-कठिन परिश्रम धैर्य ईश्वर पर आस्था और मानवता सफलता के लिए आवश्यक तत्व
- REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने वृहस्पतिवार को सीएमएस कानपुर रोड शाखा में आयोजित डिवाइन एजुकेशन सेमीनार में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। इस दौरान संस्थान के छात्र – छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया, सर्व धर्म सम्भाव प्रार्थना में हिस्सा लिया था संस्थान के मेधावी छात्र – छात्राओं को शील्ड और प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस मौके पर विधायक ने स्कूल के शिक्षकों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं, जो अपने स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं। बच्चों को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि सीएमएस में पढ़ रहे छात्र – छात्राओं को विश्व की सर्वोत्तम शिक्षा मिल रही है। विधायक ने कहा भारत एक युवा देश है, देश की 50% आबादी की उम्र 35 वर्ष से कम है। विधायक ने कहा पूर्वजों के प्रयासों से देश यहाँ तक पहुंचा है, आज भारत विश्व में सबसे तेजी से बढती अर्थव्यवस्था है, भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। भारत दुनिया के अग्रणी गोल्ड रिजर्व तथा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश वाला देश है। हमारी युवा पीढ़ी को आर्थिक, इकोनोमिक एवं राजनीतिक सभी क्षेत्रों में भारत को दुनिया में नंबर 1 पर पहुंचाना है।
विधायक डॉ. सिंह ने वर्तमान नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीऔर यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से सुरक्षा का माहौल है। आज की पीढ़ी के पास प्रगति के सर्वाधिक संसाधन उपलब्ध हैं। भारत में विश्व के टॉप शिक्षण संस्थान है, जरूरतमंद छात्र – छात्राओं को निष्पक्ष रूप से छात्रवृत्ति आदि की सुविधाएं मिल रही हैं। आज 4.2 करोड़ स्टूडेंट्स के साथ भारत के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उच्च शिक्षा नेटवर्क है।
विधायक ने स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन करते हुए कहा हर पीढ़ी की अपनी अलग – अलग चुनौतियाँ रही हैं, हमारी युवा पीढ़ी की चुनैतियां कठिन हो रही हैं। युवा पीढ़ी के पास आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस के साथ आगे बढ़ने के असीमित अवसर है। भविष्य में रोबोट मानव मस्तिष्क से कहीं अधिक क्षमतावान होंगे।इसके लिए युवाओं को लगातार अपनी स्किल्स को अपग्रेड करना है। डिजिटल स्किल्स को बढ़ाना है। आने वाले समय में 70% ऐसी नौकरियां होंगी, जिनका अस्तित्व आज है की नहीं। 30% नौकरियों के लिए डिजिटल शिक्षा अनिवार्य होगी। युवा पीढ़ी के लिए डिजिटल लिट्रेसी आवश्यक है लेकिन डिजिटल एडिक्शन ठीक नहीं है। युवाओं को शिक्षा और डिजिटल लिट्रेसी पर ध्यान देना चाहिए, सफल होने के लिए कठिन परिश्रम, धैर्य, ईश्वर पर आस्था, मानवता जैसे गुणों का होना अत्यंत आवश्यक है। सी एम एस के संस्थापक जगदीश गांधी को याद करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि उन्होंने सीएमस को 20 से अधिक शाखाओं, 3500 से अधिक स्टाफ और 62 हजार के परिवार में परिवर्तित किया। विधायक ने संस्थान की प्रबंधक गीता गांधी, प्राचार्य विनीता कामरान एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
सशक्त नेतृत्व पारदर्शित निष्पक्षता योगी सरकार की पहचान – डॉ. राजेश्वर सिंह
वृहस्पतिवार को सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल के साथ अपने आशियाना स्थित आवास पर प्रेस वार्ता की। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 11 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। पूरे प्रदेश में लगाई जा रही प्रदर्शनियों को विधायक ने निष्पक्षता और जबाबदेही का प्रमाण बताया।
विधायक ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर सरकार के 40 से अधिक विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर जनता के सामने 8 साल में अपने कार्यों, योजनाओं और प्रस्तावों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जा रहा है।मीडियाकर्मियों के सवालों का जबाब देते हुए सरोजनीनगर विधायक ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 8 साल की उपलब्धियों को बेहतरीन गवर्नेंस का रोल मॉडल बताया।
विधायक ने बताया कि यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, उत्तर प्रदेश 11.6 % विकास दर के साथ आगे बढ़ रहा हो राष्ट्रीय औसत 9.5 से अधिक है। आज उत्तर प्रदेश का सालाना बजट 8.08 लाख करोड़ तक पहुँच गया है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण नयी योजनओं के लिए 2.25 लाख करोड़ के कैपिटल एक्सपेंस का आवंटन है। विधायक ने बताया मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य के सीएम बने तो सबसे पहले कानून व्यवस्था पर काम किया। पिछले 8 साल में 22 हजार से ज्यादा अपराधी जेल भेजे गये, 222 से ज्यादा का एनकाउंटर हुआ, 142 अरब की संपत्ति अटैच हुई, आज उत्तर प्रदेश का लॉ एंड आर्डर मॉडल पूरे विश्व में रोल मॉडल है, इस प्रयासों का ही परिणाम रहा की राज्य में 42 लाख करोड़ से अधिक ने निवेश प्रस्ताव आये, जिनमे से 15 लाख करोड़ के प्रस्तावों को धरातल पर उतारा जा चुका है। पहले यूपी के युवा को दूसरे राज्यों में अपनी पहचान छिपानी पड़ती थी, आज सब गर्व से कहते हैं हम उत्तर प्रदेश में रहते हैं। विधायक डॉ. सिंह ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि सरोजनीनगर में 32236 करोड़ की 4118 छोटी-बड़ी परियोजनाओं को स्वीकृति प्राप्त हुई है।
विधायक ने बताया रनियापुर में फाॅरेन्सिक लैब, नौसेना युद्ध संग्रहालय, डी.आ.डी.ओ लैब, डिफेन्स काॅरीडोर, लिंक एक्सप्रेस-वे, 1200 से अधिक सड़कें लखनऊ, कानपुर एलिवेटेड हाई-वे निर्माण, ए.आई. सिटी, जिला मोहम्मदी ड्रेन की री-माॅडलिंग, शूटिंग रेंज, स्टेट कैपिटल रीजन, एयरो सिटी, सर्वाधिक सोलर उत्पादन क्षमता का सृजन, नींवा में आई.टी.आई., जैतीखेड़ा में एन.सी.डी.सी. सेंटर, भटगांव में डिफेंस काॅरीडोर, पिपरसण्ड में लखनऊ विश्वविद्यालय का कृषि कैम्पस, चकौली में फाॅरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी की स्थापना जैसी उल्लेखनीय उपलब्धियाँ सरोजनीनगर को प्राप्त हो रही हैं।
डॉ. सिंह ने उत्तर प्रदेश की उत्कर्ष उपलब्धियों का वर्णन करते हुए बताया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश, देश में प्रथम स्थान पर है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 01 करोड़ 85 लाख निःशुल्क गैस कनेक्शन देकर उत्तर प्रदेश, देश में प्रथम स्थान पर है। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेण्डर्स को सर्वाधिक ऋण उपलब्ध करवाकर उत्तर प्रदेश, देश में प्रथम स्थान पर है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कर उत्तर प्रदेश, देश में प्रथम स्थान पर है। महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश, देश में प्रथम स्थान पर है। 96 लाख से अधिक सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों की स्थापना कर उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश 9 करोड़ 57 लाख खातों के साथ देश में प्रथम स्थान पर है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 6 करोड़ 52 लाख नामांकन के साथ उत्तर प्रदेश, देश में प्रथम स्थान पर है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 2 करोड 28 लाख नामांकन के साथ उत्तर प्रदेश, देश में प्रथम स्थान पर है।अटल पेंशन योजना के अन्तर्गत 1 करोड 12 लाख नामांकन के साथ उत्तर प्रदेश, देश में प्रथम स्थान पर है।अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव-2024 में 25 लाख 12 हजार 585 दीप प्रज्ज्वलित कर पुनः गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज। उत्तर प्रदेश धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों तथा पर्यटकों को आकर्षित करने में देश में शीर्ष स्थान पर है। दिव्य एवं भव्य महाकुम्भ – 2025, 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया, संगम तट पर बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा आभासी देश बना। इस मौके पर महापौर सुषमा खड़कवाल सहित अन्य तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निकला सांप लोग हुए भयभीत
अस्पताल के शौचालय में अचानक सांप के निकल आने से वहां पर उपस्थित लोगों में अफरातफरी मच गई। सांप को देखकर लोग अस्पताल के बाहर भाग खड़े हुए। कहीं सांप काट न लें इसके डर से मरीज और स्टाफ काफी देर तक अस्पताल के बाहर खड़े रहे और जब सांप पकड़कर ले जाएगा तब लोगों ने राहत की सांस ली।गुरुवार को बंथरा के हरौनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अस्पताल के शौचालय में एक सांप निकल आया। अस्पताल में मौजूद मरीज और स्टाफ काफी भयभीत हो गए। इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया गया लेकिन घंटों कोई नहीं पहुंचा। बताया जाता है कि शौचालय की सीट में बैठे सांप को फार्मासिस्ट में देखा था और उसने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी, परन्तु मौके पर वन विभाग की टीम समय से नहीं पहुंची जिससे लोगों में सांप को लेकर भय का माहौल बना रहा।
भारोत्तोलन योग पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
गुरुवार को 32 वीं वाहिनी पीएसी के प्रांगण में द्वित्तीय अन्तर वाहिनी पीएसी मध्य जोन भारोत्तोलन कलस्टर (भारोत्तोलन, योगा एवं पावर लिफ्टिंग) प्रतियोगिता-2025 का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी अनुभाग किरीट राठोड़ (आई पी एस) द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि के वाहिनी आगमन पर आयोजन सचिव एवं सेनानायक 32वीं वाहिनी पी०ए०सी० प्राची सिंह (आई० पी० एस०) द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तथा 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के बैण्ड, जिसे उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रथम् पाइप बैण्ड होने का गौरव प्राप्त है, कि धुन पर मार्च-पास्ट के माध्यम से मुख्य अतिथि को मान-प्रणाम प्रदान किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश पीएसी मध्य जोन की 12वीं/11वीं/27वीं सीतापुर, 10वीं बाराबंकी, 30वीं गोण्डा, 26वीं गोरखपुर, 25वीं रायबरेली, 32वीं/ 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ तथा एसडीआरएफ सहित कुल 10 टीमों के लगभग 169 खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजन सचिव एवं सेनानायक 32वीं वाहिनी पी०ए०सी० प्राची सिंह (आई० पी० एस०) द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर सह-आयोजन सचिव व उपसेनानायक 32 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ अरुण कुमार सिंह, उपसेनानायक प्रथम वाहिनी विशेष सुरक्षा बल लखनऊ वीरेंद्र कुमार, सहायक सेनानायक प्रथम वाहिनी विशेष सुरक्षा बल लखनऊ रजनीश कुमार यादव,सहायक सेनानायक प्रथम वाहिनी विशेष सुरक्षा बल लखनऊ नवीन कुमार, नायक शिविरपाल सुनील कुमार, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, सूबेदार सैन्य सहायक संजय कुमार सिंह, पुलिस के वारिष्ठ अधिकारी / से०नि० अधिकारी/कर्मचारी एवं लखनऊ के खेल प्रेमी भारी संख्या में उपस्थित थे।
कीटनाशक दवा गोदाम पर पड़ा छापा,नकली दवाओं की बिक्री किए जाने की मिली थी सूचना पर हुई कार्यवाही
कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि बिजनौर थाना क्षेत्र में स्थित एक गोदाम पर कीटनाशक नकली दवाओं बिक्री की जा रही है।इस सूचना के आधार पर गुरुवार को विभागीय अधिकारियों ने बिजनौर थाने की पुलिस के साथ छापा मारा और सैंपल भरकर ले गई। जांच के बाद रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही विभाग द्वारा दोषी पाए जाने पर फैक्ट्री संचालक के खिलाफ की जाएगी।नोएडा स्थित तू बड़ी केमिस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड फॉर्म के सहायक प्रबंधक प्रेमचंद शर्मा और अपर जिला कृषि अधिकारी हर्षित त्रिपाठी, तथा जुबेर अहमद बिजनौर पुलिस ने मौके पर जाकर छापा मारा I सेक्टर ओ मानसरोवर योजना न्यू गुडौरा निवासी मधु वर्मा के किराए का गोदाम राहुल सिंह रायबरेली रोड तेलीबाग निवासी ने लिया था। पुलिस बल के साथ शाम 4 बजे मौके पहुंचकर ताला तोड़ कर देखा कई ब्रांड के कीटनाशकों की दवाई रखी हुई थी। कृषि विभाग के अधिकारी सैंपल अपने साथ ले गए हैं।
गड्ढे में मिट्टी भरने के विवाद में मारपीट करने का आरोप
कौशलेंद्र सिंह पुत्र लालता सिंह ग्राम सभा पहाड़पुर बन्थरा ने बंथरा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि पेट्रोल पम्प हमारा पम्प ओम साई फ्यूल्स जो कि ग्राम सराय शहजादी कटी बगिया लखनऊ के स्थित है, जिसके सामने गढ्ढा खुदा हुआ था, 25/2/25 को समय लगभग 6.30 बजे बराबर करा रहा था, तभी दीपक पटेल, विकास पटेल, रोहित पटेल पुत्रगण राकेश पटेल व राकेश पटेल पुत्र स्व हनोमान पटेल निवासीगण कटी बगिया थाना बन्थरा के है, व आशीष तिवारी पुत्र निवासी अज्ञात व मनीष यादव पुत्र व निवासी- अज्ञात और 20 से 25 लोग अज्ञात आये और गढ्ढा बन्द करने से मना करने लगे, मैंने कहा अगर हम गड्ढा बन्द नहीं करेगे तो पेट्रोल भराने वाले साधनों को आने जाने में असुविधा होगी तो उक्त लोगों ने कहां की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई कि तुमने हम लोगो का विरोध किया है। कौशलेंद्र का कहना है कि हम गठ्ठा नही भरेंगे तो पेट्रोल डलवाने कैसे लोग आयेगे इतना कहते ही दीपक पटेल ने जान से मारने की नियत से अपनी पिस्टल निकालते हुए भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कहा की अगर तुमने गड्ढा बन्द किया तो तुमको जान से मार दूंगा और उक्त लोगो ने मारना पीटना शुरु कर दिया, मैं चिल्लाया तो पास खड़े मेरे भाई व अन्य लोगो को देखकर दीपक पटेल भागने लगा जिससे उसकी पिस्टल व चेन गिर जिसे प्रार्थी ने उठाकर थाने लेकर आया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया।