-सरोजनीनगर तहसील लेखपाल संघ ने किया समर्थन, काली पट्टी बांधकर किया गया कार्य
- REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। अटेवा संगठन ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरोजनीनगर तहसील में विरोध जताया ,जिसमें लेखपाल संघ ने भी संगठन का समर्थन किया गया और काली पट्टी बांधकर कार्य को सुचारू रूप से जारी रखा।सरोजनीनगर तहसील में मंगलवार को प्रदेश भर में अटेवा संगठन द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर कार्य करने का निर्णय लिया गया। निर्णय के समर्थन में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ पुरानी पेंशन बहाली की मांग के प्रबल समर्थन में आया। संगठन की सरोजनीनगर इकाई के अध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा के नेतृत्व में संगठन के महामंत्री उपाध्यक्ष के साथ साथ सरोजनीनगर तहसील के समस्त लेखपालों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित करते हुये अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा, मंत्री नीतू यादव, उपमंत्री अमृताजंली, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष कुमार, कोषाध्यक्ष विश्राम व अन्य पदाधिकारी व लेखपाल तहसील सरोजनीनगर उपस्थित रहे।
बंथरा:कब्र में सुलग रही अगरबत्ती से लगी गेहूं की फसल में आग
बंथरा थाना क्षेत्र की ग्राम सभा नरायनपुर गांव में ईद पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कब्र पर अगरबत्ती जलाकर लगाई गई थी। अगरबत्ती से निकली आग वही पड़े खरपतवार में लग गई और धीरे-धीरे किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में जा पहुंची। जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई इसकी सूचना फायर स्टेशन पर दी गई और ग्रामीणों ने स्वयं आग पर काबू करने का प्रयास किया गया। जिससे तमाम किसानों की फसल आग के हवाले होने से बच गई।बीते सोमवार को सुबह 09:47 बजे फायर स्टेशन सरोजनी नगर कंट्रोल रूम को कॉलर सत्येंद्र कुमार(9936585258) द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि हरौनी रेलवे स्टेशन के पास गेहूं के खेत में आग अज्ञात कारणों से लग गयी है, सूचना मिलते ही तत्काल मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी एफएस सरोजनीनगर सुमित प्रताप सिंह 2 फायर टेंडर सहित तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुए, यूनिट ने घटना-स्थल पर पहुंचकर देखा कि आग कब्रिस्तान में घास फूस व झाड़ियो में लगी थी, वहां से बढ़कर गेहूं के खेत में भी फ़ैल चुकी थी, यूनिट ने तत्काल अग्निशमन कार्य करते हुए आगको बुझाना प्रारंभ किया गेहूं कि आग क़ो आगे बढ़ने से रोकते हुए पूर्णरूप से बुझाया गया। इस आग को बुझाने और रोकने के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई,फायर यूनिट ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँच कर फसल का काफ़ी नुकसान होने से बचा लिया गया,बाद कार्यवाही पता किया तो मो सुलेमा व शेख मंसूरी पुत्र साहबदीन के लगभग 2 विश्वा गेहूं जल गया था।