-मुख्य मंत्री शहीद पुलिसजनों को अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि,परिवारिजनों को करेंगे सम्मानित
-
REPORT BY:NITIN TIWARI || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।पुलिस स्मृति दिवस-2024 आगामी 21 अक्टूबर को पुलिस लाइन में मनाया जायेगा। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में एक भब्य समारोह का आयोजन कर कर्तव्यपालन के दौरान संवेदनशीलता, समर्पण और त्याग करने वाले शहीद पुलिसजनों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। जिन्होंने राष्ट्र व समाज की रक्षा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्राणों की आहुति दी है।वही पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाग लेंगे।मुख्यमंत्री शहीद पुलिसजनों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही शहीदों के परिवारिजनों को सम्मानित करेंगे ।
65 वर्ष पुरानी है शहीद होने वाले जवानो की शौर्य गाथा
हलाकि शहीद होने वाले जवानो की शौर्य गाथा करीब 65 वर्ष पुरानी है जब 21 अक्टूबर 1959 को भारत की उत्तरी सीमा लद्दाख के हिमाच्छादित जनहीन क्षेत्र में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवान नियमित गश्त पर निकले थे। स्वचालित रायफलों व मोर्टारों से लैस चीनी सैनिकों ने छलपूर्वक हमारे क्षेत्र में एम्बुश लगाकर अचानक उन पर हमला कर दिया। अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिये साधारण शस्त्रों के बावजूद चीनी सैनिकों का डटकर मुकाबला करते हुए केन्द्रीय पुलिस बल के इन बहादुर जवानों ने अपने प्राणों की आहुतियां दी थी। इन्हीं वीर जवानों के बलिदान को याद करते हुए कर्तव्यपथ पर प्राणोत्सर्ग करने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु पुलिस स्मृति दिवस मनाने की परम्परा प्रचलित है। पुलिस कर्मियों का बलिदान उनकी सच्ची समर्पण भावना एवं कर्तव्य-परायणता का द्योतक है तथा कर्तव्यनिष्ठा एवं जनसेवा के प्रति उनकी संकल्पबद्धता को प्रतिबिम्बित करता है।
यूपी के दो जवानों ने कर्तब्य पथ अडिग रह कर किये प्राण न्योछावर
यूपी पुलिस मुख्यालय के मुताबिक सम्पूर्ण भारतवर्ष में 01 सितम्बर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक कर्तव्य की वेदी पर 214 पुलिसजन ने अपने प्राणों को न्योछावर किया। इनमें उत्तर प्रदेश के दो पुलिसजन आरक्षी रोहित कुमार जनपद फतेहगढ़ व आरक्षी सचिन राठी जनपद कन्नौज सम्मिलित हैं। कर्तव्य पालन में आत्म बलिदान करने वाले इन वीर शहीदों के पराक्रम से प्रदेश का सम्पूर्ण पुलिस बल गौरवान्वित है।