ढाका:बंगला देश की पूर्व प्रधानमंत्री हसीना पर गृह युद्ध छेड़ने की साजिश रचने का आरोप,मुकदमा दायर

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

ढाका: बंगला देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित 72 अन्य लोगों पर गृह युद्ध  और अंतरिम सरकार को उखाड़ फेंकने की
साजिश रचने का मुकदमा दायर किया गया है।इस मामले को अदालत ने गंभीरता से लेते हुए  सीआईडी को जांच करने का निर्देश दिया ।

मीडिया रिपोर्टस की माने तो  पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने गुरुवार को ढाका के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में देशद्रोह का मामला दर्ज किया ।जिसको लेकर सीआईडी ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि इस मामले को अदालत ने  संज्ञान लिया और सीआईडी को जांच करने के  निर्देश दिये है । सीआईडी को 19 दि संबर, 2024 को आयोजित एक ऑनलाइन बैठक के बारे में भी
जानकारी मिली जिसमें प्रतिभागियों ने

“जॉय बांग्ला ब्रिगेड” नामक एक मंच बनाया और गृह युद्ध छेड़कर अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना पुनः सत्ता में वापस लाने की विस्तृत योजनाओं पर चर्चा की ।जिसको लेकर बंगला देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर मुकदमा दायर किया गया है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *