-वेस्ट-टू-आर्ट थीम पर आधारित पार्क शहर वासियों को समर्पित
- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊः मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा सी0जी0 सिटी में विकसित किये गये हार्मेनी पार्क का संगीत की धुनों के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि वेस्ट-टू-आर्ट थीम पर आधारित यह पार्क शहर वासियों को समर्पित है। यहां वेस्ट मटीरियल से बने आकर्षक स्कल्पचर्स के साथ लाइव म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और स्पोर्ट्स एरिना भी है। इससे लोग म्यूजिक के साथ फिटनेस का भी लाभ उठा सकेंगे।उन्होंने कहा कि म्यूजिक और फिटनेस को एक साथ संजोने वाला यह पार्क लोगों के लिए न केवल एक मनोरंजन स्थल होगा, बल्कि यह कला, पर्यावरण संरक्षण और खेल गतिविधियों के संगम का प्रतीक भी है।
मुख्य सचिव ने उद्घाटन के बाद पूरे पार्क का भ्रमण किया। उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि शहर वासियों को यहां एक नया अनुभव मिलेगा।हार्मोनी पार्क सी0जी0 सिटी (चंक गंजरिया) में इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पीछे लगभग 12.5 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में विकसित किया गया है। इसे लखनऊ विकास प्राधिकरण ने निजी सहभागिता से लगभग 11.70 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किया है।
वेस्ट-टू-आर्ट थीम पर आधारित इस पार्क में 70 टन निष्प्रयोज्य सामाग्री से 32 आकर्षक मूर्तियां लगायी गयी हैं, जो विभिन्न वाद्ययंत्रों के आकार में डिजाइन की गयी हैं। इन मूर्तियों को विभिन्न प्रकार के वाद्ययंत्रों के मॉडल के साथ बनाया गया है।इतना ही नहीं, इन वाद्ययंत्रों के प्रतिरूप के साथ-साथ 41 लाइव म्यूजिकल उपकरण भी स्थापित किये गए हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं। पार्क में मनोरंजन के लिए ओपन एयर थियेटर भी है। साथ ही बच्चों व युवाओं के लिए फास्ट फॉरवर्ड स्पोर्ट्स एरिना विकसित किया गया है। इसमें बास्केटबॉल, पिकल बॉल, पैडल बॉल कोर्ट, फुटबॉल, क्रिकेट बॉक्स, मिनी गोल्फ शामिल है, जोकि हर आयु वर्ग के लोगों के लिए इसे एक आकर्षक गंतव्य बनाता है,इस मौके पर मण्डलायुक्त लखनऊ डॉ. रोशन जैकब, एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार व नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
452.51 करोड़ रुपये लागत की 20 परियोजनाओं अनुमोदित
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में अमृत 2.0 की 14वीं स्टेट हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी (एसएचपीएससी) की बैठक आयोजित की गई।बैठक में 452.51 करोड़ रुपये (सेन्टेज सहित) अनुमानित लागत की 20 परियोजनाओं को अनुमोदन प्रदान किया गया। इसमें 07 पेयजल, 04 पार्क एवं ग्रीन स्पेस एवं 08 सरोवर की परियोजना शामिल हैं।
अनुमोदित परियोजनाओं में नगर पंचायत चकिया (चन्दौली), नगर पालिका परिषद महाराजगंज (महाराजगंज), कुलपहाड़ नगर पंचायत (महोबा), नगर पालिका परिषद अहरौरा (मिर्जापुर), नगर पालिका परिषद कालपी (जालौन), दुद्धी नगर पंचायत (सोनभद्र), डाला बाजार नगर पंचायत (सोनभद्र) पेयजल परियोजना सम्मिलित है। इसी प्रकार मोहम्दाबाद गोहना नगर पंचायत (मऊ) के अंतर्गत देवरानी जेठानी तालाब, जमालपुर में हरित क्षेत्र और पार्क विकास, नगर पालिका परिषद मऊ (मऊ) के अंतर्गत तमसा नदी तट पर मऊ महादेव मंदिर के पास हरित क्षेत्र का विकास, बलिया नगर पालिका परिषद (बलिया) में कटहल नाला के विकास एवं सुन्दरीकरण तथा महमूदाबाद नगर पालिका परिषद (सीतापुर) के अंतर्गत इंदौरा तालाब का पुनरुद्धार और पार्क का विकास कार्य अनुमोदित परियोजना से कराया जायेगा।
इसी तरह कुलपहाड़ नगर पंचायत (महोबा) में किशोर सागर तालाब, इंटौजा नगर पंचायत (लखनऊ) में इंटौजा तालाब, नगर निगम अयोध्या में मलिकपुर झील, गोला गोकर्णनाथ नगर पालिका परिषद (खीरी) के होलिका तालाब का कायाकल्प अनुमोदित परियोजनाओं से किया जायेगा। इसके अलावा अनुमोदित परियोजनाओं से नगर निगम कानपुर के वार्ड नं0 58 व वार्ड नं0 62 में स्थित तालाब, सिवाल खास नगर पंचायत (मेरठ) में स्थित सुरजकुंड तालाब का जीर्णोद्धार तथा सहजनवां नगर पंचायत (गोरखपुर) में स्थित राम जानकी मन्दिर पोखरा का सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा।बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, विशेष सचिव नगर विकास अमित कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।