बैठक में समीक्षा के साथ साथ निर्देशित भी किया गया और व्यापारियों द्वारा दी गई समस्याओं की सूची भी प्राप्त की गई। जिस पर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उचित माध्यम और संगठन द्वारा समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया। बैठक के दौरान सरोजनीनगर विधानसभा प्रभारी जितेंद्र कुमार हजेला की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह को सरोजनीनगर विधानसभा अध्यक्ष( युवा प्रकोष्ठ ) पद पर नियुक्त किया। जिसका सभी पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

गाली देने से मना करने पर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी

सरिता सिंह पत्नी अनुज सिंह न्यू डेस्टनी सिटी दादूपुर रोड बंथरा थाना बंथरा ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरी ही कलोनी में मेरे घर के सामने शरद दुबे पुत्र अज्ञात रहते है तथा अक्सर रात्रि में कलोनी की सड़क पर अपने दोस्तो संग बैठकर शराब का सेवन करते है, कुछ कहने पर विपक्षी शरद दुबे अक्रामक हो जाता है तथा गाली गलौज कर झगड़े पर आमादा होकर पूरे कलोनी के लोगो को पीड़ित करता है, यहाँ तक कि महिलाओं व बच्चो को भी गालियाँ देता है। सरिता बतातीं है कि बीती 3 मार्च को रात्रि करीब 9 बजे शरद दुबे अपनी आदत अनुसार अपने एक अन्य अज्ञात साथी संग शराब के नशे में धुत अनायास ही चिल्लाते हुए गाली गलौज कर रहे थे तो मेरे पति सहित अन्य लोगो ने शरद दुबे का विरोध जताया तो उसकी पत्नी शरद दुबे को पीछे कर स्वयं आगे आकर गाली गलौज करते हुए कलोनीवासी व अन्य समझाने वाले लोगो को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी शरद दुबे की पत्नी देने लगी।

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने सब्जी की दुकान में मारी टक्कर,तीन मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त एक व्यक्ति चोटिल

अनमोल यादव पुत्र जयकुमार यादव ग्राम सभा कासिम खेड़ा थाना बिजनौर ने बताया कि 5 मार्च को समय करीब 5.30 बजे एक ट्रैक्टर मय ट्राली जिसका नम्बर यूपी 32 एम एच 0401 को जिसको अंकित कनौजिया पुत्र भगोले ग्राम गौरी थाना सरोजनीनगर चला रहे थे, उसने तेजी एवं लापरवाही से चलाते हुए शिवकुमार यादव की दुकान के सामने लगे हुए सब्जी की दुकान को टक्कर मारते हुए बगल मे खड़ी तीन मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सब्जी की दुकान एवं खड़े आकाश यादव उसको भी गम्भीर चोटे आयी है।

 चार पहिया वाहन की टक्कर से एयरपोर्ट कर्मी घायल

एयरपोर्ट में कार्यरत सुनील कुमार पाण्डेय पुत्र राधेश्याम पाण्डेय सरोजनीनगर थाने पर मुकदमा लिखाया हैं कि दो मार्च की रात्रि ड्यूटी के लिए अपने रुम से लगभग 10 बजकर 10 मिनट पर निकला था। रास्ते में सीएनजी पेट्रोल पंप नादरगंज के पास मेरे पीछे से एक चार पहिया वाहन संख्या यूपी 32 के जेड 0992 ने टक्कर मार कर निकल गया। जिसके कारण मुझे शरीर में गम्भीर चोटे आई और दाहिने पैर में कई जगह फैक्चर हो गया और मै अस्पताल में एडमिट हो गया हूं। थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बंथरा में सेंध काट कर ज्वैलर्स की दुकान में लाखों की चोरी

बीती रात चोरों ने एक ज्वैलर्स की दुकान में सेंध काट कर लाखों रुपए कीमत के सोने और चांदी के जेवरात के साथ हजारों रुपए की नगदी उठा ले गए। इसकी जानकारी दुकानदार को अपने नौकर के द्वारा हुई और मौके पर पहुंचकर दुकान में देखा तो चोरी में कितना सामान और रुपए गायब हुए हैं इसका पता चला।
बंथरा थाना में बुधवार की रात बेखौफ चोरों ने हरौनी कस्बे में एक ज्वैलरी शॉप में सेंध लगाकर लाखों रूपए कीमत के गहने और नगदी ले उड़े। दुकान में लगा डीवीआर भी अपने साथ उठा ले गए। सुबह करीब साढ़े दस बजे जब वहां का कर्मचारी लकी शाप पर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद उसने इसकी जानकारी सरोजनीनगर के गौरी निवासी अपने मालिक सोनू सोनी को दी। उसके बाद दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। हरौनी चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी राम सिंह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। चोरों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी जांचें ग‌ए, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। टीम ने मौके से कुछ नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा है। सरोजनीनगर के गौरी निवासी सोनू सोनी की बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी कस्बे में श्री साईं नाम से ज्वैलरी शॉप है। वो अपनी शाप गोविंद सिंह की मार्केट में किराए की दुकान में चलाते हैं जो कि यहां की पुलिस चौकी से करीब सौ मीटर दूर है। रोज की तरह बुधवार की शाम भी वह शाप में ताला लगाकर घर चले गए। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे जब उनका कर्मचारी लकी शाप पर पहुंचा तो देखा कि दुकान में सेंध कटी है। अंदर भी सारा सामान बिखरा पड़ा था। लकी ने फोन पर इसकी जानकारी मालिक सोनू सैनी को दी। जिसके बाद सोनू भी भागकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। चौकी पुलिस के साथ ही बंथरा थाना प्रभारी राम सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मदद के लिए फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। काफी छानबीन हुई लेकिन चोरों का कुछ पता नहीं चला। टीम ने मौके से कुछ नमूने लेकर उन्हें भी जांच के लिए लैब भेजा है। बताया गया कि चोरों ने सोने चांदी के आभूषणों के अलावा लाकर में रखी करीब सत्तर हजार की नगदी उठा ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *