-महीनों से सिंचाई नलकूप कनेक्शन के लिए भटक रहा दलित किसान, विद्युत अधिकारी कर्मचारी कनेक्शन के नाम पर किसान से मांग रहे मोटी रकम
- REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। शासन भले ही ग्रामीण किसानों की सुविधा के लिए मुफ्त में योजनाएं चलाकर लाभान्वित करने का प्रयास अर रहा हो, लेकिन भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी आज भी गरीब किसानों से अवैध वसूली करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला विद्युत विभाग से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारीयों की भ्रष्टाचारी कार्यप्रणाली के चलते किसान को सिंचाई नलकूप का कनेक्शन नहीं दिया गया कनेक्शन देने के नाम पर भारी भरकम धनराशि की मांग की गई जिसकी पूर्ति न होने पर किसान आज भी कनेक्शन से वंचित है।
विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी एक दलित किसान को सिंचाई नलकूप का कनेक्शन देने के नाम पर जहां महीनों से परेशान किया जा रहा है, वही लंबा चौड़ा एस्टीमेट बनाकर दे दिया गया जो कि सरकार के नियमों के विरुद्ध है। दलित संदीप कुरील पुत्र रामलाल कुरील नगर पंचायत बंथरा ने बताया कि मैं छोटा किसान हूं मैंने खसरा संख्या 1405 में आवेदन संख्या 1008472109 कृषि प्रयोजन के लिए समरसेबल वाटर पंप के लिए पांच एचपी विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था और साइट के सर्वेक्षण के बाद इसे मंजूरी दे दी गई, मैंने 22 अक्टूबर 2024 को 100 रुपए का शुल्क भी जमा कर दिया था और स्वीकृति मिलने के बाद सिंचाई नलकूप की बोरिंग स्विच पैनल लगाने के लिए एक कमरा बनाने में काफी पैसा भी खर्च कर दिया, परंतु कनेक्शन आज तक नहीं दिया गया। किसान संदीप बताते हैं कि 2022 में उत्तर प्रदेश सरकार को प्रचंड बहुमत दोबारा मिलने के बाद उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संकल्प पत्र में कृषि प्रयोजनों के लिए निजी नलकूप उपभोक्ताओं को 100% सब्सिडी देने की जो घोषणा की थी और 2023 2024 के बजट में इस योजना को मजबूती से किसानों को लाभ देने के लिए 1500 करोड़ रुपए प्रावधान किया गया था, जिसमें से 180 करोड रुपए को शासन द्वारा स्वीकृति भी कर दी गई थी, बावजूद इसके विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अवैध धनउगाही किसान के नलकूप के कनेक्शन के नाम पर की जा रही हैं। संदीप कुरील ने आरोप लगाया है कि स्वीकृति बढ़ाने के बीच का समय 3 महीने 22 अक्टूबर 2024 से 20 जनवरी 2025 तक हो गया है इसी बीच कई दलालों के माध्यम से मुझे संदेश दिया गया कि कुल लागत 6 लख रुपए आएगी और अगर आप अनौपचारिक रूप से किसी तरह के समझौते पर पहुंचने है तो मांग कम हो सकती है, जब हमने अनदेखा किया और जोर दिया की उचित चैनल के माध्यम से चालान बनाया जाना चाहिए इस पर पत्रसंख्या 13447 EDD CE SS’-1 LESA- CISGOMT-20 जनवरी 2025 के माध्यम से 327619 रुपये की अत्यधिक मांग की गई। संदीप ने बताया कि ट्रिपल कनेक्शन की इतनी बड़ी रकम की मांग को देखकर हैरान हो गया और ऐसा लगता है कि किसानों को कृषि कार्य के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन का लाभ देने के बजाय बिजली विभाग में जुड़े कुछ लोग जबरन वसूली का धंधा चल रहे हैं, इससे न केवल मुख्यमंत्री की अच्छी पहल को बदनाम कर रहे हैं बल्कि सरकारी खजाने का पैसा भी लूट रहे हैं, क्या सर्वेक्षण करने और चालान बनाने के बाद 3 महीने का समय सामान्य है या फिर इससे भ्रष्ट लोगों को किसानों से पैसा ऐंठने में मदद मिलती है।संदीप कुरील कहते हैं कि मेरे पास अभी भी कृषि भूमि में पानी नहीं है और मैं ठीक से खेती नहीं कर पा रहा हूं और यह ना केवल एक व्यक्ति का नुकसान है, बल्कि राष्ट्र का भी नुकसान हो रहा है, क्योंकि हम जीडीपी में उतना योगदान नहीं दे पा रहे हैं, जितना की उम्मीद थी और हमारे प्रधानमंत्री भारत को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने की इच्छा को पूरा करने में योगदान नहीं दे पा रहे हैं।
जाने अफसर ने क्या कहा
सरोजनीनगर के गहरू दरोगा खेड़ा के उपखंड अधिकारी आफताब आलम कहते है कि सिंचाई नलकूप के लिए मुफ्त में बिजली दिए जाने का आदेश है, अगर कोई कनेक्शन के लिए आवेदन करता है तो उसको कनेक्शन का पैसा और एस्टीमेट की लागत धनराशि जमा करनी होगी, क्योंकि ऐसी कोई योजना नहीं है जो हम मुफ्त में कनेक्शन और एस्टीमेट दे सके।
श्री रघुनाथ एकेडमी विद्यालय का मनाया गया वार्षिक उत्सव,बच्चों ने पेश किये रंगारंग कार्यक्रम, अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
शनिवार सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा में लखनऊ कानपुर हाईवे के किनारे स्थित श्री रघुनाथ एकेडमी विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार
वितरण कार्यक्रम धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जे राम उपनिदेशक सामाजकल्याण निदेशालय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया और कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एस राम सलाहकार समाज कल्याण तथा जुबेर अहमद परामर्शदाता अटल आवासीय विद्यालय समिति मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश कुमार सिंह एडवोकेट उपाध्यक्ष बार एसोसिशन सरोजनीनगर ने की।



विद्यालय के प्रबंधक डॉ जे एस चौहान ने अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए,नर्सरी कक्षा के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा सात के विद्यार्थियों द्वारा होली गीत प्रस्तुत किए गये।मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजई विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अतिथियों ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में जे पी सिंह चौहान एडवोकेट, दिनेश सिंह चौहान, एस के सिंह एवं अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
राणा सांगा का जीवन और संघर्ष’ भारत के लिए महान प्रेरणा-राजेश्वर
-दिया एतिहासिक पुस्तकों का सन्दर्भ, कहा “राणा सांगा की वीरता को नकारना या धूमिल करना असंभव
रविवार को सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के उस बयान की
कड़े शब्दों में निंदा की है, जिसमें उन्होंने मेवाड़ के परम प्रतापी राजपूत राजा महाराणा संग्राम सिंह ‘राणा सांगा’ को ‘गद्दार’ कहा। डॉ. सिंह ने इसे ऐतिहासिक तथ्यों का अपमान, भारतीय वीरता की परंपरा पर हमला और सपा की तुष्टिकरण की नीच राजनीति का घृणित प्रदर्शन करार दिया।डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी बयान में कहा सपा सांसद का यह दावा कि ‘राणा सांगा ने बाबर को भारत बुलाया’ न केवल आधारहीन और भ्रामक है, बल्कि इतिहास की सतही समझ को दर्शाता है। बाबर की आत्मकथा ‘बाबरनामा’ में स्पष्ट उल्लेख है कि उसे भारत में इब्राहिम लोदी के असंतुष्ट दरबारियों, विशेष रूप से दौलत खान लोदी और आलम खान ने आमंत्रित किया था। इसके विपरीत, राणा सांगा ने बाबर के खिलाफ खानवा के युद्ध (17 मार्च 1527) में विशाल राजपूत सेना का नेतृत्व किया। एक आँख, एक हाथ और अस्सी घावों के बावजूद उन्होंने बाबर की तोपों और तुलुगमा रणनीति का डटकर मुकाबला किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी से पूछा क्या कोई ‘गद्दार’ अपनी मातृभूमि के लिए अंतिम सांस तक लड़ता है।डॉ. सिंह ने ऐतिहासिक पुस्तकों का हवाला देते हुए राणा सांगा की वीरता को रेखांकित किया। ए हिस्ट्री ऑफ इंडिया – जॉन केय, (पेज 345) में मुगल आक्रमण के खिलाफ उनके प्रतिरोध, द मुगल एम्पायर (जॉन एफ. रिचर्ड्स, पेज 23) में खानवा के महासंग्राम और द राजपूत्स (जी.एच. ओझा, पेज 234) में राजपूत शक्ति के संगठन में उनकी भूमिका का उल्लेख है। इसके अलावा, ए हिस्ट्री ऑफ राजस्थान (आर.सी. जखमोला, पेज 201) और राणा सांगा: ए स्टडी ऑफ हिज लाइफ एंड टाइम्स (रघुबीर सिंह, पेज 12) में उनके सैन्य अभियानों और अमर विरासत को स्पष्ट किया गया है। डॉ. सिंह ने कहा, “राणा सांगा का अपमान पूरे राजपूत समाज, हिंदू परंपरा और भारत के स्वाभिमान पर हमला है।


बंथरा के अमावां बीट में लकडकटों ने काट डालीं आम की बाग,डिप्टी रेंजर की संलिप्त को लेकर उठ रही उंगलियां
भ्रष्ट और घूसखोर डिप्टी रेंजर की हरकतें की वजह से वन विभाग के अधिकारियों को लगातार शर्मसार होना पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद
उसकी हरकतों में कोई भी सुधार नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते आए दिन हरे और फलदार प्रतिबंधित पेड़ों की कटान बंथरा थाना थाना क्षेत्र के अमावां बीट में होती रहती हैं। रविवार को सुबह से ही थाना क्षेत्र की ग्राम सभा लोनहा में आम की बाग को दिनदहाड़े काटकर लकड़ी माफिया ने सफाया कर दिया। इसकी जानकारी होने पर सरोजनीनगर क्षेत्र के रेंजर ने वीट इंचार्ज को मौके पर भेजा तो मामला सही पाया गया और लगभग 20 आम के पेड़ों को काटकर लकड़ी माफिया मौके से लकड़ी उठा ले गया। सूत्र बताते हैं कि इस अवैध लकड़ी कटान की जानकारी डिप्टी रेंजर ए के सिंह चौहान को पहले से थी, क्योंकि ठेकेदार ने इसकी चर्चा कई लोगों से लकड़ी काटे जाने के दौरान मौके पर पहुंचे लोगों से की है। इतना ही नहीं बीती 8 मार्च को इसी लोनहा गांव में एक किसान के नौ पड़ों को ठेकेदार रात के अधेरे में चोरी से काट ले गया था। जिसका मुकदमा बंथरा थाने पर बीट इंचार्ज प्रकाश चंद्र सिंह ने दर्ज कराया था, उस समय भी ठेकेदार ने लोगों से डिप्टी रेंजर ए के सिंह चौहान की जानकारी देने के बाद रात में चोरी से पेड़ काटे जाने जैसी बात कही थी। इसकी जानकारी रेंजर तक पहुंचने के बाद बीट इंचार्ज को मामले की हकीकत जांच ने के लिए मौके पर जब रेंजर ने भेजा तो डिप्टी रेंजर के द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने से रोकने का प्रयास किया गया था, लेकिन रेंजर की सख्ती के आगे डिप्टी रेंजर का प्रयास असफल रहा था। इस डिप्टी रेंजर की घिनौनी हरकतों की वजह से आए दिन अवैध पेड़ों के काटे जाने के मामले अक्सर सामने आते रहते है, जिसको लेकर विभाग के अधिकारियों की भी किरकिरी होती रहती हैं, परंतु इन सब के बाद भी भ्रष्ट डिप्टी रेंजर के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही अभी तक नहीं हुई इस बात को लेकर जागरूक लोग भी हैरान है, क्योंकि सक्षम अधिकारी रेंजर के आदेश के बाद अवैध धन उगाही के चक्कर में डिप्टी रेंजर लकड़ी माफियाओं से मिलकर प्रतिबंधित पेड़ों की कटान करने से जरा भी नहीं हिचक रहा है।

जांच में दोषी पाए जाने पर होगी कार्यवाही
सरोजनीनगर के रेंजर सुरेंद्रनाथ सिंह कहतें है कि जानकारी होने के बाद मौके पर बीट इंचार्ज को भेज कर मामले की जांच कराई है, बिना परमिट के आम के पेड़ों की कटान की गई है, ठेकेदार और किसान का पता किया जा रहा है, उसके बाद जुर्माना या फिर मुकदमा दर्ज कराएं जाने की कार्यवाही की जाएंगी, विभागीय क्षेत्रीय अधिकारी की संलिप्त इस मामले में सामने आ रही है, जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
गहरू में 112 वां आपका विधायक आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर आयोजित
रविवार को सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की माता स्व. तारा सिंह की स्मृति में प्रत्येक सप्ताह आपका विधायक – आपके द्वार जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया जाता है। साप्ताहिक जनसुनवाई शिविरों की कड़ी में रविवार को ग्राम पंचायत गहरू में 112वां ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ शिविर आयोजित हुआ। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को न केवल सुना गया बल्कि त्वरित समाधान की प्रक्रिया भी अपनाई गई।