LUCKNOW:यूपी के कई जिलों में मुठभेड़, चार बदमाश घायल

-साथी गिरफ्तार, लूट व चोरी के माल सहित असलहे व कारतूस बरामद

-फरार साथियों की तलाश में जुटी पुलिस, कर रही छापेमारी

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।यूपी के गौतमबुद्धनगर व कासगंज तथा आजमगढ और मुजफ्फरनगर में पुलिस नें अलग अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में चार बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया। वही इनके कई साथी गिरफ्तार हुए पकड़े गये बदमाशों के पास से लूट और चोरी का सामान और असलहे व कारतूस बरामद किये है।

गौतमबुद्धनगर के थाना नॉलेज पार्क में हुई मुठभेड़,बदमाश आकाश घायल

पुलिस के मुताबिक यूपी के कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना नॉलेज पार्क पुलिस नें रेलवे अण्डरपास के पास चेकिंग के दौरान बदमाश की घेराबंदी की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस नें जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश आकाश घायल हो गया।पुलिस नें उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल व एक अवैध तमंचा तथा जीवित व खोखा कारतूस बरामद किया।पुलिस के मुताबिक घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। पकड़ा गया आरोपी थाना नॉलेज पार्क में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए कमिश्नरेट स्तर से 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।इसके विरुद्ध गिरफ्तार कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, हरियाणा, दिल्ली प्रान्त के थानों पर चोरी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज है।

कासगंज में बदमाश शिवकुमार घायल

पुलिस के मुताबिक कासगंज जिले के थाना सहावर पुलिस व क्राइम ब्रान्च नें याकूतगंज से चांडी जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस नें जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश शिवकुमार घायल हो गया। पुलिस नें उसे गिरफ्तार किया। मौके से अन्य बदमाश फरार हो गये। पुलिस उन्हें पकड़ने में जुटी हुई है।घायल बदमाश के कब्जे से लूट के 40 हजार 650 रूपये नगद बरामद किया।साथ ही एक अवैध तमंचा व जीवित और खोखा कारतूस बरामद किया।पुलिस नें घायल को अस्पताल भेजा।पुलिस के मुताबिक बीती 23 मार्च को थाना सहावर इलाके में अज्ञात बदमाश नें लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसको लेकर थाना सहावर पर मुकदमा दर्ज कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।

आजमगढ़ में बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग,जबाबी कार्रवाई में एक घायल

पुलिस के मुताबिक यूपी के आजमगढ़ जिले के थाना देवगांव पुलिस नें कपसेठा चेवार रोड़ पर बदमाशों की घेराबन्दी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस नें जबाबी कार्रवाई की तो दीपक कुमार घायल हो गया। पुलिस नें इसके साथी सुरेश कुमार के साथ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट व चोरी के 20 हजार 400 रूपये नगद व चोरी के आभूषण और एक अवैध तमंचा तथा जीवित व खोखा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल बरामद की है।बीती एक मार्च को थाना देवगाँव इलाके में अज्ञात बदमाशों नें लूट की घटना की गई थी। जिसको लेकर थाना देवगाँव पर मुकदमा दर्ज किया गया था। बरामद रूपया, आभूषण लूट व चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित है। गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध जनपद आजमगढ़ के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के सात मुकदमे दर्ज है।

मुजफ्फरनगर पुलिस की गोली से कलीम हुआ घायल

पुलिस के मुताबिक मुजफ्फरनगर जिले के थाना मंसूरपुर पुलिस बेगराजपुर अण्डर पास के पास चेकिंग कर रही थी उसी दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस नें जबाबी कार्रवाई तो कलीम घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया।बदमाश के कब्जे से एक मोटर साइकिल व एक अवैध तमंचा तथा जीवित व खोखा कारतूस बरामद किया।घायल बदमाश के विरूद्ध मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ के विभिन्न थानों पर चोरी, हत्या का प्रयास, सीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट के लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *